सोमवार, 28 जून 2021

ईरान को लेकर अमेरिकी कूटनीति पर चिंता जाहिर

वाशिंगटन डीसी/ जेरूसलम। नेफ्टाली बेनेट के नेत्तृव वाली इजरायल की नई सरकार अमेरिका के साथ टकराव के मसलों को दरकिनार कर आगे बढ़ना चाहती है। पदभार संभालने के बाद पहली बार इजरायल के नए विदेश मंत्री यैर लैपिड ने रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन से रोम में मुलाकात की। इस दौरान यैर लैपिड ने ईरान को लेकर अमेरिकी कूटनीति पर चिंता जाहिर की। लेकिन, यह भी कहा कि उन्होंने अपनी इस पहली उच्च स्तरीय मुलाकात के दौरान अमेरिका से टकराव वाला रुख नहीं अपनाया। 

लैपिड के बयान से जाहिर है कि इजरायल बेंजामिन नेतन्याहू की पूर्व की सरकार के उलट अमेरिका से शांतपूर्ण माहौल में बातचीत करना चाहता है। इससे पहले बेंजामिन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर कहा था कि उन्हें भले ही कुर्बानी देनी पड़े। लेकिन, वह ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते के खिलाफ रहेंगें।फिलहाल, अमेरिकी विदेश मंत्री ने इजरायल की नई सरकार के रुख की सराहना की और संबंधों को मजबूत बनाने की बात कही है। ब्लिंकन और लैपिड के बयान को उन मुस्लिम देशों के लिए झटका माना जा रहा है। जिन्होंने फिलिस्तीन पर हमले को लेकर इजरायल को घेरने की कोशिश की है। हालांकि ईरान को लेकर इजरायली विदेश मंत्री के बयान पर अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

373.69 लाख किसानों को हेल्थ कार्ड का वितरण

हरिओम उपाध्याय             

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री, सूर्य प्रताप शाही के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा 373.69 लाख किसानों को स्वाॅयल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया है। योजनांतर्गत 821 माॅडल ग्रामों में 2.55 लाख जोत आधारित मृदा नमूनें एकत्रित कर शत् प्रतिशत मृदा नमूनों का विश्लेषण कराकर 2.55 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चक्र में 169.91 लाख स्वायल हेल्थ कार्ड वितरण लक्ष्य के सापेक्ष 170.15 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है। वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 (द्वितीय चक्र) में 2.33 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण लक्ष्य के सापेक्ष माह 203.54 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कराया जा चुका है। 

भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के चयनित माॅडल ग्राम में जोत के आधार पर मृदा नमूना एकत्र कर विश्लेषणोपरान्त मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराये जाने का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश के चयनित 16584 ग्रामों में 16584 प्रदर्शन एवं 16584 किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जानकारी प्राप्त होने तक 15810 ग्रामों में 15810 प्रदर्शन एवं 5775 ग्रामों में 5775 किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं।

वित्तमंत्री निर्मला ने आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की। पैकेज में क्रेडिट गारंटी योजना, टूरिज्म सेक्टर जैसे बहुत से मुद्दों पर ध्यान दिया गया है। लॉकडाउन की वजह से बर्बाद हो गया है। भारत सरकार की तरफ से इस सेक्टर को मजबूती देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं।

कोरोना से प्रभावित सेक्टरों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी स्कीम का एलान किया है। इस योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपये की लोन गारंटी हेल्थ सेक्टर को। जबकि 60 हज़ार करोड़ रुपये अन्य सेक्टरों को दी जा रही है। इसके तहत 100 करोड़ तक का लोन 7.95 फीसद ब्याज पर दिया जाएगा। जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए ब्याज दर 8.25% से ज्यादा नहीं होगी। निर्मला ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि देश में कोने-कोने में लोगों को अन्न पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

सक्षम 'अग्नि प्राइम’ मिसाइल का सफल परीक्षण किया

भुवनेश्वर। भारत ने अपनी आधुनिक परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम ‘अग्नि प्राइम’ मिसाइल का ओडिशा के तट पर स्थित सैन्य अड्डे से सोमवार को सफल प्रायोगिक परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इसने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर की है। डीआरडीओ के एक सूत्र ने बताया कि चिकनी सतह वाली यह मिसाइल अग्नि श्रृंखला का उन्नत स्वरूप है। जिसका ओडिशा के अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर चल प्रक्षेपक से प्रायोगिक परीक्षण किया गया।

तटीय हिस्से पर लगे परिष्कृत ‘ट्रैकिंग रडार’ और टेलीमेटरी के जरिए इसके प्रक्षेप पथ की निगरानी की गई। बयान में बताया गया कि परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। यह उच्च स्तर की सटीकता के साथ मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करती है।


म्यूकरमाइकोसिस के 40,845 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। देश में अब तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के कुल 40,845 नए मामले सामने आ चुके हैं। जबकि इस संक्रमण के चलते 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय मंत्रिसमूह की 29वीं बैठक की अध्यक्षता करने वाले हर्षवर्धन ने सदस्यों को बताया कि कुल संक्रमितों में से 34,940 (85.5 प्रतिशत) को कोरोना वायरस संक्रमण और 26,187 (लगभग 64.11 प्रतिशत) मरीजों को मधुमेह रोग था। जबकि 21,523 (52.69 प्रतिशत) संक्रमितों को स्टेरॉयड दिया गया था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 13,083 (32 प्रतिशत) लोग 18-45 साल के आयुवर्ग के और 17,464 (42 प्रतिशत) लोग 45-60 वर्ष के आयुवर्ग के थे जबकि 10,082 (24 प्रतिशत) लोगों की आयु 60 साल से अधिक थी। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के बारे में हर्षवर्धन ने कहा, ”भारत कोविड-19 टीकाकरण में एक और उपलब्धि हासिल करते हुए अब तक लगाई जा चुकी खुराकों के मामले में अमेरिका से आगे निकल गया है। अमेरिका ने 14 दिसंबर, 2020 से कोविड के खिलाफ टीकाकरण शुरू किया। जबकि भारत में 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत हुई थी।”

एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है कि कोविड टीकाकरण की नयी नीति के तहत केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीके खरीदकर 75 प्रतिशत टीकों की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क आपूर्ति कर रही है। सोमवार को सुबह आठ बजे तक विभिन्न श्रेणियों के तहत लोगों को 32,36,63,297 टीके लगाए जा चुके हैं।

कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रुप में दर्शाया

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। सरकार और ट्विटर के बीच चल रही तकरार अब और तेज होती जा रही है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर भारत का नक्शा गलत पेश करते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग देश के रुप में दर्शाया है। यह दूसरा मौका है, जब ट्विटर ने जम्मू कश्मीर को भारत से अलग दर्शाया है। केंद्र सरकार ने ट्विटर की इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का संकेत दिया है। वर्तमान का मामला ट्विटर के कैरियर सेक्शन का है। जिसके होमपेज पर भारत का गलत नक्शा दर्शाया गया है। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को पूरी तरह से भारत से अलग दिखाया गया है। कुछ ट्विटर हैंडल ने इसे साझा करते हुए लिखा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह जानबूझकर किया गया काम है और यह गलती नहीं हो सकती। 

पिछले वर्ष 12 नवंबर को सरकार ने लेह को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की जगह जम्मू कश्मीर के हिस्से के रूप में दिखाने के लिए ट्विटर को नोटिस जारी किया था। इतना ही नहीं, गत शनिवार को ट्विटर ने केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद का एकाउंट घंटे भर के लिए ब्लॉक कर दिया था। इससे पहले, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू , आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई महत्वपूर्ण लोगों के एकाउंट ब्लॉक कर दिए थे।

सूत्र बताते हैं कि केंद्र सरकार ट्विटर की इस हरकत के लिए सख्त कार्रवाई कर सकती है। अगर ट्विटर ने अपनी गल्तियों में सुधार नहीं किया तो संभावित विकल्पों में भारत में ट्विटर तक पहुंच पर प्रतिबंध लगाने के लिए आईटी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत कार्रवाई शुरू करना शामिल हो सकता है। इसके अलावा आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम के तहत, सरकार प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। जिसमें छह महीने तक के कारावास का प्रावधान है।

श्रृंखलाओं के लिए मुंबई से कोलंबो पहुंची 'टी-20': खेल

कोलंबो। शिखर धवन की अगुवाई में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम की टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाओं के लिए सोमवार को मुंबई से कोलंबो पहुंची। चार सप्ताह के दौरे पर आयी भारतीय टीम में छह नये खिलाड़ी भी शामिल है। अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने एक ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ साझा की, जिसका शीर्षक था। ‘कोलंबो, श्रीलंका में पहुंचे।” धवन की अगुवाई वाली टीम इस द्वीपीय देश में तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। नियमित कप्तान विराट कोहली लाल गेंद (टेस्ट मैच) की टीम के साथ अभी इंग्लैंड का दौरा कर रहे हैं। ऐसे में धवन की अगुवाई वाली टीम में भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान है। जबकि राहुल द्रविड इस टीम के कोच है।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...