शनिवार, 19 जून 2021

भारतीय सेना ने एटीएजीएस के परीक्षण शुरू किएं

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पूरी तरह स्वदेशी रूप से विकसित किए गए एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) के परीक्षण शुरू कर दिए हैं। विभिन्न इलाकों और मोड में फायरिंग से जुड़े आकलनों के बाद परियोजना की गहन समीक्षा की जाएगी। इसे पहली बार 26 जनवरी, 2017 को 68वें गणतंत्र दिवस परेड में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया गया था। ​डीआरडीओ ने भारतीय सेना में पुरानी तोपों को बदलने के लिए यह परियोजना 2013 में आधुनिक 155 मिमी. आर्टिलरी गन के साथ शुरू की थी। ​एटीएजीएस​ ​ने 2017 में 47.2 किलोमीटर की दूरी तक राउंड फायर करके 155 मिमी​.​ तोप का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा था​​। स्कूल ऑफ आर्टिलरी का ट्रायल विंग चल रहे परीक्षणों को अंजाम दे रहा है।
जिसके बाद इस पर एक व्यापक रिपोर्ट सेना प्रशिक्षण कमान को भेजी जाएगी ताकि भविष्य की कार्रवाई के बारे में निर्णय लिया जा सके।इन परीक्षणों के ​दौरान टैंक के आकार ​और लक्ष्यों पर दिन​-रात की फायरिंग, पांच राउंड बस्ट के लिए परीक्षण, लगभग तीन मिनट में 15 राउंड की रैपिड-फायर दर और हर घंटे 60 राउंड की निरंतर फायरिंग ​क्षमता आंकी जानी है। ​एटीएजीएस​ के ​गतिशीलता परीक्षण​​ ​रेगिस्तान​ में ​​रेत के टीलों पर नेविगेशन ​के साथ होंगे ​और 70 सड़कों पर ​हाई-स्पीड ट्रायल भी होंगे।​ एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (​​​​​​एटीएजीएस) 155 मिमी/52 कैलिबर हॉवित्जर है जिसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने भा​​रतीय सेना के लिए विकसित ​किया है​।​ ​एटीएजीएस​ को ​भारत फोर्ज लिमिटेड​ ​और टाटा पावर एसईडी कम्पनियों ने निर्मित किया है। उन्नत टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) परियोजना 2013 में ​​डीआरडीओ ने भारतीय सेना में पुरानी तोपों को बदलने के लिए आधुनिक 155 मिमी. आर्टिलरी गन के साथ शुरू की थी। 
​​एटीएजीएस​ को विकसित करने में ​डीआरडीओ प्रयोगशाला आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (एआरडीई) ने निजी कंपनियों ​​भारत फोर्ज लिमिटेड, महिंद्रा डिफेंस नेवल सिस्टम, टाटा पावर स्ट्रेटेजिक इंजीनियरिंग डिवीजन और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) के साथ भागीदारी की। 
डीआरडीओ ने 14 जुलाई​,​ 2016 को 155/52 कैलिबर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम के लिए आयुध की प्रूफ फायरिंग की​ जो पूरी तरह सफल रहा। ​​आर्टिलरी गन ने ​14 दिसम्बर, 2016 को ओडिशा के बालासोर में प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल एस्टाब्लिशमेंट (पीएक्सई) में अपने पहले राउंड गोला बारूद को दागा।​ ​2017 में परीक्षण के दौरान​ ​​​एटीएजीएस​ ​ने 47.2 किलोमीटर की दूरी तक राउंड फायर करके 155 मिमी​.​ तोप का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा​​। एटीएजीएस ने उच्च विस्फोटक-बेस ब्लीड (​एचई-​बीबी) गोला-बारूद के साथ अधिकतम 48.074 किलोमीट​​र की दूरी दर्ज करके इस श्रेणी में किसी भी आर्टिलरी गन सिस्टम द्वारा दागी गई अधिकतम सीमाओं को पार किया। 
इस​के साथ ही आर्टिलरी गन सिस्टम ने सफलतापूर्वक ​विकास ​परीक्षण ​पूरे कर लिए जिसके बाद 40 तोपों की पहली खेप का निर्माण ​किया गया।​ सितम्बर, 2020 में उपयोगकर्ता ​​परीक्षण ​के दौरान राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में ​​एक ​​बैरल फटने ​से तीन विशेषज्ञ घायल ​हो गए। ​​बैरल फटने​ का कारण पता लगाने ​के लिए एक समिति गठित की गई जो अभी भी जांच ​कर रही है। ​नवम्बर, 2020 में​ ​एक जांच के बाद आगे के परीक्षणों के लिए मंजूरी ​मिलने के बाद अब फिर से भारतीय सेना ने​ एटीएजीएस के परीक्षण शुरू ​किये हैं।

विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया

संदीप मिश्र                  
बरेली। महात्मा जोतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नताक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाओं का कार्यक्रम शनिवार को जारी कर दिया है। स्नातक की द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। जिसमें एक विषय का एक ही प्रश्नपत्र कराया जायेगा। स्नातकोत्तर में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी, जिसमे सभी प्रश्न पत्र शामिल होंगे। परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। 
स्नातक की परीक्षाएं 7 अगस्त को समाप्त होंगी और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 2 अगस्त को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षाओं का समय डेढ़ घंटा निर्धारित किया गया है। स्नातकोत्तर की परीक्षा सुबह की पाली में 9 बजे से 10 बजे तक होंगी। स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा द्वितीय पाली में 12 बजे से 1:30 बजे तक होंगी और तृतीय वर्ष की परीक्षा 3 बजे से 4:30 बजे तक होंगी।

51 साल के हुएं राहुल गांधी, जन्मदिन पर बधाई दी

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को 51 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर कांग्रेस और कई अन्य दलों के प्रमुख नेताओं उन्हें बधाई दी और उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु होने की कामना की। राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को हुआ था। वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पुत्र हैं। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर इस साल जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। हालांकि इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा दिवस’ मनाते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन, मेडिकल किट और मास्क बांटें।
पार्टी ने पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों एवं विभागों को पत्र लिखकर कह दिया था कि वे राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन नहीं करें तथा कोई होर्डिंग या पोस्टर नहीं लगाएं, बल्कि अपने पास उपलब्ध संसाधन का उपयोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए करें। राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं तथा दूसरे दलों के भी कई प्रमुख नेताओं ने उन्हें बधाई दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बहुत शुकमामनाएं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राहुल जी गरीबों और वंचितों के कल्याण को लेकर बहुत फिक्रमंद रहते हैं। मैं उनके प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेन्दर सिंह ने भी राहुल गांधी को बधाई दी। बघेल ने कहा, ‘‘नफ़रतों के बीच मोहब्बत की बात, भय के बीच निडर होने की बात, तार-तार होती राजनीतिक शुचिता के बीच मूल्यों की बात। आसान नहीं होता विपरीत धाराओं के बीच खड़े होकर उनका रुख मोड़ना। लेकिन समझौतों से ऊपर की यही राजनीति आपको राहुल गांधी बनाती है। जननेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित राशत एवं राहत सामाग्री वितरण कार्यक्रम में पहुंचकर जरूरतमंदों के बीच राहत सामाग्री बांटीं। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘राहुल जी एक सच्चे नेता हैं जो सच्चाई, ईमानदारी, करुणा और साहस के साथ चुनौतियों का सामना करते हैं। वह ऐसे नेता हैं जिनके लक्ष्य से ज्यादा सही रास्ते का होना महत्वपूर्ण है। राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बधाई।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, सचिन पायलट और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को बधाई दी और उनके लंबे एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (एस) के नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी एक अच्छे इंसान और मानवीय एवं समावेशी समाज को लेकर बहुत प्रतिबद्धित हैं। मैं उन्हें जन्मदिन की बधाई देता हूं और कामना करता हूं कि उनका नजरिया और संवेदनशीलता हमारे चारो तरफ मौजूद संकीर्णता को पराजित करे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘राहुल गांधी जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं। ईश्वर आपको दीर्घायु करें।’’ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, द्रमुक नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झामुमो के नेता एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, राजद नेता तेजस्वी यादव और कई अन्य नेताओं ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी।

एम्स चीफ के बयान ने लोगों की चिंताएं बढ़ाईं, लहर

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर से मौजूदा समय में थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है। लेकिन यह अभी तक पूरी तरह से हमारे बीच से गई नहीं है और देश भर में रोजाना लगभग सभी राज्यों में थोड़े बहुत कोरोना संक्रमित लोग मिल रहे हैं। इस बीच कोरोना से बचाव के नियमों के प्रति लापरवाह होते हुए देखकर एम्स चीफ के बयान ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। उन्होंने बयान कहा है कि अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में अर्थात 2 माह के भीतर भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर आते हुए दस्तक दे सकती है। शनिवार को एम्स चीफ रणदीप गुलेरिया ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए बयान दिया है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे धीरे कम हो रही है। 
जिसके चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में देश में रोजाना तेजी के साथ कमी आती दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा है कि अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में अर्थात 2 माह के भीतर कोविड-19 की तीसरी लहर भारत में अपनी दस्तक दे सकती है। एम्स चीफ ने कहा है कि देश भर में दूसरी लहर को थामने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन कोरोना के नियमों का पालन करने में लोगों की खुलेआम लापरवाही देखी जा रही है। हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि देश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के दौरान जो कुछ हुआ है, हमने उससे कुछ भी सीखा नहीं है। बाजारों में जगह-जगह फिर से भारी भीड़ का जमावड़ा हो रहा है। लोग इकट्ठे होकर कोरोना के प्रति बेपरवाह होते हुए अपने कामकाज निपटा रहे हैं। 
उन्होंने कहा है कि राज्य स्तर पर कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने में समय लगेगा। लेकिन अगले 6 से लेकर 8 हफ्तों में कोरोना की तीसरी लहर के चलते संक्रमण के मामले बढ़ने लगेंगे या कुछ और देर से। यह सब निर्भर करता है कि हम कैसे कोरोना के नियमों का पालन कर रहे हैं और भीड़ को इकट्ठा होने रोक रहे हैं। कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर में अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी भारत, अमेरिका, ब्राजील, रूस और मेक्सिको शामिल हैं। वहीं, भारत में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 60 हजार 753 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद अब देश में ऐक्टिव मामले घटकर 7 लाख 60 हजार के पास पहुंच गए हैं।

बस के पलटने से 27 लोगों की मौंत, कई घायल

लीमा। पेरू के अयाकुचो में शुक्रवार को एक अंतरप्रांतीय बस के पलट जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना स्थानीय समयानुसार तड़के लगभग 03:00 बजे उस समय हुई , जब वारी पालोमिनो कंपनी की बस खनिकों और उनके परिवारों के एक समूह को लेकर अयाकुचो क्षेत्र से अरेक्विपा जा रही थी। इसी दौरान बस इंटरओशनिक हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गयी और करीब 250 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।
घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल, दमकलकर्मी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंडिया लिमिटेड की हुंडई को लॉन्च करने की घोषणा

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बहुप्रतिक्षित एसयूवी हुंडई अलकजार को आज लॉन्च करने की घोषणा की। जिसकी शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि छह और सात सीटों के विकल्प के साथ आने वाली प्रीमियम एसयूवी अलकजार को कंपनी के डीलरशिप पर या ऑनलाइन 25,000 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ बुक किया जा सकता है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक डीलरशिप पर या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे बुक कर सकते हैं।
उसने कहा कि नई अलकजार को भारत में तीन इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। 
अलकजार में दो-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के दो इंजन विकल्पों में छह-स्पीड ऑटोमैटिक और छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प होगा। इसका इसका 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन 138 बीएचपी और 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 115 पीएस की अधिकतम शक्ति पैदा करेगा।

फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर प्रतिबंध की निंदा की

ब्रासीलिया। ब्राजील में खेले जा रहे कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट की आलोचना करने वाले बोलिविया के एक स्ट्राइकर मार्शेलो मार्टिंस को कोनमेबोल (दक्षिण अमेरिका फुटबॉल परिसंघ) ने एक मैच के लिए निलंबित करके 20000 डॉलर का जुर्माना ठोक दिया। कोनमेबोल के अनुशासन आयोग ने शुक्रवार को मार्टिंस को चेताया कि गलती दोहराने पर प्रतिबंध एक साल का किया जा सकता है। 
बोलिविया फुटबॉल संघ ने ट्विटर पर इस प्रतिबंध की निंदा की। मार्टिंस समेत बोलिविया के तीन खिलाड़ी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोनमेबोल की निंदा करते हुए कहा था,‘‘ इस सभी के लिए शुक्रिया कोनमेबोल। सारी गलती आपकी है। कोई मर गया तो आप क्या करोगे। आपके लिये सिर्फ पैसा मायने रखता है। खिलाड़ियों की जिंदगी की कोई कीमत है या नहीं। ’’उन्होंने बुधवार को माफी मांग ली थी और इसके लिए अपनी कम्युनिकेशन टीम को दोषी ठहराया था।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...