रविवार, 13 जून 2021

चीन से वायरस के लीक होने की आशंका पर चर्चा

लंदन। ब्रिटेन के कॉर्नवाल में आयोजित जी-7 सम्मेलन में शामिल होने आए विश्व नेताओं ने कोविड-19 महामारी शुरू होने के पीछे मध्य चीन के वुहान स्थित प्रयोगशाला से वायरस के लीक होने की आशंका पर चर्चा की। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख का कहना है कि प्राणघातक वायरस के उद्गम को लेकर सामने आ रही सभी परिकल्पनाएं जांच के लिए खुली हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा कि महामारी के वुहान की प्रयोगशाला से लीक वायरस से फैलने की आशंका को लेकर अधिकारियों के ‘तुलनात्मक नोट’ और अधिक जांच की मांग करते हैं। हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि ब्रिटेन को प्राप्त ‘सबसे विश्वसनीय’ सूचना के मुताबिक, यह जानवरों से इनसान में फैला लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि उनके पास अब भी ‘सभी सवालों के जवाब नहीं हैं।” 

रविवार को जब इस मामले में राब से सवाल किया तो उन्होंने कहा, ”इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम चाहतें है कि मामले की समीक्षा हो और विशेषज्ञ सभी सवालों के जवाब के लिए चीन जाएं, ताकि हमारे पास पूरी तस्वीर हो, बजाय कि इन संभव, संभावित, मुमकिन विकल्प के।” राब ने कहा, ”लेकिन संतुलन के लिए, हम यह नहीं मानते कि यह प्रयोगशाला से आया। हमारा मानना है कि बहुत संभव है कि यह जानवरों की प्रजाति से इनसानों तक पहुंचा।” उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने शनिवार को पत्रकारों से कहा था कि कॉर्नवाल में आयोजित जी-7 सम्मेलन के दौरान स्वास्थ्य मामलों और महामारी के स्रोत का पता लगाने को लेकर आयोजित औपचारिक सत्र में इस आशंका को उठाया गया था।

उन्होंने कहा कि सत्र का मुख्य हिस्सा महामारी से दुनिया भर में प्राण गंवाने वाले लाखों लोगों के प्रति सम्मान प्रकट करना था। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ”हां, वायरस के उद्गम का मुद्दा उठा और हमने उसपर चर्चा की। उन्होंने कहा, ” उद्गम के अध्ययन का पहला चरण निर्णायक नहीं था और वहां पर चार सिद्धांत थे। लेकिन उनपर अबतक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इसलिए हमारा मानना है कि सभी चारों सिद्धांत खुले होने चाहिए और हमें दूसरे चरण की ओर बढ़ना चाहिए ताकि वायरस के उद्गम का पता चल सके।”

वर्ष 2021-22 में प्रावधानिक धनराशि को मंजूरी दी

हरिओम उपाध्याय           

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रावधानित धनराशि को वित्तीय मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं की दशमोत्तर छात्रवृत्ति (100 प्रतिशत केन्द्रपोषित) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रावधानित धनराशि 20000 लाख रूपये मे से केन्द्र सरकार द्वारा अवमुक्त केन्द्रांश 3695.38 लाख रूपये को शर्ताें और प्रतिबन्धों के तहत स्वीकृति प्रदान की गयी है।

दिल्ली में आंधी और बारिश होने की संभावना जताईं

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। दिल्ली समेत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आंधी और बारिश होने की संभावना जताईं है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में रविवार को गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के अनुमान है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, भिवानी के क्षेत्रों में तेज हवा चलने और बारिश तथा आस-पास के क्षेत्रों में बूंदा बांदी होने के आसार है। 

हरियाणा के बागपत में कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, नरवाना, राजौंद, असंध, सफीदों, जींद, गोहाना, खरखोदा, हांसी, महम, रोहतक, तोशाम, झज्जर, चरखी दादरी, मतनहेल, फारुखनगर, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहना प्रदेश और राजस्थान में विराटनगर, कोटपुतली, अलवर धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है।मौसम विभाग ने हाल ही में भविष्यवाणी की है, कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में निर्धारित समय से पहले 15 जून के आसपास आने के आसार है।

हत्या का प्रयास, वांछित 4 अभियुक्तों को अरेस्ट किया

बृजेश केसरवानी             
प्रयागराज। पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अपराध आशुतोष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी प्रथम सत्येंद्र तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में दिनांक 12 जून 2021 दिन शनिवार को मोहल्ला हाजी नगर थाना करैली में, मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद फारुख निवासी, गौस नगर थाना करेली को गोली मार दी गई थी। हत्या के प्रयास के वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिसे स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया।
जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 508/ 2021 धारा 307 भा. द. वि पंजीकृत किया गया। दिनांक 13 जून 2021 को थाना करैली पुलिस व एसओजी क्राइम ब्रांच प्रयागराज के सहयोग से नामजद 4 अभियुक्त गणों को, 1. मोहम्मद आसिफ निवासी 360बी हाजी नगर सुलतानपुर भवा थाना करेली जनपद प्रयागराज उम्र 28 वर्ष।

हिंदुस्तान की राजनीति में शीर्ष पायदान पर भाजपा

राणा ऑबराय                  
नई दिल्ली। हिंदुस्तान की राजनीति में आज भाजपा शीर्ष पायदान पर है। प्रधानमंत्री मोदी के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी ही हिंदुओ औऱ भाजपा पार्टी के चहेते नेता माने जाते हैं। यूपी में विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक है। परन्तु भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने मानो मन बना लिया हो कि योगी से मुख्यमंत्री की कुर्सी ले ली जाए! फिर एक ऐसी घटना घटी 5 जून को सीएम योगी का जन्मदिन था। देश के तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य नेताओं की भी बधाई आ गई। लेकिन पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा ने कोई ट्वीट नहीं किया। यूपी सहित पूरे देश मे राजनीतिक अटकलबाजी तेज हो गई। मीडिया और सोशल मीडिया दोनों पर शुभकामना न देने को लेकर खूब कयास लगने लगे। 

इन्हीं अटकलों के बीच योगी महाराज जागे। इस बीच अचानक योगी का दो दिवसीय दिल्ली दौरा तय हुआ तो उसे जबर्दस्त मीडिया कवरेज मिला जो स्वाभाविक था। औपचारिक तौर पर इन मुलाकातों को भले ही शिष्टाचार भेंट करार दिया गया, लेकिन यह तो सब जानते हैं कि यह दौरा शिष्टाचार से कहीं ज्यादा था। 90 मिनट में शाह से साधा क्या हित ? सीएम योगी ने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि करीब 90 मिनट तक चली इस बैठक में यूपी के राजनीतिक हालात और आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की गई। सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में शाह ने योगी से सबको साथ और विश्वास में लेकर चलने के लिए कहा। साथ ही, विधानसभा चुनाव और प्रदेश की मौजूदा राजनीति से संबंधित तमाम सवाल पूछे। सूत्र बताते हैं कि सीएम योगी ने यूपी में सबकुछ ठीक होने का दावा किया। वहीं, चुनाव के मद्देनजर कुछ योजनाओं के एलान की मांग भी की।

पीएम मोदी से मिलकर मजबूत हुए योगी

सीएम योगी जब पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे तो तमाम सवाल देश के रणनीतिकारों के जेहन में उठने लगे। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच 80 मिनट की इस बातचीत का कोई भी ब्यौरा तो सामने नहीं आया, पर देश के प्रधानमंत्री और देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री के बीच ये लंबी बातचीत भाजपा और देश की राजनीति दोनों के लिहाज से बहुत अहम है। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान भी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। साथ ही, मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मंथन हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी किसी भी मुख्यमंत्री से इतने लंबे वक्त तक मुलाकात नहीं करते। ऐसे में बैठक की अवधि को देखते हुए माना जा रहा है कि योगी और अधिक मजबूत होकर यूपी लौटे हैं।

नड्डा से 120 मिनट की मुलाकात का क्या मकसद ?
पहले शाह से चर्चा और फिर मोदी से मंथन के बाद जब योगी नड्डा के आवास पर पहुंचे तो भी तमाम सवाल उठने लगे। दरअसल, संगठन के हिसाब से नड्डा सर्वोच्च पद पर हैं। ऐसे में सूत्रों का दावा है कि सीएम योगी ने शाह व मोदी से मार्गदर्शन लिया और उस पर अंतिम मुहर नड्डा से लगवा ली। यही वजह है कि नड्डा और योगी की मुलाकात सबसे लंबी रही। सूत्रों का दावा है कि इस मीटिंग में यह तय हो गया कि उत्तर प्रदेश में न तो सरकार में और न ही संगठन के नेतृत्व में किसी भी तरह का परिवर्तन किया जाएगा। हालांकि, योगी से सहयोगी दलों को भी महत्व देने की बात कहे जाने की जानकारी जरूर सामने आ रही है।

विधायक ने 'जनसुनवाई' का कार्यक्रम आयोजित किया

कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया। जन सुनवाई के दौरान चायल विधानसभा से 140 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विधायक गुप्ता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। विधायक ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अविलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। विधायक के जनसुनवाई कार्यक्रम में बरगदी मौली से रामकली ने प्रधानमंत्री आवास के लिए पत्र दिया। बिरौली से रुकमणी देवी ने आर्थिक मदद हेतु प्रार्थना पत्र दिया। सिंघिया से संगीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु प्रार्थना पत्र दिया रसूलपुर काजी से गीता देवी ने प्रधानमंत्री आवास हेतु पत्र दिया। लव कुश कुमार बिसारा से लेखपाल धर्मराज पर पैसा लेने का आरोप लगाया। सभी समस्याओं को विधायक गुप्ता ने अभिलंब निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया।
विजय कुमार 

जरूरतमंद लोगों को भोजन-फल आदि वितरण किए

बृजेश केसरवानी                
प्रयागराज। जनहित संघर्ष समिति के स्थापना दिवस एवं पूर्व पार्षद पंकज पांडे की पुण्यतिथि पर पर समिति के अध्यक्ष प्रमिल केसरवानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोग आश्रम दारागंज में कुष्ठ रोगियों एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन फल आदि वितरण किए। इस अवसर पर उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय पंकज पांडे के सचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पंकज पांडे का जीवन संघर्षों से भरा रहा और उन्हीं के मार्गदर्शन पर चलकर  जनहित संघर्ष समिति का उदय हुआ है। 
जो समाज और राष्ट्र के हित में कार्य कर रही है और आगे उन्होंने कहा कि जनहित संघर्ष समिति सदैव समाज के हितों के लिए समर्पित है। इस अवसर पर स्वर्गीय पंकज पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए सेवा कार्य करने वालों में मुख्य रूप से शलभ पांडे, कुलदीप चौरसिया, राजेश केसरवानी, रवि शुक्ला, अभिलाष केसरवानी, भाई लाल, सचिन गुप्ता, प्रहलाद यादव आदि रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...