बुधवार, 14 जुलाई 2021

विस्फोटक आईईडी का पता लगने पर निष्क्रिय किया

श्रीनगर। सुरक्षाबलों के सतर्क जवानों ने बड़ी घटना को विफल करते हुुए दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शक्तिशाली विस्फोटक (आईईडी) का पता लगने पर उसे निष्क्रिय कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बल के गश्ती दल को मंगलवार देर रात कुलगाम के काजीगुंड क्षेत्र के दामजेन गांव के बाहरी इलाके में चिनार के पेड़ के नीचे संदिग्ध वस्तु दिखाई दी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को बुलाया।
बाद में बीडीएस ने शक्तिशाली विफोटक (आईईडी) को बिना किसी नुकसान के निष्क्रिय कर दिया गया। उन्होंने कहा कि समय रहते इसे निष्क्रिय नहीं किया गया होता जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
उन्होंने कहा कि काजीगुंड थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यूपी सरकार-केन्द्र को एससी ने नोटिस जारी किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारणवश पिछले वर्ष कांवड यात्रा को रद्द कर दिया गया था। इस वर्ष कांवड यात्रा को अनुमति दिये जाने पर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी किया गया है।
सरकारों को नोटिस जारी कर कांवड यात्रा को परमिशन दिये जाने पर जवाब मांगा है। इस मामले को लेकर कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई का निर्णय लिया गया है।कल उत्तराखंड सरकार की तरफ से कांवड यात्रा को पिछले वर्ष की तरह कोरेाना संक्रमण के कारणवश रद्द कर दिया गया है।

बिजली से दुघटनाओं को कंट्रोल करने के निर्देश दियें

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ आज बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण को कंट्रोल और स्पेशल अभियान चलाने के साथ-साथ आकाशीय बिजली से होने वाली दुघटनाओं को कंट्रोल करने के निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम-9 के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण अभी तक पूरी तरह से समाप्त नहीं हो पाया है। इसलिये अन्य प्रदेशों से आने वाले नागरिकों की थमर्ल स्क्रीनिंग की जाये। उन्होंने कहा कि सूबे के विभिन्न जनपदों में पीपीपी माॅडल पर मेडिकल काॅलेजों की स्थापना बाबत जरूरी विचार-विमर्श कर नीति जल्द से जल्द तैयार की जाये। 
इस दौरान अफसरों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि 12 जुलाई 2021 से दस्तक अभियान शुरू हो गया है, जो अभियान 25 जुलाई 2021 तक चलाया जायेगा। अधिकारियों ने कहा कि इसके पश्चात गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर स्पेशल अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जनपद में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से हर दिन लगभग 100 सीनियर नागरिको के साथ वार्ता की जाये। उन्होंने कहा कि सीनियर नागरिकों के लिये स्पेशल एंबुलेंस सेवा संचालित करने के बाबत में भी विचार-विमर्श किया जाये। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आकाशीय बिजली से होने वाली दुघटनाओं को कंट्रोल करने हेतु तकनीक यूज करते हुए सतर्क सिस्टम विकसित करें।

जोरदार धमाके की चपेट में आकर 10 की मौंत हुईं

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर अपनी मंजिल की तरफ जा रही बस में हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर 6 चीनी यात्रियों समेत 10 लोगों की मौत हो गई है।
बुधवार को पाकिस्तान के पख्तूनवा इलाके में यात्रियों को लेकर अपनी मंजिल की तरफ जा रही बस में जोरदार धमाका हुआ है। धमाके की चपेट में आकर मरने वालों में 6 चीनी यात्री भी शामिल हैं जो चीन पाकिस्तान इकॉनामिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट में इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे। इस धमाके की चपेट में एक पाकिस्तानी सैनिक भी मौत का निवाला बना है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विस्फोटक रोड पर कहीं रखा था या फिर बस में ही बम प्लांट किया गया था। 
पाकिस्तान के एक सरकारी अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर रॉयटर्स को बताया कि बम धमाके के बाद बस एक गहरे नाले में जा गिरी, जिसके चलते बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ।शुरुआत में 8 लोगों के ही मरने की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में लापता एक चीनी इंजीनियर और एक पाकिस्तानी सैनिक का शव मिला। इस तरह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ते हुए 10 हो गया। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और घायलों को एयर एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस बम धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। हजारा क्षेत्र के एक प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि जिस बस को निशाना बनाते हुए धमाका किया गया था, उसमें करीब 30 चीनी इंजीनियर भी सवार थे। ये लोग ऊपरी कोहिस्तान इलाके में स्थित दासू डैम पर जा रहे थे।
यह दासू डैम चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। चीन के 65 अरब डॉलर के बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट के तहत ही चाइना पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है।

फिल्म ‘लॉस्ट’ में काम करती नजर आयेंगी यामी: मुंबई

कविता गर्ग               
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म ‘लॉस्ट’ में काम करती नजर आयेंगी। यामी गौतम ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लॉस्ट’ का ऐलान किया है। यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस फिल्म की अनाउंसमेंट की है। उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर लिखा, “पेश है एक और दमदार और रोमांचकारी कहानी, जो आज के समय में पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक है, लॉस्ट। 
फिल्म में यामी के अलावा पंकज कपूर और राहुल खन्ना भी लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनेगी और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में यामी एक क्राइम रिपोर्टर के किरदार में नजर आएंगी। ‘लॉस्ट’ की कहानी कोलकाता में सेट की गई है। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं।

लद्दाख के इलाकों पर कब्जा करने की कोशिश नहीं

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। थलसेना ने बुधवार को कहा कि भारतीय या चीनी पक्ष ने पूर्वी लद्दाख के उन इलाकों पर कब्जा करने की कोई कोशिश नहीं की है। जहां से वे फरवरी में पीछे हटे थे और क्षेत्र में टकराव के शेष मामलों को सुलझाने के लिए दोनों पक्ष वार्ता कर रहे हैं। थलसेना ने कहा कि वह क्षेत्र में बलों की संख्या समेत जनमुक्ति सेना (पीएलए) की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
हाल में मीडिया की एक खबर में कहा गया था कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में कई स्थानों पर वास्तवित नियंत्रण रेखा (एलएसी) को फिर से पार कर लिया है और दोनों पक्षों के बीच झड़प की कम से कम एक घटना हो चुकी है। सेना ने इस खबर को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया।
थलसेना ने कहा कि इस साल फरवरी में सैन्य बलों के पीछे हटने संबंधी समझौते के बाद से किसी भी पक्ष ने उन क्षेत्रों पर कब्जे की कोई कोशिश नहीं की है, जहां से बलों को पीछे हटाया गया था। उसने झड़प संबंधी खबर को गलत बताते हुए कहा कि गलवान या किसी अन्य क्षेत्र में कोई झड़प नहीं हुई है।थलसेना ने कहा कि खबर में चीन के साथ हुए समझौतों के विफल होने की बात कही गई है, जो ”झूठी और बेबुनियाद” है। उसने कहा कि दोनों पक्ष शेष मामलों को सुलझाने के लिए वार्ता कर रहे हैं और संबंधित क्षेत्रों में नियमित गश्त जारी है। स्थिति पूर्ववत बनी हुई है। भारतीय थलसेना बलों की संख्या समेत पीएलए की गतिविधियों पर नजर रख रही है। 
भारत और चीन के बीच पिछले साल मई की शुरुआत से पूर्वी लद्दाख में टकराव के कई बिंदुओं पर सैन्य गतिरोध बना हुआ है। दोनों पक्षों ने सैन्य एवं राजनयिक वार्ताओं के बाद फरवरी में पैंगोंग झील के उत्तर एवं दक्षिण किनारों से अपने बलों एवं हथियारों को पीछे हटा लिया था। दोनों पक्ष टकराव के शेष क्षेत्रों से भी बलों को वापस बुलाने के लिए वार्ता कर रहे हैं। चीन ने 11वें दौर की सैन्य वार्ता के दौरान अपने दृष्टिकोण में कोई लचीलापन नहीं दिखाया और टकराव के शेष क्षेत्रों से बलों को पीछे हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ती नहीं दिख रही है।

दर्दनाक हादसा: बम विस्फोट में 10 लोगों की मौंत हुईं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वोत्तर ऊपरी कोहिस्तान जिले में बुधवार सुबह हुए बम विस्फोट में विदेशी नागरिकों सहित 10 लोगों की मौत हो गयी तथा 39 अन्य लोग हुए घायल। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक विस्फोट बस को निशाना बनाकर किया गया था। जियो न्यूज चैनल के अनुसार वाहन दसू बांध का निर्माण कर रहे कर्मचारियों को लेकर जा रहा था। घायलों को दसू के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जल एवं ऊर्जा विकास प्राधिकरण (वापडा) ने कहा है कि अभी तक विस्फोट की प्रकृति का पता नहीं चल पाया है। वापडा के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि बस में चीन की कंपनी के कर्मचारी यात्रा कर रहे थे। राहत एवं बचाव कार्य जारी है तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...