शनिवार, 26 जून 2021

कौशाम्बी: कुएं से निकलीं अधेड़ की लाश, रहस्य बना

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के असतुल्ला गंज गांव के एक कुएं से अधेड़ की सड़ी गली लाश शनिवार को निकली है। कुएं से लाश मिलने की सूचना पर आसपास के कई गांव के लोग मौके पर एकत्रित हो गए मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया। अधेड़ असतुल्ला गंज निवासी बताया जाता है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अधेड़ की मौत कैसे हुई है ? यह रहस्य बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, कोखराज थाना क्षेत्र के असतुल्ला गंज निवासी अमरनाथ सरोज उम्र 40 वर्ष पुत्र शिव मोहन 23 जून को घर से नलकूप कहकर निकले थे। लेकिन, वह नलकूप से वापस नहीं लौटे अमरनाथ सरोज के नलकूप से वापस न लौटने पर परिजनों ने यह मान लिया कि अमरनाथ कहीं चले गए होंगे। 
4 दिन बीत जाने के बाद भी परिजन अमरनाथ को खोजने का प्रयास नहीं कर सके। मामले की सूचना भी पुलिस को नहीं दी गई। शनिवार को अमरनाथ के खेत में बने कुएं से लाश बरामद हुई। जिसकी शिनाख्त भी परिजनों ने अमरनाथ सरोज के रूप में कर ली है। जैसे ही कुएं से लाश बरामद होने की जानकारी ग्रामीणों को मिली गांव के तमाम लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हैं और लाश की शिनाख्त अमरनाथ के रूप में की है। अधेड़ कुएं में कैसे गिरा ? यह रहस्य बना हुआ है। अधेड़ की मौत का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज सिपाहियों के साथ पहुंचे हैं और अधेड़ की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
मंजीत सिंह 

हापुड़: पड़ौसियों पर मार-पीट का आरोप लगाया, जेल

अतुल त्यागी         
हापुड़। पड़ौसियों पर मार-पीट का आरोप लगाया था। जिसमे दो को जेल भेजा गया। गुलजार झगड़ालू किस्म का व्यक्ति है। जो की अपने घर के बराबर में उसने एक मोटर घर के भार रख रखी हैं और पाइप को रास्ते में डाल देता है। जो भी उससे कहता है, ये ठीक नही है भाई तो गाली-गलौज करते हुए कहता है कि जो तुम से हो, वो कर लेना। गली के सामने पाईप डाल देता है। जोकि, वहा पर पानी भरने से कोई भी व्यक्ति की बाइक व पैदल भी गिर पड़ता है। प्रशासन की इधर कोई भी नज़र नहीं, ये गली में जाने का तिराहाया है।

पीएम ने आयोध्या विकास परियोजना की समीक्षा की

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आयोध्या विकास परियोजना की समीक्षा की और कहा कि राम की इस नगरी को आध्यात्मिक और वैश्विक पर्यटन केंद्र के साथ ही एक टिकाऊ स्मार्ट शहर के रूप में विकसित करना है। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हुई इस समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि बैठक में अयोध्या के विकास से जुड़ी परियोजना के विभन्न पहलुओं पर उत्तर प्रदेश के अधिकारियों की ओर से एक प्रस्तुती दी गई।

बयान में कहा गया कि अयोध्या के विकास की कल्पना में एक अध्यात्मिक केंद्र, वैश्विक पर्यटन केंद्र और टिकाऊ स्मार्ट सिटी विकसित करना है। बैठक में प्रधानमंत्री को अयोध्या के संपर्क को बेहतर करने से संबंधित ढांचागत विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान हवाई अड्डे के विकास से जुड़ी परियोजनाओं, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सड़कों और राजमार्गों के विकास से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई।

बयान में कहा गया बैठक के दौरान एक हरित उपनगर बसाने को लेकर भी चर्चा की गई ताकि यहां दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आश्रम, होटल और विभिन्न राज्यों के भवनों की सुविधा उपलब्ध हो। एक आधुनिक पर्यटन सुविधा केंद्र और वैश्विक स्तर का एक संग्रहालय बनाए जाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना का शहर है इसलिए वहां की परियोजनाओं में उत्कृष्ट परंपरा और सर्वाश्रेष्ठ विकासात्मक बदलाव का प्रदर्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या के मानवीय लोकाचार भविष्य के बुनियादी ढांचों से मिलते जुलते होने चाहिए। उन्होंने अयोध्या की पहचान का जश्न मनाने, नवीन तरीकों से इसकी सांस्कृतिक जीवंतता को बनाए रखने के लिए सामूहिक प्रयासों का आह्वान किया।

7 साल से देश के अन्नदाताओं का दमन किया: कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा है कि सात साल से देश के अन्नदाताओं के साथ पाखंड कर उनका दमन किया जा रहा है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां जारी बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कभी किसानों पर लाठी बरसाती है। कभी आँसू गैस छोड़ती है, तो कभी उनकी राहों में कील और काँटे बिछाती है। सड़कों पर सोने को मजबूर किसानों को सरकार कभी आतंकी, कभी खालिस्तानी बताती है

किसानों के साथ कांग्रेस की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों के आज आयोजित प्रदर्शन का समर्थन करती है और अधिकारों की हर लड़ाई में देश के किसान के साथ खड़ी है। उनका कहना था कि सरकार पिछले सात माह से किसानों को प्रताड़ित कर रही है और उन्हें परास्त करने के लिए षडयंत्र कर रही है। सुरजेवाला ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार ने सबसे पहले अध्यादेश के माध्यम से किसानों की ज़मीन हड़पने की कोशिश की। फिर उन्हें समर्थन मूल्य पर लागत के साथ 50 प्रतिशत मुनाफा देने से इंकार कर दिया। वर्ष 2018 में किसान सम्मान निधि से देश के 14 करोड़ 65 लाख किसानों को वंचित किया।


अश्लील हरकत, डेढ़ लाख से अधिक का फाइन लगाया

लंदन। ब्रिटेन में एक सिविल इंजीनियर को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। जब उस पर पब्लिक प्लेस में अश्लील हरकत करने के चलते डेढ़ लाख से अधिक का फाइन लगा दिया गया। हालांकि, 37 साल के जेम्स लुईस बूथ नाम के इस व्यक्ति का दावा था कि वो कोई अश्लील हरकत नहीं कर रहा था। बल्कि उसकी पैंट में एक कीड़ा चला गया था। ब्रिटेन के स्टर्लिंग शेरिफ कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई है। 26 साल के कॉन्ट्रेक्ट क्लीनर लुईस ब्रेनन ने जब जेम्स को अपनी कार में अश्लील हरकत करते देखा था तो वे पब्लिक प्लेस में जेम्स की हरकत से गुस्से में थे और उन्होंने पुलिस को फोन लगा दिया था। 
जेम्स ने आगे कहा कि हालांकि, वहां कोई कीड़ा मौजूद नहीं था। वहीं जेम्स की इस बात पर लुईस का कहना था कि वे एकदम झूठ बोल रहे हैं। क्योंकि मेरे फोन करने के बाद पुलिस 40 मिनटों बाद वहां पहुंची थी और जेम्स उस दौरान भी अश्लील हरकत करने में बिजी थे। एक कीड़े को चेक करने में इतना समय नहीं लगता है। जेम्स की बात को स्टर्लिंग शेरिफ कोर्ट में भी पूरी तरह से नकार दिया गया है। 
इस मामले में जज का कहना था कि अपनी गलती छिपाने के लिए कीड़े का सहारा लेना बेहद बेबुनियाद कदम है। जेम्स को पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता का दोषी ठहराया गया और उन पर 1500 पाउंड्स यानि लगभग डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।जेम्स ने आगे कहा कि हालांकि वहां कोई कीड़ा मौजूद नहीं था. वहीं जेम्स की इस बात पर लुईस का कहना था कि वे एकदम झूठ बोल रहे हैं।
क्योंकि मेरे फोन करने के बाद पुलिस 40 मिनटों बाद वहां पहुंची थी और जेम्स उस दौरान भी अश्लील हरकत करने में बिजी थे। एक कीड़े को चेक करने में इतना समय नहीं लगता है। जेम्स की बात को स्टर्लिंग शेरिफ कोर्ट में भी पूरी तरह से नकार दिया गया है। इस मामले में जज का कहना था कि अपनी गलती छिपाने के लिए कीड़े का सहारा लेना बेहद बेबुनियाद कदम है। जेम्स को पब्लिक प्लेस पर अश्लीलता का दोषी ठहराया गया और उन पर 1500 पाउंड्स यानि लगभग डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

ब्रिटेन में भारतीय महिला ने 5 वर्षीय बेटी की हत्या की

लंदन। ब्रिटेन में 36 वर्षीय एक भारतीय महिला ने अपनी पांच साल की बेटी की अपने घर पर हत्या कर दी। मां में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। महिला का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके अंदर कोरोना से मरने का डर पैदा हो गया था और सोचा कि उसकी छोटी बच्ची उसके बिना नहीं रह सकती। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी सामने आई है।मेट्रो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, सुधा शिवनाथम ने पिछले साल 30 जून को दक्षिण लंदन के अपने फ्लैट के बेडरूम में अपनी बेटी सयागी की 15 बार चाकू मारकर हत्या कर दी। 
इसके बाद उसने खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया। रिपोर्ट में कहा गया कि उसके पति ने कहा कि वो वायरस से संक्रमित होने को लेकर डर गई थी और हो सकता है कि लॉकडाउन प्रतिबंधों के कारण वह अकेलापन महसूस कर रही हो और उसे कोई रास्ता न सूझा हो। बृहस्पतिवार को ओल्ड बेली में पेश हुई शिवनाथम ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे अनिश्चित काल के लिए अस्पताल में रखा जाएगा। शादी के बाद 2006 से ब्रिटेन में रह रही शिवनाथम ने महामारी से लगभग एक साल पहले रहस्यमय बीमारियों की शिकायत की थी। अभियोजकों ने कहा कि वह गंभीर रूप से बीमार थी और आश्वस्त हो गई थी कि वह मरने वाली है।

जियो कंपनी ने कई नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। जियो ने पिछले कुछ दिनों में कई नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी ने साइलेंटली लंबी वैलिडिटी वाले एक नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है। जियो का ये प्लान 3,499 रुपये वाला है।आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से।
टेलीकॉमटॉक ने अपनी एक रिपोर्ट में इस प्लान की जानकारी दी है। साथ ही अब इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर भी देखा जा सकता है। 
इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और इस दौरान उन्हें रोज 3 जीबी डेटा दिया जाएगा। यानी ग्राहकों को जियो के 3,499 रुपये वाले प्लान में 1 साल के दौरान टोटल 1,095 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही डेली डेटा लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके साथ ही ग्राहकों को इस प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 एसएमएस भी मिलेंगे। 
जियो के इस प्लान में ग्राहकों को कॉलिंग, डेटा और एसएसएस के साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, और जियो न्यूज जैसे जियो ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा। 
आपको बता दें अब तक 3GB डेली डेटा के साथ आने वाला जियो का सबसे महंगा प्लान 999 रुपये था। ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है।
इस नए प्लान के आने से जियो पहली प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी बन गई है, जो 1 साल के प्लान में रोज 3 जीबी डेटा दे रही है। अभी तक जियो, एयरटेल और वीआई जैसी सभी प्राइवेट कंपनियां 3 जीबी डेली डेटा वाला प्लान ज्यादा से ज्यादा 84 दिन की ही वैलिडिटी के साथ दे रही थीं।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...