बुधवार, 21 जुलाई 2021

988 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किएं

नरेश रघानी                
जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने राज्य सिविल सेवा और अधीनस्थ सेवा पदों सहित राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 988 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य व इक्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनसे अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।
नोटिफिकेशन का लिंक निचे दिया गया है। डिग्री या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

कुशीनगर: एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि में असमंजस

हरिओम उपाध्याय           

कुशीनगर। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सौ दिनों के भीतर उप्र में आठ नए एयरपोर्ट शुरू करने जा रही है। कुशीनगर एयरपोर्ट के अगस्त माह में अलीगढ़, मुरादाबाद, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती सितम्बर माह में फैजाबाद व सोनभद्र के मयूरपुर एयरपोर्ट के नवम्बर माह में शुरू करने की तैयारी मंत्रालय स्तर पर चल रही है। उद्घाटन की तिथि कभी भी आ सकती है। फैजाबाद व मयूरपुर एयरपोर्ट के कार्य में देरी की वजह से उद्घाटन की तिथि नवंबर माह में खिसक रही है। किन्तु शेष छह एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एयरपोर्ट अथार्टी के शीर्ष अधिकारियों ने एक सप्ताह पूर्व नोडल अधिकारी सन्तोष मौर्य से इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी थी। नोडल अफसर ने अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट उपर भेज दी है। 

रिपोर्ट के बाद मंत्रालय ने उद्घाटन के संकेत दिए हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कुशीनगर एयरपोर्ट से किसी भी क्षण इंटरनेशनल उड़ान के संकेत दिए हैं। एयरपोर्ट अधिकारी उद्घाटन की तिथि व स्वरूप के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान-3 यूपी के नोडल अधिकारी सन्तोष मौर्य ने बताया कि शीर्ष के अधिकारियों को सभी एयरपोर्ट की स्थिति की रिपोर्ट भेज दी गई हैं। उड़ान की तिथि अभी नहीं आयी है।

कंगना ने कुंद्रा की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी

कविता गर्ग              
मुंबई। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड 'क्वीन। कंगना रनौत ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राज कुंद्रा को सोमवार यानी की 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ एप पर दिखाए जाने के आरोप राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पहले क्राइम ब्रांच ने कुछ पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। 23 जुलाई तक राज कुंद्रा पुलिस हिरासत में ही रहेंगे। 
वहीं अब उनकी गिरफ्तारी के बाद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से बॉलीवुड को अपने निशाने पर लिया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-'इसलिए मैं फिल्म जगत को गटर कहती हूं। हर चमकती चीज सोना नहीं होती।मैं अपने प्रोडक्शन में बनने वाली आगामी फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरु’ में बॉलीवुड में चल रही इस तरह की चीजों का पर्दाफाश करूंगी।
हमें रचनाशील इंडस्ट्री में मजबूत मान्यताओं वाले सिस्टम और सख़्ती की ज़रूरत है।'
कंगना रनौत का यह पोस्ट चर्चा में है। वहीं अगर हम बात करे उनकी आगामी फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरु’ की तो इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे। कंगना ने हाल ही में फिल्म में उनके होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी। कंगना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। यह पहला मौका है जब कंगना रनौत और नवाजुद्दीन सिद्दकी साथ में काम कर रहे हैं। वहीं बतौर अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही फिल्म थलाइवी, धाकड़, तेजस और इमरजेंसी में नजर आयेंगी। 

ड्रोन को तलाशने के लिए अभियान चलाया: सुरक्षाबल

श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे-वैसे सूबे में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार सुबह जम्मू जिले के सतवारी इलाके में दो बार ड्रोन मंडराता देखा गया। सुरक्षाबलों ने ड्रोन को तलाशने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया है। इस संबंध में फिलहाल पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे पहली बार ड्रोन सिविल एयरपोर्ट के पास उड़ता देखा गया। ड्रोन दिखते ही सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान ड्रोन वहां से वापस चला गया। इसके तकरीबन पांच से छह मिनट के बाद ड्रोन को एक बार फिर पीरबाबा क्षेत्र में देखा गया। जो एयरफोर्स स्टेशन से सटा हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने ड्रोन तथा उसे कंट्रोल करने वाले संदिग्धों के खिलाफ इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जो समाचार लिखने तक जारी है। फिलहाल अभी तक इतनी ही जानकारी प्राप्त हो पाई है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

हरियाणा में दागी अफसरों पर कार्यवाही की तैयारी की

राणा ओबराय           
चंडीगढ़। हरियाणा में दागी अफसरों पर बड़ी कार्यवाही की तैयारी सरकार ने कर ली है। इसके लिए मुख्य सचिव की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है।
आईएएस आईपीएस एससीएस और एचपीएस अधिकारी जिनके खिलाफ किसी भी प्रकार की जांच चल रही है या उन पर कोई मामला दर्ज है उनको फील्ड में नहीं नॉन पब्लिक डीलिंग वाले पोस्ट पर नियुक्त दें।
मुख्य सचिव की तरफ से जारी इस आदेश में साफ किया गया है कि जिन भी अफसरों पर किसी प्रकार की जांच चल रही है उनको पब्लिक डिलिंग के कार्यों से दूर रखा जाएा।

दंपति की कार पर भूस्खलन के कारण पत्थर गिरा

राणा ओबराय           
चंडीगढ़। हरियाणा के गुरूग्राम जिले से नैनीताल घुमने गए एक दंपति की कार पर भूस्खलन के कारण पहाड़ से भारी पत्थर आकर गिर गया। इस हादसे में पति की मौत हो गई। वहीं घायल को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस वक्त भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपा रखा है। बारिश के कारण पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में सड़कों पर चलना किसी खतरे से कम नहीं है।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार को नैनीताल के मंगोली में हुआ। हरियाणा के गुरुग्राम निवासी हनुमंत तलवार अपनी पत्नी मीना तलवार के साथ कार से नैनीताल घूमने आए थे। दोनों रामनगर के एक रिजॉर्ट में रुके हुए थे। मंगलवार को दोनों मुक्तेश्वर जा रहे थे। तभी मंगोली में उनकी कार पर बोल्डर गिर गया है।
इस हादसे में हनुमंत तलवार की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि मीना तलवार गंभीर रूप से घायल हो गईं।  हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंची, लेकिन बोल्डर गिरने से कार पूरी तरह पिचक गई थी। ऐसे में दोनों को कार से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने कार को कटर से काटा।
मीना तलवार को घायल अवस्था में सुशील तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

टोपिक से पहले कुश्ती में भारत को विश्व चैंपियन मिला

टोक्यो/वाशिंगटन डीसी। टोक्यो टोपिक से पहले कुश्ती में भारत को विश्व चैंपियन मिल गया है। हरियाणा के युवा खेल में सबसे आगे है। पानीपत के सागर जागलान ने विदेश में अपने देश और जिले का नाम रोशन किया। सागर ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में जीत हासिल कर चैंपियन बने।
सागर ने अमेरिका के पहलवान जेम्स माकलर को 4-0 से मात दी और विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता जीतकर चैंपियन बने। हंगरी में 18 जुलाई को प्रतियोगिता शुरु हुई थी जिसमें सागर ने अमेरिकी पहलवान को मैट से बाहर कर सफलता हासिल की।सागर ने पहले हुए मुकाबलों में चार बार फितले दांव का इस्तेमाल कर प्रतिद्वंद्वियों को मात दी थी। सागर ने बुलगारिया, अजरबेजान के पहलवानों के साथ 3 पहलवानों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।सागर का सेमीफाइनल मुकाबला जार्जिया के पहलवान के साथ हुआ। 
उनकी शुरूआत काफी कमजोर रही लेकिन आखिरी पांच सेकंड में अपने विरोधी के दोनों पांव पकड़े और उलटकर चित कर मुकाबला जीत लिया।सागर पानीपत के राजनगर के नौल्था गांव में रहते है। सागर बचपन में काफी कमजोर थे स्कूल और आसपास के लिए लोग उनका मजाक उड़ाते थे। लेकिन सागर के पिता मुकेश कुमार पहलवान थे इसलिए उन्होंने मन बना लिया था कि वो अपने बेटे को भी पहलवान बनाएंगे।
सागर के पिता ने अपने बेटे को अखाड़े में कुश्ती के अभ्यास के लिए छोड़ दिया। सागर ने कड़ा अभ्यास किया और अपने शरीर को मजबूत बनाया। सागर खरखौदा स्थित अश्वनी कुश्ती एकेडमी के कोच अश्वनी के पास अभ्यास करते हैं। सागर जागलान ने बताया कि वह स्टार पहलवान बजरंग पूनिया के फितले दांव के फैन हैं। पूनिया से मिलकर उन्होंने ये दाव बारीरी से सीखा। इसके लिए वह रोज 120 बार अभ्यास करते थे। एशियन चैंपियनशिप व वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में फितले दांव की वजह से जीत दर्ज कर पाया है।
सागर ने एशियन अंडर-15 कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक इसके अलावा उन्होंने स्कूल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण, कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में दो रजत, दो बार भारत केसरी का खिताब जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...