मंगलवार, 15 जून 2021

गाजियाबाद: 24 घंटे में 18 नए कोरोना संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय         

गाजियाबाद। 24 घंटों की अवधि में गाज़ियाबाद में 18 नए मरीज मिले और 19 को डिस्चार्ज किया गया। जिलें में 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई और अब 243 सक्रिय मरीज हैं।

गौतम बुद्ध नगर में 15 नए मरीज मिले और 22 को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में अब 169 सक्रिय मरीज हैं।

मेरठ जिले में 19 नए मरीज मिले और 46 को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में 3 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई और अब 262 सक्रिय मरीज हैं।

बुलंदशहर जिले में 8 नए मरीज मिले और 29 को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में अब 150 सक्रिय मरीज हैं।


डीएम सुजीत ने अलवारा झील का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने अलवारा झील का किया निरीक्षण
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मंगलवार को अलवारा झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने झील को देखा एवं उसके किनारे-किनारे वृक्षों का रोपण कराने तथा झील का सौन्दर्यीकरण कराये जाने का निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय झील के पानी निकासी के लिए भवनसुरी से यमुना नदी तक नाले का निर्माण मनरेगा से कराये जाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी सरसवां को दिया है। उन्होने झील के आस-पास साफ-सफाई कराये जाने एवं उसे आकर्षक बनाये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मंझनपुर राजेश चन्द्रा, तहसीलदार, परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी सरसवां सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उज्ज्वल केशरवानी

तमाम देश चुप्पी साधे हुए हैं, कब नींद से जागोगे

सत्येंद्र पंवार            
गाजियाबाद। बहुत जनों का दुश्मन कांग्रेस, सपा, बसपा, बीजेपी, आम आदमी पार्टी देश की व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कार्यरत है। कोई सबूत देने की जरूरत नहीं क्योंकि सब भारतीयों के सामने हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने जन जागरण अभियान के तहत लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम लोग बुरी तरीके से षड्यंत्र में फंसे हुए हैं। माइनॉरिटी को बुरी तरह षड्यंत्र कार्यों ने फंसा रखा है और उनके षड्यंत्रो का जाल आए दिन नए रूप से सुना बुना जा रहा है। तीन परसेंट के यहूदी ब्राह्मणों ने देश को बेच डाला और 80% पर काबिज है, लेकिन पूरा तमाम देश चुप्पी साधे हुए हैं और कब जागोगे, बाहर निकलो। भारतवासियों जंग लड़ो इन बेईमानों से अन्यथा आने वाली नस्लें हमें कोसेगी, कि हमारे बाप-दादाओं ने हमें गुलाम बना कर रह गए और खुद आजादी में जियें। लेकिन, मैं कहता हूं कि यह आजादी भी झूठी है। हमें एक आजादी की ओर लड़ाई लड़नी होगी और वह तीन परसेंट ब्राह्मणवाद, मनुवाद, पूंजीवाद और मनुस्मृति के खिलाफ खड़ा होना होगा। एक क्रांति, एक आंदोलन, एक प्रयास और करना होगा। लाशों के ढेर देखकर भी ना सुधरें, तो कब सुधरेंगे। कोरोना व ऑक्सीजन की कमी जबरदस्त षड्यंत्र था और है।
करोना अर्थात सर्दी-खांसी, जुखाम-बुखार सामान्य फ्लू बिमारी हैं। आज से नहीं सदियों से चला आ रहा है। इससे डरने वाला व्यक्ति वह संविधान और समाज की रक्षा कभी नहीं कर सकता, क्योंकि यह सब षड्यंत्र रचा गया है। भारत देश को गुलाम बनाए रखने के लिए वर्तमान में जो मर रहे हैं वह डर और भय की वजह से  मर रहे हैं और कुछ को जबरन मारा जा रहा है। 2022 और 2024 के बाद ब्राम्हण वादी शक्तियां पूर्ण रूप से हमेशा के लिए ईवीएम मशीन के माध्यम से सत्ता हासिल करें लेगी तो भारत में फिर कितनी मौत होगी ? निरंतर लगातार फिर कोई गिनती भी नहीं गिन पाएगा ? इसलिए डर और भय को निकालिए और जमीनी हकीकत पर समाज में लोगों को जागरूक करने का सिस्टम बनाइए और जागरूक करिए। 
आंदोलन को चला कर ईवीएम मशीन को बंद कराईये,रोकिए। नहीं तो सभी संगठन और पार्टी तो नष्ट होगी ही उसके साथ में समाज को भी नष्ट कर दोगे। सभी संगठन और पार्टी के लोग गजब हो आप सभी एससी, एसटी, ओबीसी  माइनॉरिटी के संगठन पार्टी के  सभी सुप्रीमो लोग एक तरफ ब्राह्मणवाद के विपरीत आंदोलन चला रहे हो कि  सिर्फ नाटक कर रहे हो और दूसरी तरफ ब्राह्मणवाद के द्वारा बनाये गये षड्यंत्र में फस कर उसका साथ देना यह कौन सी गुलामी है और सोचो हजारों साल से ब्राह्मणवाद आपके पक्ष में कोई सही कार्य किया है सोच समझ कर बताना हो सकता है। हमारी बात आप लोगों को समझ में नहीं आयेगा लेकिन जब समय बीत जाएगा तब एहसास होगा लेकिन तब तक देश अनन्त दुरीयो तक गुलाम होने का रास्ता साफ हो जाएगा जय भीम! जय मूलनिवासी! जन जाग्रति हेतु एड मुकेश कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमांचल जोन प्रभारी गाजियाबाद जिला प्रभारी एड रामोतार महानगर अध्यक्ष अनिल मकवाना जिलाध्यक्ष एड सुभाष चन्द मुखी मोदीनगर विधान सभा प्रभारी विजय कश्यप मदनलाल वीरभान बाल्मीकि एड आवेश अहमद राजेन्द्र प्रसाद मौर्य कमल कान्त शहजाद अलवी मेहरवान सैफी राजू रंजन प्रसाद आसिफ अन्सारी सुरेश गौतम राम शरण गौतम  सुनील सैनी हरीश कश्यप कलीमुल्लाह सैफी हाजी अतीक अहमद रंगरेज़ आदि मौजूद रहे।

बंगाल: चुनाव खत्म, राजनीतिक हलचल लगातार जारी

राणा ओबराय             
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। सबसे ज्यादा मुश्किल इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खेमे में है। जहां नेता लगातार साथ छोड़ रहे हैं। इस सबके बीच बीते दिन पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी की अगुवाई में पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और राज्य में चुनाव बाद हुई हिंसा का मसला उठाया। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के करीब दो दर्जन विधायक गायब रहे, जिसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं। राज्यपाल के साथ सुवेंदु की बैठक से गायब रहे 24 भाजपा विधायक विधानसभा में बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के 50 विधायकों के साथ राज्यपाल से मिले। 

लेकिन इस वक्त पश्चिम बंगाल विधानसभा में बीजेपी के 75 विधायक हैं यानी 25 विधायक शुभेंदु अधिकारी के इस शक्ति प्रदर्शन में शामिल नहीं रहे। जो विधायक नहीं पहुंचे उनमें से ज्यादातर उत्तर बंगाल से आते हैं। यहीं पर सवाल उठने लगा कि क्या नदारद विधायक टीएमसी में शामिल होने की मंशा रखते हैं। क्योंकि पिछले कई दिनों से और खासतौर पर मुकुल रॉय के टीएमसी में शामिल होने के बाद से अटकलें बढ़ गई हैं कि बीजेपी के कई विधायक टीएमसी में शामिल हो सकते हैं। जब इसको लेकर शुभेंदु अधिकारी से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि इसमें सभी लोगों को नहीं बुलाया था। 2021 विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ी भूमिका में नजर आने वाले मुकुल रॉय ने अब भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया है। 

बीते दिनों ही वह ममता बनर्जी की मौजूदगी में वापस टीएमसी में शामिल हो गए। टीएमसी ने इसका इनाम भी दिया और मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया। अब इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी के कई नेता वापस टीएमसी में जा सकते हैं। इनमें राजीब बनर्जी का नाम सबसे आगे चल रहा है। जो चुनाव से पहले ही टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए थे। लगातार पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी बयान दिया है। दिलीप घोष का कहना है कि बीजेपी में रहने के लिए त्याग करना होगा। जिन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए वो लोग जा सकते हैं।

भाजपा समर्पित वीरेंद्र को कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी

राणा ओबराय              
चंडीगढ। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भाजपा समर्पित कार्यकर्ता वीरेंद्र गर्ग को प्रदेश सह कोषाध्यक्ष की कमान सौंपी है। पूर्व में मीडिया विभाग देख रहे गर्ग ने अपने दायित्व को बड़ी ईमानदारी व मेहनत के साथ निर्वहन करते हुए शिखर तक पहुंचाया था। अब पुनः प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने गर्ग के पूर्व के किये कार्य को देखते हुए उन्हें प्रदेश भाजपा के सह कोषाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। 
अपनी नियुक्ति पर गर्ग ने कहा प्रदेश संगठन ने मुझ पर विश्वास करते हुए जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसको मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा। इस अवसर पर वीरेंद्र गर्ग ने विशेष रूप से हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहरलाल केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया, हरियाणा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता सहित पार्टी संगठन के शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

सीबीआई जांच कराएं जाने की मांग, पत्रकार अड़े

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। प्रतापगढ़ में एबीपी नेटवर्क के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की एसआईटी या फिर सीबीआई जांच कराए जाने की मांग को लेकर मीडिया कर्मियों व आम नागरिकों की आवाज लगातार बुलंद होती जा रही है। इस मामले में मीडिया कर्मियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रयागराज के मीडिया कर्मियों ने मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी मांग को लेकर आज सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया और काली पट्टी बांधकर मौन रहते हुए अपना विरोध जताया। प्रदर्शन में शामिल मीडिया कर्मियों का कहना है कि जब परिवार और प्रतापगढ़ के नागरिकों को स्थानीय पुलिस पर कोई भरोसा ही नहीं है, तो फिर ऐसी जांच का कोई औचित्य नहीं है। 
प्रयागराज के मीडिया कर्मियों ने सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की जांच एसआईटी या फिर सीबीआई से कराए जाने की मांग की है तो साथ ही उनके परिवार को आर्थिक मदद देने और पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल प्रयागराज के मीडिया कर्मियों का कहना है। जब तक यह मांगे पूरी नहीं होंगी। तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।

अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के निर्देश पर मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा एवं मंडल प्रभारी ओमप्रकाश गौतम के नेतृत्व में नीम सराय नगरीय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया और डॉक्टर श्रृद्धा यादव से मुलाकात करके वहा की मूलभूत सुविधाओ के विषय की जानकारी प्राप्त की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे अनुसूचित जाति मोर्चा के महानगर अध्यक्ष कविराज, मंडल  अध्यक्ष संजय कुशवाहा, ओमप्रकाश गौतम, सतेन्द्र शर्मा शिवाकांत पांडेय, केशव लाल मिश्रा, आदित्य तिवारी उपस्थित रहे।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...