साउथम्पटन। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल खेला जा रहा है। तीसरे दिन सधी शुरूआत करने के बाद भारत की पूरी टीम 217 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड ने दस ओवर में 19 रन बना लिए हैं और धीमी पारी से बल्लेबाजी का आगाज किया है। तीसरे दिन रविवार का पहला सेशन न्यूजीलैंड के नाम रहा। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन पहले सत्र में कप्तान विराट कोहली (44), ऋषभ पंत (चार), अजिंक्य रहाणे (49) और रविचंद्रन अश्विन (22) के विकेट गंवाये। लंच के समय रविंद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा दो रन पर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने तीन और नील वैगनर ने दो विकेट लिये हैं। लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 211 रन बनाये।
भारतीय बल्लेबाजों के पास उनकी सीम, स्विंग और शार्ट पिच गेंदों का कोई जवाब नहीं था। कोहली (142 गेंदों पर 44 रन) अपने कल के स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के उनके साथी जैमीसन ने उन्हें काफी परेशानी में डाला। कोहली ने ऑफ स्टंप से बाहर जाती प्रत्येक गेंद को छोड़ा, लेकिन कीवी टीम ने उनके खिलाफ बहुत अच्छी तरह से जाल बिछाया। बोल्ट और जैमीसन ने ऑफ स्टंप से बाहर गेंद करना जारी रखा और कोहली भी उनकी रणनीति भांपकर इन गेंदों को छोड़ते रहे। ऐसे में जैमीसन की बेहतरीन लेंथ से की गयी गेंद उनके पैड से टकरायी और अंपायर की उंगली उठ गयी। विराट कोहली ने इस पर डीआरएस भी गंवाया। ऋषभ पंत (चार) ने 19 गेंद तक कोई रन नहीं बनाया और फिर मिडविकेट पर चौका जड़ा।
इसके दो गेंद बाद जैमीसन की कोण लेती गेंद पर उन्होंने ड्राइव करने के प्रयास में तीसरी स्लिप में टॉम लाथम को कैच दे दिया। कोहली के साथ 61 रन की साझेदारी टूटने के बाद रहाणे (119 गेंदों पर 49 रन) को लग गया था कि रन गति तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। उन्होंने नील वैगनर की गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल किया लेकिन बच गये। वैगनर ने फिर शार्ट पिच गेंद की और इस बार उन्होंने स्क्वायर लेग पर लाथम को कैच दे दिया। रहाणे पुल शॉट खेलने के जाल में फंसकर अर्धशतक से चूक गये। रविचंद्रन अश्विन (27 गेंदों पर 22 रन) ने कुछ उपयोगी रन बनाये लेकिन लंच से ठीक पहले टिम साउदी (64 रन देकर एक) ने उनका विकेट निकाल दिया। लंच के समय रविंद्र जडेजा 15 और इशांत शर्मा दो रन पर खेल रहे थे।