शनिवार, 3 जुलाई 2021

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं: कंपनी

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.16 रुपये प्रति लीटर के अब तक के उच्चतम स्तर पर स्थिर रही। शुक्रवार को पेट्रोल 35 पैसे महँगा हुआ था। डीजल लगातार चौथे दिन 89.18 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा सिलसिला 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपये और डीजल 8.45 रुपये महँगा हुआ था।
देश के दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम आज स्थिर रहे। मुंबई में पेट्रोल 105.24 रुपये और डीजल 96.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। चेन्नई में 100.13 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.04 रुपये और डीजल की कीमत 92.03 रुपये रही।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

35,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा

टोक्यो। जापान के शिज़ुओका प्रान्त में हाल में हुए भूस्खलन के तुरंत बाद और नए भूस्खलन की आशंका को देखते हुए शनिवार को 35,500 से अधिक लोगों के घरों को खाली करा कर सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।
राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक भूस्खलन के कारण अटामी शहर में करीब 20 लोग लापता हैं। जबकि 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह घटना भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुई है। क्योदाे समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिज़ुओका के अधिकारियों ने प्रांत के कई क्षेत्रों के लिए उच्चतर आपातकालीन चेतावनी घोषित किया है। जापान में इस हफ्ते की शुरुआत से ही भारी बारिश हो रही है।

इजरायली बलों से झड़प, 300 फिलीस्तीनी घायल

गाजा। वेस्ट बैंक के नब्लस में इजरायली बलों के साथ झड़प में करीब 300 फिलीस्तीनी घायल हो गए। फिलीस्तीनी रेड क्रिसेंट ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को हुआ। स्थानीय सूत्रों ने कहा कि इससे पहले दिन में यहूदी निवासी बेता क्षेत्र में माउंट सबीह की चोटी को छोड़ गए जबकि इजरायली सेना वहां बनी रही।
फिलीस्तीनी रेड क्रिसेंट ने एक बयान में कहा, “वेस्ट बैंक में नब्लस शहर के पास बायटा और उसारिन बस्तियों में इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में 300 फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं। माउंट सबीह फिलिस्तीनियों और इजरायली बलों और स्थानीय निवासियों के बीच लगभग दैनिक संघर्ष का स्थल बन चुका है। यहां कई हफ्ते पहले सैन्य सुरक्षा के तहत पहाड़ की चोटी पर एक छोटी सी बस्ती का निर्माण शुरू किया गया था।

चैनल से टीवी डेब्यू करने जा रहे हैं अभिनेता रणवीर

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह टीवी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके रणवीर सिंह कलर्स चैनल से टीवी डेब्यू करने जा रहे हैं। कलर्स एक नया क्विज शो लेकर आ रहा है। जिसका नाम द बिग पिक्चर है। कलर्स चैनल के अलावा रणवीर सिंह का यह शो वूट और जियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी स्ट्रीम होगा।
रणवीर सिंह ने कहा, “एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा में प्रयोग करने और तलाशने की ललक निरंतर रही है। भारतीय सिनेमा ने निर्विवाद रूप से मुझे सब कुछ दिया है। यह मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में अपने कौशल को प्रदर्शित करने का एक मंच रहा है और मुझे भारत के लोगों से अपार प्यार मिला है। अब, मैं कलर्स के द बिग पिक्चर के साथ अपने टेलीविज़न डेब्यू के माध्यम से उनके साथ बेहद अनोखे और आकर्षक तरीके से जुड़ना चाहता हूं।

शादी के 15 साल बाद तलाक लेने का फैसला लिया

कविता गर्ग                   
मुंबई। अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक किरण राव ने शादी के 15 साल बाद शनिवार को तलाक लेने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वे नया अध्याय शुरू करने को तैयार हैं। दोनों ने कहा कि वे बतौर माता-पिता बच्चे की परवरिश मिलकर करेंगे। 
दोनों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि फिल्मों, अपने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) पानी फाउंडेशन तथा अन्य परियोजनाओं के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे। आमिर खान (56) और किरण राव (47) की पहली मुलाकात 2001 में अभिनेता की फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी और उन्होंने दिसंबर 2005 में शादी कर ली। दिसंबर 2011 में उनके परिवार में आजाद राव खान का जन्म हुआ। 
बयान में कहा गया, ”इन 15 खूबसूरत वर्षों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी-खुशी साझा की है और हमारा रिश्ता केवल विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। हम अपने जीवन में अब पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह माता-पिता और परिवार के रूप में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे। बयान में कहा गया, ”हमने कुछ समय पहले अलगाव की प्रक्रिया शुरू की थी और अब इस व्यवस्था को औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं। अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करते हैं।” आमिर खान और किरण राव ने कहा कि वे अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता बने रहेंगे, जिसका वे एक साथ पालन-पोषण करेंगे।
बयान में कहा गया कि हमारे रिश्ते के इस सफर में निरंतर समर्थन और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद और उनके बिना हम इस पर आगे नहीं बढ़ पाते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद चाहिए और आशा करते हैं कि हमारी तरह आप इस तलाक को अंत के रूप में नहीं बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत के रूप में देखेंगे।
आमिर खान के साथ उनकी पहली पत्नी रीना दत्त
‘कयामत से कयामत तक’, ‘सरफरोश’, ‘3 इडियट्स’, ‘तलाश’ और ‘दंगल’ जैसी चर्चित फिल्मों के स्टार खान ने पहले रीना दत्त से शादी की थी। उनसे दो बच्चे हैं- बेटा जुनैद खान और बेटी इरा खान। आमिर खान आगामी दिनों में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे, जो टॉम हैंक्स की प्रशंसित फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। 
फिल्म का निर्माण किरण राव कर रही हैं, जिन्होंने ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ सहित कई अन्य फिल्मों के निर्माण में सहयोग दिया था।

कोरोना महामारी के बेहद 'खतरनाक दौर' में हैं दुनिया

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने आगाह किया कि दुनिया कोविड-19 महामारी के बेहद ”खतरनाक दौर” में है।जिसके डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक हैं और वक्त के साथ लगातार बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन देशों की कम आबादी को टीके लगे हैं। वहां अस्पतालों में फिर से मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है।

उन्होंने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि डेल्टा जैसे स्वरूप अधिक संक्रामक है और कई देशों में यह फैल रहा है। इसी के साथ ही हम इस महामारी के बहुत खतरनाक दौर में हैं। गेब्रेयसस ने कहा कि कोई भी देश अभी तक खतरे से बाहर नहीं है। डेल्टा स्वरूप खतरनाक है और यह वक्त के साथ और बदल रहा है।जिस पर लगातार नजर रखने की जरूरत है।

24 घंटे में कोरोना के 44,111 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 44,111 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,05,02,362 हो गई और इस दौरान संक्रमण से 738 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,01,050 हो गयी है जो 86 दिन में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। 
सुबह आठ बजे अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार 97 दिन बाद देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या पांच लाख से कम 4,95,533 है। जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.62 प्रतिशत है। कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 97.06 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मामलों में 14,104 की कमी आई है। बृहस्पतिवार को 18,76,036 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक 41,64,16,463 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...