सत्येंद्र पंवार
मेरठ। मनुवादी मोदी योगी सरकार का जनसंख्या नियंत्रण कानून से ओबीसी व एसटी को जबरदस्त नुकसान। लेकिन मुस्लिम को किया जा रहा है टारगेट।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने जनजागृति परिवर्तन अभियान के दौरान जनता से सीधे संपर्क करते हुए अपने वक्तव्य में पत्रकारों को बताया, कि इस काले कानून से ओबीसी एससी एसटी समाज को अंधेरे में रखा जा रहा है और हिंदू मुस्लिम का षड्यंत्र रच कर मुस्लिम समाज को निशाने पर रख कर सबसे बड़े 52% पिछड़े वर्ग एवं एससी-एसटी समाज को गुलाम बनाने का षड्यंत्र रच रही है।
भारत देश में जनसंख्या नियंत्रण से लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित अनुसूचित जनजातियों के समाज को जबरदस्त हानि पहुंचाने के लिए किया गया है। लेकिन मनु वादियों द्वारा आज तक पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को धोखे में रखकर 3% ब्राह्मणों 5% छत्रिय 5% वैश्य यानी तेरा परसेंट के षड्यंत्र कार्यों ने 80% भारत देश में कब्जा किया हुआ है। जिससे पिछड़ी पिछड़े समाज अति पिछड़े समाज को जबरदस्त हानिकारक सिद्ध हुआ है।
आर डी गादरे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समानता का अधिकार है लेकिन मनु वादियों द्वारा मनुस्मृति लाने का षड्यंत्र जोरों पर चल रहा है। आज भारत में हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों ने मानो पिछड़े अतिपिछडे अल्पसंख्यक सिख ईसाई बौद्ध लिंगायत जैन मुस्लिम आदि सभी को हक अधिकार से वंचित रखने के लिए मुस्लिम समाज को निसाने पर रखकर बनाया गया है। हाजी अब्दुल जब्बार ने कहा कि भारत देश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ी जाति अति पिछड़ी जातियों में मुस्लिमों के मुकाबले ज्यादा बच्चे पैदावारी ज्यादा है। वरना आज तक ओबीसी कि जाति आधारित गिनती क्यों नहीं की जा रही। मुकेश कुमार, सतेन्द्र जाटव, फरमान मंसूरी, कुलवंत सिंह, महेन्द्र प्रजापति, शहन्शाह, मौहम्मद सलमान, खुर्शीद आलम, कमरुद्दीन खान, आसिफ सैफी अमान खान मुस्तफा ओमकरन, राजेश कुमार, एड सुगम, राकेश भड़ाना, ज्ञानेन्द्र, कारी इरफान, अमित जैन आदि ने विचार रखे।