बुधवार, 21 जुलाई 2021

कोरोना: विश्व में संक्रमित संख्या-19.13 करोड़ हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.13 करोड़ हो गई है और अब तक इसके कारण 41.05 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 13 लाख 86 हजार 140 हो गयी है। जबकि 41 लाख 05 हजार 450 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.41 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.09 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है।
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है। इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गयी है।
सक्रिय मामले 1040 घटकर चार लाख 7 हजार 170 हो गये हैं। इसी अवधि में 3998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 480 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.94 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.44 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है।
संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 59.52 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59.31 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.47 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 55.46 लाख से अधिक हो गयी है और 50,650 मरीजों की मौत हो चुकी है।

4 ब्लॉक प्रमुखो ने शपथ ली, विकास का संकल्प लिया

अश्वनी उपाध्याय               
गाजियाबाद। जनपद में मंगलवार को चार ब्लॉक प्रमुखों और 323 बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इन जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विकास खंड में विकास कराने का संकल्प लिया। मुरादनगर ब्लॉक पर नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजीव त्यागी ने शपथ लेते हुए मुरादनगर के विकास का संकल्प लिया। मोदीनगर के एसडीएम आदित्य प्रजापति ने उन्हें शपथ दिलाई। 
इस मौके पर मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी ने राजीव त्यागी को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत है और राज्य के मुख्यमंत्री जनहित में जो कार्य कर रहे हैं। उनकी जनहित कार्य योजनाओं को इस जीत का श्रेय जाता है। भोजपुर ब्लाक प्रमुख का शपथ ग्रहण कार्यक्रम ब्लॉक परिसर में आयोजित हुआ। इस मौके पर मोदीनगर की विधायक मंजू शिवाच प्रमुख रूप से मौजूद थी। 
भोजपुर की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुचिता सिंह को एसडीएम मोदीनगर ने ही पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मोदीनगर नगर पालिका के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, डॉक्टर देवेंद्र शिवाच, पुष्पेंद्र रावत, डॉ. पवन सिंघल आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। इसी क्रम में राजापुर ब्लॉक कार्यालय पर मीनू चौधरी को ब्लाक प्रमुख के रूप में एसडीएम सदर डीपी सिंह ने शपथ दिलाई। लोनी में वंदना नागर को एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला ने पद और  गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर उपस्थित थे।

वेस्टइंडीज सिमटी, आस्ट्रेलिया की 133 रन से जीत

सुनील श्रीवास्तव    
ब्रिजटाउन। मिशेल स्टार्क के 48 रन पर पांच और जोश हेजलवुड के 11 रन पर तीन विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को 123 रन पर समेटकर 133 रन से जीत दर्ज की।
वर्षा से प्रभावित मैच में 49 ओवर में 257 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने आठवें ओवर में 27 रन तक ही छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन कप्तान कीरोन पोलार्ड (56) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा अल्जारी जोसेफ (17) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को उसके न्यूनतम स्कोर पर सिमटने से बचाया।
पूरी टीम हालांकि 26.2 ओवर में ही पवेलियन लौट गई। इससे पहले आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान एलेक्स कैरी ने 67 रन की पारी खेलने के अलावा एश्टन टर्नर (49) के साथ पांचवें विकेट के लिए 104 रन जोड़े जिससे टीम 49 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही। घुटने की चोट के कारण आरोन फिंच के बाहर होने के कारण कैरी पहली बार कप्तानी कर रहे थे। लेग स्पिनर हेडन वाल्श ने करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए। उन्होंने 39 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। एविन लुईस ने पारी की पहली ही गेंद पर स्टार्क को वापस कैच थमाया। स्टार्क ने अपने अगले ओवर में जेसन मोहम्मद (02) को बोल्ड किया।
हेजलवुड ने शिमरोन हेटमायर (11) का अपनी ही गेंद पर कैच लपका जबकि स्टार्क ने निकोलस पूरन (00) को पगबाधा किया। हेजलवुड ने छठे ओवर में डेरेन ब्रावो (02) को पगबाधा करके वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 23 रन किया। इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद जेसन होल्डर (00) को भी पवेलियन भेजा। पोलार्ड और जोसेफ ने विकेटों पर पतन पर विराम लगाया लेकिन टीम को बड़ी हार से नहीं बचा पाए।

24 घंटे में संक्रमण के 42,015 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से रिकार्ड 3,998 लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच मंगलवार को 34 लाख 25 हजार 446 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गए।
देश में अब तक 41 करोड़ 54 लाख 72 हजार 455 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,015 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गया है।
इस दौरान 36 हजार 977 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ तीन लाख 90 हजार 687 हो गयी है। सक्रिय मामले 1040 घटकर चार लाख सात हजार 170 रह गये हैं। 
इसी अवधि में 3998 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 480 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1777 घटकर 97932 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7510 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6000911 हो गयी है जबकि 3656 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 130753 हो गया है।

रूस में भारतीय वायुसेना की टीम ने किया प्रदर्शन

अखिलेश पांडेय   
नई दिल्ली/मास्को। रूस के जुकोवस्की हवाई अड्डा पर मंगलवार से शुरू हुए 15वें अंतरिक्ष सैलून माक्स-2021 अंतरराष्ट्रीय एयर शो में पहली बार हिस्सा ले रही भारतीय वायुसेना की सारंग की एरोबेटिक टीम ने एरोबेटिक्स प्रदर्शन किया। आसमानी करतब दिखाने के लिए एयरो-कार्निवल को बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भारत के जांबाजों ने हवाई जलवा दिखाकर रूसियों को हैरत में डाल दिया। यह द्विवार्षिक एयर शो 25 जुलाई तक चलेगा। समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीमों का प्रदर्शन देखा।
यह पहला अवसर है जब एयर शो के दौरान सारंग टीम में शामिल स्वदेश निर्मित चार ध्रुव एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर अपने करतब दिखा रहे हैं। एचएएल निर्मित यह हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक एवियोनिक्स से सुसज्जित हैं जो उन्हें सैन्य उड्डयन के लिए बेहद अनुकूल बनाते हैं। इन हेलीकॉप्टरों को भारतीय वायुसेना के अलावा भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक भी ऑपरेट करते हैं। सारंग हेलीकॉप्टर प्रदर्शन टीम ने तैयारी के रूप में रूस के रामेंस्कोय हवाई क्षेत्र में 13 जुलाई से अपना प्रदर्शन शुरू किया था। आखिरकार तैयारियां पूरी करने के बाद सारंग टीम ने 20 जुलाई से शुरू हुए एयर शो में हैरतअंगेज हवाई कारनामे दिखाए जिसका रूसियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सारंग हेलीकॉप्टर बेंगलुरु के येलहंका हवाई अड्डे से भारतीय वायु सेना के रणनीतिक परिवहन विमान सी-17 में लोड करके रूस ले जाए गए हैं।
सारंग टीम का निर्माण 2003 में बेंगलुरू में हुआ था। इसका पहला अंतरराष्ट्रीय डिसप्ले 2004 में सिंगापुर में एशियन एयरोस्पेस एयर शो में हुआ था। उसके बाद से सारंग ने अभीतक संयुक्त अरब अमीरात, जर्मनी, ब्रिटेन, बहरीन, मॉरीशस तथा श्रीलंका में एयर शो तथा कई अन्य औपचारिक अवसरों पर हैरतअंगेज हवाई कारनामे दिखाए हैं। 
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर एयरोबेटिक्स डिसप्ले के अतिरिक्त इस टीम ने उत्तराखंड में ऑपरेशन राहत (2013), केरल में ओखी तूफान (2017) तथा केरल में ऑपरेशन करुणा बाढ़ राहत (2018) जैसे अनगिनत मानवीय सहायता और आपदा राहत मिशनों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया है।
माक्स-2021 कोरोना वायरस महामारी के बाद दूसरा प्रमुख इन-पर्सन ट्रेड एयर शो है। इस द्वि-वार्षिक अंतरराष्ट्रीय एयर शो का पिछला संस्करण 2019 में आयोजित किया गया था। दुनिया के सबसे बड़े विमानन मंचों में से इसे मेगा इवेंट के रूप में आंका गया है। साथ ही यह वैश्विक विमानन फर्मों को एयरोस्पेस डोमेन से अत्याधुनिक तकनीकों, प्लेटफार्मों और प्रणालियों का प्रदर्शन करने के लिए एक भव्य मंच प्रदान करेगा। यूरोपीय बहुराष्ट्रीय एयरोस्पेस कंपनी एयरबस अपने ए-350-1000 को पहली बार इस आयोजन में ला रही है। एयर शो में हाई प्रोफाइल रूसी विमान जैसे इर्कुट एमसी-21-310, घरेलू एवियाडविगेटल पीडी-14, इल्यूशिन आईएल-114-300 टर्बोप्रॉप और आईएल-112 वी उच्च- विंग लाइट मिलिट्री ट्रांसपोर्ट हिस्सा लेगा।
अंतरराष्ट्रीय एयर शो अंतरिक्ष सैलून माक्स-2021 के उद्घाटन समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी भाग लिया। उन्होंने उप प्रधानमंत्री यूरी बोरिसोव और रोस्टेक स्टेट कॉरपोरेशन के प्रमुख सर्गेई चेमेज़ोव के साथ एयर शो देखा। राष्ट्रपति ने सैलून की प्रदर्शनी का दौरा किया जिसमें रूसी विमान, उपकरण और घटकों के उन्नत मॉडल शामिल हैं। उन्हें एक नया सुखोई सिंगल-इंजन लाइट टैक्टिकल फाइटर दिखाया गया। सैलून में रहते हुए व्लादिमीर पुतिन ने कुछ प्रदर्शन उड़ानें भी देखीं, जिनमें भारतीय वायुसेना की एरोबेटिक टीमों का प्रदर्शन भी शामिल था। इस वर्ष के आयोजन में 50 से अधिक देशों की लगभग 290 विदेशी कंपनियां भाग ले रही हैं। एयर शो में रूस के पांचवीं पीढ़ी के नए सुखोई लड़ाकू विमान का अनावरण करने की संभावना है। रूस का एयरोस्पेस उद्योग इस आयोजन में आकर्षण का केंद्र रहेगा।
एयर शो में रूसी सुखोई-35 और सुखोई-57ई का उड़ान प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होने की उम्मीद है। भले ही मॉस्को में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंताएं हैं, लेकिन माक्स-2021 के जरिये रूस अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को अपनी एयरोस्पेस क्षमताएं दिखाने की कोशिश करेगा। अंतरराष्ट्रीय यात्रा में प्रतिबंधों के कारण कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या कम होगी लेकिन इसमें रूसियों के शामिल होने की उम्मीद है क्योंकि उनकी सैन्य और एयर शो के बारे में तकनीकी समझ ज्यादा विकसित है। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-340 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, जुलाई 22, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:40, सूर्यास्त 07:12।
5. न्‍यूनतम तापमान -25, डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...