गुरुवार, 29 जुलाई 2021

अमेरिका के प्रायद्वीप में 8.2 तीव्रता वाला भूकंप

वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका के अलास्का प्रायद्वीप में स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार देर रात 8.2 तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी है। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप के केंद्र की गहराई 45 किमी नीचे थी। हालांकि भूकंप के झटकों के बाद किसी के हताहत होने या किसी बड़ी क्षति की खबर नहीं आई। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है।अमेरिकी जियॉलजिकल सर्वे ने रात 11:15 बजे सतह के 29 मील नीचे भूकंप महसूस किया। इसका असर केंद्र से कहीं दूर तक हुआ है।
यूएसजीएस के मुताबिक बाद में कम से कम दो और झटके आए हैं, जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है। पिछले सात दिन में इस इलाके के 100 मील के अंदर 3 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है।इन झटकों के बाद दक्षिण अलास्का, अलास्का के पेनिनसुला और एलेयुटियन द्वीप पर सुनामी की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा गुआम और हवाई में भी सतर्क रहने को कहा गया है। लोगों से तट से दूर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। बता दें कि अलास्का रिंग ऑफ फायर में आता है। जिसे सीस्मिक एक्टिविटी में काफी सक्रिय माना जाता है।अलास्का के तलकीतना पर्वतीय क्षेत्र में 31 मई की रात 6.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और हल्के झटके सोमवार सुबह तक आते रहे। भूकंप के झटके होमर से लेकर फेयरबैंक्स तक महसूस किए गए। एंकरेज और वसिला इलाकों में ये झटके काफी तेज थे।

‘जय जय शिव शंकर’ गाना रीक्रिएट कर रिलीज किया

कविता गर्ग               
मुंबई। भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव ने बॉलीवुड के दिग्गज गायक किशोर कुमार का गाना ‘जय जय शिव शंकर’ अपने स्टाइल में रीक्रिएट कर रिलीज कर दिया है। खेसारीलाल यादव का गाना ‘जय जय शिव शंकर’, सावन स्पेशल है। जिसे सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने का ओरिजनल ट्रैक फ़िल्म आपकी कसम में किशोर कुमार और लता मंगेश्कर की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था। यह गाना राजेश खन्ना और मुमताज़ पर फिल्माया गया था। इस बार गाना ‘जय जय शिव शंकर’ को खेसारीलाल यादव ने भोजपुरी में रीक्रिएट किया है। 
खेसारीलाल यादव ने इस गाने को शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है, जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में श्वेता महारा नज़र आ रही हैं। जिनके साथ खेसारी की केमिस्ट्री खूब जम रही है। यह गाना विशुद्ध रूप से भोले बाबा को समर्पित है। खेसारी लाल यादव ने कहा, “हमने नए कॉन्सेप्ट पर काम किया है।
यह किशोर कुमार और लता मंगेशकर का आइकोनिक गाना था, जिसे हमने अपनी भाषा में फिर से बनाने की कोशिश की है उम्मीद है सबों को खूब पसंद आएगी।” गाना ‘जय जय शिव शंकर’ का लिरिक्स अजय मंडल ने तैयार किया है, म्यूजिक शुभम राज का है।

0.39 प्रतिशत से 15,771.45 पर पहुंचा सेंसेक्स

कविता गर्ग                
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक उछल गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 224.95 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 52,668.66 पर कारोबार था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 62.05 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 15,771.45 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में दो प्रतिशत की बढ़त के साथ एचसीएल टेक सबसे आगे था, जबकि टाइटन, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मारुति, बजाज ऑटो, एचडीएफसी और पावरग्रिड में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 135.05 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,443.71 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 37.05 अंक या 0.24 प्रतिशत टूटकर 15,709.40 पर बंद हुआ। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत बढ़कर 74.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

मुक्केबाज सतीश ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

टोक्यो। ओलंपिक में भाग ले रहे भारत के पहले सुपर हैवीवेट (प्लस 91 किलो) मुक्केबाज सतीश कुमार ने अपने पहले ही खेलों में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को पहले मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। दोनों मुक्केबाजों का यह पहला ओलंपिक है। सतीश ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4 . 1 से जीत दर्ज की।
दो बार एशियाई चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सतीश कुमार को ब्राउन के खराब फुटवर्क का फायदा मिला। उन्हें हालांकि मुकाबले में माथे पर खरोंच भी आई। भारतीय मुक्केबाजी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सैंटियागो नीवा ने कहा कि उसे मुकाबले के दौरान तीन बार सिर पर प्रहार के कारण कट लगा है। सतीश ने काफी संभलकर उसका सामना किया वरना ब्राउन के कद काठी को देखते हुए गंभीर चोट लग सकती थी।
अब सतीश का सामना उजबेकिस्तान के बखोदिर जालोलोव से होगा जो मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन हैं। जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5 . 0 से हराया। नीवा ने कहा कि वह अपराजेय नहीं है। सतीश ने उसे कभी नहीं हराया लेकिन इंडिया ओपन में आखिरी बार दोनों का सामना हुआ था और वह बंटा हुआ फैसला था। सतीश ने उसे कड़ी चुनौती दी थी।
राष्ट्रमंडल खेल 2018 के रजत पदक विजेता सतीश ने दाहिने हाथ से लगातार पंच लगाते हुए ब्राउन को गलतियां करने पर मजबूर किया। ब्राउन उन्हें एक भी दमदार पंच नहीं लगा सके। नीवा ने कहा कि स्कोर करके तुरंत पीछे हट जाने का लक्ष्य था क्योंकि ब्राउन काफी शक्तिशाली है और खतरनाक हो सकता था। सतीश ने उसे चारों तरफ घुमाकर थकाया।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले सतीश सेना में हैं और पहले कबड्डी खेलते थे। सेना के कोचों ने उनकी अच्छी कद काठी देखकर उन्हें मुक्केबाजी खेलने का मौका दिया। वहीं जमैका की ओर से 1996 के बाद ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले मुक्केबाज ब्राउन उद्घाटन समारोह में अपने देश के ध्वजवाहक थे।

सीएम की टीम ने चुनावी करंट दौड़ाना शुरू किया

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखण्ड कांग्रेस में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई बड़ी उठापटक और बदलाव के बाद अब चुनावी समीकरण तैयारी की जा रही है। इस विधामसभा चुनाव में कांग्रेस के अंदर ही शह और मात का खेल भी खेला जाएगा। इन आशंकाओं को भी खारिज नहीं किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल खबर ये है कि पूर्व सीएम हरीश रावत की टीम ने रणनीतिक तौर पर चुनावी करंट दौड़ाना शुरू कर दिया है। देहरादून के एक होटल में हरीश रावत के ऊपर बनाये गए और गाये गए गीत की लॉन्चिंग होने जा रही है।

24 घंटे में कोरोना के 43,509 नए मामलें मिलें

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 43,509 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,28,114 हो गई। वहीं, लगतार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 640 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,22,662 हो गई। पउपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,03,840 हो गई है। जो कुल मामलों का 1.28 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 4,404 बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रिय दर 97.38 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.38 प्रतिशत है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...