बुधवार, 9 जून 2021
रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण कार्य का जायजा लिया
बागपत: डीएम ने निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की
फ्रांस के राष्ट्रपति के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ा
पेरिस। वाॅक अबाउट सेशन के दौरान हुई भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने अचानक से फ्रांस के राष्ट्रपति के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया। जिससे लोगों में सन्नाटा पसर गया। राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को पकड़कर जमीन पर बैठा दिया और उसे वहां से दूर ले गए। इस मामले में अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया।दरअसल साउथ ईस्टर्न फ्रांस के ड्रोन क्षेत्र में वाॅक अबाउट सेशन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रोन भी शामिल हुए थे। आयोजन में अनेक लोगों की भीड़ थी। इसी दौरान कार्यक्रम में शामिल एक व्यक्ति ने भीड़ में से निकलकर तत्परता दिखाते हुए राष्ट्रपति के गाल पर तमाचा जड़ दिया। अचानक हुए इस समूचे घटनाक्रम से आयोजन में सनसनी सी दौड़ गई और कार्यक्रम में बुरी तरह से सन्नाटा पसर गया।
इसी बीच राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ही थप्पड़ मारने वाले युवक को पकड़कर जमीन पर बैठा दिया और एमैनुएल मैक्रों को वहां से दूर ले गए। बताया गया है कि इस मामले में अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कार्यक्रम में जमा हुई भीड़ में एक व्यक्ति हरे रंग की टी-शर्ट में वहां मौजूद था और चेहरे पर मास्क लगा रखा था और उसने चश्मा भी पहन रखा था। जैसे ही राष्ट्रपति इस व्यक्ति के करीब पहुंचे यह शख्स डाउन विद मैक्रोनिया कह कर चिल्लाने लगा और उसने राष्ट्रपति के चेहरे पर थप्पड़ मार दी। उसी वक्त 2 सुरक्षाकर्मियों ने इस शख्स को पकड़ लिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि सुरक्षाकर्मी तुरंत राष्ट्रपति को वहां से हटाते हैं और दूर ले जाते हैं।
रूस: आईसीयू में आग लगने से 3 की मौत, 11 झुलसे
रियाजान। रूस के मध्यवर्ती शहर रियाजान में सेमाशको अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बुधवार तड़के आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य झुलस गये। क्षेत्रीय प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि रियाजान क्षेत्रीय आपात स्थिति मंत्रालय के अनुसार तड़के 3:36 बजे सेमाशको अस्पताल में आग लग गयी। इस भीषण आग की चपेट में आकर दो लोग अस्पताल के अंदर और एक व्यक्ति की एंबुलेंस में मौत हो गयी। हादसे में 11 लोग झुलस गये हैं। जिनमें से कुछ की हालत नाजुक है।
कृषि कानून निरस्त, आंदोलन से जुड़े मुद्दे का समाधान
सीबीआई ने एनसीआर में कई स्थानों पर छापेमारी की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सीबीआई ने वर्ष 2017-19 के बीच 466 करोड़ रूपये से अधिक सरकारी धन कथित रूप से यस बैंक में लगाने के मामले में दिल्ली तथा एनसीआर में कई स्थानों पर छापेमारी की। इससे पहले इस मामले में गौतम थापर, अवंथा रियल्टी तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अधिकारियों ने बताया कि सरकारी धन को कथित तौर पर यस बैंक में लगाने से जुड़े एक अन्य मामले में थापर के खिलाफ पहले ही जांच की जा रही है।
यह मामला बैंक के पूर्व प्रमुख राणा कपूर से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मामले में सीबीआई ने रघुबीर कुमार शर्मा, राजेंद्र कुमार मंगल, तापसी महाजन और उनकी कपंनियों ऑयस्टर बिल्डवैल प्रा.लि., अवंथा रियल्टी प्रा.लि. के खिलाफ तथा झाबुआ पॉवर लि. के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला बैंक के मुख्य सतर्कता अधिकारी आशीष विनोद जोशी की 27 मई 2021 को दी गई शिकायत पर दर्ज किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई के दल ने आरोपियों के परिसरों समेत दिल्ली और एनसीआर में कम से कम 15 स्थानों पर छापे मारे।
जिंदगी ऑरिजिनल श्रृंखला 25 जून को होगीं रिलीज
कविता गर्ग
मुंबई। ओटीटी मंच जी5 ने बुधवार को कहा कि जिंदगी ऑरिजिनल श्रृंखला ‘‘धूप की दीवार’’ 25 जून को रिलीज होगी। सजल अली और अहद रजा मीर अभिनीत “धूप की दीवार” सीमा पार की प्रेम कहानी है। इस श्रृंखला में भारत के ‘विशाल’ का किरदार मीर ने निभाया है और अली ने पाकिस्तान की ‘सारा’ की भूमिका निभाई है।कहानी के अनुसार इन दोनों ने अपने पिता को युद्ध में खोने के बाद अपनी जिंदगियां एक दूसरे से जुड़ी हुई पाई। दोनों किरदारों का दुःख उन्हें पास ले आता है और दोस्ती के बंधन में बांध देता है। अली ने इससे पहले श्रीदेवी की फिल्म “मॉम” और “बेहद” टेलीफिल्म में काम किया था। मीर को दर्शक “सम्मी” और “एहद ए वफ़ा” में देख चुके हैं। “धूप की दीवार” का निर्देशन हसीब हसन ने किया है और इसके लेखक उमरा अहमद हैं।
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ
'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ गणेश साहू कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...