सोमवार, 28 जून 2021

झाड़ फूक कर रहे 30 लोगों को चौकी इंचार्ज ने पकड़ा

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। गंगा के किनारे झाड़ फूक कर रहे दोनों पक्षों से 30 लोगों को संगम चौकी इंचार्ज ने पकड़ा है। जो संगम के किनारे भूत प्रेत के अंधविश्वास में महिलाओं के बाल पकड़ कर खींच रहे थे। इनके ऊपर पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही कर एफ आई आर दर्ज किया है। वीकली लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चौकी संगम चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह संगम के किनारे जा रहे थे। तभी उनको सूचना मिलेगी। बाहर से आकर कुछ लोग अंधविश्वास में पडकर महिलाओं के बाल पकड़ कर के झाड़ फूक किया जा रहा। बिना देर किए संगम चौकी इंचार्ज वहां पहुंचे और दोनों पक्षों को चौकी पर ले आए और दोनों पक्षों से 30 लोगों के फईआर दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया।

बदमाशों से हुईं मुठभेड़ में 5 को गिरफ्तार किया: हापुड़

अतुल त्यागी              
हापुड़। कप्तान के निर्देशों पर हापुड़ की थाना सिंभावली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने घायल हुए बदमाशों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही पुलिस अभी बदमाशों की क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश ऑटो से करते थे। चोरी ग्रामीण क्षेत्रों में भी देते थे घटनाओं को अंजाम किसानों को बनाते थे अपना निशाना कप्तान के निर्देशों पर पुलिस को मिली सफलता। 
जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व शातिर/ वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड में 2 घायल बदमाश सहित 5 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से थाना सिम्भावली क्षेत्र से चोरी की गई भैंस मय कटिया, 8600/-रूपये नकद, 2 तमन्चे मय 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस, 2 चाकू तथा पशु चोरी करने में प्रयुक्त एक टैम्पो (छोटा हाथी) बिना नम्बर बरामद किया है तो वही सिंभावली पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर बदमाशों के क्राइम कुंडली खंगालने में जुटी है।

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार सोमवार को स्थिर रहें

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन बढ़ने के बाद सोमवार को स्थिर रहे। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर अपरिवर्तित रहा।
दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 4.23 रुपये और डीजल की कीमत 3.75 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। 
देश के दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई में पेट्रोल 104.56 रुपये और डीजल 96.42 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर टिका रहा। चेन्नई में पेट्रोल 99.49 रुपये और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 98.30 रुपये का और डीजल 91.75 रुपये का मिला। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का 1 और अवसर

पंकज कपूर           
देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक और अवसर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत प्रदेश में मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रदेश के सभी जिलों में एएनएम और स्टाफ नर्स की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी और इन सभी की तैनाती प्रसव केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र और फर्स्ट रेफरल यूनिट में होगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती करने के सभी जिलों को निर्देश दे दिए गए हैं। अल्मोड़ा जिले में 21 एएनएम और 3 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। जबकि बागेश्वर में एक एएनएम और चमोली में 16 चंपावत में 22 एएनएम, देहरादून में 44 एएनएम और 4 स्टाफ नर्स, हरिद्वार में 24 स्टाफ नर्स, नैनीताल में 39 एएनएम और 14 स्टाफ नर्स, पौड़ी जिले में 80 एएनएमऔर 23 स्टाफ नर्स, पिथौरागढ़ में 54 एएनएम, रुद्रप्रयाग में 27 एएनएम और 5 स्टाफ नर्स, टिहरी जिले में 34 एएनएम और 2 स्टाफ नर्स, जबकि उधम सिंह नगर में 48 एएनएम और 3 स्टाफ नर्स, उत्तरकाशी जिले में 14 एएनएम और 16 स्टाफ नर्स की भर्ती होगी। कुल मिलाकर प्रदेश के सभी जिलों में 400 एएनएम और 94 स्टाफ नर्स की भर्ती किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रौद्योगिकी नियमों पर रोक लगाने से इनकार किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों पर रोक लगाने से सोमवार को इनकार कर दिया और कहा कि वह इस समय ऐसा आदेश पारित करने के लिए याचिकाकर्ताओं से सहमत नहीं है। ‘फॉउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म’, ‘द वायर’, क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड और ‘ऑल्ट न्यूज’ चलाने वाली कंपनी प्रावदा मीडिया फॉउंडेशन ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली, 2021 पर रोक लगाने का इन कंपनियों का कहना था कि उन्हें एक ताजा नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत उन्हें नियमों का पालन करना होगा अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
न्यायमूर्ति सी हरि शंकर और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की अवकाश पीठ ने कहा कि उक्त कंपनियों को केवल अधिसूचना का पालन करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जिस पर कोई रोक नहीं है। पीठ ने कहा, “हम आपसे सहमत नहीं हैं। आप चाहते हैं तो हम एक विस्तृत आदेश जारी कर देंगे या यदि आप चाहते हैं तो हम इसे रोस्टर पीठ के सामने दोबारा अधिसूचित कर देंगे। अनुदेश लेने के बाद आप हमें बता दीजिये।” उक्त कंपनियों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन ने अदालत से अनुरोध किया कि अवकाश के बाद अदालत खुलने पर मामले को सूचीबद्ध किया जाए।
अदालत ने रोक लगाने के आवेदनों को रोस्टर पीठ के समक्ष सात जुलाई को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया। इस बीच आईटी नियमों की वैधता को लेकर प्रावदा मीडिया फॉउंडेशन की ओर से दायर नई याचिका पर अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला: बसपा

हरिओम उपाध्याय             
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि अब भाजपा भी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की शैली को अपनाते हुए लोकतंत्र को आघात पहुंचा रही है।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में चल रही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सरकार की कार्यशैली पर बड़ा हमला बोला है। 
उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में अब भारतीय जनता पार्टी भी समाजवादी पार्टी की शैली को अपनाते हुए जबरिया अपने जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित कराने के प्रयासों में लगी हुई है।
उन्होंने कहा है कि सरकार की बदनीयती को देखते हुए ही उनकी पार्टी ने इस समय प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। 
यदि निष्पक्ष ढंग से चुनाव होते तो शायद उनकी पार्टी जरूर इसमें हिस्सा लेती। उन्होंने कहा है कि बसपा अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और उनकी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी का इस समय पूरा ध्यान आगामी विधानसभा चुनावों पर है। उन्होंने कहा कि भी बसपा को यदि उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का भरोसा होता तो निश्चित ही उनकी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ती और बड़ी संख्या में उसके उम्मीदवार चुनाव भी जीतते। बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में जब भी उनकी पार्टी सत्ता में रही है। 
उस दौरान कोई भी चुनाव छोटा रहा हो या बड़ा। कहीं भी कोई धांधली या बेईमानी नहीं की गई है। ताकि लोगों का लोकतंत्र के प्रति भरोसा और विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता को लोकतंत्र को बचाने के लिए इन सभी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी साम, दाम, दंड, भेद हर तरह की रणनीति अपना रहे हैं। इसके तहत मीडिया के जरिए जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि बसपा आगामी यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। यह सब कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्साह खत्म कम करने की साजिश है। उन्होंने बताया कि सभी को मालूम होना चाहिए कि कोरोना की पहली लहर के मद्धिम पड़ते ही फरवरी 2021 से वह लखनऊ में ही हैं। यही नहीं कोरोना नियमों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार छोटी-बड़ी बैठकें करती रहती हैं। उन्होंने मीडिया को भी बसपा को कम करके नहीं आकंने की हिदायत दी। कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अन्य राज्यों की भी बैठकें वह करती रहती हैं। लेकिन इन बैठकों को प्रचारित करने के लिए अन्य दलों की तरह मीडिया को नहीं बुलातीं।

विश्वविद्यालय के नियंत्रक व उप कुलसचिव बदलें

संदीप मिश्र                  
बरेली। महात्मा जोतिबा फुले विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और उप कुलसचिव बदल दिए गए हैं। रूहेलखंड विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी विश्वविद्यालय का कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार को रूहेलखंड विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। 
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार को आगरा विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है और उनके स्थान पर ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद को परीक्षा नियंत्रक रूहेलखंड विश्व विद्यालय बनाया गया है।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...