मंगलवार, 29 जून 2021

मुंबई: ‘एप्पल टीवी+’ की सीरीज 24 को रिलीज होगी

कविता गर्ग            

मुंबई। जारेड हैरिस और ली पेस अभिनीत ‘एप्पल टीवी+’ की सीरीज ‘फाउंडेशन’ 24 सितम्बर को रिलीज होगी। डिजिटल मंच ने यह घोषणा की है। सीरीज ‘फाउंडेशन’ में भारतीय कलाकर कुब्रा सैत और प्रवेश राणा भी नजर आएंगे। सीरीज आईज़ैक असिमोव की किताब ‘फाउंडेशन’ पर आधारित है। सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में नजर आईं। अदाकारा सैत ने ‘फाउंडेशन’ का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर साझा किया और इसके इस साल 24 सितम्बर को रिलीज होने की जानकारी दी। राणा ने भी ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ में इसकी रिलीज तारीख की जानकारी दी। वह आखिरी बार सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आए थे। ‘स्काइडेंस टेलीविजन’, डेविड एलिसन, डाना गोल्डबर्ग, मार्सी रॉस के साथ मिलकर सीरीज का निर्माण कर रहा है। जो इसके कार्यकारी निर्माता होंगे।

31 तक 'राशन कार्ड योजना' लागू करने का निर्देश

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 31 जुलाई तक ‘एक देश, एक राशन कार्ड योजना’ लागू करने का मंगलवार को निर्देश दिया। जबकि केंद्र को कोविड-19 की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों को नि:शुल्क वितरण के लिए सूखा राशन उपलब्ध कराने को कहा। न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने तीन कार्यकर्ताओं की याचिका पर कई निर्देश पारित किए, जिसमें केंद्रों और राज्यों को प्रवासी मजदूरों के लिए खाद्य सुरक्षा, नकदी हस्तांतरण और अन्य कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया था। याचिका में कहा गया कि प्रवासी मजदूर कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू और लॉकडाउन लगाए जाने के कारण संकट का सामना कर रहे हैं।
पीठ ने केंद्र को 31 जुलाई तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के पंजीकरण के लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) की मदद से एक पोर्टल विकसित करने को कहा ताकि कल्याण योजनाओं का लाभ उन्हें दिया जा सके। इसने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को संबंधित राज्यों में वैश्विक महामारी की स्थिति जारी रहने तक प्रवासी मजदूरों के लिए सामुदायिक रसोईघरों का संचालन करने का भी निर्देश दिया। पीठ ने महामारी की स्थिति बनी रहने तक प्रवासी मजदूरों के बीच मुफ्त वितरित करने के लिए केंद्र को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अनाज आवंटित करते रहने को कहा। कार्यकर्ता अंजली भारद्वाज, हर्ष मंदर और जगदीप छोकर ने प्रवासी मजदूरों के लिए कल्याणकारी उपायों को लागू करने के अनुरोध के साथ एक याचिका दायर की थी।

रत्नुचक-कुंजवानी में सैन्य स्टेशन के पास ड्रोन देखा

श्रीनगर। सेना के जवानों ने जम्मू के बाहरी इलाके रत्नुचक- कुंजवानी में देर रात सैन्य स्टेशन के पास एक बार फिर ड्रोन देखा है। सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि 28-29 जून रात में सेना स्टेशन के पास ड्रोन देखा गया है। उन्होंने कहा, “उड़ती हुई वस्तु को सेना के ब्रिगेड के पास रत्नुचक और कुंजवानी इलाकों में तीन बार देखा गया। 
सूत्रों ने बताया कि रत्नुचक में करीब 0108 बजे पहला ड्रोन देखा गया उसके बाद फिर कुंजवानी के पास 0309 बजे और तीसरी बार उसी स्थान के पास करीब 0419 बजे ड्रोन देखा गया। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इससे पहले सोमवार को कालूचक-पुरमंडल रोड पर मिलिट्री स्टेशन के पास दो संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखे गए जिसके बाद सेना के जवानों नें सैनिकों की सतर्कता और सक्रियता ने एक बड़े खतरे को विफल कर दिया। रविवार को जम्मू वायु सेना स्टेशन पर एक संदिग्ध ड्रोन द्वारा दो बम गिराए जाने की घटना में वायु सेना के दो जवान घायल हो गए थे और एक इमारत का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

बस और कैंटर की टक्कर में 5 लोगों की मौंत हुईं

फिरोजाबाद। जिले के थाना नगला खंगर क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के बस और कैंटर की टक्कर में चालक-परिचालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि जिले के थाना नगला खंगर के क्षेत्र आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पोल संख्या 62 के समीप राजस्थान के जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस तकनीकी खराबी के कारण सड़क किनारे खड़ी थी और चालक, परिचालक उसकी मरम्मत में जुटे थे। 
इसी दौरान पीछे से आ रहा कैंटर डबल डेकर बस में जा घुसा।इस हादसे में कैंटर के परिचालक व चालक एवं बस चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कैंटर चालक रेशम थापा (40) और परिचालक आनन्द (35) नोएडा के रहने वाले थे जबकि बस चालक रामसेवक (45) दरभंगा, बिहार का रहने वाला था। घायलों और अन्य मृतकों की शिनाख्त का प्रयास जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और एक्‍सप्रेस वे पर यातायात सुचारू कर दिया गया है। लखनऊ में एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजाबाद जिले में हुई सड़क दुर्घटना पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर पीड़ितों की सहायता करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने घायलों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था कराने की हिदायत दी है।

चारधाम यात्रा शुरू करने के निर्णय पर रोक लगाईं

पंकज कपूर                  
देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पहली जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू करने के उत्तराखंड कैबिनेट के निर्णय पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने चारधाम में पूजा अर्चना का लाइव टेलीकास्ट करने के निर्देश सरकार के दिए हैं। सोमवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में अधिवक्ता दुष्यंत मैनाली, सच्चिदानंद डबराल ,की कोविड काल में स्वास्थ्य अव्यवस्था तथा चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश व अन्य अधिकारी कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए। हाईकोर्ट ने राज्‍य सरकार की आधी अधूरी जानकारी को लेकर भी नाराजगी जताई है।
यही नहीं, उतराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को आदेश दिया है कि वह भक्‍तों के लिए चारधाम के लाइव दर्शन करने का इंतजाम भी करें। वहीं, इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख को लाइव दर्शन के इतंजाम पर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। सरकार की ओर से चारधाम यात्रा को लेकर जारी एसओपी को शपथ पत्र के साथ पेश किया। कोर्ट ने एसओपी को हरिद्वार महाकुंभ की एसओपी की नकल करार देते हुए उसे अस्वीकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि एसओपी में हरिद्वार जिले में पुलिस तैनाती का ज़िक्र किया है। इससे साफ है, सरकार यात्रा तैयारियों को लेकर कितनी गंभीर है। सरकार की ओर से पुजारियों व पुरोहितों के विरोध का ज़िक्र किया तो कोर्ट ने कहा कि हमें धार्मिक भावनाओं का पूरा ख्याल है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-318 (साल-02)
2. बुधवार, जून 30, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:42, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -21 डी.सै., अधिकतम-41+ डी.सै.।
बरसात की संभावना
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...