शुक्रवार, 11 जून 2021

पालिकाध्यक्ष पर नहीं लिखा मुकदमा, थाने का घेराव

सुरेन्द्र चावला उर्फ राजू
गदरपुर। 
दुकान के स्थानान्तरण के नाम पर पालिकाध्यक्ष एवं ईओं द्वारा 09 लाख रुपये पारितोषण (सुविधा शुल्क) की मांग किये जाने का आरोप लगाते हुए दुकान स्वामियों द्वारा पालिकाध्यक्ष एवं ईओं के खिलाफ एक सप्ताह पूर्व थाने में तहरीर देते के बाद मामला दर्ज न किये जाने को लेकर व्यापारियों को गुस्सा फूट गया और सैकड़ों की संख्या में व्यापारी थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष से मामला दर्ज करने को कहा। थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज करने के लिए उच्चाधिकारियों से जब वार्ता करने की बात कही तो इसको लेकर व्यापारी नेताओं की थानाध्यक्ष से काफी तीखी नोकझोक हुई। बाद में कुछ समय मांगने पर व्यापारी थाने दरी बिछाकर धरने पर बैठ गये। व्यापारियों के बढ़ते आक्रोष को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सीओ एवं जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। पुलिस ने व्यापारियों की भीड़ को थाने से खदेड़ा और प्रतिनिधि के रुप में पांच लोगो वार्ता करने के लिए बुलाया गया। वार्ता के दौरान एएसपी द्वारा कार्यवाही के लिए चार दिन का समय मांगा गया और जांच के बाद ही मामला दर्ज करने की बात कही गयी। जिस पर व्यापारी शांत हुए। 
यहां बता दें कि चन्द्रकांता पत्नी विरेन्द्र मुंजाल, सुमन बाला पत्नी इन्द्रजी कुलवंत नगर, शमीमा परवीन पत्नी जरीफ वार्ड नंबर 6 गदरपुर  द्वारा तीन जून को थाने में तहरीर दी गयी थी। जिसमें कहा गया था कि प्रार्थिनी की दुकान 1625 वर्ग फिट मुख्य बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हैं। प्रार्थीगण द्वारा उक्त दुकानों को जरिये पंजीकृत बैनामा वर्ष 2019 में की गयी थी जिसका बैनामा 16 अप्रैल 2019 को सब रजिस्टार बाजपुर में दर्ज हुआ था। प्रार्थीगण द्वारा दो वर्ष पूूर्व उक्त दुकानों के नामान्तरण हेतु नगरपालिका परिषद में आवेदन किया गया था। तहरीर में आरोप लगाया गया कि इस संबंध में चैयरमैन व अधिशासी अधिकारी द्वारा 9 लाख रुपये अवैध पारितोषण (सुविधा शुल्क) की मांग की जा रही थी। अवैध पारितोषण न दिये जाने के कारण पालिका द्वारा दुकानों का नामान्तरण नहीं किया गया जिसकी पत्रावली कार्यालय में लम्बित पड़ी है। प्रार्थीगणों का आरोप है कि जब उनके द्वारा जर्जर हालत में पड़ी दुकानों को तोड़कर उसका जीर्णोधार करवाने की प्रक्रिया शुरु की गयी तो उनके द्वारा निर्माण कार्य भी रुकवा दिया है। प्रार्थीगणों द्वारा अन्याय होते देख उच्चाधिकारियों को भी अवगत करवाया गया और नगर के व्यापार मंडल सहित समस्त संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों को भी अवगत करवाया कि थानाध्यक्ष द्वारा किसी दबाव में आकर चैयरमैन व ईओ के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी मामला दर्ज नहीं किया। जिससे व्यापारियों का गुस्सा फूट गया और व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र बजाज, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ सहित काफी संख्या में व्यापारी थाने पहुंचे। व्यापारी नेताओं द्वारा जब थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी से कहा गया कि एक सप्ताह के बाद भी उक्त के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया। इस पर जब थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि अधिकारियों से वार्ता करके बताते है इतना कहते ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र बजाज से काफी तीखी नौकझोक हुई। इनका स्पष्ट कहना था कि गदरपुर थाना आप चला रहे है या किसी के इशारे पर चल रहा है किसी से पूछने की क्या जरुरत है। वहीं सभासद परमजीत सिंह पम्मा ने भी पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि उनके द्वारा भी पालिकाध्यक्ष के खिलाफ कई लिखित शिकायते की थी लेकिन अभी तक उसकी भी जांच पूरी नहीं हो पायी। परमजीत पम्मा ने यहां तक कह दिया कि जब मैं मर जाउंगा तक मुझे न्याय मिलेगा। इसके बाद थानाध्यक्ष ने कुछ समय मांगा और घटना की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को दी। व्यापारी थाने में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गये और पुलिस प्रशासन एवं पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। घटना के करीब एक घंटे पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सीओ बाजपुर वंदना वर्मा सहित जनपद के विभिन्न थानों दिनेशपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार,बाजपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय, एसएसआई जसविन्दर सिंह, केलाखेड़ा एसओ भूवन जोशी सहित काफी संख्या में पुलिस बल थाने पहुंचा। जिससे गदरपुर थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने थाने में भीड़ को तितर-वितर किया और वार्ता के लिए पांच लोगों को बुलाया गया। जिसमें.
रविन्द्र बजाज, सिद्धार्थ भुसरी, एडवोकेट आरपी सिंह, एडवोकेट संतोष गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ आदि। वार्ता के दौरान व्यापारियों ने कहा कि एक सप्ताह के बाद भी रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं की गयी। थानाध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने में आना कानी की गयी। थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली को लेकर रोष उभरा। वहीं एसएसपी ने व्यापारियों से चार दिन का समय मांगा और जांच के बाद ही मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया। जिस पर व्यापारी सहमत हो गये। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट पटवारी दीपक महल, पंजाबी महासभा अध्यक्ष कृष्ण लाल सुधा, महामंत्री संजीव झाम, कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल अनेजा, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, सभासद मनोज गूम्बर, पारस धवन, रवीश देवा, चिराग मुरादिया एसपी सिंह, अनिल गगनेजा, विमल गगनेजा, अंकित मुंजाल, अकाश कोचर, सुरेश खुराना, विनोद फौगाट,  लवेश ग्रोवर, डा. आरके महाजन मनोज रघुवंशी, अजय गाबा, मोहम्मद आलम, दीपक जैन विकास, नवीन खेड़ा, राजकुमार खेड़ा, सक्षम ग्रोवर सहित काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

पहली बार पेट्रोल 102, डीजल 94 रुपये के पार

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम एक दिन स्थिर रहने के बाद शुक्रवार को फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे मुंबई में पहली बार पेट्रोल 102 रुपये और डीजल 94 रुपये के पार पहुंच गया। चेन्नई में पेट्रोल पहली बार 97 रुपये से ऊपर निकल गया। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 95.85 रुपये और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 86.75 रुपये प्रति लीटर हो गया। गत 04 मई से अब तक 22 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं जबकि शेष 17 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 5.45 रुपये तथा डीजल 6.02 रुपये महंगा हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई। इसके साथ ही पेट्रोल की कीमत 102.04 रुपये और डीजल की कीमत 94.15 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गई। चेन्नई में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 97.19 रुपये और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 91.42 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका।

कोलकाता में दोनों ईंधनों के दाम 28-28 पैसे बढ़े। वहां एक लीटर पेट्रोल 95.80 रुपये और डीजल 89.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

यूके बोर्ड की परीक्षा रद्द किये जाने का निर्णय लिया

पंकज कपूर                     
देहरादून। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा रद्द/निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है। नए आदेश के अनुसार 12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड पृथक से निर्धारित/तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह परिस्थितियां सामान्य होने पर बोर्ड द्वारा परीक्षा कराई जाति है, तो विद्यार्थी परीक्षा में आवेदन कर सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दिन-प्रतिदिन बड़ी संख्या में संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हो रहे है।

सीएम योगी ने पीएम से आवास पर मुलाकात की

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। सवा घंटे से अधिक समय की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से कोई संवाद नहीं किया और सीधे भाजपा अध्यक्ष उनके आवास की ओर निकल गए। फिलहाल, नड्डा की योगी से मुलाकात जारी है। इस बीच, योगी ने ट्वीट कर कहा, ”आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार।”

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली आए योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और विभिन्न मुद्दों पर उनसे तकरीबन डेढ़ घंटे चर्चा की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नड्डा से मुलाकात के बाद योगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। शाह के साथ बैठक में योगी ने उन्हें ‘प्रवासी संकट समाधान’ रिपोर्ट की एक प्रति भी दी। अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने लखनऊ का दौरा किया था और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों और संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात की थी। इसके बाद योगी आदित्यनाथ के अचानक दिल्ली पहुंचने और उनकी, पार्टी के शीर्ष नेताओं से इन मुलाकातों के दौर को भाजपा की, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।

साथ ही राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से भी इसे जोड़कर देखा जा रहा है। योगी की दिल्ली यात्रा से ठीक एक दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थामा है। पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और उत्तर प्रदेश में भाजपा के विधान परिषद के सदस्य ए. के. शर्मा भी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए है तथा पार्टी के नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं। शर्मा को प्रधानमंत्री मोदी का विश्वस्त माना जाता है। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि राज्य के प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार और राजनीतिक हलके से ताल्लुक रखने वाले जितिन प्रसाद को और शर्मा को इस संभावित विस्तार में शामिल किया जाएगा।

अयोध्या: 14 को सर्किट हाउस फैजाबाद में होगीं बैठक

उमय सिंह साहू          

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 13 व 14 जून को सर्किट हाउस फैजाबाद में होगी। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा बैठक में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण और भावी योजना पर चिंतन के लिए 13 और 14 जून को अयोध्या में ही रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, जो सदस्य बैठक में किन्ही कारणों से नहीं आ सकते हैं। 

वह वीडियो के माध्यम से अपने स्थान से ही बैठक में सहभाग कर सकते हैं। वीडियो से जुड़ने के लिए लिंक उनको समय से पहले ही प्रेषित कर दिया जाएगा। रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए 400 फुट लंबे और 300 फुट चौड़े स्थल पर 50 फुट गहरे की गई खुदाई को भरे जाने का कार्य हा रहा है। लगभग 5 फुट से अधिक इम्प्रूवमेंट का कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ मंदिर के लिए बेस प्लिंथ को बनाये जाने के साथ परकोटा निर्माण के लिए तैयारी की जा रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार किया

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज यूपी कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी विधानसभा और पेट्रोल पंप पर जब समर्थकों के साथ प्रदर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें उनके सरकारी आवास के बाहर तैनात लखनऊ पुलिस ने उन्हें समर्थकों के साथ गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले सुबह अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने लखनऊ के बहुखंडी आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया था। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज लखनऊ स्थित मेरे आवास पर फिर पुलिस के पहरे लगा दिए गए। हमें आंदोलन की आज़ादी नहीं है, लेकिन किसान से डीजल-पेट्रोल में, आम आदमी से सरसों तेल में इन्हें लूटने की पूरी आज़ादी है। लोकतंत्र अपने काले अध्यायों से गुज़र रहा है। कांग्रेस के पत्र में कहा गया है कि मंहगाई के इस दौर में प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है। कोरोना कर्फ्यू व लाकडाउन की वजह से देश एवं प्रदेश की जनता, व्यापार व्यवसाय के ठप हो जाने, आर्थिक रूप से पिछड़ जाने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार पेट्रोल व डीजल कीमतों को बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय की गई है जब जनता केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मदद की उम्मीद कर रही है। वहीं केंद्र सरकार ने दो लाख 94 हजार करोड़ रुपये का टैक्स लगाया है। जो सीधा जनता की जेब पर डाका डालने जैसा है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...