बुधवार, 23 जून 2021

टीकाकरण में बाधक की भूमिका निभाने का आरोप

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को विपक्षी दलों पर टीकाकरण अभियान में बाधक की भूमिका निभाने का आरोप लगाया और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि टीकों को लेकर भ्रम पैदा करने वालों ने खुद चुपके-चुपके टीका लगवा लिया। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और पार्टी के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के बाद अपने संबोधन में नड्डा ने कश्मीर में रहस्यमय परिस्थितयों में हुई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मौत की जांच ना कराने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराया।

नड्डा ने कहा कि भारत में पहले 600 मीट्रिक टन तक ऑक्सीजन का उत्पादन होता था जबकि पिछले साल तक यह उत्पादन 1,000 मीट्रिक टन तक पहुंचा और कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में जब देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ने लगी तब एक सप्ताह के भीतर इसका उत्पादन 3000 मीट्रिक टन तक पहुंचा दिया गया। उन्होंने कहा कि आज देश में 9,440 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है।भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि टीकाकरण अभियान अभी देश में पूरी क्षमता के साथ चल रहा है और इस वर्ष के अंत तक 257 करोड़ टीकों की खुराक तैयार हो जाएगी तथा सभी लोगों को दोनों खुराक देने के लिए भारत तैयार हो जाएगा। टीकों और टीकाकरण अभियान को लेकर सवाल खड़े करने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम साधक बने हुए हैं। हम साधना कर रहे हैं। वहीं कुछ राजनीतिक दल बाधक बने हुए हैं।’’

गृहसचिव को पत्र लिखकर इच्छा व्यक्त की: डीजीपी

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के वर्तमान महानिदेशक मनोज यादव ने केंद्र में जाने के लिए हरियाणा के गृहसचिव को पत्र लिखकर अपनी इच्छा व्यक्त की है। यदि उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा सरकार
डीजीपी यादव की सेवाएं केंद्र सरकार को सौंप देते हैं तो “फिर अगला सवाल होगा, हरियाणा पुलिस का नया डीजीपी कौन”। हमारी निजी जानकारी के अनुसार, जेल विभाग के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर हरियाणा पुलिस प्रमुख के तौर पर हरियाणा की खट्टर सरकार की पहली पसंद हो सकते हैं ? यदि, गृहमन्त्री अनिल विज की नियुक्ति मामले में चली तो डीजीपी पद के लिए वह किसी ओर अधिकारी के नाम का अनुमोदन कर सकते हैं। यह तो भविष्य ही बताएगा कि हरियाणा पुलिस विभाग का प्रमुख कौन होगा ?

मेरठ मंडल अध्यक्ष ने पीके ग्राफिक का उद्घाटन किया

सत्येंद्र पंवार           
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने पीके ग्राफिक जागृति विहार पीएनबी रोड जागृति प्लाजा में पीके ग्राफिक का उद्घाटन किया।
पी के ग्राफिक्स के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने पुनीत कुमार को बधाई दी एव उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। आर डी गादरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि मूल निवासियों को स्वयं का रोजगार स्थापित ज्यादा से ज्यादा संख्या में करना चाहिए और बहुजन समाज के प्रत्येक लोगों का आपस में कारोबार में परेशानियों में एक दूसरे का सहयोग करना जरूरी है और एक दूसरे के दुख सुख मे आगे आएं आने वाला वक्त यह महामारी से साबित हो चुका है कि देश को मनुवादी लोग गुलामी की ओर धीरे-धीरे धकेल रहे हैं।मूल निवासियों को आप सब आपस में लड़वाकर अपना कब्जा बनाए हुए हैं। 
इसी मौके पर विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट राहुल कुमार, ज्ञान ज्योति खैरो, मेरठ बहुजन मुक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह, मेरठ महानगर प्रभारी खुर्शीद आलम, मनोज कुमार, आसिफ लुकमान, मनीष बाल्मीकि, अनिल कुमार, विजय पाल, विशवास हरित, मनिश गौतम, यासीन मलिक, डॉ. इरशाद अन्सारी, आयु प्रियान्का, दीपाँकर आयु, बेबी क्रिष, आर्यन तनु, तन्वी सौर्य, आरूष प्रेरणा, मजीद खान, राधिका अपेक्षा, जानवी, संजय कुमार, मुकेश शर्मा, औरंगाबाद रसूलपुर ग्राम प्रधान शहजाद चौधरी आदि मौजूद रहे।

चेकिंग अभियान चलाकर 4 ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शंकरगढ़ नारीबारी चौकी इंचार्ज ने आज चौकी क्षेत्र राजमार्ग पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर चार ट्रकों के खिलाफ कार्यवाही की। सीज किए गए ट्रकों से अच्छी खासी के राजस्व की वसूली होगी। 
डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश अवैध खनन अवैध परिवहन वाहनो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व क्षेत्राधिकारी बारा अवधेश कुमार शुक्ला के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी ने चौकी पर तैनात हे. का. धनंजय त्रिपाठी अन्य हमराहीगणो के साथ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। 
इस दौरान ओवरलोडिंग परिवहन में लिप्त उन्होंने कुल चार ट्रकों को हिरासत में लिए। वाहनो को पकड़े जाने की सूचना जब वाहन मालीको हुई तो वाहन को छुड़ाने के जुगाड़ में लगे। लेकिन, सख्त थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारी के सामने एक ना चली। उन्होंने सभी वाहनों को थानों में खड़ा कराते हुए सीज की कार्यवाही की।

शासन की नीतियों का अनुपालन करायें जाने के निर्देश

बृजेश केसरवानी              
प्रयागराज। सहायक श्रम आयुक्त श्री गौतम गिरि ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि श्रम आयुक्त, उत्तर प्रदेश, कानपुर श्री मो. मुस्तफा, आईएएस के जनपद प्रयागराज में आगमन पर कार्यालय-उप श्रम आयुक्त, उप्र, प्रयागराज तथा औद्योगिक न्यायाधिकरण एवं श्रम न्यायालय, प्रयागराज (मुख्यालय) के कार्यों की समीक्षा की गयी एवं शासन की नीतियों का सख्ती से अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
श्रम आयुक्त द्वारा श्रम कार्यालय से संचालित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गयी एवं निर्देश दिये गये कि श्रमिकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन-पत्रों पर कार्यवाही करते हुए उनको यथाशीघ्र हितलाभ दिलाया जाए। साथ ही श्रमिकों से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराया जाए। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं असंगठित कर्मकारों के पंजीयन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराया जाए। इस अवसर पर उनके द्वारा कार्यालय-उप श्रम आयुक्त, उप्र, प्रयागराज के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

सीएम द्वारा लखनऊ से ऑनलइन प्रसारण किया

कौशाम्बी। ऑनलाइन स्वरोजगार संगम ऋण वितरण मेला के आयोजन कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से ऑनलइन प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना, वित्त पोषण योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को अपना स्वयं का उद्यम प्रारम्भ करने हेतु ऋण एवं टूलकिट का वितरण किया।
इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 5 लाभार्थियों अजय कुमार, अनिल कुमार, राज कुमार, नत्थू लाल एवं आशा देवी को चेक वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, जिला उद्योग अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।
उज्ज्वल केसरवानी

दिल्ली से चोरी की बाइक सहित आरोपी अरेस्ट किया

अतुल त्यागी                
हापुड़। दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल पिलखुवा में बरामद हुई और आरोपी गिरफ्तार किया। पिलखुवा पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने दिल्ली से मोटरसाइकिल चुराई थी। कप्तान के निर्देशों पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पिलखुवा पुलिस ने दिल्ली से चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना पिलखुवा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से दिल्ली से चोरी की गई फर्जी नम्बर प्लेट लगी। एक मोटर साइकिल व एक अवैध चाकू बरामद किया। पिलखुवा पुलिस को सफलता मिलीं।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...