मंगलवार, 6 जुलाई 2021

तेहरान में हमलें के लिए इजराइल को जिम्मेदार बताया

तेहरान। ईरान ने जून में तेहरान के निकट असैन्य परमाणु केन्द्र को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किये गए हमले के लिये इजराइल को जिम्मेदार बताया है। आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘इरना’ की खबर में यह जानकारी दी गई है। खबर के अनुसार, ईरान के मंत्रिमंडल के प्रवक्ता अली राबेई ने कहा कि यह कथित हमला ईरान के परमाणु करार को लेकर वैश्विक शक्तियों के साथ वियना में चल रही वार्ता को पटरी से उतारने के लिये किया गया था। इरना ने राबेई के हवाले से कहा, कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा। राबेई ने कहा, ”यहूदी शासन यह दर्शाने के लिये ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन, जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया, तब हमारी ताकत और बढ़ गई।”

इरना ने राबेई के हवाले से कहा कि ऐसी कार्रवाई से ईरान केवल मजबूत होगा। राबेई ने कहा, ”यहूदी शासन यह दर्शाने के लिये ऐसी हरकतें कर रहा है कि वह ईरान को रोक सकता है और ईरान के साथ वार्ता की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन, जब भी कभी नुकसान पहुंचाने के इरादे से कोई हमला किया गया। तब हमारी ताकत और बढ़ गई।”


इम्युनिटी बूस्टर सभी के लिये पूर्णतय सुरक्षित-उत्तम

गोपीचंद            
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत के कार्यकर्ताओं ने तहसील के समस्त कर्मचारी स्टाफ (150) के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर सह्रदय भेट किये। इसके साथ ही सेवा कार्यक्रम की जानकारी देते हुये संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने कहा कि कोरोना काल के चलते संस्थान का यह कार्यक्रम आम जन की स्वस्थ रक्षा हेतु जन हित में एक छोटा-सा प्रयास हैं। जिसको कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत और क्योर फाउंडेशन मेरठ संयुक्त रूप से चला रहे हैं। 
यह होम्योपैथीक इम्युनिटी बूस्टर हर उम्र हर वर्ग के लिये पूर्णतय सुरक्षित व उत्तम परिणाम देने वाला हैं। कोई भी इच्छुक व्यक्ति संस्थान की इस सेवा का निःशुल्क लाभ ले सकता हैं। इसको एक माह में सिर्फ तीन दिन ही रेगुलर सेवन करना होता हैं। यह एक चूसने वाली टेबलेट हैं। इसको पानी से भी लेने की आवस्यकता नही हैं। इस अवसर पर संस्थान के सहयोगी सदस्य सुनील चौहान, राजीव कुमार, रणजीत फौजी और मनोज जैन उपस्थित रहें।

महामारी के खिलाफ लड़ाई, उपकरणों की आपूर्ति की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को कहा कि ‘दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में भारत ने अनेक देशों को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की आपूर्ति कर सहयोग दिया। राष्ट्रपति ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारा सामूहिक स्वास्थ्य एवं आर्थिक बेहतरी’ सुनिश्चित करने के लिये भारत कोविड महामारी के खिलाफ समन्वित एवं निर्णायक प्रयासों में आगे रहा है।राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार इस अवसर पर डिजिटल माध्यम से आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने कोलंबिया, जमैका, उरूग्वे और आर्मेनिया के राजदूत/उच्चायुक्तों का परिचय पत्र स्वीकार किया। राष्ट्रपति कोविंद को परिचय पत्र पेश करने वालों में कोलंबिया मारियाना पोचेको मोंटेस, उरूग्वे के राजदूत अल्बेर्टो एंटोनियो गुयानी अमारिला, जमैका के उच्चायुक्त जेसन कीट्स मैथ्यू हाल तथा आर्मेनिया के राजदूत योउरी बाबाख्यान शामिल हैं। 

इसमें कहा गया है कि इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने सभी राजदूत/उच्चायुक्त को शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति ने कहा कि भारत का इन सभी देशों के साथ मित्रवत संबंध हैं और ”हमारे रिश्ते शांति एवं समृद्धि की साझी सोच पर आधारित हैं।”

सीएम अमरिंदर ने अध्यक्ष सोनिया से मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के लिए चल रहे प्रयासों के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और अमरिंदर की मुलाकात के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस में कलह को दूर करने के फार्मूले पर चर्चा हुई है।प्रदेश कांग्रेस में यह संकट आरंभ होने के बाद अमरिंदर सिंह की कांग्रेस अलाकमान के साथ यह पहली मुलाकात है। 

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू दोनों के लिए सम्मानजनक स्थिति वाले फार्मूले से पंजाब में पार्टी की कलह को दूर करने और कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है। पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गत बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लंबी बैठक की थी।

सेंसेक्स में सत्रों से जारी तेजी पर विराम लगा: मुंबई

कविता गर्ग              

मुंबई। सेंसेक्स बाजार में पिछले दो कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लगा और दोनों मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। किसी सकारात्मक संकेत के अभाव में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटी और वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आयी। कारोबारियों के अनुसार रुपये की विनिमय दर में गिरावट और कमजोर वैश्विक रुख से भी घरेलू बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में शुरूआत सकारात्मक रही और कारोबार बढ़ने के साथ बाजार में तेजी रही। लेकिन कारोबार समाप्त होने से पहले बिकवाली से सेंसेक्स 18.82 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,861.18 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.10 अंक यानी 0.1 प्रतिशत टूटकर 15,818.25 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स के शेयरों में 2.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में टेक महिंद्रा का शेयर रहा। इसके अलावा टीसीएस, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी तरफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक समेत अन्य शेयर लाभ में रहे। इनमें 3.22 प्रतिशत तक की तेजी आयी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 लाभ में जबकि 19 नुकसान में रहे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”भारतीय बाजार में तेजी वित्तीय शेयरों की अगुवाई में हुई है।

हक अधिकार की लड़ाई, आजादी के लिए शपथ दिलाई

सत्येंद्र पंवार               
मेरठ। गौतम को बहुजन मुक्ति पार्टी के पिछोर विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर भारतीय संविधान बहुत जनों की हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए देश की आजादी के लिए शपथ दिलाई।
बहुजन मुक्ति पार्टी के द्वारा ग्राम रसोदी बहुजन समाज के स्कूल परिसर में विद्यार्थी दिवस भी मनाया। राष्ट्रपिता ज्योतिबा फूले एवं शेख उस्मान द्वारा 3 जुलाई को आज को तो पिछड़ों अति पिछड़ों के लिए स्कूल की नीव रखी थी।
विद्यार्थी दिवस पर बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ठाकुर मार साहब नेकी एवं संचालन अशोक सम्राट ने किया। मुख्य अतिथि आर डी गादरे बहुजन मुक्ति पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह आवेश सैफी रहे।
मास्टर नेत्रपाल, आशीष कुमार दिवाकर, अब्दुल खालिक जीसोरा, मोहम्मद आदिल माजिद खान, सैफी चौधरी, इश्तियाक प्रदीप कुमार जाटव, पंकज कुमार गौतम, अंकुश मोंटी, बाल्मीकि जफरयाब काजी, एडवोकेट राहुल आवेश, अहमद सैफी, कुमारपाल कश्यप, अब्दुल खालिक, अतुल सैनी, सुनील सैनी, कारी इरफान, समर पाल राणा, बृजेश गुर्जर, शहजाद कुरेशी, चौधरी महबूब परबिन्दर, जॉनी वॉकर, मनोज कुमार, सोनू कुमार, कपिल कुमार, डॉक्टर शीशपाल, अरुण कुमार आदि ने अपने-अपने विचार रखे। 
देश की बिगड़ती हुई हालत पर अफसोस जताया। ओमवीर सिंह ने कहा के बीजेपी एससी ओबीसी को हिंदू हिंदू करके मुस्लिम को लड़ाना चाहती है और लड़ाई कराती आ रही है। लेकिन हिंदू के मायने गुलाम हैं और भारत देश में मूल निवासी गुलाम नहीं यहां के राजा हैं। तीन परसेंट ब्राह्मणों ने यहां 80 परसेंट कब्जा किया हुआ है। जो हमें एक आजादी की लड़ाई और लड़नी हैं आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम लोगों को अपने वकार अपने आने वाली नस्लों का मुस्तकबिल भविष्य बनाने के लिए एससी एसटी ओबीसी एंड माइनॉरिटी 87 परसेंट को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है। 
क्योंकि कुछ तीन पर्सेंट विदेशियों ने 80 परसेंट भारत पर कब्जा कर देश को गुलामी की ओर ले जाने का काम कर रही है। बीजेपी के साथ देने वाले बसपा सपा कॉन्ग्रेस कम्युनिस्ट एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। आज भारत देश में विपक्ष में बहुजन मुक्ति पार्टी काम कर रही है। लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी मीडिया बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकलापों को जनता के बीच नहीं पहुंचा रही है। आने वाले वक्त में विद्यार्थी हमारा बहुजन समाज हिना षड्यंत्र कार्यों को देशद्रोहियों को सबक सिखाने का काम करेगा। ठाकुर मास्टर नए समापन करते हुए कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी की विचारधारा बहुत ही सराहनीय और देशभक्ति वाली है। जो भारत को उबार सकती है। बहुजन विचारधारा ही बहु जनों के हितेषी ही वार सकते हैं अन्यथा आज विपक्ष खत्म हो गया है! ऐसा प्रतीत होता  है।

जेजेपी पार्टी के नेताओं को पता चल जाएंगा: चौटाला

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। इंडियन लोकदल के सुप्रीमो और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि जेजेपी पार्टी के नेताओं को भविष्य में पता चल जाएगा, कि काैन कहां है ?
चुनाव लड़ने के बारे में उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद है कि मेरे चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। इस बारे में चुनाव आयोग निर्णय करेगा। ओमप्रकाश चौटाला दिल्‍ली में देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और अपने पिता देवीलाल की समाधि पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर आए थे। इसके बाद उन्‍होंने मौजूद मीडिया कर्मियों से बात की। ओमप्रकाश चौटाला ने जजपा को लेकर इशारों में बड़ी बात कही। किसान आंदोलन के संदर्भ में जननायक जनता पार्टी के स्टैंड पर ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि कौन कहां खड़ा है, यह तो वक्त बताएगा ? लेकिन, मौजूदा वक्त में सभी वर्ग इस सरकार के कुशासन से परेशान हैं और खिलाफ हैं।

बता दें कि डॉ. अजय चौटाला और दुष्‍यंत चौटाला ने विवादों के बाद इनेलो से अलग होकर जननायक जनता पार्टी का गठन किया था। जजपा ने अपने पहले ही विधानसभा चुनाव में अच्‍छा प्रदर्शन किया और आज राज्‍य की मनोहरलाल सरकार में साझीदार है। दुष्‍यंत चौटाला गठबंधन सरकार में उपमुख्‍यमंत्री हैं। चौटाला ने कहा, मैं राजनीति में निष्क्रिय नहीं हुआ था। मैं राजनीति में लगातार सक्रिय था। उन्‍होंने कहा कि वह हरियाणा की राजनी‍ति में लगातार सक्रिय रहे हैं और अब खुलकर मैदान आएंगे। पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाया जाए इसी के लिए वह सदैव तत्‍पर रहते हैं। 

हम लोगों के संपर्क में भी रह कर सदैव उनसे जुड़े रहते हैं। चौटाला ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की विरासत केवल परिवार तक सीमित नहीं है और यह पूरे भारत में है। जेल से रिहाई के बाद हरियाणा की राजनीति पर असर के बारे में ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आपका क्या ख्याल है कि यह सिर्फ हरियाणा तक सीमित रहेगा ? समूचे देश के लोग मौजूदा कुशासन से दुखी हैं। आज हालत यह हैं कि आज किसान संघर्ष के माध्यम से 36 बिरादरी के लोग सरकार के खिलाफ हैं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...