शनिवार, 31 जुलाई 2021

भारत: 24 घंटे में 41,649 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,649 नए मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,16,13,993 हो गई जबकि 593 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,23,810 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना एक्टिव केस में लगातार चौथे दिन वृद्धि हुई है।इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,08,920 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। 
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना एक्टिव केस में 3,765 की वृद्धि हुई है।दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गई। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,07,81,263 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 46.15 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

कासो के दौरान हुईं मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गयें

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को तड़के सुरक्षा बलों की ओर से की गयी घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष कमांडर और आईईडी विशेषज्ञ समेत दो आतंकवादी मारे गये।
इस बीच, कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के जवानों काे बिना किसी नुकसान के अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए बधाई दी है। पुलिस प्रवक्ता ने यहां बताया कि पुलवामा के नागबेरन-तरसार त्राल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब जंगल की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
उन्होंने बताया कि दाचिगाम जंगलों के सामान्य इलाके में दो आतंकवादी मारे गये। मारे गये आतंकवादियों में से एक की पहचान करते हुए श्री कुमार ने कहा कि आज की मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन जैश का लम्बू भाई है। दूसरे आतंकवादी की पहचान की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक लंबू भाई को शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बनाने में महारत हासिल थी और दक्षिण कश्मीर में कई हमलों में वह शामिल था।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-350 (साल-02)
2. रविवार, जुलाई 1, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -22, डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

भारत-चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता होगीं

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन के बीच 12 वें दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता शनिवार को होगी। जिसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने पर कुछ प्रगति हासिल करने पर जोर रहेगा। सैन्य प्रतिष्ठान सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोर कमांडरों की वार्ता का यह दौर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से चीन की ओर मोल्डो सीमा बिंदु पर पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे शुरू होने का कार्यक्रम है। सूत्रों ने बताया कि वार्ता में मुख्य जोर हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा में लंबित समस्याओं का समाधान करने पर होगा। साढ़े तीन महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद 12 वें दौर की वार्ता होने वाली है। उल्लेखनीय है कि 11वें दौर की वार्ता नौ अप्रैल को एलएसी से भारतीय सीमा की ओर चुशुल सीमा बिंदु पर हुई थी। पिछले साल मई के बाद से पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले कई स्थानों पर दोनों देशों के बीच सैन्य गतिरोध बना हुआ है।

दोनों पक्षों ने सिलसिलेवार सैन्य एवं कूटनीतिक वार्ता के बाद पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिणी किनारों से सैनिकों और हथियारों को हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। हालांकि, टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को हटाने की कोई गतिविधि होती नहीं दिखी है क्योंकि चीनी पक्ष ने 11 वें दौर की सैन्य वार्ता में इस पर अपनी नरमी प्रदर्शित नहीं की थी। दोनों देशों की सेनाओं के बीच जो डिसइंगेजमेंट करार हुआ। उसके तहत दोनों देशों की सेनाओं ने पैंगोंग त्सो लेक के उत्तर यानी फिंगर एरिया और दक्षिण में कैलाश हिल रेंज को पूरी तरह से खाली कर अपनी-अपनी सेनाओं को पीछे भेज दिया था। पहले चरण के डिसइंगेजमेंट के बाद भी पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर कई ऐसे विवादित इलाके थे, जहां दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ था। गोगरा और हॉट स्प्रिंग भी इन्हीं विवादित इलाकों का हिस्सा रहे हैं।

पाक: 24 घंटे में कोरोना के 4,537 नए मामलें मिलें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 4,537 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,24,861 हो गई है। कोरोना वायरस के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए सिंध प्रांत की राजधानी कराची में आठ अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। पाकिस्तान जियो न्यूज की शुक्रवार की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोराेना वायरस के 4,537 नये मामले दर्ज किए गए। पिछले कुछ दिनों से देश में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही हैं। सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोरोना वायरस टास्क फोर्स की हुई बैठक में कराची में आठ अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना मुख्यमंत्री रोजगार योजना ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान वित्तीय साक्षरता शिविर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना स्वयं सहायता समूह का गठन जिले का ऋण जमानुपात प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना स्वयं सहायता समूह योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की विन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने बैंको में लोन सम्बन्धी लंबित पत्रावलियों को समय से निस्तारित करने के निर्देश बैंकर्स को दिये है। उन्होंने समस्त बैंको के जिला समन्वयकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना व गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत लोगों को रोजगार प्रदान करने की योजना है। 
जिसमें बैंक समय सीमा के अन्दर ऋण आवेदन पत्रावलियों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने लोन की बकाया धनराशि को भी समय सीमा के अन्दर वसूली कराये जाने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड अनिल कुमार शर्मा अग्रणी जिला प्रबन्धक संजीव कुमार श्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी वीपी पाठक उप निदेशक कृषि सहित बैंकर्स के जिला समन्वयकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना (2021-22) नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।
अजीत कुशवाहा 

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...