बुधवार, 9 जून 2021

मुंबई: कैटरीना को लेकर फिल्म बना सकती हैं जोया

कविता गर्ग           

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक जोया अख्तर अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री कैटरीना कैफ को लेकर एक फिल्म बना सकती हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि जोया अख्तर ने रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ को एक फिल्म में कास्ट करने का मन बनाया है। जोया अख्तर ने रणवीर सिंह के साथ दिल धड़कने दो और गली ब्वॉय बनायी है। जबकि उन्होंने कैटरीना के साथ जिंदगी न मिलेगी दोबारा में काम किया है।

बताया जा रहा है कि जोया अख्तर ने जब कैटरीना कैफ के लिए अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने तुरंत ही हां कह दी। बताया जा रहा है कि ‘जोया अख्तर की फिल्म में कैटरीना कैफ का बहुत ही पावरफुल रोल है। कैटरीना कैफ फिल्म में रणवीर सिंह की जिंदगी का अहम हिस्सा होंगी। यदि सबकुछ सही रहा तो रणवीर सिंह और कैटरीना कैफ की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकती है।

नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचें पेट्रोल-डीजल के दाम

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम बुधवार को फिर बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार महानगरों में पेट्रोल 25 पैसे तक और डीजल 27 पैसे तक महंगा हुआ। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल कीमत बुधवार को 25-25 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.56 रुपये और 86.47 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। गत चार मई से अब तक 21 दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए हैं जबकि शेष 16 दिन कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल 5.16 रुपये तथा डीजल 5.74 रुपये महंगा हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 101.76 रुपये, चेन्नई में 23 पैसे महंगा होकर 96.94 रुपये और कोलकाता में 24 पैसे महंगा होकर 95.52 रुपये प्रति लीटर हो गया।
डीजल मुंबई में 27 पैसे, चेन्नई में 23 पैसे और कोलकाता में 25 पैसे महंगा हुआ। एक लीटर डीजल की कीमत मुंबई में 93.85 रुपये कोलकाता में 89.32 रुपये और चेन्नई में 91.15 रुपये हो गई। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।

विश्व में कोरोना से 37.45 लाख लोगों की मौंत हुईं

वाशिंगटन डीसी। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप जारी है और अब तक इससे करीब 17.39 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि करीब 37.45 लाख लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 करोड़ 38 लाख 96 हजार 270 हो गयी है। जबकि 37 लाख 44 हजार 795 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है।विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है। यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 33 लाख 90 हजार 694 हो गयी है और 5,98,323 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी है। 
दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में 92,596 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 90 लाख 89 हजार 069 हो गया। इस दौरान एक लाख 62 हजार 664 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 75 लाख 04 हजार 126 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 72,287 और घट कर अब 12 लाख 31 हजार 415 रह गये हैं। इस दौरान 2219 और मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 53 हजार 528 हो गयी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है। इस देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.70 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि करीब 4.77 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 57.81 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.10 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना प्रभावितों के मामले में तुर्की रूस से आगे निकल गया है और यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 53 लाख हो गयी है और 48,341 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50.86 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.22 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 45.44 लाख से अधिक हो गयी है और 1.28 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के मामले में ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 42.35 लाख से अधिक हो गयी है और 1.26 लाख से अधिक लाेगों की जान जा चुकी है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अर्जेंटीना ने जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है। अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40.08 लाख से अधिक हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 82,667 है।
जर्मनी में वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 37.12 लाख से अधिक हो गई है और 89,434 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से 37.11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 80,309 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 36.11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 92,923 लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच ईरान ने पोलैंड को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल गया है। ईरान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.80 लाख से ज्यादा हो गयी है तथा मृतकों का आंकड़ा 81,362 पहुंच गया है। पोलैंड में कोरोना से 28.75 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 74,255 लोग जान गंवा चुके हैं।
मैक्सिको में कोरोना से 24.38 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यह देश मृतकों के मामले विश्व में चौथे स्थान पर है जहां अभी तक इस वायरस के संक्रमण से करीब 2.289 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 22.76 लाख से अधिक है और 53,420 लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 19.85 लाख पहुंच गयी है, जबकि 1.86 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इंडोनेशिया में भी कोरोना संक्रमण के मामले 18.69 लाख के पार पहुंच गये हैं जबकि 51,999 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से 17.04 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं और 57,183 लोगों की मौत हो चुकी है। नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 16.93 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और यहां इस महामारी से 17,972 लोगों की मौत हो चुकी है।
चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और यहां इस महामारी से 30,193 लोग जान गंवा चुके हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 9.35 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21,453 मरीजों की मौत हो चुकी है। अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है जहां 8.15 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 12,913 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से स्थिति खराब है।

बरेली: 9 नए कोरोना संक्रमित मिलें, धीमी हुईं रफ्तार

संदीप मिश्र                    
बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती जा रही है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमितों को स्थितिवार होम आइसोलेशन व कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 6140 जांचे की गई। जिसमें 6131 लोग निगेटिव आए है। वहीं, बीएसएल-3 लैब से 4603 लोगों की जांच आई। वहीं, जिले में कोई मौत न होने के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।
74 प्रतिशत युवा और 82 प्रतिशत बुजुर्ग ने लगवाई वैक्सीन।
कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन कराने के लिए युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का भी जोश बढ़ता जा रहा है। टीकाकरण केंद्रों पर युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में भी टीका लगवाने को लेकर उत्साह दिखाई दिया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह के मुताबिक मंगलवार को जिले में 10,141 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया।

विश्वविद्यालयों की परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

संदीप मिश्र                      
बरेली। शासन ने विश्वविद्यालयों की परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एक विषय का एक प्रश्नपत्र तैयार करने और एक से डेढ़ घंटे में परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। प्रश्नपत्र किस तरह से तैयार होंगे, इसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के कुलपतियों पर छोड़ दी है। अब रुहेलखंड विश्वविद्यालय परीक्षा समिति के साथ बैठक कर परीक्षाओं को लेकर निर्णय लेगा। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय पहली बार नए तरीके से (इनोवेटिव) प्रश्नपत्र तैयार करेगा। इस दौरान कोरोना के हालात, छात्रों की पढ़ाई समेत अन्य बातों का ध्यान रखा जाएगा।शासन के निर्देशानुसार स्नातक व स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा। द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं भी होंगी। 
परीक्षाओं के अंक के आधार पर ही प्रथम वर्ष में प्रोन्नत छात्रों को अंक दिए जाएंगे। कुलपति ने बताया कि एक विषय में सभी प्रश्नपत्रों को शामिल करने के दौरान ध्यान रखा जाएगा कि छात्रों की तैयारी कितनी है। इसके लिए परीक्षा समिति की राय ली जाएगी।बहुविकल्पीय के साथ विस्तृत प्रश्न भी पूछे जाएंगे। विस्तृत प्रश्नों की संख्या भी आधी की जा सकती है। मौखिक परीक्षाएं ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए हैं, इसको लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बार भी प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा। अगले वर्ष द्वितीय वर्ष की परीक्षा के आधार पर अंक निर्धारित किए जाएंगे।
कोरोना की वजह से दूसरे केंद्र भी बनाए जाएंगे
कोरोना के चलते शासन ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में दूसरे केंद्रों में भी परीक्षा करायी जा सकती हैं। इससे स्वच्छ परीक्षा भी हो सकेगी। स्वकेंद्र में कई बार शिक्षक विद्यार्थियों की बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल करने में मदद कर देते थे। 
इस पर लगाम लगेगी। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने 327 परीक्षा केंद्र बनाए थे जिसमें छात्राओं के सभी स्वकेंद्र बनाए गए थे। बीएएमएस की परीक्षा न होने से छात्र परेशान हैं। कई छात्र विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को भी दो छात्र परीक्षाओं के बारे में जानकारी करने परीक्षा नियंत्रक के दफ्तर पहुंचे तो उन्हें शासन के दिशा-निर्देशों का इंतजार करने के लिए कहा गया। अब शासन ने भी सेमेस्टर परीक्षाओं व उनके अंक निर्धारण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएएमएस की कुछ परीक्षाओं का आयोजन करा लिया था लेकिन कोरोना के चलते बची परीक्षाओं पर रोक लगा दी गई थी। अब नए दिशा-निर्देशों के तहत निर्णय लिया जाएगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-298 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, जून 10, 2021
3. शक-1984, ज्येठ, कृष्ण-पक्ष, तिथि- अमावस्या, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:45, सूर्यास्त 07:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -22 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...