बुधवार, 30 जून 2021

पेयजल योजना से संबंधित हेड टैंक का निरीक्षण किया

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि ने बुधवार को रूर्बन मिशन योजना के अंतर्गत विकासखंड भगवतपुर के ग्राम पंचायत भगवतपुर में बस स्टैंड एकवेशन सेंटर एवं पेयजल योजना से संबंधित ओवर हेड टैंक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कार्यदाई संस्थाओं में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता श्री फुरकान, उत्तर प्रदेश जल निगम के सहायक अभियंता श्री अमित एवं लोक निर्माण विभाग के संबंधित अभियंता गण व रुरबन मिशन के संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे। निरीक्षण में प्रकाश में आए गए तथ्यों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही जो कार्य कराए जा रहे हैं। 
उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए स यह भी निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय अवधि के अंदर संबंधित कार्यों को पूर्ण करा लिया जाए। साथ ही इससे लाभान्वित होने वाले ग्राम पंचायतों के क्षेत्रीय व्यक्तियों द्वारा इसके इस्तेमाल व उपयोग करने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रीय व्यक्तियों से यह से यह अपेक्षा की गई कि इसका लाभ लेते हुए इस का उपभोग करें तथा सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को अपने दैनंदिन कार्यों में उपयोग में लाएं। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि जो भी निर्माण कार्य शेष हैं। उसे शीघ्र पूर्ण कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। जिससे अगले भ्रमण के समय यह कमियां परिलक्षित न हो।

1 दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। जनपद जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा कोरांव कार्यालय पर स्थानीय पत्रकारों को अपने कार्य व दायित्व के प्रति जागरूक करने के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां प्रयागराज जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित पत्रकारों को पत्रकारिता व पत्रकारों के गिरते स्वरूप पर विस्तार पूर्वक समझाते हुए कहा कि पत्रकारों को निष्पक्ष होकर निर्भीकता के साथ किसी भी समाचार का संकलन लेखन करना चाहिए। जिससे पत्रकार व समाचार पत्र पर किसी भी प्रकार की उंगली न उठ सके। साथ ही पाठकों का भी समाचार के प्रति विश्वास बना रहे। 
एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रायः देखा जा रहा है कि क्षणिक क्षोभ व मोह में पत्रकार भी अपनी लेखनी को धार देने के बजाय मोड़ रहे हैं। जिससे जहां समाज में पत्रकारों का स्तर गिर रहा है। वही पत्रकारिता भी सवालों के घेरे में आ रही है। संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि सभी पत्रकारों को सबसे पहले अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि फेक न्यूज़ वह द्वेष बस लिखी गई खबरों से पत्रकारों के ऊपर जो सवालिया निशान लग रहे ,हैं वह चिंतनीय हैं। इसे पत्रकारों को खुद सुधारने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में पत्रकारों का समाज में जो स्थान व वजूद है, वह नहीं रह जाएगा। साथ ही पत्रकारिता खुद अपने पथ से विचलित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े लोग इस प्रकार की कार्यशालाओं में भाग लेकर पत्रकारिता क्या है ? पत्रकारिता कैसे की जानी चाहिए ? आदि सब पहलुओं की जानकारी करने के उपरांत ही खबरों का प्रकाशन करेंगे तो निश्चित तौर पर उनकी खबरों में गुणवत्ता आएगी और वह खुद एक सफल पत्रकार के रूप में समाज में सम्मान प्राप्त करेंगे। 
कार्यशाला में प्रमुख रूप से अजय प्रताप सिंह, शारदा प्रताप सिंह, सरस्वती प्रसाद मिश्र, आनंद तिवारी, अनुज कुमार कुशवाहा, खेमराज सिंह, शिवशंकर मिश्र, इंद्रेश कुमार, मनोज शर्मा, मनीष वर्मा, राजेश कुमार सिंह, अमित मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

हापुड़: डीएम ने सीएचसी केंद्र का निरीक्षण किया

अतुल त्यागी           
हापुड़। जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के द्वारा धौलाना सीएचसी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा सीएचसी केंद्र पर बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोविड की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए वहां पर बनाए गए पीकू वार्डो का भी जायजा लिया तथा संबंधित को सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी के द्वारा पिलखुवा में बनाए जा रहे नाले का भी निरीक्षण किया गया तथा नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निशाना साधा

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोविड संबंधी प्रतिबंधों के कारण सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। ब्लकि इसकी असली वजह पेट्रोलियम उत्पादों के ऊंचे दाम हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ”सार्वजनिक परिवहन सेवा के लिए लंबी-असुविधाजनक कतारों की वजह सिर्फ़ कोविड प्रतिबंध नहीं हैं। असली वजह जानने के लिए अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम देखें।
कांग्रेस पिछले कुछ महीनों से सरकार पर लगातार आरोप लगा रही है कि वह पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर हर साल लाखों रुपये कमा रही है, लेकिन कोविड संकट के समय आम लोगों को आर्थिक मदद देने के लिए कदम नहीं उठा रही है। उल्लेखनीय है कि देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक और डीजल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा है।

अमेरिका में भीषण गर्मी के कारण 12 लोगों की मौंत

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के वाशिंगटन और ओरेगोन में भीषण गर्मी के कारण करीब 12 लोगों की मौत हो गयी और बिजली की भारी मांग के बीच इसकी कटौती भी करनी पड़ी। सिएटल और पोर्टलैंड में पारा लगातार 37.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। हालांकि मंगलवार को इन शहरों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली लेकिन स्पोकेन, पूर्वी ओरेगन के शहरों और इडाहो के शहरों में तापमान में वृद्धि देखी गयी। राष्टूीय मौसम सेवा ने कहा कि स्पोकेन में मंगलवार को पारा 42.2 सेल्सियस पर पहुंच गया जो अभी तक वहां दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान है। इस शहर में सोमवार को करीब 9,300 उपभोक्ताओं के यहां बत्ती गुल हो गयी और कंपनी ने कहा कि मंगलवार दोपहर को बिजली की और कटौती की जाएगी।
इस बीच प्राधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हाल में हुई कई मौतों का संबंध भीषण गर्मी से हो सकता है। किंग काउंटी के मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने बताया कि दो लोगों की मौत हाइपरथर्मिया यानी कि उनके शरीर के खतरनाक स्तर तक गर्म होने के कारण हुई। सिएटल टाइम्स ने बताया कि ये मृतक 65 वर्षीय और 68 वर्षीय महिला हैं। 
स्नोहोमिश काउंटी के मेडिकल परीक्षक कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि वाशिंगटन में गर्मी के कारण 51, 75 और 77 वर्ष के तीन लोगों की मौत हो गयी। ओरेगन के बेंड में प्राधिकारियों ने बताया कि दो बेघर लोगों की मौत अत्यधिक गर्मी के कारण होने की आशंका है। इडाहो में कई शहरों में मंगलवार को तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया और लुइसटन में तो तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।राष्ट्रपति जो बाइडन ने विस्कॉन्सिन में भाषण के दौरान उत्तर पश्चिम में गर्मी पर संज्ञान लिया और अत्यधिक गर्मी के लिए तैयार रहने की जरूरत पर बात की। उन्होंने कहा, ”क्या किसी ने कभी सोचा था कि वह खबरों में ओरेगन के पोर्टलैंड में 116 डिग्री फैरनहीट तापमान देखेगा? लेकिन चिंता मत करिए, यह कोई वैश्विक ताप वृद्धि नहीं है।

समुद्र से बहकर तट पर आएं कचरे पर चिंता जताईं

कविता गर्ग                        
मुंबई। उच्च न्यायालय ने मानसून के दौरान और पिछले महीने आए चक्रवात ताउते के बाद महाराष्ट्र के तट पर समुद्र से बहकर आए कचरे पर बुधवार को चिंता जताईं और कहा कि समुद्र में कूड़ा बहाने से न केवल तटरेखा के लिए दिक्कत पैदा होती है। बल्कि समुद्री जनजीवन पर भी इसका असर पड़ता है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्त और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की खंडपीठ ने कहा, ”हम जानते हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार दबाव में है। लेकिन यह समस्या भी बहुत गंभीर है। अदालत ने कहा कि उसने मीडिया में आयी कई खबरें देखी। जिसमें समुद्र के तट पर बहकर आए कचरे को दिखाया गया। खासतौर से पिछले महीने आए चक्रवात ताउते के बाद। 
अदालत ने कहा, ”ये खबरें समुद्र तट की सफाई के संबंध में बहुत ही चिंताजनक स्थिति पेश करती हैं। तटरेखा को हुई दिक्कत के साथ ही समुद्र में कचरा बहाने से समुद्री जनजीवन को भी खतरा है।” पीठ ने कहा कि मुंबई में मरीज ड्राइव समेत राज्य की तटरेखा पर भी यह दिक्कत आ रही है। अदालत ने कहा कि वह इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान याचिका दायर करती है।
राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुम्भकोणी ने खबरों पर गौर करने के लिए वक्त मांगा। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए दो जुलाई की तारीख तय करते हुए कहा कि उसे पता है कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य प्रशासन पहले ही दबाव में है लेकिन यह समस्या भी ”बहुत गंभीर” है। अदालत ने कहा, ”हम इस मुद्दे को टालना नहीं चाहते क्योंकि यह अब मानसून के दौरान हो रहा है।

सेना ने अपने शिविर के बाहर ‘दया की दीवार’ खड़ी की

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने की अनोखी पहल करते हुए सेना ने राजौरी जिले में एडवांस लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) से लगे अपने शिविर के बाहर ‘दया की दीवार’ खड़ी की है। इस पहल के तहत सेना के शिविर के बाहर रखीं स्टील की दो खुली अलमारियों में खाने के सामान, कपड़े और जूते रखे गए हैं। यह न केवल जरूरतमंदों की मदद के सेना के मिशन को दिखाता है। बल्कि स्थानीय लोगों के दिलों को भी जीत रहा है। 
जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, ”यह एस ऑफ स्पेड्स डिवीजन की पहल है और ‘दया की दीवार’ का मकसद समाज के कमजोर तबकों को जरूरत के सामान चुनने की आजादी देकर उनकी मदद करना है।” उन्होंने कहा कि लोगों ने इसे अच्छी भावना के साथ लिया है और दानदाताओं तथा जरूरतमंदों दोनों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा सकती है। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद के मुताबिक रोटरी क्लब तथा राजौरी पुलिस इस अनोखी पहल में मदद दे रहे हैं।
सेना ने इस पहल में मदद के लिए लोगों से अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू समेत विभिन्न भाषाओं में अपील की है। ऐसे ही एक संदेश में लिखा है। ”आपके लिए जो सामान उपयोगी नहीं है। 
वो दूसरों के काम का हो सकता है। आपसे अनुरोध है कि हाथ बढ़ाएं तथा सामान दान करें जिससे जरूरतमंदों की मदद हो सके। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद ने कहा कि सेना इन अलमारियों के खाली होते ही उन्हें भर देती है। उन्होंने कहा, ”इस कदम से कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है और लोग दान देने के लिए भी प्रोत्साहित हुए हैं। लोग आगे आ रहे हैं तथा दान कर रहे हैं, वहीं जरूरतमंद लोग बिना किसी से मांगे यहां से सामान ले रहे हैं। स्थानीय नागरिक मोहम्मद फारूक ने कहा, ”कुछ दिन पहले दया की दीवार बनाई गई और जरूरतमंदों को वहां से सामान लेते हुए देखा जा सकता है। सेना की अपील पर लोग अपना सामान दान भी कर रहे हैं।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...