बुधवार, 9 जून 2021

प्रोडक्‍शन को बढ़ावा, अमेरिका ने बिल पास किया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी सीनेट ने टेक्‍नोलॉजी रिसर्च एंड प्रोडक्‍शन को बढ़ावा देने के मकसद से एक बिल पास किया है। इसको अमेरिकी इतिहास में दर्ज कुछ बड़े प्रस्‍तावों में से एक बताया जा रहा है। इस बिल को पास करने के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसद एक हुए हैं। आपको बता दें कि कई मुद्दों पर इन दोनों का रुख एक-दूसरे के बिल्‍कुल विप‍रीत होता है। कहा जा रहा है, कि इस नए प्रस्‍ताव के पास होने के बाद अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रतियोगिता बढ़ेगी खासतौर पर चीन के साथ। हालांकि, इस बिल को अभी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में पारित होना जरूरी है। इसके बाद ही ये कानून की शक्‍ल ले सकेगा।

बिल का समर्थन करने वाले सदस्‍यों का कहना है कि ये अमेरिकी इतिहास और साइंटिफिक रिसर्च के क्षेत्र में अब तक के कुछ बड़े बिलों में से एक है। सीनेट मेजोरिटी लीडर चक स्‍कमर ने इस बिल के पारित होने पर कहा कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि इस बिल के पारित होने के बाद अमेरिका न सिर्फ रिसर्च में काफी आगे जाएगा।बल्कि उत्‍पादन के मामले में भी काफी आगे जाएगा। इसके जरिए भविष्‍य में विश्‍व में औद्योगिक क्षेत्र में प्रतियोगिता काफी बढ़ जाएगा।

गाजियाबाद: 24 घंटे में 24 नए कोरोना संक्रमित मिलें

अश्वनी उपाध्याय            

गाज़ियाबाद। जिलें में पिछले 24 घंटों की अवधि में 24 नए मरीज मिले और 54 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिलें में 1 मरीज की मृत्यु दर्ज की गई और अब जिले में 441 सक्रिय मरीज हैं।

मेरठ जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 33 नए मरीज मिले और 84 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  यहाँ 1 मरीज की मौत दर्ज की गई और 491 सक्रिय मरीज हैं।

गौतम बुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 35 नए मरीज मिले और 47 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 2 मरीज की मौत दर्ज की गई और 310 सक्रिय मरीज हैं।

बुलंदशहर जिले में पिछले 24 घंटों की अवधि में 22 नए मरीज मिले और 88 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। यहाँ 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई और 300 सक्रिय मरीज हैं।

कौशाम्बी: डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में बरसात के समय आने वाली सम्भावित बाढ से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को बरसात के समय आने वाली सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियां पहले से ही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को चिन्हित की गयी बाढ़ चौकियां का भ्रमण करके सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को डीजल, मिटटी का तेल, तथा खाद्य सामग्रियों के निर्धारित स्टॉक की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता, बाढ़ के बाद दवाओं का छिड़काव तथा उसके बाद फैलने वाली वीमारियों की रोकथाम तथा उसके उपचार हेतु पहले से ही सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। 
जिलाधिकारी ने सम्भावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के नाविकों तथा गोताखोरों की सूची बनाने तथा उनके मोबाइल नम्बरों को अपडेट किये जाने का निर्देश दिया है। बाढ़ चौकियों में पीने के पानी, शौचालय, दवांइया, चारा, लाइफ जाकेट, खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाये सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक तैयारियां पहले से ही पूर्ण किये जाने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों को दिया है। उन्होंने बाढ़ चौकियां पर पहुंचने हेतु सड़कों को ठीक कराने का निर्देश अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को अभियान चलाकर पशुओं का टीकाकरण कराने तथा सम्भावित बाढ़ के मद्देनजर पशुओं के लिये पर्याप्त मात्रा में चारा की व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंनें विद्युत के जर्जर तारों एवं विद्युत पोलों को ठीक कराने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता विद्युत को दिया है। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि सम्भावित बाढ़ के समय कब विद्युत का संचालन बन्द करना है तथा कब विद्युत का संचालन पुनः किया जाना है। 
इसको सुनिश्चित किये जाने हेतु अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों को नालों की सफाई कराये जाने के लिये निर्देशित किया है। 
उन्होने कहा है कि जिससे कि बरसात के समय नाला चोक की स्थिति न बने और बरसात का पानी आसानी से नाला एवं नालियों के द्वारा निकल सके। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की टोली बनाकर साफ-सफाई, फागिंग एवं दवा छिड़काव कराये जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड, सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारगण तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उज्ज्वल केशरवानी 

नकली करेंसी बनाने वाले अभियुक्त को किया अरेस्ट

अतुल त्यागी                 
हापुड़। जनपद पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शातिर/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने नकली करेंसी बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 2-2 हजार रुपये के 182 नकली नोट (कुल धनराशि 3,64,000/-रुपये) मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन बरामद। उपरोक गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पर भादवि पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। शहजाद पुत्र मोहम्मद इलियास ने पूछताछ पर पूछताछ पर बताया कि साहब में और मेरा साथी सारिक पुत्र फुरकान व सूरज सैनी पुत्र मिलकर नकली नोटों का काम करते हैं। 
हमारा साथी सारिक उपरोक्त नकली नोटों को अपने घर छपता है व मैं और सूरज सैनी नकली नोटों को मुजफ्फरनगर, मेरठ-हापुड़ और गाजियाबाद व अन्य आसपास के इलाके के बाजार में व छोटे बड़े व्यापारियों को धोखा देकर इन नक़ली नोटों को असली नोट के रूप में चला देते हैं। आज हमारे साथी सूरज सैनी ने नकली रुपये बृजघाट पर मंगवाये थे। अपनी टीम के मुख्य व्यक्ति व जाली नोट छापने वाले सारिका को दो-दो हजार के नकली नोट छापने के लिये कहा तो सारिका ने ये नकली नोट छापकर मुझे सूरज के पास पहुंचाने के लिये दिये। सूरज सैनी बृजघाट पर मेरे रुपये लेने का इंतजार कर रहा था। मैं अपने रिश्तेदार की इस मो. सा. से नकली नोटों को मुजफ्फरनगर से बाया मेरठ, हापुड़ होते हुये अपनी टीम के सदस्य सूरज सैनी के पास पहुंचाने जा रहा था। हम तीनों ही मिलकर इस काम को करते हैं, इसी से हमारा गुजारा होता है।

चोरी के आभूषण व बम के साथ 2 अभियुक्त अरेस्ट

बृजेश केसरवानी                   
प्रयागराज। उतरांव थानाध्यक्ष ने आज भतवा तिराहे के पास से चोरी के आभूषण व बम के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं मेें मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा डीआईजी एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के चोरी लूट करने वाले गिरोह को पकड़ने हेतु चलाये जा रहे अभियान मेंथानाध्यक्ष उतरांव प्रवीण कुमार सिंह दल बल के साथ वाँछित अपराधियो को पकड़ने हेतु क्षेत्र में थे। तभी भदवां तिराहे के पास दो शातिर चोरो की मौजूद होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम याकूब पुत्र सफी और श्यामबाबू पुत्र जोकर नि. सोनरा कौंधीयारा प्रयागराज् बताया।दोनों ने पास में चोरी की आभूषण होने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने श्यामबाबू के पास से एक मोबाइल,5 जोड़ी कान की बाली एक टप्स सोने की,चाँदी की पायल, करधन,पेटी अन्य सामान मिले और याकूब के पास से 1 अंगूठी सोने की,चैन चाँदी की व 4 देशीबम बरामद किया। पुलिस के अनुशार पूर्व में चोरी के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत है और आगे की कार्यवाही की गयी।

रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयाग स्टेशन के निकट बक्शी बांध में इलाहाबाद फाफामऊ रेलखण्ड के सम्पार संख्या 78ए पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता एवं समयावधि पर विशेष ध्यान देने को कहां है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्यों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। ब्रिज सेतु कार्पोरेशन के अभियंता ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि सेतु निर्माण का कार्य तय समय से अधिक गति के साथ चल रहा है। कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जायेगा। इस सेतु का निर्माण कार्य माह नवम्बर 2020 को शुरू हुआ था और नवम्बर, 2021 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।

बागपत: डीएम ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की

गोपीचंद               
बागपत। आज जिलाधिकारी राज कमल यादव ने कलेक्ट्रेट लोकमंच सभागार में विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा जिन विभागों में निर्माण कार्य चल रहे हैं। वे समय अवधि के अंतर्गत  गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाए। जिनकी थर्ड पार्टी द्वारा गुणवत्ता की चेकिंग भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जो नई सड़कों का निर्माण है। उसमें तीव्रता लाई जाए और दाहा भड़ल की सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही की जाए। 
उन्होंने कहा कि वहां के आवागमन में लोगों को समस्या ना हो इस दृष्टि से तत्काल नाला साफ कराया जाए और सड़क कार्य हेतु कार्य किया जाए। 
जिलाधिकारी का निर्माण कार्यों की प्रगति जनपद में अच्छी रहनी चाहिए और माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में जो कार्य हैं उनमें तीव्रता लाई जाए, हमें कोरोना से भी लड़ना है और विकास के कार्य को तीव्र गति पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा आईसीआरएस संदर्भ व मुख्यमंत्री संदर्भ, प्रधानमंत्री संदर्भ पर जो शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की जा रही है उन शिकायत पर बेहद ध्यान देने की जरूरत है। ऐसी शिकायतों पर तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर भी देख ले और शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर ले शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं।
जिलाधिकारी ने कहा शासन द्वारा जो महत्वकांक्षी योजना है। उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए और जो संबंधित विभागों को जो लक्ष्य मिले हैं। उन्हें पूर्ण किया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही बरदास नहीं होगी। विभागीय अधिकारी अलर्ट होकर कार्य करें योजना का लाभ जन-जन तक अवश्य पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने कृषि उप निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिन किसानों के आधार कार्ड लिंक है और जो पात्र है। उन्हें लाभ अवश्य दिया जाए उन्होंने फसल बीमा योजना पर बल देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा किया जाए।
जिलाधिकारी ने गोवंश को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गौशाला के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने गौशाला स्थलों पर संबंधित अधिकारी भ्रमण कर लें जिससे कि वहां कोई समस्या ना हो अगर कोई समस्या होती है तो उसका तत्काल समाधान करा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निरीक्षण में संबंधित अधिकारी यह भी देखें कि मादा गोवंश और नर गोवंश का स्थल अलग अलग होना चाहिए। गो आश्रय स्थलों में साफ-सफाई बेहतर होनी चाहिए निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव ,खंड विकास अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश है कि जनपद का कोई भी गोवंश दुखी नहीं रहना चाहिए बस स्वस्थ व सुरक्षित रहे चिकित्सकों की व संबंधित अधिकारियों के गोवंश आश्रय स्थलों पर पैनी नजर रखें।
जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा है और जिनमें अभी प्रारंभ नहीं हुआ है। 
ऐसे कार्य को तीव्रता के साथ मानक अनुरूप पूर्ण कराया जाए और संबंधित अधिकारी पंचायत भवन का निरीक्षण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने स्कूल, पीएचसी, सब सेंटर ,खेल के मैदान पर अच्छे कार्य करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा जो ग्राम पंचायत सचिव पंचायत भवन के निर्माण कार्य में रुचि नहीं लेते हैं। उनको प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के साथ-साथ उनका वेतन रोका जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 62 का टारगेट था 55 को क़िस्त मिली 7 आवासो के  कार्य में उदासीनता पाए जाने पर जिला विकास अधिकारी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिए कि हर घर जल नल योजना पर प्रभावी कार्य किया जाए कहीं भी किसी स्थल पर कोई टंकी टूटी हुई ना हो, जो मरम्मत योग्य हैं। उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए कहीं भी अनावश्यक रूप से पानी बहता हुआ नजर नहीं आना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की जून माह में खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया जा रहा है किसी भी राशन विक्रेता द्वारा राशन धारक को राशन कम ना दिया जाए अगर ऐसी कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो ऐसे राशन विक्रेता पर कार्यवाही की जाए एक यूनिट पर 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल दिया जा रहा है इससे कम देने वाले राशन विक्रेताओं का सत्यापन किया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि कोविड के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर भी जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, चश्मा बनाए जाने के संबंध में आदि संबंधित योजनाओं पर बल देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा गोल्डन कार्ड अधिक से अधिक बनाए जाएं और स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जाए। 
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तत्काल गड्ढा खुदान की प्रकृति कि संबंधित विभाग वन विभाग में रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जिसको जो लक्ष्य मिला है। उसके साथ इसकी खड्डा खुदान होना चाहिए इसमें किसी विभाग की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सोशल विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने कहा पात्रता की योजना पहुंचने चाहिए और जन-जन को संबंधित योजना की जानकारी हो। जिससे कि लाभार्थी लाभ परक योजना का लाभ ले सके। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन, मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी हुबलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...