रविवार, 11 जुलाई 2021

2 दिनों में बिजली चोरी के 5,508 मामलें सामने आएं

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीते 2 दिनों में बिजली चोरी के 5,508 मामले सामने आएं हैं। श्री रणजीत सिंह ने आज यहां मीडियाकर्मियों से यह जानकारी सांझा करते हुए बताया कि सीएम फ्लाइंग स्क्वायड, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों के नेतृत्व में विजिलेंस और पुलिस कर्मियों की 507 टीमों का गठन करके छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मुर्गी फार्म, उद्योग, मोबाइल टावर, वाटर आरओ, पानी और दूध शीतलक संयंत्र, ईंट भट्टे, कोल्ड स्टोर और सडक़ किनारे स्थित ढाबों सहित 27,307 परिसरों की जांच की गई जिनमें से बिजली चोरी के 5,508 मामले सामने आए हैं।
श्री रणजीत सिंह ने कहा कि छापेमारी के बाद बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत प्रभाव से उनके बिजली कनेक्शन भी काटे गए। उन्होंने कहा कि अब तक 12.5 मेगावॉट से अधिक बिजली चोरी का खुलासा हो चुका है और डिफॉल्टरों पर लगभग 24 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
बिजली मंत्री ने बताया कि बिजली चोरी के मामलों का खुलासा होने से प्रदेश के बिजली विभाग के राजस्व में करोड़ों रुपये कीे वृद्धि होगी। जिससे बिजली कटौती में कमी आएगी और वाणिज्य और घरेलू क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बढ़ेगी। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि जिन स्थायी उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। वे जब अपना बकाया चुकाकर नए बिजली कनेक्शन लगवाएंगे तब इससे भी बिजली क्षेत्र में अधिक राजस्व आएगा। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी के फलस्वरूप अन्य बिजली उपभोक्ताओं में भी बिजली चोरी न करने का संदेश जाएगा।

सांसद शैलेंद्र ने विद्यालय परिसर में किया पौधारोपण

कौशाम्बी। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार ने सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक रेजमा खोजवा पुर स्थित चौधरी चरण सिंह विद्यालय परिसर में रविवार को पौधारोपण किया है। इस मौके पर पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने वृक्ष से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है। उन्होंने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए आवश्यक है और वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं। जिससे प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि वह पौधारोपण कर बृक्ष तैयार करे। इस मौके पर जनसत्ता दल के नेता बलबीर सिंह, मंगल सिंह, रणविजय सिंह, पवन कुमार पांडेय, राजेश कुमार मिश्रा और कार्यक्रम के आयोजक प्रीतम सिंह पटेल सहित इलाके के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नथन पटेल

जम्मू: आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 3 को मारा

अनंतनाग। अनंतनाग जिले के रानीपोरा के क्वारीगाम इलाके में शनिवार को आतंकियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर आरिफ अहमद हज्जाम निवासी सदूरा शामिल है जबकि दो अन्य आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है।
रानीपोरा के क्वारीगाम इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिलने पर पुलिस, सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों से समर्पण करने की अपील भी की लेकिन आतंकियों ने इस अपील को नजरअंदाज कर गोलीबारी और तेज कर दी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के जिला कमांडर आरिफ अहमद हज्जाम सहित तीन आतंकियों को मार गिराया है। 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने अनंतनाग में लश्कर के तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस पूरे अभियान में किसी प्रकार की नागरिक क्षति नहीं हुई है। सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मारे गए आतंकियों में लश्कर का दुर्दांत जिला कमांडर आरिफ हज्जाम भी शामिल है। वह छह जून 2019 में सेना की 162 टीए बटालियन के हवलदार मंजूर बेग की हत्या में भी शामिल था। बेग की आतंकियों ने उस समय हत्या की थी जब वह अवकाश पर अपने घर आया था।

13 सीटों में भाजपा को 12 प्रमुख विजय मिली

हरिओम उपाध्याय             
फतेहपुर। जिले में शनिवार को हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव व मतगणना में कुल 13 सीटों में भाजपा को 12 प्रमुख विजय मिली। वहीं सपा मात्र एक सीट पर सिमट कर रह गई। सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने तेलियानी, खजुहा, अमौली, देवमयी, विजयीपुर व धाता का मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। जनपद के समस्त ब्लाकों में  पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम एवं ड्रोन कैमरे की निगरानी में मतदान व मतगणना का कार्य सम्पन्न हुआ।
 जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि विकास खंड ऐराया में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अनुज प्रताप सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हुए है। वही आज हुए चुवाव में विकास खंड अमौली में भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुशीला देवी को 69, सपा की पूनम की 05, अवैध मत-05। विकास खंड विजयीपुर में भाजपा प्रत्याशी नेहा 64, सपा शिया देवी 27, अवैध मत 03। विकास खंड देवमयी में अपना दल से सोनम पटेल को 49, सपा से जयदीप को 05, निर्दल रमाकांत कै 06, अवैध मत 04। विकास खंड बहुआ में भाजपा के संतोष को 72, सपा की गंगा देवी कै 08, अवैध मत 02। 
विकास खंड तेलियानी में भाजपा की पुष्पा देवी 46, सपा आशा देवी 24, अवैध मत 01। 
विकास खंड मलवां में भाजपा समर्थित शशि को 95, सपा की सुनीला को 03, अवैध मत 03। विकास खंड हथगाम में भाजपा समर्थित रामा देवी को 67, सपा के कृष्ण कुमार को 27, अवैध मत-शून्य  । विकास खंड असोथर में भाजपा समर्थित शत्रुघन को 63, सपा की सुमन पाल को 08, अवैध मत 05। विकास खंड खजुहा में भाजपा समर्थित सुनीता देवी को 52, सपा की आरती-35, अवैध मत 03। विकास खंड हस्वा में भाछपा समर्थित विकास पासवान को 70, सपा की संगीता देवी को 28, अवैध मत 01।
 विकास खंड धाता में सपा समर्थित प्रदीपिका सिंह को 44 वही भाजपा के सोहन सिंह को 43, अवैध मत 02। विकास खंड भिटौरा में भाजपा समर्थित अमित कुमार तिवारी को 90, सपा की रेनू सिंह 07, अवैध मत 03 मिले। सभी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर पुलिस की सुरक्षा मे उनके घर पहुँचाया गया है। 

अदालत में मुकदमों की सुनवाई की गाइडलाइन जारी

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बुधवार 14 जुलाई से खुली अदालत में मुकदमों की सुनवाई की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अब वकीलों को कोर्ट में जाकर जजों के सामने बहस करने की छूट मिल गयी है। यह छूट कोविड-19 के चलते बंद थी।
कोर्ट में बहस करने की छूट के साथ-साथ वकीलों को वर्चुअल सुनवाई की भी छूट कायम रहेगी। वर्चुअल के साथ खुली अदालत में सुनवाई करने का फैसला न्यायमूर्तियों की कमेटी ने लिया है। इसके लिए महानिबंधक कार्यालय को पूर्व सूचना देनी होगी।
महानिबंधक द्वारा जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोर्ट परिसर में उन्हीं वकीलों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके मुकद्दमें लगे होंगे और वैक्सीन लगवा ली होगी। प्रवेश के समय वैक्सीन प्रमाणपत्र दिखाना होगा। प्रमाणपत्र नहीं दिखाया और विरोध किया तो खुली अदालत में सुनवाई योजना स्थगित की जा सकती है।
कोर्ट परिसर में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा सामाजिक व शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करना होगा। 
कोर्ट रूम में 10 से अधिक अधिवक्ता एक साथ नहीं रहेंगे और सभी को भीड़ लगाने से बचे रहने का निर्देश जारी किया गया है। वकीलों को गाउन न पहनने की छूट होगी।
पान, तंबाकू, गुटका आदि खाकर परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परिसर में थूकने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि समय-समय पर हाईकोर्ट परिसर, दरवाजे आदि का सेनेटाइजेशन किया जायेगा। कहा गया है कि शहर में लगातार तीन दिनों तक 50 से अधिक संक्रमित मिले तो खुली अदालत में सुनवाई स्वतः स्थगित हो जायेगी। अभी वकीलों के चेंबर बंद रहेंगे। कहा गया है कि सिस्टम सफल रहा तो चेंबर खोले जा सकेंगे।

चुनाव: पीएम को दिया भाजपा की बम्पर जीत का श्रेय

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा की बम्पर जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘सबका साथ सबका विकास’ नीति को जनता ने सराहा है और उसी का प्रतिफल त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में देखने को मिला है।
 ब्लॉक प्रमुख चुनाव के आये परिणामों से गदगद मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार शाम को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के अब तक आये परिणामों में भाजपा और उसके सहयोगी दल 825 सीटों में से 635 पर जीत दर्ज कर चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि देर रात तक जब सभी परिणाम आ जायेंगे, उस समय यह संख्या और अधिक हो जायेगी।
योगी ने कहा कि भाजपा ने इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 75 सीटों में से 67 पर जीत दर्ज की है। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत के जो चुनाव सम्पन्न हुए हैं, उसमें जनता ने भाजपा के प्रति अपना रुझान दिया है। उन्होंने कहा कि ये नतीजे प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र व प्रदेश की सरकारों की लोकप्रिय नीतियों के कारण ही सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत सरकार के कार्यों पर मुहर है। मुख्यमंत्री ने भाजपा की जीत के लिए पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन के समन्वय से ही जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने संगठन की रणनीति के तहत काम किया जिसके कारण भाजपा को पंचायत चुनाव में भारी सफलता मिली है। योगी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी ने करीब 85 प्रतिशत सीटों पर विजय हासिल की है। योगी ने बताया कि प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के लिये 825 सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें से भाजपा ने 735 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। सहयोगी पार्टी अपना दल को 14 सीट दी गई थी और 76 सीटों पर भाजपा के दो-दो उम्मीदवार चुनाव लड़े थे। इनमें से भाजपा ने अभी तक 635 सीटें जीती है। मुख्यमंत्री ने चुनाव में हुई जीत के लिए सभी विजयी उम्मीदवारों के साथ पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। 

आईटी मैन्यूफैक्चरिंग के सेक्टर में रिकॉर्ड निवेश हुआ

हरिओम उपाध्याय             
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने विगत चार वर्षों में आईटी नीति में भी रिकॉर्ड बनाने जा रही है। इस नीति के चलते राज्य में डिजिटल इंडिया अभियान ने रफ्तार पकड़ी है। सरकार का दावा है कि आईटी मैन्यूफैक्चरिंग के सेक्टर में रिकॉर्ड निवेश हुआ है। 
सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आईटी नीति के कारण अब उत्तर प्रदेश मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग में देश का प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ चला है। राज्य में ओप्पो, वीवो, सेमसंग, लावा और फ़ॉरमी जैसी तमाम कंपनियों ने मोबाइल फोन का निर्माण करने में पहल की है। 
प्रवक्ता ने कहा कि इन देशी और विदेशी कंपनियों के भरोसे यूपी मोबाइल फोन मैन्यू फैक्चरिंग का सबसे बड़ा हब बनने जा रहा है। अब देश के करोड़ों लोग यूपी में बने सैमसंग, वीवो, ओप्पो और लावा के मोबाइल हैंडसेट से बात करते हुए दिखाई देंगे। यह दावा देश के बड़े औद्योगिक संगठनों से जुड़े उद्योगपतियों ने भी किया है। औद्योगिक संगठनों के पदाधिकरियों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में डिजिटल इंडिया अभियान के तहत मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली नीतियों की वजह से बड़ी कंपनियों ने राज्य में बड़ा निवेश किया है। 
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कुछ साल पहले तक राज्य में मोबाइल हैंडसेट के निर्माण में सूबे का नाम तक नहीं लिया जाता था। वर्ष 2014 में देश में मात्र छह करोड़ मोबाइल हैंडसेटों का निर्माण होता था। फिर वर्ष 2015 -16 में 11 करोड़ और 2016-17 में 17.5 करोड़ मोबाइल हैंडसेट का निर्माण देशभर में हुआ। अब 12 करोड़ मोबाइल हैंडसेट का निर्माण यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (यीडा) में स्थापित की जा रही वीवो की फैक्टरी में जल्दी ही होने लगेगा। 
उन्होंने बताया कि यीडा के सेक्टर 24 में वीवो मोबाइल प्राइवेट लिमिटेड 7000 करोड़ रुपये का निवेश का मोबाइल हैंडसेट बनाने की फैक्टरी लगा रही है। 169 एकड़ भूमि पर लगाई जा रही इस फैक्टरी के प्रथम चरण में छह करोड़ मोबाइल सेट बनाए जाएंगे। दूसरे चरण में इस फैक्टरी की क्षमता बढ़ाई जाएगी, ताकि इस फैक्टरी में हर वर्ष 12 करोड़ मोबाइल हैंडसेट बनाए जा सके। वीवो की इस फैक्टरी में 60 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। वीवो की इस फैक्टरी में बनाए जाने वाले हर मोबाइल से जीएसटी के रूप में सरकार को राजस्व प्राप्त होगा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि वीवो के अलावा चीन की बड़ी कंपनी ओप्पो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 2000 करोड़ रुपये का निवेश का ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट फोन बनाएगी। ग्रेटर नोएडा में ही होलिटेच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मोबाइल फोन डिस्प्ले यूनिट लगाने का फैसला किया है। 1772 करोड़ का निवेश कर बनाए जाने वाली मोबाइल फोन डिस्प्ले यूनिट के लिए भूमि आंवटित हो चुकी है। नोएडा में लावा इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपनी फैक्टरी लगाकर वहां मोबाइल हैंडसेट बना रही है।  बताया कि सैमसंग ने भी बीते साल अपनी फैक्ट्री नोएडा में मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग की फैक्ट्री लगाई है। इसके अलावा प्रदेश सरकार की मैन्यूफैक्चरिंग पालिसी 2017 से प्रभावित होकर फ़ॉरमी ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में और केएचवाई इलेक्ट्रानिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा में मोबाइल हैंडसेट बनाने की फैक्ट्री लगा रही हैं। 
 उन्होंने बताया कि चीन की विख्यात कंपनी सनवोडा इलेक्ट्रानिक्स ने भी ग्रेटर नोएडा में स्मार्टफोन, लिथियम बैटरी और प्लास्टिक मोबाइल केस बनाने की फैक्ट्री लगाने में रूचि दिखाई है। 1500 करोड़ का निवेश कर सनवोडा को ग्रेटर नोएडा में अपनी फैक्ट्री लगाने का निर्णय किया है।
कहाकि देश में मोबाइल हैंडसेट के लिए अभी तक जो कंपनियां चीन की मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयों पर निर्भर थीं, वह अब उत्तर प्रदेश में अपने ब्रांड के मोबाइल हैंडसेट बनवा रही हैं। इनमें ओप्पो, वीवो, सैमसंग, लावा और फ़ॉरमी जैसी कंपनियां शामिल हैं। यही सभी कंपनियां करोड़ों मोबाइल हैंडसेट हर साल बनाएंगी। देश में मोबाइल हैंडसेट की आधे से अधिक मांग को उप्र में लगाई जा रही कंपनियों से ही पूरी होगी।
मोबाइल हैंडसेट बनाने के लिए राज्य में हो रहे इस निवेश पर इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) महकमें का अफसरों का कहना है कि प्रदेश सरकार की आईटी और मैन्यूफैक्चरिंग पालिसी 2017 तथा मोबाइल हैंडसेट निर्माण के क्षेत्र में आए इस बदलाव ने प्रदेश में मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में बड़ा निवेश हुआ है। इस वजह से नौकरियों के नए अवसर पैदा हुए हैं। 
अब जैसे-जैसे प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक व मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का आधार बढ़ेगा, राज्य में ज्यादा-ज्यादा लोगों के लिए नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। 
 अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र देश में अपने यहां मोबाइल हैंडसेट के निर्माण को बढ़ावा दे रहे हैं। गर्व करने वाले बात यह है कि मोबाइल कंपनियों को आकर्षित करने में अब तक सबसे आगे उत्तर प्रदेश सरकार है। यूपी के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई कंपनियां ने अपना प्लांट लगा रही हैं। कई कंपनियों ने अपनी फैक्ट्री लगाने के लिए आगे आयी हैं। अब इन सारी कंपनियों के सहारे जल्दी ही यूपी बनेगा मोबाइल फोन बनाने का सबसे बड़ा हब देश में बन जाएगा।

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...