सोमवार, 28 जून 2021

प्रौद्योगिकी नियमों पर रोक लगाने से इनकार किया

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों पर रोक लगाने से सोमवार को इनकार कर दिया और कहा कि वह इस समय ऐसा आदेश पारित करने के लिए याचिकाकर्ताओं से सहमत नहीं है। ‘फॉउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म’, ‘द वायर’, क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड और ‘ऑल्ट न्यूज’ चलाने वाली कंपनी प्रावदा मीडिया फॉउंडेशन ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियमावली, 2021 पर रोक लगाने का इन कंपनियों का कहना था कि उन्हें एक ताजा नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत उन्हें नियमों का पालन करना होगा अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 
न्यायमूर्ति सी हरि शंकर और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की अवकाश पीठ ने कहा कि उक्त कंपनियों को केवल अधिसूचना का पालन करने के लिए नोटिस जारी किया गया था, जिस पर कोई रोक नहीं है। पीठ ने कहा, “हम आपसे सहमत नहीं हैं। आप चाहते हैं तो हम एक विस्तृत आदेश जारी कर देंगे या यदि आप चाहते हैं तो हम इसे रोस्टर पीठ के सामने दोबारा अधिसूचित कर देंगे। अनुदेश लेने के बाद आप हमें बता दीजिये।” उक्त कंपनियों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन ने अदालत से अनुरोध किया कि अवकाश के बाद अदालत खुलने पर मामले को सूचीबद्ध किया जाए।
अदालत ने रोक लगाने के आवेदनों को रोस्टर पीठ के समक्ष सात जुलाई को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया। इस बीच आईटी नियमों की वैधता को लेकर प्रावदा मीडिया फॉउंडेशन की ओर से दायर नई याचिका पर अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला: बसपा

हरिओम उपाध्याय             
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि अब भाजपा भी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की शैली को अपनाते हुए लोकतंत्र को आघात पहुंचा रही है।
सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में चल रही जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया को लेकर सरकार की कार्यशैली पर बड़ा हमला बोला है। 
उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में अब भारतीय जनता पार्टी भी समाजवादी पार्टी की शैली को अपनाते हुए जबरिया अपने जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित कराने के प्रयासों में लगी हुई है।
उन्होंने कहा है कि सरकार की बदनीयती को देखते हुए ही उनकी पार्टी ने इस समय प्रदेश में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। 
यदि निष्पक्ष ढंग से चुनाव होते तो शायद उनकी पार्टी जरूर इसमें हिस्सा लेती। उन्होंने कहा है कि बसपा अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है और उनकी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी का इस समय पूरा ध्यान आगामी विधानसभा चुनावों पर है। उन्होंने कहा कि भी बसपा को यदि उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का भरोसा होता तो निश्चित ही उनकी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ती और बड़ी संख्या में उसके उम्मीदवार चुनाव भी जीतते। बसपा प्रमुख मायावती ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में जब भी उनकी पार्टी सत्ता में रही है। 
उस दौरान कोई भी चुनाव छोटा रहा हो या बड़ा। कहीं भी कोई धांधली या बेईमानी नहीं की गई है। ताकि लोगों का लोकतंत्र के प्रति भरोसा और विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता को लोकतंत्र को बचाने के लिए इन सभी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी साम, दाम, दंड, भेद हर तरह की रणनीति अपना रहे हैं। इसके तहत मीडिया के जरिए जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि बसपा आगामी यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सक्रिय नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। यह सब कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्साह खत्म कम करने की साजिश है। उन्होंने बताया कि सभी को मालूम होना चाहिए कि कोरोना की पहली लहर के मद्धिम पड़ते ही फरवरी 2021 से वह लखनऊ में ही हैं। यही नहीं कोरोना नियमों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने के लिए लगातार छोटी-बड़ी बैठकें करती रहती हैं। उन्होंने मीडिया को भी बसपा को कम करके नहीं आकंने की हिदायत दी। कहा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते अन्य राज्यों की भी बैठकें वह करती रहती हैं। लेकिन इन बैठकों को प्रचारित करने के लिए अन्य दलों की तरह मीडिया को नहीं बुलातीं।

विश्वविद्यालय के नियंत्रक व उप कुलसचिव बदलें

संदीप मिश्र                  
बरेली। महात्मा जोतिबा फुले विश्वविद्यालय समेत कई विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक और उप कुलसचिव बदल दिए गए हैं। रूहेलखंड विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी विश्वविद्यालय का कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के परीक्षा नियंत्रक राजीव कुमार को रूहेलखंड विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। 
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार को आगरा विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है और उनके स्थान पर ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलसचिव अशोक कुमार अरविंद को परीक्षा नियंत्रक रूहेलखंड विश्व विद्यालय बनाया गया है।

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को पूरा किया

कविता गर्ग                      
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली ने अपनी आने वाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी कर ली है। संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म का एक सॉन्ग और छोटा सा पार्ट रह गया था लेकिन आखिरकार भंसाली और आलिया ने इसे पूरा कर लिया है। 
बताया जा रहा है कि मुंबई की फिल्म सिटी (गोरेगांव) में बची हुई शूटिंग पूरी हो गई है। संजय लीला भंसाली फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को पूरा करने के बाद आराम करने के मूड में नहीं हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरा मंडी' की शूटिंग उसी फ्लोर पर शुरू करेंगे, जहां फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट लगा था। वेब सीरीज को संजय लीला भंसाली प्रोड्यूस और विभु पुरी डायरेक्ट कर रहे हैं।

पोषक आहार: 'डिजाइनर एग' के उत्पादन को बढ़ावा

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। देश में कुपोषण, रक्त की कमी और मधुमेह की बढ़ती समस्या को संतुलित पोषक आहार के माध्यम से दूर करने के उद्देश्य से 'डिजाइनर एग' के उत्पादन को बढावा दिया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और रक्त की कमी की गंभीर समस्या को देखते हुए और बड़ी संख्या में मधुमेह पीड़ितों को संतुलित पोषक आहार उपलब्ध कराने को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों ने मुर्गियों के खानपान में पोषक और सूक्ष्म पोषक तत्वों को शामिल कर डिजाइनर एग तैयार किया है। 
यह अंडा सफेद रंग का सामान्य अंडों की तरह है लेकिन गुएावत्ता के कारण अपना विशेष स्थान रखता है।राष्ट्रीय कुक्कुट अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के वैज्ञानिक कन्नन ने बताया कि मधुमेह पीड़ितों की समस्या को ध्यान में रखकर ऐसा डिजाइनर एग तैयार किया गया है जिसमें कार्बोहाइड्रेट और ग्लूकोज की मात्रा बेहद कम है । एक अंडा में एक प्रतिशत से भी कम कार्बोहाइड्रेट है। एक अंडे का वजन 52 से 60 ग्राम के बीच होता है। डा. कन्नन ने बताया कि एक सौ ग्राम अंडे (दो अंडा) में एक मिलीग्राम सूक्ष्म पोषक तत्व पाया जाता है। इसी प्रकार से दो अंडे में छह ग्राम प्रोटीन, एक अंडा में छह ग्राम वसा तथा भारी मात्रा में आयरन पाया जाता है। कैलशियम ,फास्फोरस और जिंक भी इसमें मौजूद हैं जो इसको और पौष्टिक बनाते हैं। 
इसमें कई प्रकार के विटामीन भी पाये जाते हैं जो कुपोषण की समस्या को दूर करने में सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि छह माह की अवधि से मुर्गियां डेढ से दो किलो वजन की हो जाती है और अंडा देने लगती है। एक साल में ये मुर्गियां 250 से 300 तक अंडे देती है। मुर्गियों के सामान्य खानपान में थोड़ा बदलाव किया जाता है। इसमें आयरन की मात्रा को बढाया जाता है और जरुरत के हिसाब से भोजन में अन्य तत्वों को शामिल किया जाता है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में किसानों ऐसे अंउों का उत्पादन शुरु कर दिया है जिसका उन्हें सामान्य अंड़ों की तुलना में अधिक मूल्य मिलता है। कई कम्पनियां इन अंडों को खरीद रही है। किसानों को विशेष विधि से मुर्गियों के पालन का प्रशिक्षण दिया गया है और स्थानीय स्तर पर वैज्ञानिक समय समय पर उनकी मदद करते हैं।

24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामलें सामने आएं

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। देश के 11 राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस से संक्रमित मामलों के मिलने से सतर्क उत्तर प्रदेश सरकार जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटो के दौरान कोरोना के 190 नए मामले सामने आए है। जबकि 261 स्वस्थ भी हुए। राज्य में फिलहाल 3046 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना की दैनिक पाजीटिविटी दर 0.1 फीसदी से भी कम हो चुकी है वहीं रिकवरी दर 98.5 प्रतिशत है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है।बीएचयू, वाराणसी, केजीएमयू लखनऊ और सीडीआरआई, आईजीआईबी, दिल्ली के सहयोग से जीनोम परीक्षण कराया जा रहा है। अध्ययन की यह रिपोर्ट डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाव के लिए प्रबंधन में सहायक होगी। उन्होने कहा कि देश के 11 राज्यों में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ‘डेल्टा प्लस’ से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश को विशेष सतर्कता बरतनी होगी। 
विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। प्रदेश में जल्द ही 11 नई आरटीपीसीआर टेस्ट प्रयोगशालाएं क्रियाशील हो जाएंगी। इनका संचालन शुरू करने के संबंध में सभी जरूरी तैयारियां तेजी से पूरी कर ली जाएं। इसके साथ ही प्रदेश के 45 जिलों में आरटीपीसीआर टेस्ट प्रयोगशालाएं हो जाएंगी। शेष 30 जिलों में भी अगले तीन-चार माह के भीतर ऐसी प्रयोगशालाएं स्थापित कराने की कार्यवाही की जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के लिहाज से प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है।
यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। बाजार खुल चुके हैं, आवागमन आदि निर्बाध रूप से संचालित है, ऐसे में हर एक प्रदेशवासी को सावधान रहना होगा। कोविड बचाव संबंधी व्यवहार जैसे मास्क, सैनिटाइजेशन और दो गज की दूरी का पूरी कड़ाई के साथ पालन करना जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है। उन्होने कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 01 जुलाई से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाये जाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। कोविड की तीसरी लहर की आशंका देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरी की जाए। पीकू/नीकू की स्थापना की कार्यवाही तेज हो। अब तक केवल मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक आईसीयू बेड की संख्या 5900 से अधिक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी पीकू/नीकू स्थापना की कार्यवाही जारी है। सभी ज़िलों में इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे उत्तम सुरक्षा कवर है। प्रदेश में अब तक 03 करोड़ 04 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों का उत्साह सुखद है। बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं।

ऑनलाइन क्लास में अराजक तत्वों ने वीडियो चलाया

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी और इसकी रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते हो रहे नुकसान से बचने के लिए दफ्तरों से लेकर स्कूल-कॉलेज तक की पढ़ाई में सब कुछ मोबाइल और लैपटॉप पर स्थानांतरित हो गया है। कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के चलते उत्पन्न हालातों से छात्र-छात्राएं पिछले लगभग 1 साल से ही ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हुए पढ़ाई कर रहे हैं। मुंबई के विले पार्ले के एक कॉलेज की ऑनलाइन चल रही क्लास में कुछ शरारती तत्वों ने अचानक पोर्न वीडियो चला दिया। जिससे हड़कंप मच गया। मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की गई है। 
जुहू पुलिस इस बाबत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है। सोमवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विले पार्ले स्थित कॉलेज की ऑनलाइन क्लास के दौरान हुआ यह मामला 4 दिन पहले का है। इस संबंध में कालेज के एक प्रोफेसर ने जूहू पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत की थी। जिसके आधार पर ऑनलाइन क्लास के दौरान बेहूदगी दिखाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वैसे देखा जाए तो यह पहली बार नहीं हुआ है। 
जब ऑनलाइन क्लास में किसी छात्र या बाहरी तत्वों ने इस तरह की हरकत की हो। पहले भी टीचर और प्रोफेसर ऑनलाइन क्लास के दौरान इस तरह की परेशानियों का सामना करते रहे हैं। हाल ही में पिछले दिनों ही यूपी के अतर्रा में ऑनलाइन क्लास के दौरान एक पॉर्न वीडियो चल गया था। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को दोषी मानते हुए हटा दिया था। इतना ही नहीं इस मामले की साइबर सेल में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। देश के अन्य हिस्सों से भी इस तरह के कुछ मामले पहले सामने आ चुके हैं।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...