रविवार, 25 जुलाई 2021

50 फ़ीसदी अक्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर: एचसी

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकर ने शनिवार को सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत दे दी है। दिल्ली सरकार ने अनलॉक-8 के लिए शनिवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में सोमवार से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुल सकेंगे। हालांकि, इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी गयी है। अभी ये केवल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुल सकेंगे।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेश के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के स्पा 26 जुलाई से खुलेंगे।हालांकि, इनमें काम करने वाले कर्मचारियों का पूर्ण टीकाकरण या हर पखवाड़े आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया जाना अनिवार्य होगा। वहीं, दिल्ली में सोमवार से शादी समारोह और अंतिम संस्कार में अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली है। 

नोरा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीरें शेयर की

कविता गर्ग         

मुंबई। नोरा फतेही को उनके डांसिंग स्किल्स के अलावा उनके ग्लैमरस फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। नोरा अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को हमेशा इंप्रेस करती हैं। नोरा का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी स्टनिंग तस्वीरों से भरा हुआ है। नोरा अपनी हर तस्वीर और लुक से फैंस को अपना दीवाना बना देती हैं। नोरा ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रेड साटिन गाउन में अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं। नोरा की यह तस्वीरें उनके नए फोटोशूट की हैं।

नए फोटोज में नोरा फतेही ऑफ शोल्डर स्लिव्ज स्टाइल के वाइन रेड कलर के बोल्ड साटिन गाउन में नजर आ रही हैं। नोरा के वाइन रेड कलर के बॉडी हगिंग गाउन के फ्रंट पर कट भी हैं, जो उनके आउटफिट को हाइलाइट कर रहे हैं। इसके अलावा गाउन की वॉल्यूमिनस बैलून स्लिव्ज उनके आउटफिट में और ज्यादा स्टाइल एड कर रही हैं। नोरा ने अपनी इस लुक को सिंपल गोल्ड नेक पीस और न्यूड स्टेल‍िटोज के साथ कंप्लीट किया है। वाइन रेड गॉर्जियस आउटफिट के साथ नोरा ने न्यूड मेकअप कैरी किया है। जबकि बालों को उन्होंने खुला ही रखा है। नोरा की इस सिजलिंग तस्वीरों को देखकर कोई भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रुक सकता। उन्होंने अपनी तस्वीरों में जलवा बिखेरा है। नोरा फतेही का यह साटिन गाउन ब्रिटिश वूमेंस वियर लेबल अप्रैल और एलेक्स से है। 

कठिन सफर को जारी रखते हुए मुकाबला जीता

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने टोक्यो ओलंपिक में अपने खेल के शानदार सफर को जारी रखते हुए रविवार को दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया है। टोक्यो में आयोजित किए जा रहे ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन रविवार को भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने अपने शानदार खेल के प्रदर्शन को जारी रखते हुए दूसरे दौर का मुकाबला जीत लिया है। रविवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में मनिका बत्रा ने यूक्रेन की खिलाड़ी पेशोसका मार्गरेटा को 4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 15-5 और 11-7 से हरा दिया है। 

गैरटीकाकरण वाले लोगों की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने 18 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के गैर टीकाकरण वाले लोगों की घरेलू हवाई यात्रा में प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तानी समाचापत्र डॉन ने नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी) के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार ने निर्णय लिया है कि एक अगस्त से 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के किसी भी गैर-टीकाकरण वाले नागरिक को घरेलू हवाई यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि पाकिस्तान से विदेश जाने वालों अथवा अन्य देशों से यहां आने वाले यात्रियों को प्रतिबंध से छूट दी गयी है। 

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी मारा गया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मुनांद कुलगाम में आज सुबह संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

अभियान के दौरान जब सुरक्षा बल के जवान आगे बढ़ रहे थे तब वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था। 

अभिनेता टाइगर ने 'हीरोपंती 2' के लिए मेहनत की

कविता गर्ग              

मुंबई। बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' के लिए कड़ी मेहनत की। टाइगर श्रॉफ की फिल्‍मों में बेहतरीन स्‍टंट्स और एक्‍शन सीक्वेंस देखने को मिलते हैं। टाइगर अपनी बॉडी को फिट रखने और पर्दे पर जबरदस्‍त दिखने के लिए काफी मेहनत करते हैं।

टाइगर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वह धमाकेदार एक्शन और डांस करते नजर आएंगे। टाइगर ने फिल्‍म के सेट से सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डंबल्‍स उठाते दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, "एक्‍शन के लिए तैयार।" फिल्म में टाइगर के अपोजिट कृति सैनन को कास्‍ट किया गया है। इससे पहले दोनों 'हीरोपंती' में भी साथ नजर आए थे। 

'कैप्‍टन इंडिया' में किरदार निभाएंगे अभिनेता कार्तिक

कविता गर्ग          

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'कैप्‍टन इंडिया' में पायलट के किरदार में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन की नई फिल्‍म 'कैप्‍टन इंडिया' की घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर 'कैप्‍टन इंडिया' का पहला पोस्टर शेयर कर दी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जब एक आदमी कॉल ऑफ ड्यूटी (कर्तव्य की पुकार) से आगे बढ़ जाए। बड़े गर्व और सम्मान के साथ हम आपके लिए लाए हैं 'कैप्‍टन इंडिया'।"

हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही फिल्‍म 'कैप्‍टन इंडिया' में कार्तिक एक पायलट के किरदार में नजर आएंगे। रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा इस फिल्म के निर्माता हैं।फिल्‍म में हरमन एक्‍ट‍िंग भी करने वाले हैं।कार्तिक आर्यन ने कहा, "कैप्टन इंडिया समान रूप से प्रेरणादायक और रोमांचकारी है और इसके साथ मुझे हमारे देश के इस तरह के ऐतिहासिक अध्याय का हिस्सा बनने के लिए गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। हंसल सर के काम के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और उनके साथ सहयोग करने का यह सही मौका था।"

हंसल मेहता ने कहा, " 'कैप्टन इंडिया' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, एक ऐसे पल को फिर से दर्शाएगी जहां एक आदमी अपने दर्द और पीड़ा को परे रख कर हजारों लोगों की जान बचाता है। मुझे फिल्म में रोनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा के साथ काम करने की खुशी है और मैं कार्तिक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।"हरमन बावेजा ने कहा, " 'कैप्टन इंडिया' एक ऐसी फिल्म है। जो एक प्रेरक मानवीय कहानी और एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का सही संतुलन है। मुझे विश्वास है कि यह कहानी हर भारतीय को पसंद आएगी।" 'कैप्टन इंडिया की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...