बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद में कल्याणी देवी विद्युत खंड से जुड़े फीडर 11 केवी वाटर वर्क्स और 11 केवी ककरा घाट पर निर्माण कार्य के दौरान कल्याणी देवी खंड से विद्युत सप्लाई 7 जुलाई, 15 जुलाई सुबह 10:30 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।कल्याणी देवी विद्युत उपकेंद्र के संबंध में अधिशासी अभियंता भविष्य कुमार ने बताया कि कल्याणी देवी खंड से जुड़े फीडर 11 केवी वाटर वर्क्स और 11 केवी ककरा घाट को अधिभारिता को कम करने और निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कल्याणी देवी खंड से निकलने वाले 11 केवी की विद्युत सप्लाई 7 जुलाई से 15 जुलाई, सुबह को 10:30 बजे से शाम 3 बजे तक शटडाउन कर लिया जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इसलिए सभी उपभोक्ता समय रहते पानी आदि की व्यवस्था कर ले।