रविवार, 20 जून 2021
शादी समारोह में 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति
2 खुराकों वाले टीके देने की शुरुआत 25 जून से होगीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रूस के कोविड-19 रोधी टीका स्पुतनिक-वी की दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल और मधुकर रेनबो बाल अस्पताल में शुरुआत होने में कुछ दिन और की देरी होगी। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अपोलो अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो खुराकों वाले टीके देने की शुरुआत संभवत: 25 जून से होगी। एक अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि अस्पताल में स्पुतनिक वी के टीके देने की शुरुआत 20 जून से होगी। मधुकर रेनबो अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि टीकों की आपूर्ति में देरी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अगले सप्ताह से टीकाकरण की शुरुआत की उम्मीद है।’’
फोर्टिस हेल्थकेयर ने पूर्व में कहा था कि शनिवार से गुरुग्राम और मोहाली के अस्पतालों में स्पुतनिक वी टीके उपलब्ध होंगे लेकिन अब तक टीका देने की शुरुआत नहीं हो पायी है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार को टीका देने की शुरुआत नहीं हो पायी। हमें लगता है कि सोमवार को इस बारे में तस्वीर कुछ स्पष्ट हो पाएगी।’’ केंद्र ने स्पुतनिक वी टीके की एक खुराक के लिए अधिकतम 1145 रुपये कीमत तय की है। केंद्र ने निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कोविशील्ड की एक खुराक की कीमत 780 रुपये और कोवैक्सीन की एक खुराक की कीमत 1410 रुपये की निर्धारित की है।
पार्क व उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लगाई गईं पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के तहत सोमवार से बार, सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रविवार को एक आदेश में कहा कि बार अगले हफ्ते दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल सकेंगे। रेस्तरां तथा बार के मालिकों को कोविड सुरक्षा संबंधी उपायों और सभी आधिकारिक दिशा-निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक पार्क, उद्यान तथा गोल्फ क्लब फिर से खोले जाएंगे और खुले स्थानों पर योग को भी अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि जिन गतिविधियों और सेवाओं पर पाबंदी है, उनमें सिनेमाघर, जिम, स्पा शामिल हैं जो 28 जून सुबह पांच बजे तक के लिए बंद रहेंगे।
पिता को स्पेशल फील के लिए मनातें हैं 'फादर्स डे'
यूं तो हर घर में आमतौर पर देखा गया है कि बच्चे अपनी मां के ही दुलारे और लाडले होते हैं। बॉलीवुड की मूवी में भी मां की ममता का जिक्र कई बार देखने को मिल ही जाता है। लेकिन इन सबके बीच पूरे घर की जिम्मेदारी चुपचाप निभाने वाला शख्स पिता ही होता है। अक्सर सख्त मिजाज से अपने बच्चों से पेश आने वाला यह पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए उम्र भर सब कुछ करने को तैयार रहता है। तेजी से बदलती दुनिया में पिता को स्पेशल फील कराने के लिए लोग फादर्स डे मनाते हैं।
जून महीने के हर तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह खास दिन 20 जून यानि कि आज ही है। यूं तो अपने मां-बाप से प्यार जताने और उनकी केयर करने के लिए कोई खास दिन नहीं होता। आप हर दिन जब चाहें अपने मां-बाप को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे के दिन आप अपने पिता को खुलकर बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनके बिना आपकी जिंदगी अधूरी सी ही है। आज के दिन आप अपने पिता को कोई खास तोहफा देकर फादर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि अपने पापा को कौन सा गिफ्ट दें तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तोहफे बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने पिता को देकर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।
राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस कियें
97 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल, बढ़ोतरी
24 घंटे में कोरोना के 30,776 सक्रिय मामलें कम हुए
अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की
अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की कविता गर्ग मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...