बुधवार, 9 जून 2021

अजब: महिला ने 10 बच्चों को जन्म दिया, स्वास्थ्य

प्रिटोरिया। महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है, यह खबर चमत्कार से कम नहीं है। बताया जा रहा है कि महिला पहले से जुड़वा बच्ची की मां है। दुनिया भर में ऐसा पहली बार हुआ है। एक साथ 10 बच्चे का जन्म थोड़ी अजीब जरूर लग रही है, लेकिन ऐसा सच में हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में 37 वर्षीय गोसियामे थमारा सिथोल नामक एक महिला ने एक साथ 10 बच्चों को जन्म दिया है। गोसियामे थमारा सिथोल ने 7 लड़कों और 3 लड़कियों को जन्म दिया है। हालांकि ये सब देखकर थमारा सिथोल खुद हैरान रह गई। जांच में डॉटर्स ने 6 बच्चों की उम्मीद जताई थी। गोसियामे थमारा सिथोल को इस बात की चिंता थी कि उनके बच्चे शायद जीवित न रह पाएं। हालांकि सभी बच्चे स्वस्थ हैं और अगले कुछ महीने इन्क्यूबेटरों में रखे जाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोसियामे थमारा सिथोल का दावा है कि उन्होंने प्राकृतिक तरीके से ही गर्भधारण किया था, लेकिन बच्चों को जन्म देना उनके लिए आसान नहीं था। क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पैरों में काफी दर्द और हार्टबर्न की समस्या का करना पड़ा।गोसियामे थमारा सिथोल के दावे की पुष्टि अभी तक किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ या गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा नहीं की गई है। अगर ये दावा सही साबित होता है, तो एक ही प्रेग्नेंसी में 10 बच्चों को जन्म देना वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है। बता दें कि सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड माली की हलीमा सिस्से के नाम है। हलीमा सिस्से ने मई महीने में मोरक्को के एक अस्पताल में 9 बच्चों को जन्म दिया था।

सपा का 12 सूत्रीय मांग ज्ञापन एसडीएम के नाम

 विनोद कुमार गुप्ता   

बलिया/सिकन्दरपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय तहसील पहुंचकर महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में उन्होंने मांग किया है कि क्रय केंद्रों पर जो भी किसान अपना गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं। उसे अनिवार्य रूप से खरीदा जाए। क्रय केंद्रों की संख्या हर ब्लाक में बढ़ाई जाए। सरकार द्वारा एक किसान को 50 कुंतल ही गेहूं बेचने की बाध्यता को खत्म कर दिया जाए। खरीद दरौली घाट पर बन रहा पक्का पुल का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाए। क्षेत्रीय प्रतिनिधि के उदासीनता के कारण समय से पहले बंद हुए पीपा पुल के कारणों की जांच कराई जाय। तहसील में अग्निशमन स्टेशन की स्थापना होने के बावजूद भी निर्माण नहीं हो रहा है उसे तत्काल निर्माण कराया जाए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर को कोविड अस्पताल बनाया जाए। ग्रामीण अंचलों में कोरोना की जांच तेज की जाए। सिकंदरपुर में बिजली व्यवस्था सप्लाई 20 घंटे अनिवार्य किया जाए। गेहूं क्रय की समय सीमा 15 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई किए जाए। पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ रही वृद्धि को रोका जाए तथा ग्राम सभा पुर के चकरा गांव में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर पानी लग गया है, जिसकी निकासी की व्यवस्था कराया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए मांग किया कि यदि गेहूं खरीद सुचारू रूप से नहीं की जाएगी तो किसान अपने गेहूं तहसील में लाकर गिरा देंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन व शासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव, अनंत मिश्रा, विवेक सिंह, दिनेश चौधरी, बृजेश यादव, राम अवध यादव, विशाल यादव, सीपी यादव, अशोक यादव, अनिल पासवान, गुड्डू पाठक, रामाशीष यादव आदि लोग शामिल रहे।

हादसा: 17 की मौत, 5 लोग गंभीर रुप से घायल

सुनील पुरी  

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना सचेंडी के किसान नगर में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां भारत गैस एजेंसी के सामने विपरीत दिशा से आ रही सवारियों से भरी टेंपो से मां पीतांबरा ट्रैवल्स की डबल डेकर एसी बस टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे खाई में पलट गई। लगभग तीस मिनट बाद राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाई से घायलों को निकाल कर लोडर की सहायता से हैलट पहुंचाया।एक गंभीर घायल की हैलट में इलाज के दौरान 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस कानपुर से इटावा की ओर जा रहा थी। मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।

हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख जताया। इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर हरसभाव मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने का भी निर्देश दिया गया है।

सांसद से ऐम्स अस्पताल की शाखा खोलने की मांग

सुनील पुरी  
काशीपुर। ऐम्स (एयूएमएस) अस्पताल की शाखा काशीपुर में खोलने को लेकर काशीपुर डेवलपमेंट फार्म के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन लोकसभा सांसद को सौंपा है। बता दें कि काशीपुर डेवलोपमे,न्ट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई ने लोकसभा सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर काशीपुर में ऐम्स ए एम यू एस अस्पताल की शाखा खोलें जाने की मांग की है। उन्होंने लोकसभा सांसद अजय भट्टे को दिए पत्र में कहा है किकुमाऊँ के समस्त मुख्य शहरों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं व प्रस्तावित हैं। 
काशीपुर में एआईएएमएस के खुलने से कुमाऊँ के एक बढ़े हिस्से में जहाँ चिकित्सा सेवा की बहुत ज़रूरत हैं और जनता  को लाभ पहुँचेगा। काशीपुर जहाँ विकास हेतू बहुत बढ़ा लैंड बैंक उपलब्ध हैं। काशीपुर जो कि भौगोलिक दृष्टि से भी व सड़क. ट्रेन आदि आवागमन से उपयुक्त स्थान हैं में AIMS की स्थापना प्रदेश के लिये तथा कुमाऊँ के लिये बहुत लाभदायक होगा। दिल्ली से निकट होने से भी इस का काशीपुर में खुलने से विशेषज्ञों की उपलब्धता में आसानी होगी। इस मोके पर राजीव घाई, डॉक्टर रवि सिंघल , भाजपा ज़िलाध्यक्ष शिव अरोरा, गुरविंदर सिंह चंडोक , महापोर ऊषा चौधरी , दिलप्रीत सेठी, उमेश जोशी , खलेंद्र चौधरी, राजीव परनामी , नगरअध्यक्ष बिस्ट , प्रशांत पंडित आदि लोग मोजूद रहे।

16 लोगों के परिवारों को दो-दो लाख का मुआवजा

सुनील श्रीवास्तव   
अलीगढ़। अलीगढ़ जिले में एक नहर में फेंकी गई जहरीली शराब पीने से मारे गए बिहार निवासी 16 ईट भट्ठा मजदूरों के परिवारों को भट्ठा मालिकों ने दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि जिला प्रशासन ने तीन अलग-अलग स्थानों पर जहरीली शराब पीने से मारे गए कुल 16 ईंट भट्ठा श्रमिकों की मौत का मामला जवां और अकराबाद थाना क्षेत्रों में स्थित दो ईंट भट्टों के मालिकों तक पहुंचाया था।
पहला मामला जवां थाना क्षेत्र के रोहेरा गांव में हुआ था जबकि दूसरा और तीसरा मामला अकराबाद थाना क्षेत्र के कोरडियागंज गांव के पास पेश आया था। जिला प्रशासन के मुताबिक नहर में फेंकी गई शराब पीने से मरने वाले श्रमिक बिहार के रहने वाले थे लिहाजा उत्तर प्रदेश में उन्हें मुख्यमंत्री किसान राहत कोष से मुआवजा नहीं दिया जा सकता था।
उनका मामला बिहार सरकार के पास भेजा गया है, मगर पीड़ित परिवारों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ईंट भट्ठा मालिकों से कहा कि वे मानवता के आधार पर अपने इन कर्मियों के परिजन के लिए कुछ करें। इस बीच, पुलिस ने अकराबाद में मिलावटी शराब की फैक्ट्री संचालित करने वाले 15-15 हजार रुपये के इनामी रविंद्र यादव को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले में पिछले दिनों जहरीली शराब से हुई बड़ी संख्या में मौतों के मामले में दर्ज 17 मुकदमों में वांछित कुल 62 लोगों को अब तक गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।

झटका: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा का दामन थामा

हरिओम उपाध्याय  
नई दिल्ली। लंबे समय से कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री और युवा नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।बलूनी ने इस अवसर पर कहा, ‘‘भाजपा की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर जितिन प्रसाद भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं।’’ इसके बाद गोयल ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जितिन प्रसाद युवा नेता हैं जो जमीन से जुड़े हैं और लोकप्रिय भी हैं। ऐसे कद्दावर नेता की मैं उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ी भूमिका देखता हूं।
भाजपा में शामिल होने के बाद प्रसाद ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री मोदी, शाह और नड्डा को धन्यवाद देते हुए प्रसाद ने कहा कि उन्होंने बहुत विचार-मंथन के बाद यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज से मेरे राजनीतिक जीवन का एक नया अध्याय शुरु हो रहा है।’’ भगवा दल में शामिल होने की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने अनुभव किया कि अगर देश में असली मायने में कोई राजनीतिक दल है तो वह भाजपा ही है।

उन्होंने कहा, ‘‘बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र विशेष के होकर रह गए हैं। आज देश हित के लिए कोई दल और नेता सबसे उपयुक्त है और वह मजबूती के साथ खड़ा है तो वह भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।’’ प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नि:स्वार्थ भाव से भारत की सेवा कर रहे हैं और सभी चुनौतियों का डट कर मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह जिस नये भारत का निर्माण कर रहे हैं उसमें मुझे भी छोटा सा योगदान आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए करने को मिलेगा।

राहत: यूपी में वायरस रिकवरी दर 98 प्रतिशत रही

संदीप मिश्र   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंद पड़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच पाॅजीटिविटी दर शून्य दशमलव तीन प्रतिशत रह गई है जबकि तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीजों के चलते रिकवरी दर 98 प्रतिशत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम -09 की बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी का असर कम हुआ है। सभी जिलों में स्थिति नियंत्रण में है। पॉजिटिविटी दर मात्र 0.3 प्रतिशत रह गई है, जबकि रिकवरी दर बेहतर होकर 98 फीसदी हो गया है। प्रदेश में कुल 12,959 कोरोना मरीजों का उपचार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 709 नए केस आए हैं। इसी अवधि में 1,706 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक कुल 16 लाख 66 हजार लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।उन्होने कहा कि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के संतोषप्रद परिणाम मिल रहे हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 89 हजार 809 टेस्ट हुए। इसमें 129000 सैम्पल आरटीपीसीआर के माध्यम से जांचे गए। अब तक यहां 05 करोड़ 21 लाख 19 हजार 163 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 24 घंटे में चार लाख 30 हजार 617 लोगों को टीका-कवर मिला है, इनमें से दो लाख 29 हजार 994 लोग 18 से 44 आयु वर्ग के हैं। प्रदेश में अब तक दो करोड़ 11 लाख 50 हजार 258 वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। उन्होने कहा कि आगामी 21 जून से सभी आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने से अभियान को और गति मिलेगी।निजी अस्पतालों को सीधे टीका खरीदने की अनुमति दी गई है। उनसे भी समन्वय बनाया जाए। जिन औद्योगिक समूहों ने वैक्सीनेशन में सहयोग की इच्छा जताई है, उन्हें यथासंभव पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाए। योगी ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो रहा है। इस समय इंसेफेलाइटिस जैसी जल जनित बीमारियों के प्रसार का खतरा है।

हमें बिना देरी किये बचाव और रोकथाम के काम तेज करना होगा। सर्विलांस को बेहतर करने के विशेष प्रयास हों। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्राम्य विकास और बाल विकास पुष्टाहार आदि विभाग एक्टिव रहें। उन्होने लोगो को चेताया कि कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण कम हुआ है।

स्थिति सामान्य हो रही है। ऐसे में हर प्रदेशवासी की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। हमें यह समझना होगा कि वायरस कमजोर हुआ है, खत्म नहीं हुआ। संक्रमण कम हुआ है, पर जरा सी लापरवाही संक्रमण को फिर बाधा सकती है। सभी लोग मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड बचाव के व्यवहार को जीवनशैली में शामिल करें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। भीड़ से बचें। पुलिस बल सक्रिय रहे।

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...