गोपीचंद
बागपत। आज जिलाधिकारी राज कमल यादव ने कलेक्ट्रेट लोकमंच सभागार में विकास कार्य एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा जिन विभागों में निर्माण कार्य चल रहे हैं। वे समय अवधि के अंतर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाए। जिनकी थर्ड पार्टी द्वारा गुणवत्ता की चेकिंग भी कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जो नई सड़कों का निर्माण है। उसमें तीव्रता लाई जाए और दाहा भड़ल की सड़क को ठीक कराने के निर्देश दिए उन्होंने कहा इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि वहां के आवागमन में लोगों को समस्या ना हो इस दृष्टि से तत्काल नाला साफ कराया जाए और सड़क कार्य हेतु कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी का निर्माण कार्यों की प्रगति जनपद में अच्छी रहनी चाहिए और माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में जो कार्य हैं उनमें तीव्रता लाई जाए, हमें कोरोना से भी लड़ना है और विकास के कार्य को तीव्र गति पर आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा आईसीआरएस संदर्भ व मुख्यमंत्री संदर्भ, प्रधानमंत्री संदर्भ पर जो शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की जा रही है उन शिकायत पर बेहद ध्यान देने की जरूरत है। ऐसी शिकायतों पर तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर भी देख ले और शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर ले शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है या नहीं।
जिलाधिकारी ने कहा शासन द्वारा जो महत्वकांक्षी योजना है। उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए और जो संबंधित विभागों को जो लक्ष्य मिले हैं। उन्हें पूर्ण किया जाए। इसमें कोई भी लापरवाही बरदास नहीं होगी। विभागीय अधिकारी अलर्ट होकर कार्य करें योजना का लाभ जन-जन तक अवश्य पहुंचाएं। जिलाधिकारी ने कृषि उप निदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का जिन किसानों के आधार कार्ड लिंक है और जो पात्र है। उन्हें लाभ अवश्य दिया जाए उन्होंने फसल बीमा योजना पर बल देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा किया जाए।
जिलाधिकारी ने गोवंश को स्वस्थ व सुरक्षित रखने के उद्देश्य से गौशाला के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने गौशाला स्थलों पर संबंधित अधिकारी भ्रमण कर लें जिससे कि वहां कोई समस्या ना हो अगर कोई समस्या होती है तो उसका तत्काल समाधान करा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निरीक्षण में संबंधित अधिकारी यह भी देखें कि मादा गोवंश और नर गोवंश का स्थल अलग अलग होना चाहिए। गो आश्रय स्थलों में साफ-सफाई बेहतर होनी चाहिए निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव ,खंड विकास अधिकारी ,पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश है कि जनपद का कोई भी गोवंश दुखी नहीं रहना चाहिए बस स्वस्थ व सुरक्षित रहे चिकित्सकों की व संबंधित अधिकारियों के गोवंश आश्रय स्थलों पर पैनी नजर रखें।
जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन का निर्माण कार्य अधूरा है और जिनमें अभी प्रारंभ नहीं हुआ है।
ऐसे कार्य को तीव्रता के साथ मानक अनुरूप पूर्ण कराया जाए और संबंधित अधिकारी पंचायत भवन का निरीक्षण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने स्कूल, पीएचसी, सब सेंटर ,खेल के मैदान पर अच्छे कार्य करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा जो ग्राम पंचायत सचिव पंचायत भवन के निर्माण कार्य में रुचि नहीं लेते हैं। उनको प्रतिकूल प्रविष्टि जारी के साथ-साथ उनका वेतन रोका जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 62 का टारगेट था 55 को क़िस्त मिली 7 आवासो के कार्य में उदासीनता पाए जाने पर जिला विकास अधिकारी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल निगम को निर्देश दिए कि हर घर जल नल योजना पर प्रभावी कार्य किया जाए कहीं भी किसी स्थल पर कोई टंकी टूटी हुई ना हो, जो मरम्मत योग्य हैं। उनकी तत्काल मरम्मत कराई जाए कहीं भी अनावश्यक रूप से पानी बहता हुआ नजर नहीं आना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की जून माह में खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया जा रहा है किसी भी राशन विक्रेता द्वारा राशन धारक को राशन कम ना दिया जाए अगर ऐसी कहीं से कोई शिकायत मिलती है तो ऐसे राशन विक्रेता पर कार्यवाही की जाए एक यूनिट पर 3 किलो गेहूं 2 किलो चावल दिया जा रहा है इससे कम देने वाले राशन विक्रेताओं का सत्यापन किया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि कोविड के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर भी जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, चश्मा बनाए जाने के संबंध में आदि संबंधित योजनाओं पर बल देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा गोल्डन कार्ड अधिक से अधिक बनाए जाएं और स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जाए।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तत्काल गड्ढा खुदान की प्रकृति कि संबंधित विभाग वन विभाग में रिपोर्ट प्रस्तुत करें और जिसको जो लक्ष्य मिला है। उसके साथ इसकी खड्डा खुदान होना चाहिए इसमें किसी विभाग की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने सोशल विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की उन्होंने कहा पात्रता की योजना पहुंचने चाहिए और जन-जन को संबंधित योजना की जानकारी हो। जिससे कि लाभार्थी लाभ परक योजना का लाभ ले सके। इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके टंडन, मुख्य विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, जिला विकास अधिकारी हुबलाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।