बुधवार, 16 जून 2021

धोखाधड़ी: 22 साल की उम्र में रचाई 5 शादियां, फरार

पंकज कपूर              

देहरादून। रुद्रपुर निवासी एक युवती द्वारा शादी करने के बाद जेवर व नकदी लेकर फरार होने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। 22 वर्ष की छोटी-सी उम्र में यह लड़की अभी तक 5 शादियां कर चुकी है। ताजा मामला बरेली रोड के गोरापड़ाव क्षेत्र का है। दुल्हन से लूट चुके युवक द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच करने की मांग की है।

समाचार के अनुसार गोरापड़ाव के निवासी युवक वेद प्रकाश पुत्र उग्रसेन ट्रक चला कर व मजदूरी कर जीवन यापन करता है। उसके मामा मूलचंद द्वारा उसका विवाह रुद्रपुर के भदई पूरा निवासी 22 वर्षीय युवती से तय किया। जिसके बाद गत सात मार्च को उसका विवाह क्षेत्र के ही एक मंदिर में सादगी के साथ संपन्न हो गया। मुस्कान का कन्यादान उसकी मुंहबोली मां शीला ने किया। शादी के बाद वेद प्रकाश काफी खुश था। लेकिन उसको यह खुशियां ज्यादा दिन तक रास नहीं आई।

'वैक्सीनेशन' की सुविधा दिए जाने के निर्देश दिएं: यूपी

हरिओम उपाध्याय                  
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायत भवन अथवा निकटतम सीएचसी पर ही वैक्सीनेशन की सुविधा दिए जाने के निर्देश दिएंं हैं। उन्होंने कहा है कि ब्लॉक स्तर पर गांवों के अलग-अलग क्लस्टर बनाकर सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाए। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को टीम-9 के साथ कोविड प्रबधंन को लेकर समीक्षा बैठक में दिएंं।
 उन्होंने कहा कि पढ़ाई, नौकरी अथवा खेल प्रतिस्पर्धाओं के कारण विदेश यात्रा पर जाने वाले ऐसे लोग, जिन्होंने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है और 28 दिन का समय पूर्ण हो चुका है। वह दूसरी डोज लगवा सकते हैं। 
ऐसे लोगों के लिए जिला अस्पतालों में विशेष टीकाकरण बूथ बनाए जाएं। इनके प्रपत्रों की पड़ताल कर सुगमतापूर्वक टीकाकरण कराया जाए। योगी ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के प्रमाणपत्र को आजीवन वैधता प्रदान की जाए। एक बार परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सम्बंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाए। डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पूर्व प्रचलित व्यवस्था ही लागू रखी जाए। 
वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कहा है कि फेक वीडियो, फेक न्यूज का प्रसार करने वालों से सख्ती से निपटें। साम्प्रदायिक उन्माद बढ़ाने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश में बीते 24​ घंटे में 310 नए कोरोना केस मिले हैं। वहीं, 927 मरीज ठीक होकर घर जा चके हैं। यहां 98.3 प्रतिशत रिकवरी रेट दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेश में अभी कुल 06 हजार 496 सक्रिय केस हैं। यह जानकारी बुधवार को अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने दी। 
उन्होंने बताया कि अब ज्यादातर जिलों में संक्रमण के नए मामले नहीं मिल रहे। कई जिलों में नए केस इकाई में आ रहे हैं। लखनऊ छोड़ शेष 74 जिलों में 300 से कम एक्टिव केस शेष हैं। उन्होंने बताया कि 24 घंटों में 02 लाख 86 हजार 396 सैम्पल जांचे गए। कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1 प्रतिशत रही, जबकि रिकवरी दर 98.3 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 41 लाख 45 हजार 947 सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 74 हजार 999 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

जयपुर में वायरल वीडियो से 'भ्रष्टाचार' की पोल खुलीं

अकांशु उपाध्याय              

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हैं और राजस्थान में वायरल वीडियो से इस भ्रष्टाचार की पोल खुली है। जिसे स्वतः संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 10 जून को सामने आये इस वीडियो में आरएसएस के नेता एक कंपनी के कर्मचारी के साथ दस प्रतिशत रिश्वत लेने के लिए मोलभाव कर रहे हैं। 

वीडियो में रिकॉर्ड हुई बातचीत से साफ पता चलता है कि प्रकरण में कमीशन मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के इस प्रकरण में भाजपा के जयपुर के निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति एवं भाजपा नेता राजाराम भी शामिल है। मेयर सौम्या गुर्जर को भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप में ही पद से निलंबित किया गया था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भ्रष्टाचार के इस तंत्र में आरएसएस के राजस्थान के प्रमुख निंबाराम भी शामिल है। 

वह पांच करोड़ रुपये के कमीशन में हुई डील की रकम का टुकड़ों में भुगतान करने के लिए राजाराम को समझाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने इस पूरे प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी है। उनका कहना था कि भाजपा आरएसएस के भ्रष्टाचार की यह स्थिति उस राजस्थान की है, जहां भाजपा सत्ता में नहीं है। जहां भाजपा सत्ता में होगी, वहां भ्रष्टाचार किस कदर है। यह अनुमान इस कहानी से लगाया जा सकता है।

उप सीएम ने 308 परियोजनाओं का लोकार्पण किया

संदीप मिश्र             

बरेली। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को सर्किट हाउस में मंडल की लोक निर्माण विभाग, राज्य सेतु निगम की 308 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं 80038.52 करोड़ रुपए की लागत से संपन्न करायी जाएंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जितनी सड़कें, पुल 15 साल में नहीं बने, उतनी सड़कें और पुल भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यक्रम में बने हैं। सड़कों की स्थिति में पहले से गुणात्मक सुधार आया है। पहले लोग यह कहते थे कि जहां से टूटी सड़क शुरू हो जाए। समझ जाएं कि यूपी की सीमा आ गयी। पहले रामपुर में आने के दौरान सड़कें खराब मिलती थीं। अब ऐसा नहीं है, कि लोक निर्माण विभाग, उससे जुड़ी संस्थाओं के कार्यों में भी काफी सुधार आया है।

ट्रैक्टर के खाईं में पलटने से पिता-पुत्र की मौंत, हादसा

हरिओम उपाध्याय             

हरदोई। थाना अतरौली के ग्राम वभनौआ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। पंपसेट ले जा रहे पिता-पुत्र ट्रैक्टर के नीचे दब गए और दोनों की मौके पर मौत हो गई। अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनउआ पेग के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर पर सवार राजाराम व उनके पुत्र योगेंद्र निवासी मछरेटा बरगदिया जनपद सीतापुर की मृत्यु हो गई। जबकि राजाराम का दामाद व दूसरा पुत्र घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बताते हैं कि ट्रेक्टर में पंपसेट बांधकर यह लोग जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और पंप सेट सहित खाई में पलट गया।

यूके: कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट

पंकज कपूर               

देहरादून। प्रदेश में आज कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है। आज राज्य में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही नए मामलों की संख्या 353 दर्ज की गयी है। आज 398 मरीजों की ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अभी भी 3572 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है।राज्य में अबतक कोरोना का कुल आंकड़ा 337802 पहुंच गया है। जिसमें से 321462 मरीज ठीक हुए है और 6997 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। 5771 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। आज हरिद्वार में 94, देहरादून में 75, नैनीताल में 30, पौड़ी गढ़वाल में 27, पिथौरागढ़ में 24, टिहरी में 20, उत्तरकाशी में 20, रुद्रप्रयाग में 15, यूएस नगर में 10 , चमोली में 9, चंपावत में 7, बागेश्वर में 2 नए केस मिले है।

तमिलनाडु: 1 और शेर की सार्स-कोव-2 से मौंत हुईं

चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नई के पास वंदालुर में स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान (एएजेडपी) में एक और शेर की सार्स-कोव-2 से बुधवार सुबह मौत हो गई। 12 वर्षीय एशियाई नर शेर की मौत की पुष्टि करते हुए एएजेडपी के उप निदेशक ने कहा कि पथबनाथन नाम के शेर को उद्यान के सफारी क्षेत्र में रखा गया था। उन्होंने एक बयान में बताया कि राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शेर के नमूनों में सार्स-कोव-2 का संक्रमण मिला था। तीन जून से ही शेर का गहन इलाज किया जा रहा था।

इससे पहले तीन जून को ही चिड़ियाघर में नीला नाम की शेरनी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। बयान में कहा गया है कि पशुओं में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से चिड़िया घर प्रबंधन इसका हर संभव प्रयास कर रहा है कि अन्य जानवरों तक इस वायरस का प्रसार नहीं हो। जानवरों के बाड़े संक्रमण मुक्त किए जा रहे हैं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य किया गया है।


यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...