सोमवार, 5 जुलाई 2021

योग गुरु की याचिका पर 12 जुलाई को होगीं सुनवाई

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि एलोपैथी दवाइयों के इस्तेमाल के खिलाफ रामदेव के कथित बयान के संबध में दर्ज प्राथमिकियों के सिलसिले में जांच पर रोक लगाने की योग गुरु की याचिका पर 12 जुलाई को सुनवाई की जाएगी। न्यायालय ने कहा कि उसे उक्त बयान के मूल रिकॉर्ड रविवार की रात को ही मिले हैं। शीर्ष अदालत योग गुरु रामदेव के कोविड-19 के दौरान एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल के बारे में दिए बयानों के मूल रिकॉर्ड पर सोमवार को गौर करने वाली थी। रामदेव ने मामले में याचिका दायर कर जांच पर रोक लगाने और इस सिलसिले में उनके खिलाफ दर्ज मामलों को दिल्ली स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। 
प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा, ” कल रात 11 बजे हमें फाइलों का एक मोटा बंडल मिला, जिसमें बयानों और वीडियो की प्रतियां थी।
प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ” हम इस मामले को एक सप्ताह बाद सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर रहे हैं।” इससे पहले, रामदेव की ओर से पेश हुए वकील मुकुल रोहतगी ने कहा था कि मामले पर कभी और सुनवाई की जा सकती है। भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने पटना और रायपुर में कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान एलोपैथिक दवाओं के इस्तेमाल के खिलाफ दिए गए उनके बयान को लेकर कई प्राथमिकियां दर्ज कराई हैं।
इससे पहले, पीठ ने मामले पर रामदेव के कथित बयानों के मूल रिकॉर्ड मांगे थे। 
रामदेव ने आपराधिक शिकायत रद्द करने के साथ ही अपनी याचिका में पटना तथा रायपुर में दर्ज प्राथमिकी दिल्ली स्थानांतरित करने का अनुरोध भी किया है। योग गुरु पर आपदा प्रबंधन कानून, 2005 की विभिन्न धाराओं और भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 तथा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव के कथित बयान से देश में एलोपैथी बनाम आयुर्वेद की बहस शुरू हो गई थी। हालांकि, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा टिप्पणी को ‘अनुचित’ करार दिए जाने और पत्र लिखने के बाद रामदेव ने 23 मई को अपना बयान वापस ले लिया था।

निदेशक को निवारण अधिनियम के तहत अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शक्ति भोग फूड्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक केवल कृष्ण कुमार को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक कुमार को गिरफ्तार करने के बाद विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें नौ जुलाई तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।
अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष और संपूर्ण जांच का हवाला देते हुए रिमांड पर जोर दिया था। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले दिल्ली और हरियाणा में नौ स्थानों पर छापे मारे जाने के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कुमार और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश एवं कदाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी। ईडी इसी प्राथमिकी के आधार पर धन शोधन की जांच कर रही है।

पीएम की अध्यक्षता में बैठक के नतीजे पर निराशा

श्रीनगर। पीपल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी या गुपकार गठबंधन) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर को लेकर हाल में हुई सर्वदलीय बैठक के नतीजे पर निराशा जताते हुए सोमवार को कहा कि इसमें राजनीतिक कैदियों तथा अन्य कैदियों की रिहाई जैसे विश्वास बहाली के ठोस कदमों का अभाव है। 
पीएजीडी के प्रवक्ता एवं माकपा नेता एमवाई तारिगामी ने कहा कि विश्वास बहाली के कदमों (सीबीएम) से जम्मू-कश्मीर के लोगों तक पहुंच बनाने की अत्यंत आवश्यक प्रक्रिया शुरू होती ”जो जम्मू कश्मीर की समस्या में सबसे बड़े पक्ष और सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।कोविड-19 नियमों का उल्लंघनअगले आदेश तक दिन
तारिगामी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गुपकार गठबंधन के सभी सदस्यों ने दिल्ली में हुई बैठक के निष्कर्ष पर निराशा जताई है। खासकर जेलों से राजनीतिक कैदियों एवं अन्य कैदियों की रिहाई और जम्मू कश्मीर में 2019 से बने कथित ‘दबाव के माहौल’ को समाप्त करने जैसे विश्वास बहाली के कोई ठोस कदम के अभाव पर।
रविवार शाम को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में उनके आवास पर गुपकार गठबंधन की बैठक हुई थी। इसमें बताया गया कि बैठक में गठबंधन की उपाध्यक्ष एवं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, तारिगामी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी, पीपल्स मूवमेंट के प्रमुख जावेद मुस्तफा मीर और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद शाह शामिल हुए।
प्रवक्ता ने बताया कि 24 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक के बारे में चर्चा करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। गुपकार गठबंधन जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को बहाल करने की मांग करता रहा है। तारिगामी ने कहा, ”पीएजीडी पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के लोगों पर थोपे गए असंवैधानिक एवं अस्वीकार्य परिवर्तनों को पलटने की खातिर एकजुट होकर संवैधानिक, कानूनी और सियासी संसाधनों के जरिए लड़ने का अपना संकल्प दोहराता है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रिमंडल की बैठक हुईं

पंकज कपूर                   
हल्द्वानी। नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद रात को मंत्रिमंडल की पहली बैठक बुलाई और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुहर लगाई है।
सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में 22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही लगभग 20 हजार उपनल कर्मचारियों को काम का समान वेतन देने का लाभ देने के लिए मंत्री मंडलीय उप समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा राज्य के हित व विकास को लेकर छह संकल्प प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया गया। पुलिस विभाग में कांस्टेबलों के ग्रेड पे प्रस्ताव पर उप समिति गठित करने की मंजूरी दी गई। 
शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कैबिनेट की पहली बैठक में बेरोजगार, नौजवानों के हित में रोजगार व स्वरोजगार को लेकर अहम निर्णय लिए गए। इसके साथ ही राज्य के विकास और आवश्यकताओं के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

नोएडा पुलिस ने 1 सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने रविवार को एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। नोएडा के एक होटल में देह व्यापार का काम किया जा रहा था, पुलिस ने रविवार को ओवाईओ होटल पर छापेमारी करते हुए महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा, सेक्टर 62 स्थित होटल रॉयल पैलेस जिसे ओवाईओ होटल के तौर पर चलाया जा रहा था। वहां देह व्यापार कराने वाले गिरोह का पदार्फाश किया। 
पुलिस ने मौके से कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 5 पुरुष और एक महिला शामिल है।हालांकि जिस होटल में ये देह व्यापार किया जा रहा था उसमें उसके होटल मालिक की भी बड़ी भूमिका सामने आई है। 
पुलिस ने इनके कब्जे से 12 मोबाइल, 37,675 रुपए नकद और एक कार मिली है साथ ही आपत्तिजनक वस्तुऐ के अलावा 5 लेडीज पर्स और 1 लैपटाप भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर महिला आरोपी ने बताया कि, वो होटल मालिक मनोज के होटल में देह व्यापार के लिए लड़कियां लाया करती थी और जो भी कमाई होती थी उसमें से उसे कमीशन मिलता था। वहीं होटल में आने वाले पुरुषो की व्यवस्था होटल मालिक खुद करते है, इस काम के अलग से पैसे लेते है।
होटल में प्रथम व द्वितीय तल पर चार कमरो में मेरे द्वारा लायी गयी चार लडकियां है जिनके पास होटल मालिक ने चार व्यक्तियो को भेजा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दिल्ली: संक्रमितों की संख्या-14,34,554 तक पहुंचीं

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार शाम तक कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 94 नए मामले सामने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,34,554 तक पहुंच गयी। इस दौरान 111 और मरीजों ने महामारी को मात दी। इस बीच कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.13 फीसदी बनी हुई है। 
जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 992 रह गयी है। इस अवधि के दौरान 111 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना मुक्त लोगों की कुल संख्या 14,08,567 हो गयी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,995 हो गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 75,133 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 52,856 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 22,277 है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,61,110 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना की पहली डोज लेने वालों की संख्या 1,21,222 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 39,888 रही। राजधानी में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या अब महज 300 है। राजधानी में अब कोरोना निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 701 रह गयी है।

कांग्रेस ने कोरोना काल में लोगों को सहायता प्रदान की

गोपीचंद                       
बागपत। उत्तर प्रदेश देश की आजादी के लिये अनगिनत कुर्बानियां देने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने कोरानाकाल में जिस प्रकार लोगों को सहायता प्रदान की है। कोरोना संक्रमण के प्रारम्भ से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सामर्थ्य के अनुसार तन-मन-धन से देश के लोगों की सहायता कर रहे है। लोगों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनको उचित चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे है। बागपत कांग्रेस के जिला महासचिव प्रमोद गोस्वामी समाजसेवा के क्षेत्र में एक बड़ा चेहरा है। 
वह स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों का हाल-चाल पूछ रहे हैं और दवाईयों का निशुल्क वितरण कर रहे है। प्रमोद गोस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस हर दुख और परेशानी में देश की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बागपत के खेकड़ा ब्लाॅक में विभिन्न गांवों के प्रधानों को उनकी जीत की शुभकामनाओं का पत्र और निशुल्क कोरोना किट बागपत कांग्रेस के महासचिव द्वारा प्रदान की गयी। प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से मिला जायेगा और उनको जीत का शुभकामना पत्र दिया जायेगा। बागपत जिला महासचिव ने जिन गांवों का आज दौरा किया उनमें सांकरौद, अब्दुलपुर, नूरपुर, घड़ी, सुभानपुर, डूंडाहेड़ा, फखरपुर, मुबारकपुर, फिरोजपुर, निरोजपुर आदि गांव शामिल थे। 
इस मौके पर नीतीश शर्मा, वेदपाल नेताजी, इंद्रजीत सिंह, अति कुमार त्यागी, गजेंद्र, सोमनाथ त्यागी, अनुज, कंवरपाल, मिंटू चौधरी, मनोज, सतपाल त्यागी, लोकेंद्र धामा, ब्रहमपाल आदि मौजूद थे।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...