बुधवार, 21 जुलाई 2021
988 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किएं
कुशीनगर: एयरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि में असमंजस
हरिओम उपाध्याय
कुशीनगर। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया सौ दिनों के भीतर उप्र में आठ नए एयरपोर्ट शुरू करने जा रही है। कुशीनगर एयरपोर्ट के अगस्त माह में अलीगढ़, मुरादाबाद, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती सितम्बर माह में फैजाबाद व सोनभद्र के मयूरपुर एयरपोर्ट के नवम्बर माह में शुरू करने की तैयारी मंत्रालय स्तर पर चल रही है। उद्घाटन की तिथि कभी भी आ सकती है। फैजाबाद व मयूरपुर एयरपोर्ट के कार्य में देरी की वजह से उद्घाटन की तिथि नवंबर माह में खिसक रही है। किन्तु शेष छह एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एयरपोर्ट अथार्टी के शीर्ष अधिकारियों ने एक सप्ताह पूर्व नोडल अधिकारी सन्तोष मौर्य से इस सम्बंध में रिपोर्ट मांगी थी। नोडल अफसर ने अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट उपर भेज दी है।
रिपोर्ट के बाद मंत्रालय ने उद्घाटन के संकेत दिए हैं। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कुशीनगर एयरपोर्ट से किसी भी क्षण इंटरनेशनल उड़ान के संकेत दिए हैं। एयरपोर्ट अधिकारी उद्घाटन की तिथि व स्वरूप के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान-3 यूपी के नोडल अधिकारी सन्तोष मौर्य ने बताया कि शीर्ष के अधिकारियों को सभी एयरपोर्ट की स्थिति की रिपोर्ट भेज दी गई हैं। उड़ान की तिथि अभी नहीं आयी है।
कंगना ने कुंद्रा की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी
कंगना रनौत का यह पोस्ट चर्चा में है। वहीं अगर हम बात करे उनकी आगामी फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरु’ की तो इस फिल्म में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे। कंगना ने हाल ही में फिल्म में उनके होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी थी। कंगना इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। यह पहला मौका है जब कंगना रनौत और नवाजुद्दीन सिद्दकी साथ में काम कर रहे हैं। वहीं बतौर अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही फिल्म थलाइवी, धाकड़, तेजस और इमरजेंसी में नजर आयेंगी।
ड्रोन को तलाशने के लिए अभियान चलाया: सुरक्षाबल
श्रीनगर। स्वतंत्रता दिवस जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे-वैसे सूबे में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में बुधवार सुबह जम्मू जिले के सतवारी इलाके में दो बार ड्रोन मंडराता देखा गया। सुरक्षाबलों ने ड्रोन को तलाशने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया है। इस संबंध में फिलहाल पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार बुधवार सुबह करीब चार बजे पहली बार ड्रोन सिविल एयरपोर्ट के पास उड़ता देखा गया। ड्रोन दिखते ही सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान ड्रोन वहां से वापस चला गया। इसके तकरीबन पांच से छह मिनट के बाद ड्रोन को एक बार फिर पीरबाबा क्षेत्र में देखा गया। जो एयरफोर्स स्टेशन से सटा हुआ है। इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने ड्रोन तथा उसे कंट्रोल करने वाले संदिग्धों के खिलाफ इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जो समाचार लिखने तक जारी है। फिलहाल अभी तक इतनी ही जानकारी प्राप्त हो पाई है। विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।
हरियाणा में दागी अफसरों पर कार्यवाही की तैयारी की
दंपति की कार पर भूस्खलन के कारण पत्थर गिरा
टोपिक से पहले कुश्ती में भारत को विश्व चैंपियन मिला
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...