रविवार, 4 जुलाई 2021

अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही: हाथरस

हरिओम उपाध्याय            
हाथरस। पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत गांवो/कस्बों में चौपाल लगाकर विश्वास पर्ची बाँटी हाथरस से ब्यूरो चीफ राहुल दीक्षित की रिपोर्टहाथरस-। पुलिस अधीक्षक हाथरस  विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत जनपद मे जारी ऑपरेशन प्रहार के तहत हाथरस पुलिस द्वारा जनपद में अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वालें लोगो पर लगातार वृहद स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी/बीट आरक्षी को निर्देशित कर दिया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सूचना संकलित कर अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये तथा इस अभियान में ग्राम चौकीदारों, ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान व ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियो से भी सहायता लेकर गांव/मोहल्लों के विषय मे अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वालो लोगो के बारे में जानकारी कर अविलंब कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही जनपद में संचालित जनसंवाद सैल के माध्यम से भी गांवो/कस्बों के सभ्रान्त व्यक्तियो तथा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान आदि लोगो से फोन से संपर्क कर गांव/कस्बो की जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिससे अवैध शराब बेचने या बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर उनपर अंकुश लगाया जा सके।
इसी क्रम में समस्त समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षको द्वारा अपने अपने क्षेत्र के गांवो/कस्बो में विश्वास पर्ची बांटकर/चौपाल लगाकर लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि अगर आपके क्षेत्र में या गांव में कही भी कोई अवैध शराब बिक्री या बनाई जा रही है, तो इसकी सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिये नम्बरो में निर्भिक होकर दे। आपका नाम पता गोपनीय रखा जायेगा तथा अवैध शराब बेचने व बनाने वालो के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । तथा गांवो में जाकर पोस्टर भी चिपकाये जा रहे है जिससे लोगो से ज्यादा से ज्यादा सूचना संकलित कर कड़ी कार्यवाही की जा सके। गांवो/मौहल्लो में चौपाल के दौरान सभी से पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से भी अपील की जा रही है कि शराब स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। इसलिये अवैध शराब न ही खरीदे और न ही अवैध शराब का सेवन करे। अगर आपके आस पास कोई अवैध शराब बेचता या बनाता है तो पुलिस को सूचना दें कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आमजन को अवगत कराया जा रहा कि कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन करने हेतु तथा अवगत कराया जा रहा है कि बेवजह घर से बिल्कुल न निकले, सभी मास्क का नियमित का प्रयोग करते रहे तथा सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमो का पालन अवश्य करे। 

संतोष गंगवार ने स्मृति उपवन का उद्घाटन किया: यूपी

संदीप मिश्र        
बरेली। एमजेपी रूहेलखंड विश्व विद्यालय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और संतोष गंगवार ने स्मृति उपवन का उद्घाटन किया। मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह उपवन दिवंगत आत्माओं की याद में तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कृषि क्षेत्र में आना चाहिए। उन्हे नौकरी पाने की जगह नौकरी देने वाला बनना चाहिए। मीडिया के सवाल पर उन्होंने ओवैसी को लेकर कहा कि वह ऊपर से सुंदर दिखता है लेकिन अंदर से काला है। वह जिन्ना के जिन्न से परेशान है।
स्मृति उपवन में 600 पौधे लगाए जा रहे हैं। जिसमे पूर्व राष्ट्र पति प्रणव मुखर्जी समेत कोरोना में जान गंवाने वाले कई दिवंगत नेताओं, विश्व विद्यालय परिसर और संबंध महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारी और कर्मचारियों की याद में उपवन बनाया गया है। इसमें सभी फलदार वृक्ष लगाए गए हैं।

भारत: संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,45,433 हुईं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 43,071 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,45,433 हो गई। जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामले कम होकर 4,85,350 हो गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे अद्यतन किए गये आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कारण 955 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,02,005 हो गई। मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 4,85,350 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.59 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर सुधरकर 97.09 हो गई है।
उसने बताया कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों की संख्या में 10,183 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 18,38,490 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक 41,82,54,953 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंत्रालय ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत है। केरल- 12,456 मामले, महाराष्ट्र- 9,489 मामले, तमिलनाडु- 4,013 मामले, आंध्र प्रदेश-2,930 मामले, ओडिशा -2,917 मे सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
यह लगातार 27 दिन पांच प्रतिशत से कम रही है। साप्ताहिक संक्रमण दर गिरकर 2.44 प्रतिशत रह गई। देश में लगातार 52वें दिन स्वस्थ हुए लोगों की संख्या दैनिक मामलों से अधिक रही। आंकड़ों के अनुसार बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,96,58,078 हो गई है, जबकि मृत्युदर बढ़कर 1.32 प्रतिशत हो गई है।
देश में अब तक 35.12 करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक में मुहर लगाईं

पंकज कपूर                 
देहरादून। उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री होंगे। भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक में ये फैसला लिया गया। देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक में धामी के नाम पर मुहर लगाई गई। लेकिन इस दौरान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक अजीब-ओ-गरीब घटना हुई। दरअसल जब तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी का नाम मंच से संबोधित किया तो मंच पर अचानक से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी लोग अपने नए मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहते थे।
इस दौरान पुष्कर सिंह धामी भीड़ के बीच फंस गए और उनकी जेब से उनका मोबाइल कहीं गुम हो गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने जा रहे पुष्कर सिंह धामी को जैसे ही पता लगा कि उनका मोबाइल नीचे गिर गया है। उन्होंने तुरंत खुद ही ढूंढना शुरू कर दिया। उनके पास खड़े रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों ही मोबाइल को खोजने लगे। लेकिन अधिक भीड़ होने की वजह से मोबाइल मिला नहीं।
इस पूरे मामले पर विधायक प्रदीप बत्रा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हां भीड़ भाड़ में मोबाइल अचानक कहीं गुम हो गया था और बहुत देर तक मिला नहीं। लेकिन, काफी देर की खोजबीन के बाद उन्हें मोबाइल फिर से मिल गया है।

राजनीति: राफेल विमान सौदे में भारी घोटाला हुआ

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, कि राफेल विमान सौदे में भारी घोटाला हुआ है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराध बोध के कारण इस पूरे मामले की संयुक्त संसदीय समिति-जेपीसी से जानबूझ कर जांच कराने से बच रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस पूरे घोटाले में नरेंद्र मोदी के मित्र फंस रहे हैं और वह अपने सभी मित्रों को बचाना चाहते हैं। इसलिए मामले की जेपीसी जांच नहीं कराना चाहते हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “जेपीसी जांच के लिए मोदी सरकार तैयार क्यों नहीं है। अपराधबोध-मित्रों को भी बचाना है। जेपीसी को आरएस सीट नहीं चाहिए। ये सभी विकल्प सही हैं।
कांग्रेस शुरू से ही राफेल सौदे में घोटाले का आरोप लगा रही है। पार्टी ने शनिवार को भी जेपीसी जांच कराने की मांग करते हुए कहा था कि फ्रांस में इस घोटाले की न्यायिक जांच हो रही है। इसलिए भारत सरकार को भी संसदीय समिति से इसकी जांच करानी चाहिए।

विश्व के लगभग सभी देश कोरोना का हल ढूंढने में जुटें

अकांंशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। पूरी दुनिया को सोचने पर मजबूर कर देने वाले कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भारत समेत दुनिया के लगभग सभी देश कोरोना का हल ढूंढने में जुटे हुए हैं। सावधानी, जानकारी और बचाव के साथ वैक्सीन के माध्यम से कोरोना का मुकाबला किया जा रहा है।
अगर बात करें कोरोना की तीसरी लहर की तो यह अक्टूबर-नवंबर के बीच जमकर कहर ढा सकती है। कोरोना महामारी से संबंधित सरकार के पैनल में शामिल वैज्ञानिक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने इस बारे में सचेत करते हुए कहा कि अगर जरूरी सावधानियां नहीं बरतीं गईं तो अक्टूबर-नवंबर के बीच कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंच सकती है।
सूत्र मॉडल पर काम कर रहे प्रो. मानिंद्र अग्रवाल का कहना है कि अगर कोई नया स्ट्रेन आता है तो तीसरी लहर के दौरान संक्रमण तेजी से बढा रहा है।
प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा कि हमने तीन सिनेरियो बनाए हैं। एक आशावादी है. इसमें हम मानते हैं कि अगस्त तक जीवन सामान्य हो जाता है और कोई नया म्यूटेंट नहीं होता है। दूसरा मध्यवर्ती है। इसमें हम मानते हैं कि आशावादी परिदृश्य धारणाओं के अलावा टीकाकरण 20% कम प्रभावी है।
तीसरा निराशावादी है। इसकी एक धारणा मध्यवर्ती एक से अलग है। 
अगस्त में एक नया म 25% अधिक संक्रामक म्यूटेंट फैलता है (यह डेल्टा प्लस नहीं है जो डेल्टा वेरिएंट से अधिका संक्रामक है)। प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई तेजी से फैलने वाला म्यूटेंट नहीं है, तो तीसरी लहर एक कमजोर होगी और यदि ऐसा म्यूटेंट है, तो तीसरी लहर पहले की तुलना में ज्यादा होगी।
प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि निराशावादी परिदृश्य के मामले में तीसरी लहर में देश में रोजाना 1,50,000 से 2,00,000 के बीच मामले बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा मई के पूर्वार्ध में दूसरी लहर के चरम के समय आए मामलों से आधा है। जब अस्पतालों में मरीजों की बाढ़ आ गयी थी और हजारों लोगों की मृत्यु हो गई।

चिकित्सकों और नर्सों को दिया जाना चाहिए पुरस्कार

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि देश का शीर्ष नागरिक पुरस्कार इस साल उन सभी चिकित्सकों, नर्सों और पैरामेडिक्स को दिया जाना चाहिए। जिन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच लोगों की सेवा की। उन्होंने कहा कि यह उन चिकित्सकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी जिन्होंने अपनी जान गंवाई।केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” इस वर्ष ‘भारतीय चिकित्सक’ को भारत रत्न मिलना चाहिए। ‘भारतीय चिकित्सक’ का मतलब सभी चिकित्सक, नर्स और पैरामेडिक्स हैं। शहीद हुए चिकित्सकों को यह सच्ची श्रद्धांजली होगी। अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करने वालों का ये सम्मान होगा। पूरा देश इससे खुश होगा। शहीद हुए डाक्टर्ज़ को ये सच्ची श्रद्धांजली होगी। 
अपनी जान और परिवार की चिंता किए बिना सेवा करने वालों का ये सम्मान होगा।
भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) द्वारा मध्य जून में मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक कुल 730 चिकित्सकों की जान कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान गई है। बिहार में सबसे अधिक 115 चिकित्सकों की कोविड-19 से मौत हुई है। जबकि दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश में 38 चिकित्सकों ने महामारी से जान गंवाई है। आईएम के मुताबिक देश में कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...