शनिवार, 17 जुलाई 2021

याचिका पर सुनवाई करते हुए जेएनयू को नोटिस जारी

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पीएचडी की सभी सीटों को केवल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए ही आवंटित करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जेएनयू को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 2 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।याचिका स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की जेएनयू यूनिट ने दाखिल की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील अशोक अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जेएनयू के सात केंद्रों में पीएचडी की सौ फीसदी सीटों को जेआरएफ कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवंटित कर दिया गया है। जेएनयू के फैसले से नॉन जेआरएफ कैटेगरी के छात्र यहां से पीएचडी नहीं कर पाएंगे। इससे कई छात्र पीएचडी करने से वंचित रह जाएंगे।

याचिका में कहा गया है कि जेएनयू में अभी तक यह नियम लागू नहीं था। पिछले साल जेएनयू में पीएचडी की सीटों को जेआरएफ कैटेगरी से भरने के साथ ही नॉन जेआरएफ छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा की भी व्यवस्था थी लेकिन इस सत्र के लिए जेएनयू ने अपने ई-प्रोस्पेक्टस में सभी सीटों को जेआरएफ से भरने का फैसला किया है। ऐसा करना मनमाना, भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक है। जेएनयू के जिन सात केंद्रों के लिए पीएचडी में केवल जेआरएफ कैटेगरी के छात्रों को ही सीटें देने का फैसला किया गया है। उनमें सेंटर फॉर इंटरनेशनल ट्रेड एंड डेवलेपमेंट, पीएचडी इन ह्यूमन राइट्स स्टडीज, सेंटर फॉर इंग्लिश स्टडीज, सेंटर फॉर इंडियन लैंग्वेजेज (पीएचडी इन हिंदी, पीएचडी इन उर्दू, पीएचडी इन हिंदी ट्रांस्लेशन), सेंटर फॉर स्टडी फॉर लॉ, गवर्नेंस, स्पेशल सेंटर फॉर सिस्टम्स मेडिसिन और सेंटर फॉर वीमेन स्टडीज शामिल हैं।

पीएम ने ₹1,200 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन किया

इकबाल अंसारी                     
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शुक्रवार को अहमदाबाद के साइंस सिटी में जलीय व रोबोटिक गैलरी के साथ-साथ गांधीनगर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और पांच सितारा होटल के साथ वडनगर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन सहित 1,200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से ही वडनगर से वाराणसी जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम मोदी ठीक हैं। कहकर अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि नए भारत की नई पहचान के साथ आज एक और कड़ी जुड़ रही है। 
भविष्य में जब भी मौका मिलेगा, मैं गुजरात के इन प्रोजेक्ट्स को जनता के सामने रखूंगा। उन्होंने कहा कि साबरमती नदी एक समय में क्या स्थिति थी। लेकिन आज एक तरह से इसका पूरा इकोसिस्टम ही बदल गया है। अहमदाबाद में साइंस सिटी की परियोजना मनोरंजन और रचनात्मकता को जोड़ती है। यह बच्चों को कुछ नया सिखाएगी। एक्वाटिक गैलरी एशिया के शीर्ष एक्वैरियम में से एक है।
इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से जुड़े केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 35 साल बाद गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प हुआ है।  आज से दो नई ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कोरोना के कारण विकास की गति धीमी हो गई थी। गुजरात के विकास को बेहतरीन से बेहतरीन बनाने के लिए प्रधानमंत्री की विकास यात्रा आगे बढ़ रही है। हमें खुशी है कि गांधीनगर अब विश्व प्रसिद्ध हो जाएगा। हम सबको मिलकर इस विकास की यात्रा को जारी रखना चाहिए।
इस मौके पर गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य रेल मंत्री दर्शना जरदोष और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी से सांसद सीआर पाटिल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का सपना गांधीनगर में महात्मा मंदिर से कनेक्टिविटी को और अधिक सुलभ बनाना था। गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन के ऊपर एक 318 कमरों वाला पांच सितारा होटल का मोदी ने उदघाटन किया। साथ प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर और वाराणसी के बीच सप्ताह में एक बार चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन काे भी झंडी दिखाई। इसके अलावा गांधीनगर से वडनगर होते हुए तारंगा के पास वरेथा के लिए दिन में दो बार चलने वाली मेमू ट्रेन भी रवाना की। 
एशिया के शीर्ष एक्वेरियम में से एक है एक्वाटिक गैलरी
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में एक जलीय और एक रोबोटिक गैलरी का भी उद्घाटन किया। एशिया के शीर्ष एक्वेरियम में शामिल इस एक्वाटिक गैलरी में 68 अलग-अलग टैंकों में शार्क समेत कई प्रजातियों को देख सकेगा। इसमें 28 मीटर अंडरवाटर वॉकवे टनल बनाया गया है। इस जलीय गैलरी में एक छत के नीचे 188 प्रजातियों की 11,600 से अधिक मछलियां देखी जा सकती हैं। इस गैलरी में 10 अलग-अलग क्षेत्रों से लाए गए जलीय जीवन को देखा जा सकता है। है, जैसे कि भारतीय क्षेत्र, एशियाई क्षेत्र, अफ्रीकी क्षेत्र, अमेरिकी क्षेत्र, विश्व के महासागर और अन्य। समुद्री दुनिया के रोमांचकारी अनुभव के लिए यहां 5-डी थिएटर है। रोबोकैफे में रोबो वेटर्स परोसेंगे पसंदीदा डिश
साइंस सिटी में 11,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 79 प्रकार के 200 से अधिक रोबोटों के साथ एक अत्याधुनिक रोबोटिक गैलरी भी बनाई गई है। आश्चर्यजनक ट्रांसफॉर्मर रोबोट की प्रतिकृति भी प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित है। इस गैलरी में विशेष रूप से तैयार किया गया ह्यूमनॉइड रोबोट खुशी, आश्चर्य और उत्साह जैसी कई भावनाओं को व्यक्त करता है और आगंतुकों के साथ बातचीत करता है। गैलरी के विभिन्न तलों पर, विभिन्न क्षेत्रों के रोबोट और उनकी उपयोगिताएं प्रदर्शित की जाती हैं, जैसे कि दवा, कृषि, अंतरिक्ष, रक्षा, आदि। रोबो शेफ द्वारा तैयार भोजन यहां रोबोकैफे में रोबो वेटर्स परोसेंगे। इसके अलावा 16 रोबोगाइड आगंतुकों का मार्गदर्शन करेंगे।
मनोरंजन के साथ बच्चों का ज्ञान बढ़ाएगा नेचर पार्क
प्रधानमंत्री ने आज 20 एकड़ में फैले नेचर पार्क का भी उद्घाटन किया। इस नेचर पार्क में 380 से अधिक प्रजातियां होंगी। पार्क में एक धुंध बांस सुरंग, ऑक्सीजन पार्क, शतरंज और योग स्थान, खुला जिम और बच्चों के लिए एक विशेष खेल क्षेत्र भी है। बच्चों के लिए जॉगिंग ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक और एक दिलचस्प भूलभुलैया भी हैं। यहां वैज्ञानिक जानकारी के साथ-साथ मैमथ, टेरर बर्ड, सेबर टूथ लायन, ग्राउंडेड स्लॉथ बियर, वीड बेड़ा और हाइव फॉर्मेशन की वैज्ञानिक समझ जैसी विभिन्न मूर्तियां भी हैं।

24 घंटे में 38 हजार 79 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले में थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले देश में कुल 38 हजार 079 नए मामले सामने आए हैं।जबकि इस बीमारी से 560 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 43 हजार 916 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 26 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 1.91 प्रतिशत रही है।
शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 3 करोड़ 10 लाख 64 हजार 908 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 4 लाख 13 हजार 91 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4 लाख 24 हजार 025 हो गई है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 03 करोड़ 02 लाख 27 हजार 792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 44.20  करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 39.96 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

5 लोगों को कुचलने के बाद गहरी खाईं में पलटीं बस

बृजेश केसवानी                
प्रयागराज। प्रयागराज से चित्रकूट आ रही राज्य परिवहन निगम की एक बस शनिवार को रैपुरा थाना क्षेत्र के लालापुर आश्रम के पास गुमटी में खड़े पांच लोगों को कुचलने के बाद गहरी खाईं में पलट गई। घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। रैपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशीलचन्द्र शर्मा ने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज से जीरो रोड डिपो की एक रोडवेज बस ने चालक के नियंत्रण खोने के बाद लालापुर आश्रम के पास गुमटी में खड़े पांच लोगों को कुचला और बाद में गहरी खाईं में पलट गई। एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में बोडरी (80), रमेश (45), मधु (पांच), चाहत (आठ) और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। इनमें तीन लोगों की हालत नाजुक है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसे के मामले बढ़ गए हैं। कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव के पास ट्रैक्टर व कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार कोषागार के लेखाकार की मौके पर ही मौत हो गई। 
वहीं उनका बेटा, बहू व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कंधरापुर थाना क्षेत्र के दरौरा देवखरी गांव निवासी ओम प्रकाश मौर्य कोषागार में बतौर लेखाकार तैनात थे। शुक्रवार को दिन में वह कार से बेटे प्रवेश मौर्या, बहू पूजा मौर्या, पौत्र अनय मौर्या व पंकज मौर्या निवासी नईकालोनी पल्हनी थाना सिधारी के साथ वाराणसी जा रहे थे। अभी वे देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई।

महिला की सास के लिए किराये पर बॉयफ्रेंड: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में इन दिनों एक विज्ञापन चर्चा में बना हुआ है। यह विज्ञापन यहां रहने वाली एक महिला ने दिया है। विज्ञापन में कहा गया है कि इस महिला की सास के लिए किराये पर बॉयफ्रेंड चाहिए। सोशल मीडिया साइट रेडिट पर यह विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस विज्ञापन को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। विज्ञापन में महिला ने लिखा है कि उसे अपनी सास के लिए बॉयफ्रेंड चाहिए और वो इसके लिए पैसे देने के लिए भी तैयार है।
महिला ने विज्ञापन में कई शर्तें भी रखी हैं। जिनका पालन करने के बाद ही किराए के बॉयफ्रेंड को पैसे दिए जाएंगे। 
महिला ने कहा है कि दो दिन के लिए उसकी सास का बॉयफ्रेंड बनने वाले युवक को एक हजार डॉलर दिए जाएंगे। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपये होगी। यह महिला न्यूयॉर्क की हसडन वैली में रहती है। महिला ने लिखा है “मुझे अपनी 51 वर्षीय सास के लिए एक साथी की जरूरत है, जो उनके साथ शादी और डिनर में शामिल हो सके। दो दिन तक उसे सास के साथ रहना होगा, जिसके लिए उसे एक हजार डॉलर मिलेंगे। यह महिला अपनी सास के साथ एक शादी समारोह में शामिल होना चाहती है। वह चाहती है कि इस पार्टी में उसकी सास भी सुंदर कपड़ों में नजर आए और एक कपल के रूप में शादी में शामिल हो। इस महिला ने क्रेगलिस्ट पर यह विज्ञापन दिया है, जिसमें बताया गया है कि उसकी सास सफेद रंग के कपड़े पहनेंगी और किराये के बॉयफ्रेंड को उनके साथ एक कपल की तरह रहना होगा।
विज्ञापन में यह भी साफ किया गया है कि सिर्फ 40 से 60 साल कई उम्र के लोग ही बॉयफ्रेंड बन सकते हैं। साथ ही उसे डांस करना आना भी जरूरी है। रेडिट पर यह विज्ञापन वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक महिला ने लिखा कि जब मैंने इसे पढ़ा, तो मेरे दिमाग में तुरंत मेरे पति का ख्याल आया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि “यह मुश्किल है, लेकिन कभी-कभी यह ठीक है। बहुत ही उचित सौदा है, भोजन और यात्रा का पैसा अलग से मिल रहा है, इससे ज्यादा और क्या हो सकता है।

दिल्ली में फिर से शुरू की जा रही है थाली योजना

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। अटल आहार योजना के तहत सब्सिडी वाली थाली योजना दक्षिण दिल्ली में फिर से शुरू की जा रही है। इस बार इसमें विस्तारित मेनू और अधिक संख्या में साइट उपलब्ध कराया जाएगा। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अब निजी ऑपरेटरों को गैर स्कीम समय में बिजनेस के उद्देशयों के लिए फूड वैन का इस्तेमाल करने की पूरी अनुमति दी जाएगी। इस योजना के तहत इन्हें कन्फेक्शनरी आइटम, पैकेज्ड फूड और अन्य फूड आइटम्स की बिक्री करने की अनुमति होगी। इसके अलावा ऑपरेटरों को 50 वर्गमीटर क्षेत्र में कियोस्क पर ऐड लगाने की भी अनुमति होगी। अधिकारियों के मुताबिक, पूरी योजना को फिर से तैयार करके योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, सब्सिडी वाली 10 रुपये की भोजन योजना पहली बार दिसंबर 2017 में शुरू की गई थी और शहर के नगर निगमों ने इन वैन को चलाने के लिए मिड-डे मिल एजेंसियों को शामिल किया था, लेकिन कोविड के प्रकोप और स्कूलों के बंद होने के कारण इस योजना को बंद करना पड़ा।नगर निकाय द्वारा बनाए गए नए नियमों के अनुसार, नाश्ते की कीमत 10 रुपये प्रति प्लेट होगी, दोपहर के भोजन के लिए 15 रुपये प्रति प्लेट होगी। नाश्ते का समय सुबह 8-11 बजे होगा, जिसमें पांच पूरी या सब्जी और अचार के साथ दो  परांठे दिए जाएंगे। दोपहर के भोजन का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा, जिसमें चार रोटी या दो परांठे, चावल, दाल, सब्जी और रायता 15 रुपये में परोसे जाएंगे। दोपहर के भोजन की थाली का वजन लगभग 450 ग्राम होगा।

आंदोलन से जुड़े मामलों पर कोर्ट में जाएंगा पैनल

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि सरकार का पैनल ही किसान आंदोलन से जुड़े मामलों को लेकर कोर्ट में जाएगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि पहले भी वकीलों का पैनल बनाया था। जिसे एलजी अनिल बैजल ने खारिज कर दिया था। अब दोबारा कैबिनेट बैठक में सरकार के वकीलों को नियुक्त करके फाइल एलजी को भेज दी गई है। सिसोदिया ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार सरकार एलजी के माध्यम से दिल्ली की चुनी हुई। सरकार के काम को प्रभावित कर रही है। संविधान में एलजी को कुछ अधिकार दिए हैं। 
मगर उस विटो पावर का प्रयोग हर मामले में नहीं कर सकते है। जो काम दिल्ली सरकार के दायरे में आते है उस पर फैसला लेने का अधिकार भी दिल्ली सरकार के पास है। यह पांच जजों की बेंच ने कहा है। इसमें एलजी को विटो पावर दिया है कि एलजी सरकार को राय दे सकते हैं। मगर यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यों के लिए ही दिया गया है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि एलजी आए दिन दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़ंगा लड़ाने के लिए इसका प्रयोग कर रहे है। वह कभी राशन का काम रोक देते है। कभी वकील का काम रोक देते है। सिसोदिया ने कहा,'मेरी एलजी और केंद्र सरकार से अपील है कि चुनी हुई सरकार को काम करने दें। उस पर बार-बार हस्तक्षेप ना करें। 
इस तरह के मामले में एलजी का हस्तक्षेप कर जजों के फैसले व संविधान का मजाक बना रहे है। मेरी केंद्र सरकार और एलजी से अपील है कि वह दिल्ली सरकार को उसका काम करने दें। वह संविधान में दी गई पावर का दुरूप्रयोग ना करिए।
कैबिनेट ने खारिज किया था दिल्ली पुलिस का पैनल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल कैबिनेट ने दिल्ली पुलिस के वकीलों का पैनल खारिज कर दिया था। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया था कि राज्य सरकार के वकील ही किसान आंदोलन से जुड़े मामलों में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर होंगे। जबकि उपराज्यपाल चाहते थे कि केजरीवाल सरकार दिल्ली पुलिस के सुझाये वकीलों के पैनल को मंजूरी दे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। क्योंंकि दिल्ली सरकार सरकारी वकीलों के पैनल को ही किसानों जुड़े मामलों में लगाना चाहती थी। इसके तहत ही कैबिनेट ने पुलिस के वकीलों के पैनल को खारिज कर दिया।

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...