रविवार, 27 जून 2021

अमेरिका व यूरोपीयन देशों के बीच जटिल संबंध रहें

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से पूछा गया कि अमेरिका और तमाम सहयोगियों के बीच में काफी मतभेद है। ऐसे में चीन के खिलाफ सब एकजुट कैसे हो सकते हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका और यूरोपीयन देशों के बीच काफी जटिल संबंध रहे हैं। जिसे एक शब्द में साधारण तरीके से बयां नहीं किया जा सकता है। लेकिन, महत्वपूर्ण क्या है कि हमारे संबंध एक दूसरे के खिलाफ हैं। हमारे संबंध प्रतिस्पर्धी हैं या फिर हमारे संबंध सहयोगात्मक है और इन्हीं से चीन के ऊपर असर पड़ सकता है कि हम चीन को लेकर कौन सा कदम उठा रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री का ये बयान उस वक्त आया है। जब जी-7 और नाटो ने मानवाधिकार उल्लंघन समेत हांगकांग और शिनजिंयाग के मुद्दे पर चीन की कड़ी आलोचना की थी।
अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा, कि अमेरिका का मकसद चीन को पीछे धकेलने का बिल्कुल भी नहीं है।अमेरिका सिर्फ स्वतंत्र और पारदर्शी सिस्टम चाहता है।जिसकी स्थापना दूसरे विश्वयुद्ध के बाद की गई थी। एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि 'मैं इसपर पूरी तरह से साफ करना चाहता हूं कि हमारा मकसद चीन को पीछे धकेलने का बिल्कुल भी नहीं है और हमारी कोई नीति चीन के खिलाफ नहीं है। हमारा मकसद एक स्वतंत्र और पारदर्शी सिस्टम बनाने का है। 
जो कानून के आधार पर हो। जिसे फ्रांस और अमेरिका ने द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद तैयार किया था और जिसे खुद अमेरिका मानता है।' उन्होंने कहा कि 'अगर हमारे पास सिस्टम ना हो। जहां पर हर देश एक कानून के हिसाब से कदम उठा सकें। एग्रीमेंट्स का जहां पर सम्मान हो तो हम युद्ध की दिशा में आगे बढ़ जाएंगे।' आपको बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री इन दिनों यूरोप के दौरे पर है। जहां वो इटली के नेताओं से मुलाकात कर रह हैं। इसके अलावा वो पोप फ्रांसिस, जी-20 लीडर्स और अलग अलग मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं।

बिजली के तारों से टकराया गर्म हवा का गुब्बारा, मौंत

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। गर्म हवा के गुब्बारे (हॉट एयर बलून) के न्यू मेक्सिको के सबसे बड़े शहर अल्बुकर्के में बिजली के तारों से टकरा जाने से गुब्बारे में हवाई सैर का मजा ले रहे पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के प्रवक्ता गिल्बर्ट गालेगोस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे शहर के पश्चिमी इलाके में हुई। हादसे में मारे गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई और केवल इतना बताया गया कि पायलट सहित तीन पुरुषों और महिलाओं की मौत हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। संघीय विमानन प्रशासन ने बताया कि कई रंगो वाला गुब्बारा बिजली की तारों के ऊपर पहुंच गया। तारों की चपेट में आने के बाद इसमें आग लग गई और यह 30 मीटर नीचे गिर गया। सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस स्थान पर गुब्बारा गिरा, वह भीड़-भाड़ वाला इलाका है और वहां मौजूद लोग दमकल विभाग को इसकी सूचना दे रहे हैं। गालेगोस ने कहा कि अगर हवा तेज हो तो गर्म हवा के गुब्बारे को संभालना मुश्किल होता है।

पीएम ने लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करते हुए देशवासियों से अपील की कि वे टीकाकरण जरूर करायें और किसी अफवाह में न आयें। आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मध्‍य प्रदेश के एक ग्रामीण से बात करते हुए लोगों के मन से टीकाकऱण का डर भगाने की कोशिश की। कार्यक्रम में बातचीत के दौरान जब राजेश हिरावे ने बताया कि वॉट्सऐप पर आए संदेशों के चलते वे डर गये और टीका नहीं लगवाया, तो इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने अपना और अपनी मां का अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से डरने की कोई जरूरत नहीं है।
 

‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप का फेफड़ों से ज्यादा जुड़ाव मिला

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के अन्य स्वरूपों की तुलना में ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप का फेफड़ों के उत्तकों से ज्यादा जुड़ाव मिला है। लेकिन, इसका ये मतलब नहीं कि इससे गंभीर बीमारी होगी या यह ज्यादा संक्रामक है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड-19 कार्य समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख डॉ. एन के अरोड़ा ने यह बात कही। कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस की 11 जून को पहचान हुई। हाल में इसे ‘चिंताजनक स्वरूप’ के तौर पर वर्गीकरण किया गया। देश के 12 राज्यों में डेल्टा प्लस के अब तक 51 मामले आ चुके हैं। 

इस स्वरूप से संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आए हैं। ‘डेल्टा प्लस’ स्वरूप के बारे में एनटीएजीआई के कोविड-19 कार्य समूह के प्रमुख ने कहा कि अन्य स्वरूपों की तुलना में फेफड़ों से इसका ज्यादा जुड़ाव है। लेकिन स्पष्ट किया कि इसका यह मतलब नहीं है कि डेल्टा प्लस गंभीर बीमारी का कारक होगा या यह ज्यादा संक्रामक है।अरोड़ा ने कहा, ”अन्य स्वरूप की तुलना में डेल्टा प्लस की फेफड़ों के भीतर ज्यादा मौजूदगी मिली है लेकिन यह ज्यादा नुकसान पहुंचाता है इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पायी है। इसका यह भी मतलब नहीं है कि इससे गंभीर बीमारी होगी या यह ज्यादा संक्रामक है।” उन्होंने कहा कि कुछ और मामलों की पहचान के बाद डेल्टा प्लस के असर के बारे में तस्वीर ज्यादा स्पष्ट होगी। लेकिन ऐसा लगता है कि टीके की एक या दोनों खुराक ले चुके लोगों में संक्रमण के मामूली लक्षण दिखते हैं।

उन्होंने कहा, ”हमें इसके प्रसार पर बहुत करीबी नजर रखनी होगी ताकि हमें इससे फैलने वाले संक्रमण का पता चले।” अरोड़ा ने कहा कि डेल्टा प्लस स्वरूप के जितने मामलों की पहचान हुई है। उससे ज्यादा मामले हो सकते हैं। क्योंकि ऐसे कई लोग हो सकते हैं। जिनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हो और वे संक्रमण का प्रसार कर रहे हों। उन्होंने कहा, ”सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि जीनोम अनुक्रमण का काम तेज हुआ है और यह सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। राज्यों को पहले ही बता दिया गया है कि यह चिंताजनक स्वरूप है और इसके लिए कदम उठाने की आवश्यकता है। इससे कई राज्यों ने पहले से ही उन जिलों के लिए सूक्ष्म स्तर पर योजनाएं बनानी शुरू कर दी हैं। जहां वायरस की पहचान की गई है। ताकि उनके प्रसार को नियंत्रित किया जा सके। निश्चित रूप से इन जिलों में टीकाकरण बढ़ाना होगा।”

धमाके के बाद 'यूएपीए' के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई

श्रीनगर। जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर विस्फोटकों से लदे दो ड्रोनों के गिरने के बाद हुए धमाके के बाद रविवार को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए संकेत दिया कि यह मामला आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच करने वाली एजेंसी एनआईए द्वारा अपने हाथों में लिये जाने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि बीती रात को जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन गिरे है। उन्होंने बताया कि ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों ने हमले में मानवरहित यान का इस्तेमाल किया है।

अधिकारियों ने कहा, ” एनआईए द्वारा इस मामले को अपने हाथ में लिये जाने की संभावना है। जांच से जुड़ने के बाद वह (एनआईए) विस्फोट स्थल पर जांच की पहले से निगरानी कर रही है।” अधिकारी ने बताया कि वायुसेना के कनिष्ठ वारंट अधिकारी के आवेदन पर सतवारी थाने में विस्फोटक सामग्री अधिनियम, गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

उपन्यासकार चट्टोपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महान कवि और उपन्यासकार बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अपनी समग्र रचनाओं के माध्यम से उन्होंने भारतीय लोकाचार की महानता प्रदर्शित की। मोदी ने ट्वीट किया, ”ऋषि बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपनी समग्र रचनाओं के माध्यम से उन्होंने भारतीय लोकाचार की महानता प्रदर्शित की। उनके द्वारा रचित वंदे मातरम हमें विनम्रता के साथ भारत की सेवा करने तथा हमारे साथी भारतीयों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।”

बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय 19वीं शताब्दी के प्रकांड विद्वान, कवि और उपन्यासकार थे। उन्होंने राष्ट्रगीत ”वंदे मातरम” की रचना की थी। जिसे बाद में आनंद मठ नामक उपन्यास में शामिल किया गया था। उनका जन्म 26 जून, 1838 को बंगाल के 24 परगना जिले के कांठल पाड़ा नामक गांव में एक संपन्न परिवार में हुआ था।


स्टेडियम झगड़ा केस में 1 और व्यक्ति को अरेस्ट किया

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने छत्रसाल स्टेडियम झगड़ा मामले में रविवार को एक और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक पहलवान की मौत हो गई थी और उसके दो दोस्त घायल हो गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया, कि आरोपी की पहचान गौरव लौरा के रूप में की गयी है। जो पेशे से एक पहलवान है और हरियाणा का रहने वाला है। अब तक वह नजफगढ़ के बापरौला गांव में रह रहा था। मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने लौरा को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उसे रोहणी की अदालत में पेश करके उसे हिरासत में दिए जाने की मांग करेगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया,” छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़ा मामले में वह शामिल पाया गया है और उसने भी अन्य लोगों के साथ मिलकर मारपीट की थी। जिसमें एक युवा पहलवान की मौत हो गई थी।” पुलिस ने बताया कि इस मामले में ओलंपिक खेलों में पदक विजेता सुशील कुमार सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...