बुधवार, 30 जून 2021

प्रचार पाने के पैंतरे के लिए एनजीओ की खिंचाई की

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आखिरी क्षण में अदालत का रुख करते हुए ”प्रचार पाने के पैंतरे” के लिए एक एनजीओ की बुधवार को खिंचाई की। एनजीओ ने यहां सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में अधिक पारदर्शिता के लिए परीक्षा परिणाम घोषित करने से पहले 10वीं कक्षा के छात्रों के अंकों के मूल्यांकन के मापदंड का तार्किक दस्तावेज अपनी वेबसाइटों पर प्रकाशित करने का निर्देश देने का अनुरोध अदालत से किया है। 

उच्च न्यायालय ने कहा कि एनजीओ को निजी वादी की तरह बर्ताव नहीं करना चाहिए। न्यायमूर्ति मनमोहन और न्यायमूर्ति नवीन चावला की अवकाशकालीन पीठ ने कहा, ”आप सोचते हैं कि आप अंतिम क्षण में आएंगे और हर चीज पर रोक लगवा सकेंगे। यह प्रचार पाने का पैंतरा है। यह बहुत खराब बात है। आप हमारे साथ जो कर रहे हैं वह बहुत अनुचित है। किसी निजी वादी की तरह बर्ताव मत करिए।

वैक्सीन नहीं, टीका कैंप लगा रहा है स्वास्थ्य विभाग

अश्वनी उपाध्याय             

गाजियाबाद। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग इन दिनों दिन रात एक कर रहा है। विभाग के अधिकारियों की चुस्ती का यह आलम है कि पर्याप्त मात्रा में टीके न होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग टीका कैंप लगा रहा है। अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा उस भोली भली जनता को भुगतना पड़ रहा है। जो इस भीषण गर्मी में भी टीका लगवाने के लिए कैंप में पहुँच रही है। पर्याप्त मात्रा में टीके न होने के कारण ट्रांस हिंडन क्षेत्र में मकनपुर स्थित बरातघर में लगे। ऐसे ही एक कैंप में 850 लोगों को टीका लग सका। जबकि टीका लगवाने के लिए एक हजार से भी अधिक लोग पहुंचे थे। 

ऐसे में जिन्हें टीका नहीं लगा, वे विरोध करने लगे। हालत ऐसे हो गए कि कैंप के आयोजक और क्षेत्रीय पार्षद कपिल त्यागी को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। उधर, वैशाली सेक्टर एक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को बिना टीका लगवाए वापस लौटना पड़ा। वैशाली सेक्टर छह रामप्रस्थ ग्रीन में मंगलवार को टीकाकरण शिविर लगाने की पूरी तैयारी की गई। स्थानीय पार्षद मधु सिंह व उनके पति राजकुमार सिंह ने टीकाकरण शिविर लगने का प्रचार-प्रसार भी किया। मंगलवार सुबह-सुबह लोगों को पता चला कि टीके की डोज ही नहीं है। ऐसे में कैंप नहीं लगेगा। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जब डोज ही नहीं थी तो शिविर लगाने की तैयारी ही क्यों की गई।

भाजपा की शुरुआत से अब तक वर्कर हूं: सीताराम

राणा ओबराय               
चंडीगढ़। भाजपा पार्टी के समर्पित नेता व अटेली विधानसभा से विधायक सीताराम यादव ने राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़ के संपादक राणा ओबराय से विशेष बातचीत करते हुए बताया, कि मैं भाजपा का उस समय से वर्कर हूं। जब भाजपा पार्टी का जन्म हुआ। 1980 से लेकर अब तक भाजपा के लिए ही कार्य किया है। उन्होंने बताया सभी विधानसभा चुनाव में एक महीना पहले ही घर छोड़कर भाजपा प्रत्याशियों के जिताने के लिए काम करता था। उन्होंने बताया, कि 1982 से भाजपा प्रत्याशी रामबिलास शर्मा के चुनाव में तन मन धन से मदद करता था। 

सीताराम यादव ने बताया कि मैंने अपने हलके में विकास कार्य करवाने के लिए अभी तक 100 करोड रुपए की ग्रांट राशि खर्च की है। अटेली विधानसभा में दो उपमंडल आते हैं और दोनों में ही विकास कार्य जोरो से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कनीना उपमंडल में ज्यूडिशियल कंपलेक्स का उद्घाटन भी हो चुका है। अटेली से कनीना रोड तक फ्लाई ओवर के निर्माण भी हुआ है। सीताराम यादव ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, तथा कांटी व दोगड़ा अहीर में 2 पीएचसी भी बनवाई है। विशेष तौर से नहर की मरम्मत आरसीसी से करवाई गई है। जिसकी लंबे अरसे तक मरम्मत करवाने की जरूरत नही पड़ेगी।

मेरठ: राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया

सत्येंद्र पंवार            
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी ने मनुवादी मनुस्मृति चाहने वाले नए संविधान नए संसद की मांग करने वाले और मुस्लिम समाज के मदरसों को बंद करने और इंडियन लायर एसोसिएशन को बंद की मांग करने वाले यतींद्र नाथ गिरी पर सीओ प्रथम मेरठ से मिलकर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया और राष्ट्रपति महोदय के नाम सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा ज्ञापन भेजा।
बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बीएल मातंग, कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर के निर्देशानुसार, उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में यतेन्द्र नाथ गिरी पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर मेरठ जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे एवं कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ सीओ मेरठ से मिलकर कोतवाली में यतींद्र नाथ गिरी के विरुद्ध देशद्रोह का की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। 
तदोपरांत मेरठ कचहरी पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के नाम बहुजन मुक्ति पार्टी का ज्ञापन भेजा। ज्ञात हो कि 28 जून 2021 को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी द्वारा दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला कानपुर मे नए संविधान के साथ नई संसद में प्रवेश नामक शीर्षक से प्रकाशित समाचार को लेकर और देश की नई संसद में नए संविधान के साथ प्रवेश होना चाहिए। जनसंख्या पर नियंत्रण रोक का कानून बनाने के अलावा धर्मांतरण को अपराध घोषित कर मदरसों का इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए को समाप्त करने की मांग को निराधार मानकर बहुजन मुक्ति पार्टी ने गिरी के विरुद्ध जिला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने का अभियान के तहत मेरठ जिले में भी यतेंद्र नाथ गिरी द्वारा बोले गए राष्ट्रीय अखंडता और धर्मनिरपेक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन का प्राख्यान है। 
यतींद्र नाथ गिरी के द्वारा नए संविधान में आरक्षण पर कोई विचार की टिप्पणी कर आरक्षित वर्ग को अनावश्यक जन आंदोलन के लिए उत्प्रेरित करने तथा जनान्दोलन के संबंध में निराधार संभाषण करने वर्ग विशेष को जानबूझकर आरोपित करना और भारत व विश्व में मुस्लिम इस्लाम धर्म के समस्त अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को अपमानित और आहत करने तथा संपूर्ण विश्व में भारत की धर्मनिरपेक्षता की गरिमा में छवि धूमिल करना एवं जन सामान्य तथा मुस्लिम वर्ग के अनुयायियों के बीच शत्रुता का सम परिवर्तन करना सोहार्द प्रतिकूलतः प्रभावित करना तथा लोक प्रशांति में विघ्न उत्पन्न करने और राष्ट्रीय अखंडता और धर्मनिरपेक्षता का प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले लांछन का पूरा प्राख्यान भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 124 क 153 क 153 ब, 295 क, व 120 बी एवं  राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम,  1971 की धारा -2 के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में मानकर प्रकरण की गंभीरता और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए जूना अखाड़ा मंडलेश्वर यतींद्र नाथ गिरी और साथियों के विरुद्ध उपर्युक्त लिखित धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने दंड एवं दंडात्मक कार्यवाही करने की भी मांग की गई। 
तदोपरांत महामहिम भारत सरकार राष्ट्रपति के नियम नाम भी सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर ज्ञापन भेजा ज्ञापन भेजने वालों में आर डी गादरे ओमबीर सिंह,  शाहनवाज, प्रदीप, मोहम्मद दिलशाद, सूफी अमजद अली, अरुण सिंह, अतर सिंह गुप्ता, ओमवीर सिंह, एडवोकेट आवेश उमेश रूपचंद आदि मौजूद रहे।

शाखा प्रबंधक को इम्युनिटी बूस्टर सह्रदय भेट कियें

गोपीचंद              
बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के  कार्यकर्ताओं ने प्रधान डॉक घर बड़ौत के सभी अधिकारियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुये शाखा प्रबंधक श्रीमान अशोक शर्मा को होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर सह्रदय भेट किये गये। इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने डॉक विभाग के सभी कर्मचारियों की कार्य शैली वह जनता के साथ उत्तम व्यवहार को देखते हुये पूरे कार्यालय स्टफ की प्रशंसा की और इस कोरोना काल में भी अपनी सेवाओं को प्रभकारी आधार पर निरन्तर जारी रखने और आम जन से उत्तम व्यवहारिक ताल मेल बनाये रखने को एक उच्च सामाजिक सेवा कहा और संस्थान के वरिष्ठ सहयोगी सदस्य श्री सुनील चौहान ने कहा कि भारतीय डाक सेवा देश की एक ऐसी व्यवस्था हैं।
जिसके माध्यम से देश के हर कोने तक वस्तुओं का आदान प्रदान वह आपीसी सम्पर्क साधन किया जा जाता हैं। भारतीय डॉक सेवा आज के आधुनिक युग में भी अपना एक अलग ही अस्तिव रखती है। जिसकी प्रमाणिकता की किसी से कोई तुलना नहीं कि जा सकती। 
इस अवर पर प्रधान डॉक घर के प्रबंधक अशोक कुमार  के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

अजमाएं गए उपाय हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं ?

अक्सर सही जानकारी के अभाव में सामान्यजन किसी के भी कहने पर ज्योतिषीय उपाय आजमाने लगते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस तरह के आजमाए गए उपाय कई बार हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं ?

1. कभी भी उच्च के ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए और नीच ग्रहों की कभी पूजा नहीं करनी चाहिए।  
2 . कुंडली में गुरु दशम भाव में हो या चौथे भाव में हो तो मंदिर निर्माण के लिए धन नहीं देना चाहिए। यह अशुभ होता है और जातक को कभी भी फांसी तक पहुंचा सकता है। 
3. कुंडली के सप्तम भाव में गुरु हो तो कभी भी पीले वस्त्र दान नहीं करने चाहिए।  
4 . बारहवें भाव में चन्द्र हो तो साधुओं का संग करना बहुत अशुभ होगा। इससे परिवार की वृद्धि रुक सकती है। 
5 . सप्तम/अष्टम सूर्य हो तो ताम्बे का दान नहीं देना चाहिए, धन की हानि होने लगेगी। 
6. मंत्रोच्चारण के लिए शिक्षा-दीक्षा लेनी चाहिए क्योंकि अशुद्ध उच्चारण से लाभ की बजाय हानि अधिक होती है।  
7. जब भी मंत्र का जाप करें उसे पूर्ण संख्या में करना जरूरी है। 
8. मंत्र एक ही आसन पर, एक ही समय में सम संख्या में करना चाहिए। 
9. मंत्र जाप पूर्ण होने के बाद दशांश हवन अवश्य करना चाहिए तभी पूर्ण फल मिलता है।  
10. कुछ लोग वार के अनुसार वस्त्र पहनते हैं, यह हर किसी के लिए सही नहीं होता है। कुंडली में जो ग्रह अच्छे हैं उनके वस्त्र पहनना शुभ है लेकिन जो ग्रह शुभ नहीं हैं उनके रंग के वस्त्र पहनना गलत हो सकता है। 
11. कई बार किसी से सलाह लिए बिना कुछ लोग मोती पहन लेते हैं, यह गलत है अगर कुंडली में चन्द्रमा नीच का है तो मोती पहनने से व्यक्ति अवसाद में आ सकता है। 
12. अक्सर देखा गया है कि किसी की शादी नहीं हो रही है तो ज्योतिषी बिना कुंडली देखे पुखराज पहनने की सलाह दे देते हैं इसका उल्टा प्रभाव होता है और शादी ही नहीं होती। 
13. कुंडली में गुरु नीच का, अशुभ प्रभाव में, अशुभ भाव में हो तो पुखराज कभी भी नहीं पहनना चाहिए।  
14. कई लोग घर में मनी प्लांट लगा लेते हैं। यह सुनकर कि इससे घर में धन वृद्धि होगी लेकिन तथ्य तो यह है कि अगर बुध खराब हो तो घर में मनी प्लांट लगाने से घर की बहन-बेटी दुखी रहती हैं। 
15. कैक्टस या कांटे वाले पौधे घर में लगाने से शनि प्रबल हो जाता है। अतः जिनकी कुंडली में शनि खराब हो उन्हें ऐसे पौधे नहीं लगाने चाहिए। 
राजेन्द्र गुप्ता

मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुईं

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। मण्डलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में अस्थाई/स्थायी गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण तथा संरक्षित गोवंशों के समुचित भरण पोषण व उचित प्रबन्धन पर व्यय आदि के सम्बंध में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण, मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल में निर्माणाधीन व नव निर्माण वृहद गो-संरक्षण केन्द्रों के बारे में जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन गो-संरक्षण केन्द्रों के कार्य को समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिये। 
मण्डलायुक्त ने जनपद प्रयागराज में होलागढ़, सोरांव में बनाये जा रहे वृहद गो संरक्षण केन्द्र के कार्य को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय कम होने पर उन्होेेंने इस निर्माणाधीन कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए कहा है। 
जनपद प्रतापगढ़ में निर्माण कार्य की गति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी व बैठक से अनुपस्थित रहने पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। सिराथू, कौशाम्बी में बनाये जा रहे वृहद गो संरक्षण केन्द्र के शेष बचे निर्माण कार्य को 15 दिनों के अंदर पूरा कराने को कहा है। 
फतेहपुर में वृहद गोसंरक्षण केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये है। गोवंशीय पशुओं के टैगिंग के कार्य को प्लान बनाकर व समय निर्धारित करते हुए इस कार्य को शत-प्रतिशत पूरा कराने के लिए कहा है। निर्धारित समय के सापेक्ष टैगिंग का कार्य पूरा न होने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। कान्हा उपवन/कान्हा गोशाला एवं बेसहारा गो-आश्रय स्थल के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी निर्माणीधन कार्य को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराने के लिए कहा है। प्रतापगढ़ के नगर पंचायत अंतू में निर्माण कार्य की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गति को बढ़ाकर कार्य को समय से पूरा करायें। मण्डलायुक्त ने अस्थायी/स्थायी निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में भूसा की स्थिति के बारे में सभी जनपदों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होेंने गोशालाओं में ऐसी प्रजाति की घास को उगाने के लिए कहा है। 
जिसमें पूरे साल पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध रहे। उन्होंने मण्डल की सभी गौशालाओं केन्द्रों की बाउंड्री के किनारे-किनारे कम से कम 100 पेड़ जिसमें नीम, पीपल, शीशम आदि के पेड़ लगाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने सामूहिक प्रयास के माध्यम से हर जनपद में एक माॅडल गोशाला बनाने के लिए कहा है। जो कि आत्मनिर्भर हो। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इसके लिए प्रयास करने को कहा है। साथ ही इस कार्य में गांव के युवाओं, एनजीओं आदि को गोशालाओं से जोड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा है। जिससे कुछ नया किया जा सके। इस अवसर पर अपर निदेशक पशुपालन विभाग, उप निदेशक पंचायतीराज, संयुक्त विकास आयुक्त सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

प्रियंका ने 'सांसद' के तौर पर शपथ ग्रहण की

प्रियंका ने 'सांसद' के तौर पर शपथ ग्रहण की  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुई प्रि...