सोमवार, 5 जुलाई 2021

2 साल के प्रतिबंध को चुनौती देने का फैसला किया

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर उन पर लगाये गए दो साल के प्रतिबंध को चुनौती देने का फैसला किया है और वह सजा में कटौती की मांग करेंगे। ताकि, अगले साल राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले सकें। राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता सुमित पर युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने शुक्रवार को दो साल का प्रतिबंध लगा दिया। जब उनके दूसरे नमूने में भी प्रतिबंधित पदार्थ के अंश पाये गए।

टोक्यो ओलंपिक में 125 किलोवर्ग में क्वालीफाई कर चुके सुमित ने स्वीकार किया कि वह शरीर में प्रतिबंधित पदार्थ पाये जाने के लिये जिम्मेदार हैं। लेकिन उनका उद्देश्य बेईमानी नहीं था। वह अपील करेंगे कि उनकी सजा घटाकर छह महीने की कर दी जाये। सुमित के करीबी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने एक खास सप्लीमेंट अमेरिका में जांच के लिये भेजा है। इसके साथ ही वह दवा भी भेजी है। जो सुमित ने ली थी, ताकि यह पता किया जा सके कि क्या वह पदार्थ इनके जरिये उसके शरीर में आया है ?

सदर बाजार में रूई मंडी को 6 जुलाई तक बंद किया

अकांशु उपाध्याय                

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर दक्षिण दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर बाजार को अगले आदेश तक तथा सदर बाजार में रूई मंडी को छह जुलाई तक बंद कर दिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रविवार को बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया। उपमंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम), दक्षिण पूर्व जिला, पद्माकर राम त्रिपाठी ने बताया कि कोविड-19 नियमों के अनुपालन के लिए बनी टीम ने जांच के लिए लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट का दौरा किया था। जहां ”नियमों का पालन नहीं” हो रहा था। डीडीएमए के आदेश में कहा गया है। ”इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि उक्त बाजार (लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट) तत्काल प्रभाव से अगले आदेश के लिए बंद किया जाए।”

आदेश के अनुसार, ”सदर बाजार के रूई मंडी के दुकानदार, रेहड़ी-पटरी वाले और आम लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजार में अधिक संख्या में लोगों के आने से बाजार संघ और दुकानदार कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं।” आदेश में कहा गया है, ”सदर बाजार, रूई मंडी में कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा है। इसलिए सदर बजार में समूची रूई मंडी को पांच जुलाई से छह जुलाई या अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया जाता है।” दूसरी लहर के बाद यह पहली बार नहीं है। जब डीडीएमए ने किसी बाजार को बंद करने का आदेश दिया हो।

साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन का शुभारंभ किया

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2026-27 तक प्रत्येक बच्चे को कक्षा तीन तक मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान उपलब्ध करवाने के विज़न को पूरा करने की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए सोमवार को यहां पर वर्चुअल माध्यम से ‘निपुण भारत’ नामक राष्ट्रीय मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान मिशन का शुभारंभ किया। डॉ. निशंक ने ‘निपुण भारत’ मिशन में प्री-स्कूल से लेकर कक्षा तीसरी तक के तीन से नौ वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों पर फोकस किया जाएगा और कक्षा चार एवं पांच के उन बच्चों को अतिरिक्त शिक्षा सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। जिन्हें बुनियादी कौशल प्राप्त नहीं हो सका है।

इस अवसर साक्षरता और संख्या ज्ञान के महत्व को समझाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मेरा मानना है कि साक्षरता और संख्यात्मक कौशल की अच्छी बुनियाद सीनियर कक्षाओं में बच्चे की पढ़ाई पर सकारात्मक प्रभाव डालती है और शिक्षा में बच्चे की रुचि भी विकसित करती है।

देश के सभी बच्चों को इसकी बुनियादी समझ को विकसित करने के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने इस मिशन को शुरू करने के लिए पिछले साल सितंबर में आयोजित शिक्षक पर्व के अवसर पर ही अपना विज़न सभी के साथ साझा किया था।” डॉ. निशंक ने आगे कहा, “साक्षरता और संख्या ज्ञान का सीधा प्रभाव व्यस्कों की आय और अगली पीढ़ी के लिए बेहतर स्वास्थ्य जैसे उनके भविष्य के जीवन के परिणामों पर पड़ता है। मूलभूत साक्षरता के इसी महत्वपूर्ण पहलू को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2021-22 के लिए 2130.66 करोड़ रुपए के स्वीकृत बजटीय आवंटन के साथ समग्र शिक्षा के तहत निपुण भारत की शुरुआत की जा रही है।” केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि निपुण भारत के कार्यान्वयन और निगरानी में सामुदायिक भागीदारी की अहम भूमिका है।

यूपी: पार्कों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के गाज़ियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में आज गांधी नगर मण्डल (वार्ड-12) के विभिन्न पार्कों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मण्डल के सभी पदाधिकारियों के साथ स्थानीय महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों ने आज लगाए गए पौधों को संरक्षण देने एवं ध्यान रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर पौधे लगाने में अपना सहयोग करें।  उन्होंने इस कार्यक्रम के महानगर संयोजक एवं महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान की प्रशंसा करते हुए बताया कि पूरे गाजियाबाद महानगर में पौधारोपण का कार्य पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है। नगर में चारों तरह पौधे लगाकर सभी को शुद्ध वायु मिल सके और हरियाली ही हरियाली रहे। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दयानंद बंसल, कार्यक्रम के मण्डल संयोजक दीपक सिंह भाटी, सुभाष शर्मा, सुनील प्रताप सिंह, विपुल अग्रवाल, अजीत गौतम, निधी चौधरी, गौरव चौधरी, गरीश कुमार, राकेश काका, राजेश चौहान एवं मंत्री मीडिया प्रभारी नीरज गोयल के साथ स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

एससी समाज से यूपी में मुख्यमंत्री बनाएंगी 'बीएमपी'

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। मुस्लिम, ओबीसी, एससी समाज से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाएगी बहुजन मुक्ति पार्टी। हम कहते नहीं, करके दिखाते हैं। ₹100 के स्टांप पेपर पर लिख कर देंगे मनोज कुमार पासी। बहुजन मुक्ति पार्टी की प्रेस वार्ता में बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी मनोज कुमार पासी ने अपने वक्तव्य में यह क्लियर किया कि बहुजन मुक्ति पार्टी मुस्लिम समाज से ओबीसी समाज से एससी-एसटी समाज से मुख्यमंत्री बनाएगी। मनोज कुमार पासी ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी कहने में नहीं, करने में विश्वास रखती है। हम लोग करके दिखाते हैं और करके दिखाएंगे। 
आज तक राजनीतिक पार्टियों ने तोड़ने का और लूटने का काम किया। लेकिन अब देश को लूटने मिटने नहीं देंगे। जो देश की अर्थव्यवस्था राजनीतिक व्यवस्था सामाजिक व्यवस्था धूमिल की गई है। उसको उबारने का काम बहुजन मुक्ति पार्टी करेगी। बहुजन मुक्ति पार्टी मूल निवासियों की एकमात्र पार्टी है। हम लोग ₹100 के स्टांप पेपर पर लिखित में देते हैं। जो वादा करते हैं, उसको निभाते हैं। आज तक कांग्रेस बीजेपी सपा बसपा आप या जो भी पार्टियां भारत देश में काबिज हुई हैं। उन लोगों ने उन पार्टियों ने देश को लूट कर धर्मवाद महामारी फैला कर बर्बाद करने का काम किया। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी से छोटे-मोटे करीब 46 राजनीतिक पार्टियों ने साथ देने का इशारा किया है। 
वार्ता चल रही हैं और 84 सामाजिक संगठनों ने सहयोग दे दिया है तथा तन मन धन से साथ देने का वादा किया है तो आने वाले समय में और अब तक बहुजन मुक्ति पार्टी एकमात्र राजनीतिक दल है। जो विपक्ष की भूमिका मैं खड़ा है और जनता की आवाज बुलंद करने पर लगा है। लेकिन तीन परसेंट विदेशियों ने मीडिया पर कब्जा किया हुआ है। जो जल्द ही हट जाएगा और मीडिया में वही रहेगा जो मूल निवासियों की आवाज उठाएगा अन्यथा मूलनिवासी 87 परसेंट उन समाचार पत्रों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को धराशाई करने का काम करेगी। जो सच होगा, वही चलेगा जो झूठा होगा। वह खत्म किया जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रेसवार्ता मे बहुजन क्रांति मोर्चा भारत क्रांति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी ने पूर्णतया आश्वासन दिया कि बहुजन मुक्ति पार्टी भारत क्रांति मोर्चा के सौ पर्सेंट मुद्दों को उठा रही है और आगे भी उठाएगी तो 84 संगठनों का तन मन धन से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। 
इस पर सभी सामाजिक संगठनों ने और बहुजन मुक्ति पार्टी ने विश्वास दिलाया 87 परसेंट मूल निवासियों शाही राज होगा अन्यथा विदेशियों को बाहर किया जाएगा। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कहा कि आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनने से किसानों को मजदूरों को मजदूरों को पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा इससे किसान खुशहाल की जिंदगी जिएंंगा। जो आज तक किसानों को खुशियां नहीं मिली। वह हम उम्मीद करते हैं कि बहुजन मुक्ति पार्टी से हर वर्ग खुशहाल होगा और इसीलिए हम बहुजन मुक्ति पार्टी का स्वागत करते हैं और कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जाएगा इस बार बहुत जनों की सरकार बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनाने से कोई नहीं रोक पाएंगा।

डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने आईजीआरएस, बाटमाप सिचांई, कृषि, लघु सिचांई, पीडब्ल्यूडी, गोसंरक्षण, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी आवास, मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, लोक निर्माण, सेतु निगम, पीएमजीएसवाई, जल निगम, सीएनडीएस, राजकीय निर्माण निगम, जिलापूर्ति, मत्स्य पालन, जिला उद्यान, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, आईसीडीएस एवं दुग्ध विकास विभाग सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की। 
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यो को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। साथ ही साथ उन्होने कार्यो में लापरवाही या उदाशीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये है। बैठक में गोसंरक्षण केन्द्रों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों को गोसंरक्षण केन्द्रों में संरक्षित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराये जाने एवं पालतू पशुओं की टैंगिंग कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि कोई भी निराश्रित गोवंश खुला इधर-उधर न घूमने पाये उन्होंने गोसंरक्षण केन्द्रों में पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने का निर्देश दिया है। 
स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है उन्होंने जननी सुरक्षा, टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराये जाने का भी निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के कार्यां की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों सहित पंचायत भवनों एवं विद्यालयो के बकाया विद्युत बिल का भुगतान कराने का निर्देश संबंधित को दिया है श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गांव-गांव में कैम्प लागाकर सभी श्रमिकों का पंजीकरण कराये जाने का निर्देश श्रम प्रवर्तन अधिकारी को दिया है। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा के दौरान उन्होने चयनित लाभार्थियों के खाते में पैसा ट्रान्सफर करने का निर्देश दिया है। 
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराये जाने एवं आधार फीडिंग कराये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित किसानों की क्षतिग्रस्त फसल की भरपाई करने का निर्देश बीमा कंपनी को दिया है। कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित कराये जाने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिया है। उन्होंने वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन, सामूहिक विवाह की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को लंबित आवेदन पत्रों को जांच कर उनको तत्काल फीड कराये जाने का निर्देश दिया है आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से कराये जाने का निर्देश दिया है। 
एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान उन्होंने महिलाओं के समूह गठित कराये जाने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया है। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, परियोजना निर्देशक सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केशरवानी 

हापुड़: अमरोहा पुलिस ने 3 बदमाशों को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी                  
हापुड़। जनपद के बदमाश से चोरी के जेवर खरीदने वाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो चुका है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला जनपद हापुड़ अमरोहा तथा बुलंदशहर के से जुड़ा है। बीती 24 मार्च को जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी रजुआ ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अमरोहा के गजरौला में महिलाओं को के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। 
इसके बाद अमरोहा पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया, कि बुलंदशहर के मोहल्ला सराय वाली गली का निवासी टिल्लू उनसे चोरी का सामान खरीदा था। अमरोहा पुलिस ने रविवार को सर्राफा को गिरफ्तार कर लिया। जिससे ₹6230 नगद बरामद किए गए हैं। अमरोहा पुलिस को शक है कि बदमाश आसपास के जिले में चोरी के जेवर बेचते थे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...