मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्द्धमान जिले में बृहस्पतिवार को ट्रैक्टर और ट्रक की टक्कर में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दुर्घटना में 13 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रभारी अधिकारी देबाशीष नाग ने बताया कि यह दुर्घटना मेमारी थाना क्षेत्र में उस समय हुई जब 15-20 लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रेलर की टक्कर ट्रक से हो गई, जिसमें 42 वर्षीय रूपाली बास्के की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि उसके सात साल के बेटे राजदीप बास्के और एक अन्य 15 वर्षीय किशोरी लक्ष्मी मांडे की मौत मेमारी अस्पताल में हुई। घायलों की हालत स्थिर बताई गई है। ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया गया है।