रविवार, 4 जुलाई 2021

पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा करने का प्रयास

कौशाम्बी। शासन के निर्देश पर इलाके में पौधारोपण किया गया है। बड़े पैमाने पर सरकारी नुमाइंदों ने पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा करने का प्रयास किया है। इसी क्रम में मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलाक नागर मे ग्राम प्रधान लालता प्रसाद एव अरविन्द सिंह ग्राम विकास अधिकारी पंचायत मित्र मकसूद अहमद द्वारा पौधारोपण का कार्य किया गया एवं पौधों का हमारे जीवन में कितना महत्व है। इसके बारे में ग्रामीणों को जानकारी भी दी गयी। 
इस मौके पर पौधारोपण कर रहे लोगों ने कहा कि वृक्ष हमे ऑक्सीजन देते हैं। मानव जीवन में वृक्ष की बहुत आवश्यकता है। इसकी देखभाल करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि धरती से वृक्ष गायब हो जाएंगे तो मानव जीवन पर अकाल पड़ जाएगा। आम जनमानस को वृक्ष लगाने के लिए अधिकारियों ने प्रेरित किया है।
समीर अहमद 

दमकल की गाड़ियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू

अतुल त्यागी               
हापुड़। मामला जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां केमिकल फैक्ट्री में जा रहे टैंकर में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया।
कुछ ही देर के अंदर ट्रक में लंबी-लंबी लपटें उठने लगी आसपास की फैक्ट्रियों में आग लगने का खतरा मंडराने लगा उसी दौरान फैक्ट्रियों में अफरा-तफरी मच गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आग ब्रिगेड की गाड़ी को किया फोन।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, तब जाकर ली। लोगों ने राहत की सांस फैक्ट्रियों में आग लगने का सिलसिला पहला नहीं अब से पहले भी कई फैक्ट्रियों में लग चुकी है, आप लोगों ने बचाई है। भाग कर अपनी जान दमकल की गाड़ियों नजदीक में किया जाए इंतजाम, तो होने वाली घटनाओं पर जल्दी लगाया जा सकता अंकुश।

गर्मी के कारण आइसक्रीम की बिक्री 35 प्रतिशत घटी

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। अमूल ब्रांड दूध और उससे बने उत्पादों का कारोबार करने वाली सहकारी कंपनी जीसीएमएमएफ का वित्त 2020-21 में कारोबार कोविड-19 के प्रकोप के बावजूद कोविड-19 दो प्रतिशत बढ़कर 39,200 रुपये रहा। कंपनी के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने रविवार को यह जानकारी दी। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ लि. (जीसीएमएमएफ) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 38,550 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। 
सोढ़ी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष के दौरान बिक्री में वृद्धि की रफ़्तार थोड़ी धीमी रही लेकिन चालू वित्त वर्ष में इसमें तेजी वापस आने की उम्मीद है। 
सोढ़ी ने कहा, ”हमने पिछले वित्त वर्ष के दौरान दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39,200 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस दौरान ताजा दूध, चीज, दही, छाछ और पनीर जैसे उत्पादों की श्रेणी में बिक्री 8.5-9 प्रतिशत बढ़ी थी।”
सोढ़ी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी की आइस क्रीम की बिक्री गर्मियों के दौरान लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण 35 प्रतिशत घट गई। पाउडर दूध का कारोबार भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा, ”हम प्रतिदिन 150 लाख लीटर दूध बेचते हैं। गुजरात से लगभग 60 लाख लीटर, दिल्ली-एनसीआर से 35 लाख लीटर और महाराष्ट्र से 20 लाख लीटर दूध बिकता है। हम चालू वित्त वर्ष के दौरान दोहरे अंकों की उच्च वृद्धि पर लौटने की उम्मीद कर रहे हैं।

दिल्ली में संक्रमण के 94 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए और सात रोगियों की मौत हुई। जबकि संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी आकंड़ों में यह जानकारी दी गई। विभाग के मुताबिक, पिछले साल महामारी फैलने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के 14,34,554 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 14.08 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। मृतकों की कुल संख्या 24,995 है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या कम हो कर 992 रह गई है। भारत में कोविड-19 और टीकाकरण संबंधी आंकड़े जुटाने वाले ‘कोविड19 इंडिया ओआरजी’ के अनुसार उपचाराधीन रोगियों की संख्या 10 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।
उस दिन रोगियों की संख्या 862 थी। ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले दिन 52, 856 आरटी-पीसीआर जांच समेत 75,133 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 86 मामले सामने आए थे और पांच लोगों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत थी।

झगड़े का मामला, तिहाड़ जेल में बंद है सुशील: खेल

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। ओलंपिक खेलों में दो बार पदक हासिल कर देश का नाम रौशन कर चुके पहलवान सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से टेलीविजन उपलब्ध कराने की मांग की है कि ताकि उसे कुश्ती से जुड़े मैचों के बारे में जानकारी मिल सके। यहां के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े के मामले में कुमार तिहाड़ जेल में बंद है। गौरतलब है कि इससे पहले मंडोली जेल में रहते हुए सुशील ने विशेष आहार तथा सप्लीमेंट्स उपलब्ध करवाने की मांग की थी। कुमार को मामले में सह आरोपी अजय कुमार के साथ 23 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके से पकड़ा गया था। 
आरोप हैं कि कुमार और उसके सहयोगियों ने संपत्ति विवाद में चार और पांच मई की दरम्यानी रात में पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू तथा अमित कुमार पर हमला किया था।धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार ने टेलीविजन की मांग अपने वकील के माध्यम से की है। उन्होंने कहा कि कुमार ने टेलीविजन मुहैया कराने का अनुरोध इसलिए किया है ताकि उसे कुश्ती से जुड़े मैच के बारे में जानकारी मिल सके। पूर्व में दिल्ली की एक अदालत ने कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी।कुमार को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल नबंर दो में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में कुमार सहित अभी तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि कुमार ही हत्या मामले में ”मुख्य दोषी और इसका मास्टरमाइंड” है। साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैं जिसमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है।

पाकिस्तानी कहने पर किसान नेता का पुतला जलाया

राणा ओबरॉय           
हिसार। पंजाब खत्री एकता समिति के सदस्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पिछले दिनों पाकिस्तानी कहने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी का आज पुतला जलाया।
हांसी में उमरा गेट पर समिति के सदस्यों ने चढ़ूनी पर मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की। संगठन के प्रधान विनोद जुनेजा ने इस अवसर पर पत्रकारों से कहा कि चढ़ूनी ने ऐसे बयान से सामाजिक भाइचारे को चोट पहुंचाने की कोशिश की है और यह बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि समिति सरकार से मांग करती है कि चढ़ूनी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उपद्रवियों का हमला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं पर उपद्रवियों ने हमला किया और शहर के उत्तर में बाहरी इलाके में स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर हवा में गोली चलाई, जिससे इलाके में भय का माहौल पैदा हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया, ” शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे कम से कम 10 से 12 लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर उत्तर 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस के देशप्रियनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय आए और वहां रखे फर्नीचरों में तोड़फोड़ की और दो कार्यकर्ताओं को रिवाल्वर के हत्थे से मारने से पहले खींच कर कार्यालय से बाहर ले आए। 
उन्होंने बताया कि इसके बाद उपद्रवियों ने हवा में गोली चलाई और दोनों घायलों को सड़क पर छोड़ मौके से फरार हो गए। अधिकारी के मुताबिक, इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने हमले के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है, जबकि भगवा पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है।दिन में घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे स्थानीय विधायक मदन मित्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,भाजपा चुनाव में हारने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं को भयभीत करने की कोशिश कर रही है। 
हम इसके विरोध में रैली निकालेंगे। हालांकि, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि यह तृणमूल कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के दो गुट इलाके के रियल एस्टेट पर नियंत्रण करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस बीच, एक अन्य घटना में तृणमूल विधायक लवली मोइत्रा ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र सोनारपुर दक्षिण में जनता तक पहुंचने के कार्यक्रम के लिए लगाए गए पंडाल में शनिवार रात ‘आग लगा दी’ गई। मोइत्रा ने कहा, ”कुछ शरारती तत्व इलाके में हमारे कार्यक्रम को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। वे सफल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...