मंगलवार, 22 जून 2021

अनियंत्रित व्यवस्था, सरकार पर पलायन का आरोप

कविता गर्ग                       
मुंबई। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार अगर गिरती है तो वैकल्पिक व्यवस्था देने के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयार है। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे सरकार पर गंभीर मुद्दों से पलायन करने का भी आरोप लगाया है। 
 देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधान भवन में पत्रकारों से कहा कि राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार से हर वर्ग परेशान हो चुका है। सरकार में शामिल तीनों दल सिर्फ नौटंकी कर रहे हैं। उन्हें जनता की परेशानियों को खत्म करने की कोई फिक्र नहीं है। उद्धव ठाकरे की स्थिति अब तब की बन गई है। लेकिन भाजपा सरकार गिराने का कोई पाप नहीं करने वाली है। सरकार गिरने के बाद भाजपा सूबे की जनता के हितों को देखकर वैकल्पिक व्यवस्था करने में सक्षम है। 
 देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में किसानों की स्थिति खराब हो गई है। कोरोना की वजह से लोगों की रोजी रोटी की समस्या बढ़ गई है। मराठा समाज का आरक्षण रद्द हो गया है। इतनी सारी समस्याओं पर चर्चा करने के लिए राज्य सरकार के पास समय नहीं है। उन्होंने कम से कम 3 सप्ताह तक विधानसभा का अधिवेशन चलाए जाने की मांग की थी लेकिन राज्य सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी, इसलिए उन्होंने विधानभवन कामकाज समिति की बैठक का बायकाट कर दिया है।  

असंवैधानिक कदम को वापस बगैर शांति बहाल नहीं

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य का विशेष दर्जा रद्द करने के ‘अवैध’ और ‘असंवैधानिक’ कदम को वापस लिए बगैर क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती। गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) की एक बैठक के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान वह जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करने के लिए जोर देंगी। जिसे‘ ”हमसे छीन लिया गया है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख ने कहा, ”गठबंधन का एजेंडा यह है कि जो कुछ हमसे छीन लिया गया है। हम उस पर यह बातचीत करेंगे। यह एक गलती थी। यह अवैध तथा असंवैधानिक था। जम्मू कश्मीर के मुद्दे का हल किये बगैर जम्मू कश्मीर और पूरे क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती।” महबूबा के साथ गठबंधन के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला सहित इसके अन्य नेता भी थे।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हंगामा किया

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। अनिवार्य आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट न लाने की वजह से कथित तौर पर उड़ान की मंजूरी न मिलने पर उत्तर प्रदेश निवासी 36 वर्षीय एक कारोबारी ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हंगामा कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विस्तार एअरलाइंस के उपप्रबंधक दीपक ढांढा से मिली शिकायत पर उत्तर प्रदेश के रुद्रपुर, देवरिया निवासी कारोबारी सूरज पांडेय को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि ढांढा ने अपनी शिकायत में कहा कि संबंधित यात्री उड़ान संख्या यूके933 से मुंबई जाने के लिए इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर विस्तार एअरलाइंस के काउंटर पर पहुंचा लेकिन उसके पास आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं थी और इसलिए उसे विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई जिससे उसकी उड़ान छूट गई।एअरलाइन के अधिकारी ने शिकायत में आरोप लगाया कि अपराह्न लगभग तीन बजे सूरज पांडेय हिंसक हो गया और उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। वह बैगेज बेल्ट पर भी चढ़ गया और उस पर घूमना शुरू कर दिया तथा एअरलाइन के कर्मचारियों एवं यात्रियों के लिए बाधा उत्पन्न करने लगा।
पुलिस उपायुक्त (इंदिरा गांधी हवाईअड्डा) राजीव रंजन ने कहा, ”हमने शिकायत के सत्यापन के लिए सीसीटीवी फुटेज देखी। शिकायत, सीसीटीवी फुटेज के अध्ययन और अब तक की गई जांच से पता चलता है कि आरोपी सूरज पांडेय ने दिल्ली पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के अंतर्गत आने वाला अपराध किया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी चिकित्सीय जांच भी कराई गई। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह एक जमानती अपराध था, इसलिए आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। उसे यहां अदालत में पेश किया जाएगा। विस्तार एअरलाइंस के प्रवक्ता द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि यात्री ने 21 जून को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान बुक की थी, लेकिन उसे विमान में इसलिए सवार नहीं होने दिया गया क्योंकि उसके पास कोविड-19 संबंधी आटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट नहीं थी जो सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार अनिवार्य है। 
प्रवक्ता ने कहा, ”प्रतिक्रिया में उसने (यात्री) हमारे कर्मचारियों तथा अन्य यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके कृत्य से जमीनी संचालन की सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ। हमने यात्री को टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया है और अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है। एअरलाइन ने कहा कि विस्तार बुरे व्यवहार और ऐसे कृत्यों के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति रखती है जिससे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा और गरिमा के लिए खतरा पैदा होता हो।

गाजियाबाद: 7 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज किया

अश्वनी उपाध्याय            

गाजियाबाद। जिलें में 4 नए मरीज मिले और 7 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई और 77 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 54,968 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 461 है। गौतमबुद्ध नगर जिले में 9 नए मरीज मिले और 38 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 93 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 62,453 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 466 है। मेरठ जिले में 12 नए मरीज मिले और 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई और 182 सक्रिय संक्रमित हैं। बुलेटिन के अनुसार जनपद में अब तक 68,213 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 891 है।

किसानों की शत-प्रतिशत गेहूं खरीद सुनिश्चित करें

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश किसान बाहुली प्रदेश है। जहां की अधिकतर आबादी का व्यवसाय किसानी से जुड़ा हुआ, ऐसे में जब बाजार बंद है। तब सरकार को चाहिए, कि वह किसानों की शत-प्रतिशत गेहूं खरीद सुनिश्चित करें। लेकिन, महज 14% गेहूं खरीद के बाद सरकार जिले के अधिकतर गेहूं खरीद केंद्रों को बंद कर चुकी हैं। यही नहीं केंद्रों में दलाल और राशन माफिया हावी है। जिससे यह केंद्र प्रभारी से मिलीभगत कर बस दलालों का गेहूं खरीद रहे है। सरकार तत्काल गेहूं खरीद के मामले को गंभीरता से लेते हुए किसानों की गेहूं खरीद टाइम सुनिश्चित कराएं उक्त बातें कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने मंगलवार को मनौरी बाजार स्थित बंद पड़े गेहूं खरीद में प्रदर्शन करते हुए एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कही।
इस मौके पर कार्यक्रम में बोलते पार्टी नेता वेद प्रकाश पांडेय सत्यार्थी ने कहा कि यह प्रदेश सरकार का किसानों के प्रति असंवेदनशील रवैया है कि वह किसानों की गेहूं खरीद को बंद कर चुकी है। जबकि अभी तक बड़ी संख्या में किसानों का गेहूं खरीद नहीं हो सका है। किसानों का गेहूं खरीद करने के बाद भी अभी भुगतान में देरी हो रही है। जिससे किसानों की अपनी आगामी फसल की तैयारी में भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
आज कौशाम्बी जनपद में जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी के नेतृत्व में मनौरी बाजार स्थित बंद पड़े गेहूं क्रय केंद्र में किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से किसान जिला अध्यक्ष रजनीश पांडेय, देव कुमार सोनकर, वेद पांडेय, तमजीद अहमद, मथुरा दुबे,उमाकांत तिवारी,विनय कुमार, नर्मदा प्रसाद,भैरव, भारत गौतम, आसिफ रिज़वी,सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष इज़हार अब्बास राजनारायण पासी, मनोज पासी, सुशील पांडेय आदि मौजूद रहे।
सुशील केसरवानी 

सपा के वरिष्ठ नेता ने वृक्षारोपण कर मनाया जन्मदिन

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को अपना जन्मदिन वृक्षारोपण कर मनाया। साथ ही जन्मदिन मे शामिल लोंगो ने भी वृक्षारोपण कर वरिष्ठ सपा नेता नरेन्द्र सिंह को बधाई दी। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि 'वृक्ष प्रकृति का अभिन्न अंग हैं और समाजवाद प्रकृति का नियम है'। मनुष्य और प्रकृति का संबंध सृष्टिकाल से है। दोनो एक दूसरे के साथ सामञ्जस्य बैठाते हैं। बगैर प्रकृति के जीवन ही संभव नही है, इसलिए वृक्ष जरूरी है। नरेन्द्र सिंह ने मेजा के भड़ेवरा गाँव स्थित अपने आवास के सामने स्थित बाग मे आम सहित कई वृक्षों का वृक्षारोपण करके अपना जन्मदिन मनाया। 
मंगलवार को सपा नेता पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह के 61वें जन्मदिन पर उनके शुभचिंतकों एवं सहयोगियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं देने का कार्यक्रम किया गया। 
विदित हो कि नरेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर प्रत्येक वर्ष वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन इस वर्ष कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अपने शुभचिन्तकों एवं बधाई देने वालों को पौधा भेंटकर नरेन्द्र सिंह ने एक नई परम्परा और पहल की शुरुआत किया। कहा कि आप सब भी वृक्ष लगा कर प्रकृति का संवर्धन करते हुए, बाइस मे समाजवाद के महानायक अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए प्रण-प्राण से जुट जाएं। इस अवसर पर उपस्थित शुभचिन्तकों एवं कार्यकर्ताओं ने नरेन्द्र सिंह के विचारों एवं पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जन्मदिन की बधाई। शुभकामना एवं बहुत सारा आशीर्वाद दिया। 
मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान श्रीमती अनीता सिंह, शिवा नन्द शुक्ल, अरूण कुमार सिंह, शिव बाबा निषाद, श्रीमती उर्मिला शर्मा, अशर्फी पाल, हिमान्शु कुमार सिंह, नितिन सिंह, अरविंद यादव, रमाकांत यादव (शंकरगढ़), अमन प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह, शिवम सिंह, राजेश शर्मा, आदर्श पाल, बालगोविन्द गुप्ता, राजन शर्मा,कृष्ण कुमार शर्मा, अंकित कुमार, शुभम शर्मा, उमेश कुमार, परवेज अंसारी सहित कई लोग रहे।

विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की

बृजेश केसरवानी            
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में महायोजन मास्टर प्लान-2031 के सम्बंध में स्टेक होल्डर्स तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने महायोजना मास्टर प्लान-2031 हेतु सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं का प्रस्ताव बनाकर एक सप्ताह के अंदर प्रयागराज विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी विभाग भविष्य की योजनाओं के अनुरूप जो भी प्रस्ताव दे। 
उसको अच्छे ढंग से भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप तैयार करके दें।जिससे कि विभागों की भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों एवं योजनाओं को महायोजना मास्टर प्लान-2031 में शामिल किया जा सके। जिससे सम्बंधित विभागों को उनकी योजनाओं के अनुरूप भूमि आवंटन सहित अन्य कार्रवाइयां सुनिश्चित की जा सके। बैठक में पुलिस विभाग, नगर निगम, विद्युत, रोडवेज, रेलवे, जल निगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, पर्यटन, आवास-विकास, पुरातत्व विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, एयरपोर्ट अथाॅरटी, पीडब्लूडी, स्वास्थ्य विभाग, मेला प्राधिकरण सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर अपने विभाग से सम्बंधित भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों की योजनाओं से सम्बंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव दयानंद, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रभाकर राय सहित स्टेक होल्डर्स सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...