गुरुवार, 10 जून 2021
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
बुधवार, 9 जून 2021
प्रोडक्शन को बढ़ावा, अमेरिका ने बिल पास किया
वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी सीनेट ने टेक्नोलॉजी रिसर्च एंड प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के मकसद से एक बिल पास किया है। इसको अमेरिकी इतिहास में दर्ज कुछ बड़े प्रस्तावों में से एक बताया जा रहा है। इस बिल को पास करने के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसद एक हुए हैं। आपको बता दें कि कई मुद्दों पर इन दोनों का रुख एक-दूसरे के बिल्कुल विपरीत होता है। कहा जा रहा है, कि इस नए प्रस्ताव के पास होने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता बढ़ेगी खासतौर पर चीन के साथ। हालांकि, इस बिल को अभी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पारित होना जरूरी है। इसके बाद ही ये कानून की शक्ल ले सकेगा।
बिल का समर्थन करने वाले सदस्यों का कहना है कि ये अमेरिकी इतिहास और साइंटिफिक रिसर्च के क्षेत्र में अब तक के कुछ बड़े बिलों में से एक है। सीनेट मेजोरिटी लीडर चक स्कमर ने इस बिल के पारित होने पर कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बिल के पारित होने के बाद अमेरिका न सिर्फ रिसर्च में काफी आगे जाएगा।बल्कि उत्पादन के मामले में भी काफी आगे जाएगा। इसके जरिए भविष्य में विश्व में औद्योगिक क्षेत्र में प्रतियोगिता काफी बढ़ जाएगा।
गाजियाबाद: 24 घंटे में 24 नए कोरोना संक्रमित मिलें
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 24 नए मरीज मिले और 54 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिलें में 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई और अब जिले में 441 सक्रिय मरीज हैं।
मेरठ जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 33 नए मरीज मिले और 84 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 1 मरीज की मौत दर्ज की गई और 491 सक्रिय मरीज हैं।
गौतम बुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 35 नए मरीज मिले और 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 2 मरीज की मौत दर्ज की गई और 310 सक्रिय मरीज हैं।
बुलंदशहर जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 22 नए मरीज मिले और 88 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई और 300 सक्रिय मरीज हैं।
कौशाम्बी: डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की
नकली करेंसी बनाने वाले अभियुक्त को किया अरेस्ट
चोरी के आभूषण व बम के साथ 2 अभियुक्त अरेस्ट
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ गणेश साहू कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...