रविवार, 13 जून 2021

बारिश के कारण उत्पन्न बीमारियों से लड़ने की तैयारी

हरिओम उपाध्याय                 
लखनऊ। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण करने के बाद घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश में सरकार ने मानसून के कारण मौसमी और मच्छर जनित बीमारियों से लड़ने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 15 जून से घर-घर बच्चों को उपयोगी दवाइयों की किट वितरित करने का विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिये सीएचसी और पीएचसी में फीवर क्लीनिक स्थापित कर दिए गए हैं। सर्विलांस को और बेहतर करने में अधिकारी जुटे हैं। इंसेफेलाइटिस और मलेरिया जैसी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिये गोरखपुर, बस्ती और देवीपाटन मण्डल के साथ-साथ नेपाल से लगे जिलों में खास सावधानी बरतने को भी कहा गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि दशको से पूर्वांचल में बच्चों के लिये जानलेवा बीमारी के तौर पहचान बनाने वाली इंसेफेलाइटिस पर योगी सरकार के आने के बाद प्रभावी नियंत्रण पाया गया है। हर साल सैकड़ों मासूमों काे निगलने वाली इस बीमारी की दहशत अब पूर्वांचल में न के बराबर है। बच्चों के प्रति विशेष लगाव रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते हुये भी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिये प्रभावी प्रयास किये जबकि 2017 में राज्य मेें भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्होने इस दिशा में जारी प्रयासों को परवान चढाया,नतीजन गोरखपुर,कुशीनगर और देवरिया समेत समूचे उत्तर प्रदेश में इस बीमारी से ग्रसित होने वाले बच्चों की संख्या न के बराबर रह गयी है।
उन्होने बताया कि महज दो महीनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगाने के बाद योगी आदित्यनाथ की नजर बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम पर है और उनके निर्देशों के बाद मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के इंतजाम तेज हो गये हैं। गांवों, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं, नगर निगमों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
मौसमी बीमारियों के संक्रमण की चेन को रोकने के लिये आशा बहुओं, एएनएम और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को घर-घर बुखार के मरीजों की सूची बनाने को कहा गया है। मौके पर आरडीटी किट से खून की जांच करने,मलेरिया रोग चिन्हित होने पर उनके इलाज और फॉलोअप को शुरू करने के भी निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार ने दिये हैं। मलेरिया विभाग की ओर से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। जिलों में विशेष रूप से डीडीटी से इंडोर रीजीड्यू स्प्रे (आईआरएस) कराने का काम भी तेज हो गया है। वैक्टरजनित रोगों के प्रभावी रोकथाम के लिये कार्ययोजना के तहत प्रदेश के अधिकांश जिलों के तालाबों में गम्बूजिया मछली डाली गई है। इन मछलियों को लार्वा को खत्म करने में उपयोगी भूमिका रहती है।
सूत्रों ने बताया कि बरसात में मौसमी बीमारियों के संक्रमण को रोकने के लिये नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को साफ-सफाई के विशेष अभियान चलाने जा रही हैं। नालियों और नालों की सफाई करने के साथ फॉगिंग कराने के भी निर्देश दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिये विशेष रूप से सर्विलांस व्यवस्थाओं को और बेहतर करने, स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्राम्य विकास विभाग और बाल विकास पुष्टाहाल आदि विभागों से एक्टिव रहने को कहा है। आशा बहुएं, आंगनबाड़ी कार्यकात्रियां, एएनएम, ग्राम प्रधान लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिये जागरूक करने की की विशेष जिम्मेदारी सौँपी गई है। ये गांव-गांव में मच्छर जनित रोगियों की जांच करेंगी और साथ में उनको बीमारी की रोकथाम के लिये जागरूक करने का भी काम करेंगी।

झटका: दिल का दौरा पड़ने से नेता इंदिरा का निधन

पंकज कपूर                        
हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश का आज सुबह निधन हो गया। उनके पुत्र सुमित हृदयेश ने इसकी पुष्टि की है। इंदिरा राजनीतिक बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंची थीं। वहां उत्तराखंड सदन में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश की उम्र 80 साल की थी। वह उत्तराखंड की राजनीति में आयरन लेडी के नाम से प्रसिद्ध थीं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत उत्तर प्रदेश से की और नेता प्रतिपक्ष के रूप में समाप्त की। इंदिरा के पार्थिव शरीर को दिल्ली से हल्द्वानी लाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बाद से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।

नाइजीरिया में मवेशी चोरों ने 53 लोगों की हत्या की

अबूजा। नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य जम्फारा में सशस्त्र मवेशी चोरों ने कम से कम 53 लोगों की हत्या कर दी। ‘द कुवैत टाइम्स’ अखबार ने जम्फारा पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद शेहू के हवाले से शनिवार को बताया कि बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर सवार थे और जुरमी जिले के कम से कम छह अलग-अलग गांवों के किसानों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने हमले से बच कर भागने की कोशिश की। उनका पीछा कर उनकी हत्या कर दी गयी। मोहम्मद शेहू ने बताया कि यह हमले गुरुवार और शुक्रवार को किए गए। शुक्रवार को कम से कम 14 शवों को राजधानी गुसाउ ले जाया गया। इस बीच स्थानीय निवासियों ने कुवैत टाइम्स को बताया कि उन्होंने 39 और शव बरामद किए और उन्हें दौरान शहर में दफना दिया है। 
जुरमी जिले के निवासियों ने स्थानीय अधिकारियों का ध्यान गांवों पर जारी सशस्त्र हमलों, अपहरण और छापे की समस्या की ओर आकर्षित करने के लिए पिछले सप्ताह एक प्रमुख राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।

विश्व: संक्रमित संख्या 17.55 करोड़ से अधिक हुईं

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और इससे अब तक 17.55 करोड़ अधिक लोग संक्रमित हो चुके है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 55 लाख 76 हजार 119 हो गयी है। जबकि 37 लाख 91 हजार 676 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 57 हजार 378 हो गई है और 5,99,664 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई है। 
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है।पिछले 24 घंटों में 80,834 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गया। इस दौरान एक लाख 32 हजार 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 54,531 और घटकर अब 10 लाख 26 हजार 159 रह गए हैं। इस दौरान 3303 मरीजों की मौत हो गयी। देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 384 हो गयी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.73 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 4.86 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 57.99 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.10 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। 
कोरोना प्रभावितों के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 53.25 लाख हो गयी है और 48,668 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51.33 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.23 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 45.74 लाख से अधिक हो गयी है और 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.43 लाख से अधिक हो गयी है और 1.26 लाख से अधिक लाेगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41.11 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 85,075 है। स्पेन में इस महामारी से 37.33 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,501 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोलंबिया में कोरोना वायरस से 37.24 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 95,192 लोगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.22 लाख से अधिक हो गई है और 89,841 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच ईरान ने पोलैंड को पीछे छोड़ दिया है और वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30.20 लाख से ज्यादा हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 81,911 पहुंच गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.77 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 74,562 लोग जान गंवा चुके हैं।
मैक्सिको में कोरोना से 24.52 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से करीब 230,097 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.82 लाख से अधिक है और 53,758 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.98 लाख पहुंच गयी है, जबकि 1.88 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 19.01 लाख के पार पहुंच गये हैं। जबकि 52,730 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 17.39 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 57,706 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.99 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां इस महामारी से 17,987 लोगों की मौत हो चुकी है। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.65 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और यहां इस महामारी से 30,224 लोग जान गंवा चुके हैं।
महामारी के उद्गम स्थल वाले देश चीन में 10.33 लाख कोरोना से संक्रमित है तथा 4,846 लोगों की मौत हो
चुकी है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.39 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21,633 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां 8.24 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 13,071 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

अवसर,10वीं पास महिलाओं की सेना में भर्ती

हरिओम उपाध्याय    
नई दिल्ली। पिछले महीने कई बेटियों ने भारतीय सेना में शामिल होकर देश का गौरव बढ़ाया है। अगर आप भी सेना का हिस्सा बनने चाहते है तो आपके लिए बेहतर मौका है। इंडियन आर्मी को ओर से महिला अभ्यर्थियों के लिए मिलिट्री पुलिस के अंतर्गत कांस्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसमे किसी भी 10वीं पास महिला उम्मीदवार द्वारा आवेदन किया जा सकता है। इस बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थियों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/alpha/index.htm पर विजिट करना होगा। आवदेन लिए 6 जून से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है। आवदेन करने की अंतिम तारीख 20 जुलाई तक जारी रहेगी।
सेना भर्ती में शामिल होने के लिए महिला उम्मीदवारों को किसी भी बोर्ड से 10वीं परीक्षा न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। अभ्यर्थी की आयुसीमा न्यूनतम 17.5 से अधिकतम 21 वर्ष होना चाहिए जिसकी गणना 1-10-2000 से 1-4-2004 के बीच की जाएगी।उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए जबकि 7 मिनट 30 सेकेंड में 1600 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। अभ्यर्थी को हाईजम्प व लॉंगजम्प अनिवार्य है। इंडियन आर्मी की मिलिट्री पुलिस में कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने वाली महिला उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा।

संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 14,02,474

सत्येंद्र कुमार   

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड के 213 नए मामले सामने आए, जो 1 मार्च के बाद सबसे कम हैं, जब राष्ट्रीय राजधानी में 175 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी प्रतिदिन स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में और 28 लोगों की मौत के साथ, दिल्ली में कोरोना से मौतों का कुल आंकड़ा 24,800 हो गया। पिछले 24 घंटों में 497 लोग संक्रमण से उबर गए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,02,474 हो गई। दिल्ली में इस समय 3,610 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 1,123 होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शनिवार को आगाह किया कि महामारी की संभावित तीसरी लहर की संभावना काफी वास्तविक है, जिसके लिए सरकार युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है।उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर के संकेत यूके से आ रहे हैं, जहां 45 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण के बावजूद कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में नौ अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में स्थापित 17 मीट्रिक टन की संयुक्त क्षमता वाले 22 ऑक्सीजन संयंत्रों का उद्घाटन करने के बाद कहा, इसलिए हम हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रह सकते। उन्होंने बताया कि पर्याप्त ऑक्सीजन भंडारण सुनिश्चित करने के लिए जुलाई के अंत तक विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 13 और ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई

कौशाम्बी: डीएम द्वारा समिति की बैठक की गई  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा उदयन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्...