सोमवार, 28 जून 2021

दिल्ली: रविवार को 89 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। रविवार को जहां 89 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 और लोगों की मौत हो गई। राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.12 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले शनिवार को इस साल के अब तक के सबसे कम 85 मामले सामने आए थे और नौ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, आज 285 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। 
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14, 33, 934 हो गई है और 478 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 1, 568 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 14, 07, 401 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 24, 965 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 77, 477 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 54, 297 आरटीपीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनैट टेस्ट और 19, 901 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 21, 277, 877 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 11, 19, 888 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 1, 837 पर आ गई है। 
आंकड़ों के मुताबिक, बीते सोमवार को भी दिल्ली में 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पहले 16 फरवरी को 94 मामले और 27 जनवरी को 96 मामले आए थे। बता दें कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में राजधानी में संक्रमण दर 36 प्रतिशत थी जो अब घटकर 0.15 प्रतिशत से नीचे आ गई है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में आगाह किया था कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका सही साबित हो सकती है और कहा था कि सरकार इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है।

हरियाणा सरकार ने 5 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ाया

राणा ओबराय                 
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने नई गाइडलाइन के साथ प्रदेश में आगामी पांच जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। हरियाणा के मुख्य सचिव ने रविवार को 'महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा' के लिए नए निर्देश जारी करते हुए सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को सूचित कर दिया है। नई गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में अभी स्विमिंग पूल व स्पा सेंटर बंद रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र व क्रेच आगामी 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। प्रदेश में चल रही दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खोली जा सकेंगी। 
इस सप्ताह के दौरान प्रदेश में चल रहे कारपोरेट ऑफिसों को शत प्रतिशत कर्मचारियों के साथ अपना कार्य संचालन करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। विवाह समारोह में व अंतिम संस्कार में पहले ही तरह 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं, जबकि विवाह समारोह में बारात की अनुमति नहीं होगी। सरकार ने सभी उत्पादन इकाइयों, प्रतिष्ठानों, उद्योगों को सामान्य की भांति कार्य करने की अनुमति प्रदान कर दी है। बशर्ते प्रबंधक अपने परिसर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाएंगे। स्पोट्र्स कांप्लेक्स व स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की गई है लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी खेल परिसर में सामाजिक दूरी, नियमित सैनिटाइजेशन व कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे। 
सरकार ने विश्वविद्यालयों में शोधार्थियों के आने तथा विश्वविद्यालयों की लैबोरेट्री में प्रैक्टिकल कक्षाएं लगाने की अनुमति प्रदान कर दी गई है। प्रदेश में चल रहे जिम पहले ही तरह अभी भी कुल क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकेंगे। सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रेस्टारेंट, बार को अधिकतम पचास प्रतिशत सिटिंग के साथ दी गई इजाजत जारी रहेगी। धार्मिक स्थलों को लेकर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

डेल्टा प्लस को देखते हुए सभी जिलों में कठोर पाबंदी

कविता गर्ग                          
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वायरस के खतरे को देखते हुए सूबे के सभी जिलों में कठोर पाबंदी जारी रखी जाएगी। राज्य में सोमवार से शुक्रवार तक सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी। कोरोना डेल्टा प्लस प्रभावित रत्नागिरी, जलगांव,कोल्हापुर, सांगली और सातारा जिलों में इससे भी कठोर पाबंदी लागू किए जाने का निर्देश दिया गया है। 
महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीताराम कुंठे ने  देर रात सूबे के सभी जिलों में अत्यावश्यक सेवाओं सहित सभी दुकानें पूर्वान्ह सात बजे से अपरान्ह चार बजे तक खुली रखने की अनुमति दी। उधर, मुंबई में लोकल ट्रेन सेवा को अनुमति नहीं दी गई है। अन्य परिवहन सेवा 100 फीसदी क्षमता के अनुसार शुरू रखने, सरकारी व निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के आधार पर शुरू करने, होटल 50 फीसदी क्षमता पर शुरू रखन की अनुमति दी गई है।
राज्य में किसी भी स्थान पर विवाह समारोह में 50 लोगों को एवं अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। नए निर्देश के अनुसार होटलों से पार्सल सेवा अपरान्ह चार बजे के बाद भी शुरू रखी जा सकती है। यह नियमावली शुक्रवार तक जारी रहेगी और शनिवार एवं रविवार को सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें ही खुली रहेंगी। राज्य में कोरोना स्थिति पर विचार करने के बाद फिर से आगामी सप्ताह के लिए नई नियमावली घोषित की जाएगी। 

प्रेजिडेंशियल स्पेशल ट्रेन से चारबाग पहुंचे 'राष्ट्रपति'

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेजिडेंशियल स्पेशल ट्रेन से चारबाग पहुंचे। राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। चारबाग स्टेशन उतरने के बाद राष्ट्रपति सीधे राजभवन पहुंचे। देर शाम जजों के साथ टी और डिनर का कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसमें सीएम और दोनो डिप्टी सीएम के शामिल होना सम्भावित है। राष्ट्रपति 29 जून को लखनऊ में अंबेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर का शिलान्यास करेंगे। 
ऐशबाग में अंबेडकर सांस्कृतिक कल्चरल सेंटर बनाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी इस दौरान मौजूद रहेंगी। दलित नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। 29 जून को, वह एक विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।

24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में 13,409 की कमी

अकांशु उपाध्याय                          
नई दिल्ली। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 96.80 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 13,409 की कमी आई है। अभी तक कुल 40,63,71,279 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,70,515 नमूनों की जांच रविवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.94 प्रतिशत है। यह पिछले 21 दिनों से पांच प्रतिशत से कम है। नमूनों के संक्रमित आने की साप्ताहिक दर भी कम होकर 2.81 प्रतिशत हो गई है। 
संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 46वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक कुल 2,93,09,607 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.31 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

ढाका में विस्फोट होने से 7 लोगों की मौंत, कई घायल

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में रविवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। हालांकि विस्फोट से वाहन और आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। लेकिन अधिकारी विस्फोट की प्रकृति का अभी पता नहीं लगा पाये हैं। पुलिस और दमकल विभाग ने इस बारे में जानकारी दी। दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी फैसलुर रहमान ने बताया कि विस्फोट ढाका के मोघबाजार इलाके में शाम में एक इमारत में हुआ। घटना के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। रहमान ने बताया कि विस्फोट में कम से कम सात इमारतों को नुकसान पहुंचा है। 
ढाका महानगर पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने बताया कि घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हुई है और इसमें घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढाका में पुलिस उपायुक्त सज्जाद हुसैन ने कहा, ”निश्चित रूप से यह एक बड़ा विस्फोट है। दमकल सेवा और ढाका महानगर पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। उनके विशेषज्ञ मिलकर काम कर रहे हैं। वे विस्फोट के कारणों और उससे हुए नुकसान का पता लगा रहे हैं।चश्मदीदों ने बताया कि सड़कों पर कांच के टुकड़े और कंक्रीट के मलबे दिख रहे थे। जिस इमारत में विस्फोट हुआ उसके बाहर खड़ी दो यात्री बसें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
ढाका स्थित एकाट्टोर टीवी स्टेशन ने बताया कि करीब 50 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 10 घायलों की स्थिति नाजुक है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट का कारण क्या था। लेकिन जिस मुख्य इमारत में विस्फोट हुआ वहां फास्ट फूड की दुकान थी। प्राप्त सूचना के अनुसार विस्फोट का कारण खराब गैस लाइन या दुकान में इस्तेमाल गैस सिलेंडर हो सकता है।

बरेली में कोविशिल्ड की 1 भी डोज मौजूद नहीं: कोरोना

संदीप मिश्र                             
बरेली। जिले में टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए वैसे तो शासन विभिन्न जागरूकता अभियान चला रहा है।लेकिन जिले में वैक्सीन का ही कमी हो गई है। सात दिन पहले ही जिले से वैक्सीन की डिमांड भेजी जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक लखनऊ से वैक्सीन मिलना तय नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, जिले में कोविशिल्ड की एक भी डोज मौजूद नहीं है।
जबकि कोवैक्सीन की 7000 डोज मौजूद हैं। हालांकि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी लखनऊ भेजी गई है। सोमवार सुबह सात बजे तक वैक्सीन मिलने की संभावना जताई जा रही है।जिले में अब तक करीब छह लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। वैक्सीनेशन की कमी के चलते जिले में लगातार शासन की ओर से दिए गए लक्ष्य को भी कम करना पड़ रहा है। ऐसे में वैक्सीन की कमी वैक्सीनेशन को अधिक प्रभावित कर सकती है। 
अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ से वैक्सीन मंडलीय कार्यालय पहुंचेगी जहां से बरेली मंडल के जिलों में वितरित की जाएगी। बरेली के 76 केंद्रों तक वैक्सीन पहुंचने में कुछ देर भी हो सकती है। जिससे सोमवार को कुछ वैक्सीनेशन केंद्रों पर हंगामा होने की भी आशंका जताई जा रही है।


'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...