गुरुवार, 24 जून 2021

संक्रामक स्वरूप डेल्टा के स्वरूपों के मुकाबले हावी

वाशिंगटन डीसी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आगाह किया है कि अगर मौजूदा चलन जारी रहता है तो कोविड-19 के सबसे अधिक संक्रामक प्रकार डेल्टा के अन्य स्वरूपों के मुकाबले हावी होने की आशंका है। डब्ल्यूएचओ की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब 85 देशों में इस स्वरूप के मिलने की पुष्टि हुई है और दुनिया के अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आते जा रहे। डब्ल्यूएचओ की ओर से 22 जून को जारी कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान अपडेट में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर, अल्फा स्वरूप 170 देशों, क्षेत्रों या इलाकों में मिला है। 

बीटा स्वरूप 119 देशों में, गामा स्वरूप 71 देशों में और डेल्टा स्वरूप का 85 दें। अपडेट में कहा गया कि भर के 85 देशों में मिला है, डब्ल्यूएचओ के अंतर्गत सभी क्षेत्रों के अन्य देशों में भी इसके मामले सामने आने का चलन जारी है, जिनमें से 11 क्षेत्रों में ये पिछले दो हफ्तों में सामने आए। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि चार मौजूदा चिंताजनक स्वरूपों अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा पर करीब से नजर रखी जा रही है जो बड़े पैमाने पर फैले हुए हैं और डब्ल्यूएचओ के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में उनका पता चला है। इसने कहा कि डेल्टा स्वरूप अल्फा स्वरूप से कहीं ज्यादा संक्रामक है और अगर मौजूदा चलन जारी रहता है तो इसके अधिक हावी होने की आशंका है। 

अपडेट में बताया गया कि पिछले हफ्ते (14 जून से 20 जून) कोविड के नये मामले सबसे अधिक 4,41,976 भारत से सामने आए। यह उससे पिछले हफ्ते की तुलना में 30 प्रतिशत कम हैं। मौत के सर्वाधिक मामले भी भारत से ही सामने आए (16,329 लोगों की मौत, प्रति एक लाख पर 1.2 लोगों की मौत, 31 प्रतिशत की कमी)।

घनश्याम ने अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाईं

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। जिला मुख्यालय से मात्र 25 किलोमीटर दूर कौंधियारा ब्लाक बरौली ग्राम सभा के नवनिर्वाचित प्रधान घनश्याम भारती ने आरोप लगाया है, कि पूर्व प्रधान पति ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को कॉलोनियां मिली थी। उनमें से सभी अपात्र लोगों को घर पैसा ले देकर दिलवा दिया। जबकि, ग्राम सभा 5 लोग बहुत हैं। लेकिन, वह विचारे पूर्व प्रधान पति को रिश्वत के तौर पर पैसा नहीं दिए जाने के कारण अपात्र घोषित कर दिए गए। 
पूर्व प्रधान पति व उनका पूरा परिवार दबंग किस्म के हैं। जिन पर थाना घूरपुर में कई अपराधिक मुकदमे भी दर्ज है। नवनिर्वाचित प्रधान ने एक बड़ा आरोप और लगाया है कि पूर्व प्रधान पति स्वदेश द्विवेदी पुणे जातिसूचक गालियां देते हैं। कहते हैं, कि तेरी प्रधानी इस गांव में नहीं चलने देंगे जबकि जनता द्वारा चुने गए नवनिर्वाचित प्रधान को किसी भी अधिकारियों का भी साथ नहीं मिल रहा है। नवनिर्वाचित प्रधान घनश्याम भारती ने उच्च अधिकारियों से अपनी जान माल और सुरक्षा की गुहार लगाई।

बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं जाने की जरूरत

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की गति को लेकर चिंता प्रकट करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तीव्रता से तैयारी करने और विशेषकर बच्चों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की डिजिटल बैठक में यह टिप्पणी की। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महासचिवों और प्रभारियों की बैठक को संबोधित किया। 

टीकाकरण की गति को लेकर उन्होंने गहरी चिंता प्रकट की। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर को लेकर तैयारी करने और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर उन्होंने अधिक जोर सोनिया गांधी की अगुवाई में चल रही इस बैठक में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जैसे मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा करेंगे। 

इस बैठक में पेट्रोल-डीजल और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कोविड के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा होगी। इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी। सोनिया गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक संसद के मॉनसून सत्र से पहले बुलाई है। मॉनसून सत्र जुलाई में हो सकता है। कांग्रेस पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से सरकार पर लगातार हमले कर रही है।

गाजियाबाद: 24 घंटे में 3 मरीजों को डिस्चार्ज किया

अश्वनी उपाध्याय           

गाजियाबाद। जिलेें में पिछले 24 घंटों की अवधि में केवल दो नए मरीज मिले और तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब 73 सक्रिय मरीज हैं। गौतमबुद्ध नगर जिलें में केवल एक नया मरीज मिला और 9 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब 67 सक्रिय मरीज हैं। मेरठ जिलें में केवल 18 मरीज मिले और 8 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 1 मरीज की मौत दर्ज की गई और अब 166 सक्रिय मरीज हैं। बुलंदशहर जिलें में 6 नए मरीज मिले और 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब 57 सक्रिय मरीज हैं।

बचाव: स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शुरू किया

कौशाम्बी। कोविड-19 से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। बुधवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष के लोगो को सरकार के शासनादेश के तहत मूरतगंज ब्लाक के अशरफपुर गांव में टीका करण कैम्प लगाया गया। सरकार ने अशरफपुर गांव में टीकाकरण के लिए 150 ब्यक्तियो का लक्ष्य रखा था। अशरफपुर गांव में कोविड-19 से बचाव वाले टीके में ग्रामीणों में उत्साह देखने को नही मिला और लक्ष्य से बहुत कम 19 लोगों का टीका करण किया गया। उक्त जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों ने दी टीका करण के मौके पर ओम प्रकाश मौर्या नेखपाल, राम कृत राम सिंगरेट्री,शिव मोहन मौर्या प्रधान,हरी मोहन,सत्येंद्र कुमार,अशोक मौर्य,राजेंद्र मौर्या,कोमल,भारत मौर्या,महफूज़ अहमद,चाँद बाबू,नासिर खान आदि लोग मौजूद रहे।
समीर अहमद 

घटतौली की शिकायत पर राशन डीलर भागा: हापुड़

अतुल त्यागी             
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के गांव गोयना में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली कर राशन कम देने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि ग्राम गोयना में राशन डीलर मीनाक्षी देवी पत्नी सुनील कुमार अपनी दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों को उनकी यूनिट के हिसाब से राशन ना देकर 1 किलो राशन काटकर देता है। जहां आज मीडिया कर्मियों के द्वारा पूछे जाने पर सुनील कुमार राशन यूनिट मशीन को उठाकर भाग खड़े हुए। 
बताते चलें, कि कोरोना काल में सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में फ्री राशन देने की मुहिम चला रही है और गरीब लोगों को भूखा न सोना पड़े। इस लक्ष्य को देखते हुए घर-घर राशन पहुंचाने में जुटी हुई है, तो वही ग्रामीण क्षेत्रों में राशन डीलर अपनी दबंगई दिखाते हुए ग्रामीणों को उनकी यूनिट के हिसाब से राशन देने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही मामला एक गांव गोयना में देखने को मिला। जहां राशन डीलर मीनाक्षी के पति सुनील कुमार ने यह कहते हुए मशीन को बंद कर घर में रख लिया, कि जाओ जो मेरा हो। वह मेरा करा लेना, मैं किसी से नहीं डरता हूं और मशीन को लेकर भाग खड़ा हुआ। 
क्या ऐसे राशन डीलरों को प्रशासन का डर पुलिस व आलाधिकारियों डर नही है ? अब देखना है कि इस दबंग डीलर पर प्रशासन की क्या कार्यवाही होती है या अधिकारियों के द्वारा खाना पूर्ति कर मामले को रफादफा कर दिया जाएगा।

यूपी: विश्वविद्यालय में शोध की प्रक्रिया ऑनलाइन होगीं

संदीप मिश्र               
बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में शोध की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने शोध निदेशालय की वेबसाइट लांच कर दी है। वेबसाइट पर शोध पर्यवेक्षकों को लॉग इन-पासवर्ड भी दे दिए हैं। जल्द ही शोधार्थियों को भी लॉग इन पासवर्ड दे दिए जाएंगे। शोधार्थी भविष्य में अपनी अस्थायी डिग्री भी वेबसाइट से स्वयं डाउनलोड कर सकेंगे। शोध निदेशालय ने शोध की प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 
जल्द ही शासन और विश्वविद्यालय प्रशासन की अनुमति के बाद परीक्षा नियंत्रण कक्ष से तिथि जारी कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय के द्वारा शोध गंगा पोर्टल पर भी अब तक 600 से अधिक थीसिस अपलोड की जा चुकी हैं।
शोध निदेशक के मुताबिक वेबसाइट पर 315 शोध पर्यवेक्षकों का डाटा अपलोड कर दिया गया है। शोध पर्यवेक्षक ने अब तक कितनी रिसर्च की हैं। उनके अंतर्गत कितने छात्रों ने शोध की हैं। विदेश में उनकी शोध का क्या स्तर रहा है। यह सभी जानकारी वेबसाइट पर देनी होगी। उन्होंने कहा कि नए पर्यवेक्षक भी जुड़ सकेंगे। इसके लिए उनका विभाग 10 साल पुराना और उन्हें कम से कम संस्थागत तौर पर दो वर्ष पढ़ाने का अनुभव हो। जल्द ही दिल्ली, उत्तराखंड व अन्य राज्यों के संस्थानों के भी शोध पर्यवेक्षक शामिल किए जाएंगे। इससे छात्र ऑनलाइन ही अपना पर्यवेक्षक अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकेगा।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...