गुरुवार, 15 जुलाई 2021

अगले महीने से 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगी टीम

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और वह भारतीय टीम के साथ डरहम नहीं जाएंगे। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने पुष्टि की है कि पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी पंत हैं और पिछले आठ दिनों से उन्हें अलग-थलग रखा गया है। सूत्र के अनुसार इस समय उनमे लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।
सूत्र ने कहा, ”वह अपने एक परिचित के यहां पृथकवास पर है और गुरुवार को टीम के साथ डरहम की यात्रा नहीं करेगा।” सूत्र ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह 23 वर्षीय खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ेगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था। भारत ने यह मुकाबला गंवा दिया था। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गुरुवार को पीटीआई को बताया, ”हां, एक खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है लेकिन वह पिछले आठ दिनों से अलग-थलग है। वह टीम के साथ किसी होटल में नहीं है, इसलिए कोई अन्य खिलाड़ी प्रभावित नहीं हुआ। शुक्ला ने कहा, ”अब तक कोई और खिलाड़ी पॉजिटिव नहीं पाया गया है। आपको जानकारी होगी कि हमारे सचिव जय शाह ने सभी खिलाड़ियों को पत्र लिखकर नियमों का पालन करने को कहा है।
समझा जा रहा है कि पंत वायरस के डेल्टा प्रकार से संक्रमित है। 
जिसके कारण इंग्लैंड में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। उन्हें पिछले महीने यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले के दौरान स्टेडियम में देखा गया था और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी पोस्ट की थी।
शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था क्योंकि टीम के खिलाड़ियों को लगाए गए कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है, यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता। शाह ने अपने पत्र में विशेष तौर पर लिखा था कि खिलाड़ी हाल में यहां संपन्न हुई विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप और यूरो चैंपियनशिप में जाने से बचें। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है। टीम इससे पहले 20 जुलाई से अभ्यास मैच भी खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच इस मुकाबले के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र की शुरुआत होगी।
हाल में इंग्लैंड की टीम को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का सामना करना पड़ा था जिसके कारण उसकी मुख्य टीम पृथकवास पर चली गई और उसे पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए नई टीम चुननी पड़ी।

जीका वायरस के प्रकोप वाला क्षेत्र चिह्नित किया

तिरुवनंतपुरम। केरल में चार महिलाओं समेत पांच और लोग जीका वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और राज्य में अब तक कुल 28 लोग इस वायरस से संक्रमित मिले है।
 केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को कहा कि नये मामलों में से दो यहां अनायरा इलाके से सामने आए हैं। जहां तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के प्रकोप वाला क्षेत्र चिह्नित किया गया है। शेष मामले यहां ईस्ट फोर्ट, कुन्नुकुझी और पट्टोम से आए हैं।
सभी नमूनों को अलप्पुझा में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में जांच के लिए भेज दिया गया है। इस बीच 16 अन्य नमूनों की जांच में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
मंत्री ने कहा, ”कुल मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामले 28 हो गए हैं।” स्वास्थ्य विभाग ने कल कहा था कि अनायरा के तीन किलोमीटर के दायरे में जीका वायरस के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र की पहचान की गई है और वहां मच्छरों को समाप्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि वे दूसरी जगहों तक नहीं फैल सकें।
उन्होंने बताया कि राजधानी में जीका संक्रमण के मद्देनजर जिला चिकित्सा कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

रिकॉर्ड: पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुईं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों की पिछले दो दिनों की तेजी का असर गुरुवार को घरेलू स्तर पर दिखा जहां पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। दिल्ली में गुरुवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये और मुंबई में 107.55 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँच गई ।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 
दिल्ली में डीजल 15 अप्रैल के बाद पहली बार सोमवार को 16 पैसे सस्ता होकर 89.72 रुपये प्रति लीटर पर आया था लेकिन आज फिर 15पैसे बढ़कर 89.87 रुपए प्रति लीटर हो गया।
दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था। जुलाई में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.73 रुपये और डीजल की कीमत 71 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

सरकार में हुए भ्रष्टाचार की परतें खुलने की शुरुआत

पंकज कपूर                
देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार में हुए भ्रष्टाचार की परतें अब धीरे-धीरे खुलने शुरू हुई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट व ओएसडी धीरेंद्र पवार द्वारा सिंधवाल गांव में खरीदी गई 47 बीघा जमीन, इस जमीन पर पहुंचने के लिए बनाए गए करोड़ों रुपये की लागत के पुल को लेकर पत्रकार उमेश कुमार द्वारा जनहित याचिका दायर की गई है।
प्रदेश में अन्य कार्यों की गति जरूर धीमी रहती होगी पर यहां बने पुल को मात्र 12 महीने में तैयार करवा दिया गया था। 
याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि सरकार इस मामले में जवाब प्रस्तुत करें। हाईकोर्ट द्वारा सरकार से जवाब मांगने बाद पूर्व सीएम के दोनो गुर्गे गुणा गणित में जुट गए हैं।आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की सरकार में दिल्ली से आए पैराशूट मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट और ओएसडी धीरेंद्र पवार ने सिंधवाल गांव में 47 बीघा जमीन खरीदी थी। जिसके लिए सत्ता का फायदा उठाते हुए तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार से करोड़ों का पुल बनवाया गया।
इस करोड़ों रुपयों के पुल की कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग थी। इस पुल की खूबी यह थी, कि यह मात्र 12 महीने में तैयार हुआ था। साथ ही इस पुल से आम जनता को कोई भी लाभ नहीं था।कागजों का पेट भर लाखों की जनता दिखाकर, करोड़ों का पुल पास तो करवा दिया। 
लेकिन अब जवाब बनता नजर नहीं आ रहा है। साफ तौर पर यह कहा जा सकता है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों की लागत वाले पुल को बनाकर आम जनता का हिस्सा मारने का काम किया है।
इस पूरे मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की चुप्पी ही बहुत कुछ बयां करती है। इस अद्भुत कारनामे के सभी कलाकार मानो अब शांत मुद्रा की अवस्था में है, जैसे हिमालयी कंदराओं में पश्चाताप करने गए हो।

डोमिनिका में जमानत के बाद बारबुडा पहुंचा हीरा

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी डोमनिका में जमानत मिलने के बाद एंटीगुआ एवं बारबुडा पहुंच गया है। डोमनिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश के आरोप में वह 51 दिन तक वहां पर हिरासत में रहा। भारत से फरार होने के बाद चोकसी 2018 से एंटीगुआ एवं बारबुडा में रह रहा है। उसने वहां की नागरिकता भी ले ली है। चोकसी के खिलाफ डोमनिका में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने का आरोप है। जबकि उसके वकीलों ने दावा किया है कि यह उसके अपहरण की साजिश थी। 
डोमिनिका उच्च न्यायालय ने चोकसी (62) को उसका इलाज कराने के लिए जमानत दी है। एंटीगुआ न्यूज रूम की खबर के मुताबिक अदालत ने 10 हजार ईस्टर्न कैरेबिनयन डॉलर (करीब पौने तीन लाख रुपये) जमानत राशि के रूप में देने के बाद चोकसी को एंटीगुआ जाने की अनुमति दी।चोकसी ने जमानत मांगते हुए अपनी चिकित्सकीय रिपोर्ट भी अदालत में पेश की थी, जिसमें ‘सीटी स्कैन’ भी शामिल था। रिपोर्ट में उनके ‘हेमाटोमा’ (मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है) संबंधी स्थिति बिगड़ने की बात कही गई थी। चिकित्सकों ने ‘न्यूरोलॉजिस्ट’ और एक ‘न्यूरोसर्जिकल’ सलाहकार द्वारा चोकसी की चिकित्सा स्थिति की तत्काल समीक्षा कराने की सलाह दी थी। 
‘सीटी स्कैन’ की रिपोर्ट 29 जून की थी, जिस पर डोमनिका के प्रिंसेस मार्गरेट हॉस्पिटल के चिकित्सकों येरंडी गाले गुटिरेज़ और रेने गिल्बर्ट वेरानेस ने हस्ताक्षर किए थे। रिपोर्ट में कहा गया था, ”इलाज की ये सुविधाएं फिलहाल डोमनिका में उपलब्ध नहीं हैं।गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी 23 मई को एंटीगुआ एवं बारबुडा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। बाद में उसे पड़ोसी देश डोमिनिका में गैरकानूनी रूप से दाखिल होने के आरोप में हिरासत में लिया गया था चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया है कि 23 मई को एंटीगुआ के जोली हार्बर से उसका कुछ पुलिसकर्मियों ने अपहरण कर लिया था। ये पुलिसकर्मी एंटीगुआ तथा भारत के नागरिक लग रहे थे, जो एक नौका में उसे डोमनिका ले गए।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-334 (साल-02)
2. शुक्रवार, जुलाई 16, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:38, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -38 डी.सै., अधिकतम-39+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...