रविवार, 27 जून 2021
शासन द्वारा चलाईं जा रही एक्सप्रेस का सिलसिला
सदस्यों को अपने पाले में खींचने का दौर निरंतर जारी
अश्वनी उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में रोजाना नए-नए मोड़ आ रहे हैं। हालांकि, विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मगर लगातार बदल रहे चुनावी समीकरणों के बीच दोनों ही तरफ से जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में खींचने का दौर निरंतर जारी है। भाजपा ने वार्ड 38 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को अपने पाले में खड़ा करते हुए विपक्ष की चिंताओं में गहरा इजाफा कर दिया है।
रविवार को जिला पंचायत के वार्ड 38 से हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सदस्य निर्वाचित हुए भीष्म गुर्जर ने विधिवत रूप से एक सभा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी को अपने निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा और अपना समर्थन भाजपा उम्मीदवार डॉ. वीरपाल निर्वाल को देना घोषित किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि मैं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में कंधे से कंधा लगाकर तन, मन और धन के साथ खड़ा हूं।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला हिस्ट्रीशीटर का शव
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के खुटहन इलाके के भटपुरा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में पाया गया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि हत्या करके आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस के अनुसार भटपुरा गांव निवासी यदुनाथ हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कई संज्ञेय अपराधों में मुकदमा दर्ज है। स्वजनों का आरोप है कि वह शनिवार की शाम अपने हाथ से घर में मछली बनाकर खुद व परिवार के लोगों को खिलाने के बाद कमरे में सोने चला गया। उसके साथ उसका 12 वर्षीय पुत्र डब्लू भी बगल खाट पर सो गया। उसकी पत्नी और दो पुत्रियां घर के बाहर द्वार पर सोयी हुई थीं।
आधी रात के बाद लघु शंका के लिए डब्लू उठा तो पिता का शव साड़ी के फंदे से धड़ हवा में और घुटने तक पैर खाट पर पड़ा दिखा। पिता को ऐसे हालात में देखते ही वह शोर मचाने लगा। मौके पर आस पास के लोग जमा हो गये। फंदा खोलकर शव नीचे उतारा गया, वहीं घटनास्थल पर आज पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि उसके पति को रात में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धोखे से कहीं दूर बुलवाकर उसकी हत्या कर दी गयी। उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव उसी कमरे में फिर से लाकर आत्महत्या का रूप दे दिया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना संदिग्ध है। छानबीन की जा रही है। मृतक के खिलाफ थाने में जान से मारने, लूट और 25 आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
120 महाविद्यालयों को टैबलेट देने का फैसला किया
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। कोरोना काल में छात्रों को बेहतर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 120 राजकीय महाविद्यालयों को 1080 एजुकेशन कंटेंट से प्रीलोडेड टैबलेट देने का फैसला किया है और इसके लिये एक करोड़ 68 लाख 75 हजार का बजट भी पास कर दिया गया है। छात्र नए सत्र 2021-22 से टैबलेट के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बेहतर ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए गांवों में स्थित सरकारी महाविद्यालयों को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ने का काम शुरू हो गया था। इसी क्रम में डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र नए सत्र से टैबलेट के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने 120 राजकीय महाविद्यालयों को 1080 प्रीलोडेड टेबलेट उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इन टैबलेट को कॉलेज के पुस्तकालयों में रखा जाएगा जहां पर छात्र इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा सभी महाविद्यालयों को पांच कंप्यूटर, पांच प्रिंटर, तीन टेबल कुर्सी और वाईफाई से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके लिए सरकार की ओर से रुपए तीन करोड़ 11 लाख 25 हजार रूपये का बजट स्वीकृत किए गया हैं।
साथ ही उच्च शिक्षा विभाग के अधीन नए महाविद्यालयों की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। महाविद्यालयों की स्थापना के दौरान पारदर्शिता बतरने के लिए ऑनलाइन मान्यता की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 50 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक को धन राशियों की उपयोगिता का प्रमाण पत्र भी जल्द उपलब्ध कराना होगा।
दिल्ली में सोमवार से खुल सकतें हैं जिम तथा योग केंद्र
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से जिम तथा योग केंद्र खुल सकते हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने शनिवार रात कहा कि होटलों को विवाह समारोह आयोजित करने की अनुमति होगी। लेकिन इसमें शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 50 होगी। प्राधिकरण ने कहा, "व्यायामशालाओं और योग संस्थानों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति होगी। बैंक्वेट हॉलों, मैरिज हॉलों तथा होटलों को अधिकतम 50 व्यक्तियों की सीमा के साथ विवाह समारोह आयोजित करने की अनुमति होगी।"
उल्लेखनीय है कि दिल्ली चरणबद्ध तरीके 'अनलॉक' की प्रक्रिया 31 मई से शुरू हुयी है। राष्ट्रीय राजधानी में अब शैक्षणिक संस्थानों, थिएटरों, स्पा और स्विमिंग पूल जैसी कुछ जगहों को छोड़कर अधिकांश गतिविधियों और स्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी जा रही है।
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाएं: कंपनी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिये। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे तक और डीजल की कीमत में 26 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 25 पैसे महँगा हुआ। इस वृद्धि के बाद यहाँ पेट्रोल 98.46 रुपये और डीजल 88.90 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है।
दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 4.23 रुपये और डीजल की कीमत 3.75 रुपये बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महँगा हुआ था। मुंबई में पेट्रोल का दाम 34 पैसे बढ़कर 104.56 रुपये प्रति लीटर हो गया। डीजल 26 पैसे महँगा होकर 96.42 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया।
चेन्नई में पेट्रोल 30 पैसे महँगा होकर 99.49 रुपये और डीजल 23 पैसे महँगा होकर 93.46 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 25 पैसे महँगा हुआ। एक लीटर पेट्रोल वहाँ 98.30 रुपये का और डीजल 91.75 रुपये का हो गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
भाजपा को ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ करार किया: आप
सूरत। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज सत्तारूढ़ भाजपा को ‘भारतीय झगड़ा पार्टी’ क़रार देते हुए दावा किया कि गुजरात में अब आप का काम बोलने लगा है। मनीष सिसोदिया ने यहां पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर कोरोना के कुप्रबंधन का आरोप भी लगाया।उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की बात करती है पर उसकी रूचि इसमें नहीं है। दिल्ली में आप सरकार के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कि स्कूल, अस्पताल और रोज़गार क्या विकास के पैमाने नहीं हैं। पांच साल में अगर आप दिल्ली में इतना कुछ कर सकती है तो गुजरात में भाजपा क्यों कुछ नहीं कर रही।
उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के उचित प्रबंधन के समय भाजपा सरकार बंगाल चुनाव में लगी थी और इसमें हारने के बाद यह अब सबसे झगड़ा करने में लगी है। यह भारतीय जनता पार्टी से भारतीय झगड़ा पार्टी बन गयी है। दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में हुए विवाद से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा अपने कार्यालय में बनाए गए रिपोर्ट के आधार पर बेवजह मुद्दा बना रही है। आप की चुनौती के 72 घंटे बीतने के बावजूद भाजपा इस मामले में सुप्रीम कोर्ट गठित ऑडिट समिति की कथित रिपोर्ट को सामने नहीं ला पायी है।
ज्ञातव्य है कि अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप ने सभी 182 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा कर रखी है। इस साल की शुरुआत में हुए स्थानीय चुनावों में भाजपा का गढ़ माने जाने वाले सूरत महानगर में आप ने अप्रत्याशित प्रदर्शन करते हुए दो दर्जन से अधिक मनपा सीटों पर क़ब्ज़ा जमाया था। इससे उत्साहित होकर पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां रोड शो किया था और हाल में के बार फिर गुजरात दौरा किया था।
मनीष सिसोदिया आज सुबह यह हवाई अड्डे पर पहुंचे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया समेत अन्य पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें वहां से काफ़ी दूर ही रोक दिया और उचित तरीक़े से अपने नेता के स्वागत तक नहीं करने दिया। गोपाल इटालिया ने इसे राज्य की भाजपा सरकार की तानाशाही क़रार दिया। बाद में मनीष सिसोदिया सर्किट हाउस पहुंचे और मनपा में विरोध पक्ष आप के नेता भंडेरी समेत अन्य के साथ चर्चा की।
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...