गुरुवार, 22 जुलाई 2021

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे सिद्धू

अमित शर्मा            

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शुक्रवार को उस कार्यक्रम में शामिल होंंगे। जहां नवजोत सिंह सिद्धू औपचारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालेंगे। नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्षों में से एक कुलजीत सिंह नागरा ने इसकी पुष्टि की और कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पदभार संभालने के कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया है। पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरिंदर का टकराव चल रहा है। अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। मुख्यमंत्री ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध किया था और कहा था कि जब तक सिद्धू उनके खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगेंगे वह उनसे नहीं मिलेंगे।

बिजली से जुड़ी सेवाएं अगले महीने से ऑनलाइन

हरिओम उपाध्याय               

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं अगले महीने से ऑनलाइन हो जाएंगी। इससे उपभोक्ताओं को मीटर बदलवाने और बिल ठीक कराने समेत विभिन्न कार्यों के लिए बिजली दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बृहस्पतिवार को विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं को सभी सेवाएं ऑनलाइन मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत उपकेंद्र का चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए ऊर्जा विभाग के ऐप और पोर्टल पर अगले माह से मीटर बदलने, बिल सही कराने, लोड परिवर्तन, नाम व पते में सुधार, नाम परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन और कनेक्शन को स्थाई रूप से कटवाने के आवेदन भी स्वीकार किये जायेंगे। इससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं को गलत बिल मिलने की शिकायतों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम केशव ने ओवरब्रिज का लोकार्पण किया

कौशांबी। चायल विधान सभा के विधायक संजय कुमार गुप्ता की मांग पर करोड़ो रुपये की सड़कों का व ओवर ब्रिज का डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शिलान्यास किया। उन्होंने सैयदसरावां में रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 60 करोड़ 28 लाख की लागत से फ्लाई ओवर, एक करोड़ 87 लाख की लागत से विव्यु कटर, 47 करोड़ 45 लाख 90 हजार की लागत से 97 सड़के शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान ही विधायक चायल ने डिप्टी सीएम को बताया कि अभी विधान सभा क्षेत्र में और सड़क व पुल की जरूरत है। उनके द्वारा डिप्टी सीएम को इसनकी जरूरत को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही एक मांग पत्र सौंपा गया। इस पर डिप्टी सीएम ने विधान सभा क्षेत्र में आने वाली 79 सड़कों के निर्माण व नंदा के पुरवा से यमुना नदी में एक ओर पुल बनाए जाने की घोषण कर की। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जल्द ही इनका प्रस्ताव बनाकर भेजें। जिससे समय रहते हुए इनका निर्माण कार्य कराया जा सके। उन्होंने बन रही सड़कों पर भी तेजी से काम पूरा करने और इनकी गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देशित किया। 
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने पूर्व पूववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि सपा बसपा गुड़ों और माफियाओं की सरकार थी। गरीबों को शोषण किया गया था और प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी। परंतु आज हमारी  भाजपा सरकार गरीबों मजदूरों व किसानों की सरकार है। सदैव गरीबों के हित में ही योजनाएं चलाई गई। आज कानून व्यवस्था चाक चौबंद है। गुंडे माफिया या तो जेल में हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।
विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने भारत माता की और जय श्रीराम का उदघोष करते हुए कहा कि आप का विधायक सुख दुख में आप के साथ साल के 365 दिन आपके साथ खड़ा रहता है। आज चारो तरफ सुशासन दिख रहा है। चौतरफा विकास दिख रहा है। जिन सड़कों को पूर्व की सरकारों ने नहीं बनाया उनको हम बना रहे हैं। आज शेरे उत्तर प्रदेश के उप मुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा मेरे प्रस्ताव पर करोड़ों करोड़ों रूपये की लागत से सड़क व ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया जा रहा है। मै पूरे चायल की जनता की तरफ से धन्यवाद देता हूं कि ऐसे योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैं। जिन्होंने मेरे प्रस्ताव को स्वीकार किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, जिला के भाजपा पदाधिकारी दीपचंद्र दिवाकर, उमेश केसरवानी, अशोक केसरवानी, हर्ष केसरवानी, मंडल अध्यक्ष राममिलन चौधरी, राम बहादुर जायसवाल, मनोज शुक्ला, पवन त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

समाज को गुलाम बनाने का षड्यंत्र रच रही सरकार

सत्येंद्र पंवार            
मेरठ। मनुवादी मोदी योगी सरकार का जनसंख्या नियंत्रण कानून से ओबीसी व एसटी को जबरदस्त नुकसान। लेकिन मुस्लिम को किया जा रहा है टारगेट।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आरडी गादरे ने जनजागृति परिवर्तन अभियान के दौरान जनता से सीधे संपर्क करते हुए अपने वक्तव्य में पत्रकारों को बताया, कि इस काले कानून से ओबीसी एससी एसटी समाज को अंधेरे में रखा जा रहा है और हिंदू मुस्लिम का षड्यंत्र रच कर मुस्लिम समाज को निशाने पर रख कर सबसे बड़े 52% पिछड़े वर्ग एवं एससी-एसटी समाज को गुलाम बनाने का षड्यंत्र रच रही है। 
भारत देश में जनसंख्या नियंत्रण से लोकतंत्र को सबसे बड़ा खतरा पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित अनुसूचित जनजातियों के समाज को जबरदस्त हानि पहुंचाने के लिए किया गया है। लेकिन मनु वादियों द्वारा आज तक पिछड़े वर्ग अति पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति को धोखे में रखकर 3% ब्राह्मणों 5% छत्रिय 5% वैश्य यानी तेरा परसेंट के षड्यंत्र कार्यों ने 80% भारत देश में कब्जा किया हुआ है। जिससे पिछड़ी पिछड़े समाज अति पिछड़े समाज को जबरदस्त हानिकारक सिद्ध हुआ है।
आर डी गादरे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समानता का अधिकार है लेकिन मनु वादियों द्वारा मनुस्मृति लाने का षड्यंत्र जोरों पर चल रहा है। आज भारत में हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस एवं उसके सहयोगी दलों ने मानो पिछड़े अतिपिछडे अल्पसंख्यक सिख ईसाई बौद्ध लिंगायत जैन मुस्लिम आदि सभी को हक अधिकार से वंचित रखने के लिए मुस्लिम समाज को निसाने पर रखकर बनाया गया है। हाजी अब्दुल जब्बार ने कहा कि भारत देश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ी जाति अति पिछड़ी जातियों में मुस्लिमों के मुकाबले ज्यादा बच्चे पैदावारी ज्यादा है। वरना आज तक ओबीसी कि जाति आधारित गिनती क्यों नहीं की जा रही। मुकेश कुमार, सतेन्द्र जाटव, फरमान मंसूरी, कुलवंत सिंह, महेन्द्र प्रजापति, शहन्शाह, मौहम्मद सलमान, खुर्शीद आलम, कमरुद्दीन खान, आसिफ सैफी अमान खान मुस्तफा ओमकरन, राजेश कुमार, एड सुगम, राकेश भड़ाना, ज्ञानेन्द्र, कारी इरफान, अमित जैन आदि ने विचार रखे।

जासूसी विवाद के सिलसिले में नेताओं का प्रदर्शन

राणा ओबरॉय              
चंडीगढ़। विधायकों समेत कांग्रेस की हरियाणा इकाई के नेताओं ने पेगासस प्रकरण में जासूसी विवाद के सिलसिले में बृहस्पतिवार को यहां प्रदर्शन किया और जब उन्होंने राजभवन की ओर कूच करने का प्रयास किया, तब उन्हें पुलिस ने रोक दिया। पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, लेकिन जब वे राजभवन की ओर जाने का प्रयास करने लगे तब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।कांग्रेस नेताओं ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने कोविड-19 के चलते लगाई गई निषेधाज्ञा का हवाला दिया और उसने उन्हें मार्च नहीं निकालने दिया। सैलजा ने कहा, ”हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने हमें आगे नहीं बढ़ने दिया।” 
विपक्षी दल के नेताओं ने कहा कि वे तो बस जासूसी विवाद के सिलसिले में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपना चाहते थे।सैलजा ने कहा कि केंद्र को जवाब देना चाहिए कि विपक्षी नेताओं समेत देश में विभिन्न लोगों के कम से कम 300 फोन नंबरों की जासूसी के लिए इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस का कथित इस्तेमाल उसके नाक के नीचे कैसे हो गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि जासूसी प्रकरण के संभावित पीड़ितों में शामिल राहुल गांधी सरकार के लिए इसलिए निशाना बन गए क्योंकि वह लोक महत्व के कई मुद्दे उठाते रहे हैं।इस बीच, इस प्रदर्शन में विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गैर मौजूदगी के बारे में जब बंसल से पूछा गया तो उन्होंने संवाददताओं से कहा कि उन्होंने बता दिया था कि वह नहीं आ पाएंगे क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें स्वास्थ्य आधार पर कुछ दिनों के लिए आराम की सलाह दी है।

46,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ 'सोना'

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर में गिरावट और रुपये में मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 264 रुपये टूट कर 46,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
पिछला बंद भाव 46,716 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी चार रुपये बढ़कर 65,484 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि पिछला भाव 65,480 रुपये था।शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 74.43 के स्तर पर चल रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट लेकर 1,797 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 25.17 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के अनुसार, ”अमेरिकी बांड प्रतिफल और डॉलर सूचकांक में वृद्धि के साथ बिकवाली से सोने की कीमतें दो सप्ताह में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई हैं।

यूके: एचसी की फटकार, पुलिस कठघरे में खडी की

पंकज कपूर               
देहरादून। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए नैनीताल पुलिस को कठघरे में किया। हल्द्वानी जेल में काशीपुर के कैदी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई करते हुए नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी को हटाने के साथ ही पूरे घटना की सीबीआई जांच कराने की बात कही है।
हम आपको बता दें कि मार्च के महीने में हल्द्वानी जेल के अंदर काशीपुर के एक कैदी की बंदी रक्षकों ने पिटाई की थी, जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी, परिजनों द्वारा न्यायालय की शरण में जाने के बाद पुलिस ने इस संबंध में जेल के बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की निर्देश दिए थे।
उसके बाद यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा था, आज माननीय उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति रविन्द्र मैथाणी द्वारा सुनवाई करते हुए इस पूरे घटनाक्रम पर सीबीआई जांच करने के साथ ही एसएसपी नैनीताल को हटाने के आदेश दिए हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...