गुरुवार, 10 जून 2021

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-299 (साल-02)
2. शुक्रवार, जून 11, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि- दूज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:45, सूर्यास्त 07:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-41+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 9 जून 2021

प्रोडक्‍शन को बढ़ावा, अमेरिका ने बिल पास किया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी सीनेट ने टेक्‍नोलॉजी रिसर्च एंड प्रोडक्‍शन को बढ़ावा देने के मकसद से एक बिल पास किया है। इसको अमेरिकी इतिहास में दर्ज कुछ बड़े प्रस्‍तावों में से एक बताया जा रहा है। इस बिल को पास करने के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसद एक हुए हैं। आपको बता दें कि कई मुद्दों पर इन दोनों का रुख एक-दूसरे के बिल्‍कुल विप‍रीत होता है। कहा जा रहा है, कि इस नए प्रस्‍ताव के पास होने के बाद अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रतियोगिता बढ़ेगी खासतौर पर चीन के साथ। हालांकि, इस बिल को अभी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पारित होना जरूरी है। इसके बाद ही ये कानून की शक्‍ल ले सकेगा।

बिल का समर्थन करने वाले सदस्‍यों का कहना है कि ये अमेरिकी इतिहास और साइंटिफिक रिसर्च के क्षेत्र में अब तक के कुछ बड़े बिलों में से एक है। सीनेट मेजोरिटी लीडर चक स्‍कमर ने इस बिल के पारित होने पर कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि इस बिल के पारित होने के बाद अमेरिका न सिर्फ रिसर्च में काफी आगे जाएगा।बल्कि उत्‍पादन के मामले में भी काफी आगे जाएगा। इसके जरिए भविष्‍य में विश्‍व में औद्योगिक क्षेत्र में प्रतियोगिता काफी बढ़ जाएगा।

गाजियाबाद: 24 घंटे में 24 नए कोरोना संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय            

गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 24 नए मरीज मिले और 54 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिलें में 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई और अब जिले में 441 सक्रिय मरीज हैं।

मेरठ जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 33 नए मरीज मिले और 84 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  यहाँ 1 मरीज की मौत दर्ज की गई और 491 सक्रिय मरीज हैं।

गौतम बुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 35 नए मरीज मिले और 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 2 मरीज की मौत दर्ज की गई और 310 सक्रिय मरीज हैं।

बुलंदशहर जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 22 नए मरीज मिले और 88 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई और 300 सक्रिय मरीज हैं।

कौशाम्बी: डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बरसात के समय आने वाली सम्भावित बाढ से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को बरसात के समय आने वाली सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को चिन्हित की गयी बाढ़ चौकियां का भ्रमण करके सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को डीजल, मिटटी का तेल, तथा खाद्य सामग्रियों के निर्धारित स्टॉक की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता, बाढ़ के बाद दवाओं का छिड़काव तथा उसके बाद फैलने वाली वीमारियों की रोकथाम तथा उसके उपचार हेतु पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
जिलाधिकारी ने सम्भावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के नाविकों तथा गोताखोरों की सूची बनाने तथा उनके मोबाइल नम्बरों को अपडेट किये जाने का निर्देश दिया है। बाढ़ चौकियों में पीने के पानी, शौचालय, दवांइया, चारा, लाइफ जाकेट, खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तैयारियां पहले से ही पूर्ण किये जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। उन्होंने बाढ़ चौकियां पर पहुंचने हेतु सड़कों को ठीक कराने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराने तथा सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में चारा की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंनें विद्युत के जर्जर तारों एवं विद्युत पोलों को ठीक कराने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया है। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि सम्भावित बाढ़ के समय कब विद्युत का संचालन बन्द करना है तथा कब विद्युत का संचालन पुनः किया जाना है। 
इसको सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों को नालों की सफाई कराये जाने के लिये निर्देशित किया है। 
उन्होने कहा है कि जिससे कि बरसात के समय नाला चोक की स्थिति न बने और बरसात का पानी आसानी से नाला एवं नालियों के द्वारा निकल सके। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की टोली बनाकर साफ-सफाई, फागिंग एवं दवा छिड़काव कराये जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारगण तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उज्ज्वल केशरवानी 

नकली करेंसी बनाने वाले अभियुक्त को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी                 
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 2-2 हजार रुपये के 182 नकली नोट (कुल धनराशि 3,64,000/-रुपये) मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद। उपरोक गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शहजाद पुत्र मोहम्मद इलियास ने पूछताछ पर पूछताछ पर बताया कि साहब में और मेरा साथी सारिक पुत्र फुरकान व सूरज सैनी पुत्र मिलकर नकली नोटों का काम करते हैं। 
हमारा साथी सारिक उपरोक्त नकली नोटों को अपने घर छपता है व मैं और सूरज सैनी नकली नोटों को मुजफ्फरनगर, मेरठ-हापुड़ और गाजियाबाद व अन्य आसपास के इलाके के बाजार में व छोटे बड़े व्यापारियों को धोखा देकर इन नक़ली नोटों को असली नोट के रूप में चला देते हैं। आज हमारे साथी सूरज सैनी ने नकली रुपये बृजघाट पर मंगवाये थे। अपनी टीम के मुख्य व्यक्ति व जाली नोट छापने वाले सारिका को दो-दो हजार के नकली नोट छापने के लिये कहा तो सारिका ने ये नकली नोट छापकर मुझे सूरज के पास पहुंचाने के लिये दिये। सूरज सैनी बृजघाट पर मेरे रुपये लेने का इंतजार कर रहा था। मैं अपने रिश्तेदार की इस मो. सा. से नकली नोटों को मुजफ्फरनगर से बाया मेरठ, हापुड़ होते हुये अपनी टीम के सदस्य सूरज सैनी के पास पहुंचाने जा रहा था। हम तीनों ही मिलकर इस काम को करते हैं, इसी से हमारा गुजारा होता है।

चोरी के आभूषण व बम के साथ 2 अभियुक्त अरेस्ट

बृजेश केसरवानी                   
प्रयागराज। उतरांव थानाध्यक्ष ने आज भतवा तिराहे के पास से चोरी के आभूषण व बम के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं मेें मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के चोरी लूट करने वाले गिरोह को पकड़ने हेतु चलाये जा रहे अभियान मेंथानाध्यक्ष उतरांव प्रवीण कुमार सिंह दल बल के साथ वाँछित अपराधियो को पकड़ने हेतु क्षेत्र में थे। तभी भदवां तिराहे के पास दो शातिर चोरो की मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम याकूब पुत्र सफी और श्यामबाबू पुत्र जोकर नि. सोनरा कौंधीयारा प्रयागराज् बताया।दोनों ने पास में चोरी की आभूषण होने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने श्यामबाबू के पास से एक मोबाइल,5 जोड़ी कान की बाली एक टप्स सोने की,चाँदी की पायल, करधन,पेटी अन्य सामान मिले और याकूब के पास से 1 अंगूठी सोने की,चैन चाँदी की व 4 देशीबम बरामद किया। पुलिस के अनुशार पूर्व में चोरी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है और आगे की कार्यवाही की गयी।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...