बुधवार, 9 जून 2021

फ्रांस के राष्ट्रपति के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ा

पेरिस। वाॅक अबाउट सेशन के दौरान हुई भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने अचानक से फ्रांस के राष्ट्रपति के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिससे लोगों में सन्नाटा पसर गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़कर जमीन पर बैठा दिया और उसे वहां से दूर ले गए। इस मामले में अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया।दरअसल साउथ ईस्टर्न फ्रांस के ड्रोन क्षेत्र में वाॅक अबाउट सेशन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रोन भी शामिल हुए थे। आयोजन में अनेक लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल एक व्यक्ति ने भीड़ में से निकलकर तत्परता दिखाते हुए राष्ट्रपति के गाल पर तमाचा जड़ दिया। अचानक हुए इस समूचे घटनाक्रम से आयोजन में सनसनी सी दौड़ गई और कार्यक्रम में बुरी तरह से सन्नाटा पसर गया।

इसी बीच राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही थप्पड़ मारने वाले युवक को पकड़कर जमीन पर बैठा दिया और एमैनुएल मैक्रों को वहां से दूर ले गए। बताया गया है कि इस मामले में अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार्यक्रम में जमा हुई भीड़ में एक व्यक्ति हरे रंग की टी-शर्ट में वहां मौजूद था और चेहरे पर मास्क लगा रखा था और उसने चश्मा भी पहन रखा था। जैसे ही राष्ट्रपति इस व्यक्ति के करीब पहुंचे यह शख्स डाउन विद मैक्रोनिया कह कर चिल्लाने लगा और उसने राष्ट्रपति के चेहरे पर थप्पड़ मार दी। उसी वक्त 2 सुरक्षाकर्मियों ने इस शख्स को पकड़ लिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाकर्मी तुरंत राष्ट्रपति को वहां से हटाते हैं और दूर ले जाते हैं।

रूस: आईसीयू में आग लगने से 3 की मौत, 11 झुलसे

रियाजान। रूस के मध्यवर्ती शहर रियाजान में सेमाशको अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बुधवार तड़के आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य झुलस गये। क्षेत्रीय प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि रियाजान क्षेत्रीय आपात स्थिति मंत्रालय के अनुसार तड़के 3:36 बजे सेमाशको अस्पताल में आग लग गयी। इस भीषण आग की चपेट में आकर दो लोग अस्पताल के अंदर और एक व्यक्ति की एंबुलेंस में मौत हो गयी। हादसे में 11 लोग झुलस गये हैं। जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है।

कृषि कानून निरस्त, आंदोलन से जुड़े मुद्दे का समाधान

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक बयान को लेकर बुधवार को उनके इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस का कहना है कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना ही किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दे का एकमात्र समाधान है। एक दिन पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तोमर मंगलवार को मध्य प्रदेश में कहा था कि सरकार आंदोलनकारी किसानों के साथ कृषि कानूनों को निरस्त करने के अलावा अन्य विकल्पों पर बात करने को तैयार है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान 500 किसानों की मौत होने के दावे वाले हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ”खेत-देश की रक्षा में तिल-तिल मरे हैं किसान, पर ना डरे हैं किसान, आज भी खरे हैं किसान।” 
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने तोमर के बयान को लेकर कहा, ”किसान को भीख नहीं, न्याय चाहिए। किसान को अहंकार नहीं, अधिकार चाहिए। घमंड के सिंहासन से उतरिए, राजहठ छोड़िए, तीनों काले क़ानून ख़त्म करना ही एकमात्र रास्ता है।” उन्होंने कहा, ”हमारी मांग है कि नरेंद्र तोमर जी को कृषि मंत्री पद के इस्तीफा देना चाहिए। तीनों कानूनों को निरस्त किया जाना चाहिए क्योंकि इसके अलावा कोई दूसरा समाधान नहीं हो सकता।” गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से कई किसान संगठन दिल्ली के निकट कुछ स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की है।

सीबीआई ने एनसीआर में कई स्थानों पर छापेमारी की

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। सीबीआई ने वर्ष 2017-19 के बीच 466 करोड़ रूपये से अधिक सरकारी धन कथित रूप से यस बैंक में लगाने के मामले में दिल्ली तथा एनसीआर में कई स्थानों पर छापेमारी की। इससे पहले इस मामले में गौतम थापर, अवंथा रियल्टी तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी धन को कथित तौर पर यस बैंक में लगाने से जुड़े एक अन्य मामले में थापर के खिलाफ पहले ही जांच की जा रही है।

यह मामला बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामले में सीबीआई ने रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल, तापसी महाजन और उनकी कपंनियों ऑयस्टर बिल्डवैल प्रा.लि., अवंथा रियल्टी प्रा.लि. के खिलाफ तथा झाबुआ पॉवर लि. के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी की 27 मई 2021 को दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई के दल ने आरोपियों के परिसरों समेत दिल्ली और एनसीआर में कम से कम 15 स्थानों पर छापे मारे।

जिंदगी ऑरिजिनल श्रृंखला 25 जून को होगीं रिलीज

कविता गर्ग                    

मुंबई। ओटीटी मंच जी5 ने बुधवार को कहा कि जिंदगी ऑरिजिनल श्रृंखला ‘‘धूप की दीवार’’ 25 जून को रिलीज होगी। सजल अली और अहद रजा मीर अभिनीत “धूप की दीवार” सीमा पार की प्रेम कहानी है। इस श्रृंखला में भारत के ‘विशाल’ का किरदार मीर ने निभाया है और अली ने पाकिस्तान की ‘सारा’ की भूमिका निभाई है।कहानी के अनुसार इन दोनों ने अपने पिता को युद्ध में खोने के बाद अपनी जिंदगियां एक दूसरे से जुड़ी हुई पाई। दोनों किरदारों का दुःख उन्हें पास ले आता है और दोस्ती के बंधन में बांध देता है। अली ने इससे पहले श्रीदेवी की फिल्म “मॉम” और “बेहद” टेलीफिल्म में काम किया था। मीर को दर्शक “सम्मी” और “एहद ए वफ़ा” में देख चुके हैं। “धूप की दीवार” का निर्देशन हसीब हसन ने किया है और इसके लेखक उमरा अहमद हैं।

अजब: महिला ने 10 बच्चों को जन्म दिया, स्वास्थ्य

प्रिटोरिया। महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है, यह खबर चमत्कार से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि महिला पहले से जुड़वा बच्ची की मां है। दुनिया भर में ऐसा पहली बार हुआ है। एक साथ 10 बच्चे का जन्म थोड़ी अजीब जरूर लग रही है, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में 37 वर्षीय गोसियामे थमारा सिथोल नामक एक महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है। गोसियामे थमारा सिथोल ने 7 लड़कों और 3 लड़कियों को जन्म दिया है। हालांकि ये सब देखकर थमारा सिथोल खुद हैरान रह गई। जांच में डॉटर्स ने 6 बच्चों की उम्मीद जताई थी। गोसियामे थमारा सिथोल को इस बात की चिंता थी कि उनके बच्चे शायद जीवित न रह पाएं। हालांकि सभी बच्चे स्वस्थ हैं और अगले कुछ महीने इन्क्यूबेटरों में रखे जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोसियामे थमारा सिथोल का दावा है कि उन्होंने प्राकृतिक तरीके से ही गर्भधारण किया था, लेकिन बच्चों को जन्म देना उनके लिए आसान नहीं था। क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पैरों में काफी दर्द और हार्टबर्न की समस्या का करना पड़ा।गोसियामे थमारा सिथोल के दावे की पुष्टि अभी तक किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ या गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा नहीं की गई है। अगर ये दावा सही साबित होता है, तो एक ही प्रेग्नेंसी में 10 बच्चों को जन्म देना वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है। बता दें कि सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड माली की हलीमा सिस्से के नाम है। हलीमा सिस्से ने मई महीने में मोरक्को के एक अस्पताल में 9 बच्चों को जन्म दिया था।

सपा का 12 सूत्रीय मांग ज्ञापन एसडीएम के नाम

 विनोद कुमार गुप्ता   

बलिया/सिकन्दरपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय तहसील पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि क्रय केंद्रों पर जो भी किसान अपना गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। उसे अनिवार्य रूप से खरीदा जाए। क्रय केंद्रों की संख्या हर ब्लाक में बढ़ाई जाए। सरकार द्वारा एक किसान को 50 कुंतल ही गेहूं बेचने की बाध्यता को खत्म कर दिया जाए। खरीद दरौली घाट पर बन रहा पक्का पुल का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाए। क्षेत्रीय प्रतिनिधि के उदासीनता के कारण समय से पहले बंद हुए पीपा पुल के कारणों की जांच कराई जाय। तहसील में अग्निशमन स्टेशन की स्थापना होने के बावजूद भी निर्माण नहीं हो रहा है उसे तत्काल निर्माण कराया जाए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर को कोविड अस्पताल बनाया जाए। ग्रामीण अंचलों में कोरोना की जांच तेज की जाए। सिकंदरपुर में बिजली व्यवस्था सप्लाई 20 घंटे अनिवार्य किया जाए। गेहूं क्रय की समय सीमा 15 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई किए जाए। पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ रही वृद्धि को रोका जाए तथा ग्राम सभा पुर के चकरा गांव में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी लग गया है, जिसकी निकासी की व्यवस्था कराया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए मांग किया कि यदि गेहूं खरीद सुचारू रूप से नहीं की जाएगी तो किसान अपने गेहूं तहसील में लाकर गिरा देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव, अनंत मिश्रा, विवेक सिंह, दिनेश चौधरी, बृजेश यादव, राम अवध यादव, विशाल यादव, सीपी यादव, अशोक यादव, अनिल पासवान, गुड्डू पाठक, रामाशीष यादव आदि लोग शामिल रहे।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...