सोमवार, 7 जून 2021

अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। नवागत जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री रविवार को स्वरूपरानी अस्पताल एवं आईसीसीसी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी में बच्चों के लिए बन रहे आईसीयू कोविड वार्ड के बारे में जानकारी लेते हुए पूछा कि क्या-क्या काम हो गये है और क्या-क्या काम अभी बाकी है ? उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. एस पी सिंह से कहा कि बच्चों के आईसीयू कोविड वार्ड के कार्य को तत्काल पूर्ण करायें। 
उन्होंने कहा कि वार्ड को तैयार करने में एवं व्यवस्था के सम्बंध में यदि किसी चीज की और आवश्यकता हो, तो तत्काल उसका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे कि उसके लिए तत्काल कार्रवाई की जा सके और व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न होने पायें। जिलाधिकारी ने अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में मशीन रखने के लिए बनाये जा रहे प्लेटफार्म को देखा तथा उसमें आवश्यक संशोधन करने के लिए कार्यदायी संस्था एनएचआई को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने स्वरूपरानी में बने कोविड अस्पताल को भी देखा तथा वहां भर्ती मरीजों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि भर्ती मरीजों की उचित चिकित्सा व्यवस्था सहित खान-पान की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहें। जिलाधिकारी ने मेडिकल कालेज के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि अब कोविड मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है। इसको ध्यान में रखते हुए नाॅन कोविड मरीजों के लिए भी समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे कि अस्पताल में आने वाले नाॅन कोविड मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उनका भी समुचित उपचार हो सके। उन्होंने स्मार्ट सिटी योजना के तहत बन रहे स्वरूपरानी अस्पताल के गेट के निर्माण कार्य के बारे में भी जानकारी लेते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।स्वरूपरानी अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी आईसीसीसी पहुंचकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा कंट्रोल रूम के द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। 
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि यहां पर हो रहे वैक्सीनेशन विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन के बारे में आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से जानकारी ली जाती है। जिलाधिकारी ने ड्यू लिस्ट के अनुसार वैक्सीनेशन कराने तथा अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किये जाने के साथ-साथ वैक्सीनेशन की संख्या को और अधिक बढ़ाये जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने होम आइशोलेशन में रह रहे लोगो के बारे में जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि होम आईशोलेशन में रहे रहे लोगो से प्रतिदिन फोन करके उनसे जानकारी ली जाती है तथा मेडिकल किट एवं दवाओं के उपयोग के बारे में भी नियमित रूप से उनसे पूछा जाता है। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री अशोक कुमार कनौजिया, एडीएम प्रशासन श्री वी एस दूबे, सिटी मजिस्टेªट श्री रजनीश मिश्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनपद की पहली चौकी, हाईटेक कैमरों से लैस किया

अतुल त्यागी                 
हापुड़। जनपद की यह पहली चौकी होगी। जिसे हाईटेक कैमरों से लैस किया गया है। मॉडल पुलिस चौकी ततारपुर को हाईटेक कैमरों से लैस बनाया गया है। ताकि अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। दूर-दूर तक अपराधी कैमरों की निगरानी में कैद हो सके आसपास के इलाके के लिए चौकी बनने से गर्भ की बात यह है। अब अपराधी किसी भी सूरत में बचकर नहीं निकल सकेंगे कैमरों की निगरानी में आना-जाना होगा। जनपद पुलिस प्रशासन की सराहनीय पहल थाना देहात क्षेत्र का मामला।

सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएंगीं: पीएम

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी। उन्हें इसके लिए कुछ खर्च नहीं करना होगा। मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी वेव और इससे हमारी लड़ाई जारी है। दुनिया के अनेक देशों की तरह भारत भी इस लड़ाई के दौरान बड़ी पीड़ा से गुजरा है। हममें से कई लोगों ने अपने परिजनों और परिचितों को खोया है। ऐसे सभी परिवारों के साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं। बीते 100 साल में आई ये सबसे बड़ी महामारी है, त्रासदी है। 
इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने न देखी थी और न अनुभव की थी।मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी वैश्विक महामारी से हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ रहा है। कोविड अस्पताल बनाने से लेकर आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ाना, वेंटिलेटर बनाने से लेकर टेस्टिंग लैब का नेटवर्क तैयार करना हो। बीते सवा साल में ही देश में एक नया हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। दूसरी लहर के मिस-मैनेजमेंट और केंद्र की भूमिका पर सवाल उठने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों की मांग पर ही उन्हें कोरोना नियंत्रण और वैक्सीनेशन के अधिकार दिए गए।
एक अच्छी बात रही कि समय रहते राज्य पुनर्विचार की मांग के साथ फिर आगे आए। राज्यों की इस मांग पर हमने भी सोचा कि देशवासियों को तकलीफ न हो। सुचारु रूप से उनका वैक्सीनेशन हो। इसके लिए 16 जनवरी से अप्रैल अंत वाली व्यवस्था को फिर लागू किया जाए। आज ये फैसला लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था, उसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उठाएगी। ये व्यवस्था दो हफ्ते में लागू की जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार जरूरी तैयारी कर लेगी। संयोग है कि 21 जून को ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी है। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल उत्पादन का 75% हिस्सा खुद खरीदकर राज्य सरकार को मुफ्त देगी। किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन को कुछ भी खर्च नहीं करना होगा।

आंध्र प्रदेश: सरकार ने कर्फ्यू को 20 जून तक बढ़ाया

प्रमोद वेसले                
अमरावती। राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश में कोरोना का प्रकोप और बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्फ्यू की सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य में अब 20 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने अपने ताड़ीपल्ली स्थित कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सरकार ने कर्फ्यू को इस महीने के 20 तक बढ़ा दिया है। साथ ही छूट की अवधि भी बढ़ा दी है। वर्तमान में छूट का समय सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक था। अब 11 जून से छूट का समय बढ़ाकर दोपहर 2 बजे करने का निर्णय लिया गया। साथ ही सरकारी कार्यालय और व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे।

मुफ्त टीकाकरण की मांग को स्वीकार किया: कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त टीका मुहैया कराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा पर सोमवार को कहा कि यह ‘देर आए। लेकिन पूरी तरह दुरुस्त नहीं आए’ की तरह है। क्योंकि मुफ्त टीकाकरण की मांग को सरकार ने आंशिक रूप से स्वीकार किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश में पहले के टीकाकरण के कार्यक्रमों के बारे में टिप्पणी करके अतीत की चुनी हुई सरकारों और वैज्ञानिकों का अपमान किया है। 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पिछले कई महीनों में बार बार यह मांग रखी कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त टीका लगना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार ने इसे इनकार कर दिया। फिर उच्चतम न्यायालय ने मोदी और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस महासचिव ने कहा, ”फिलहाल खुशी है कि हर नागरिक को मुफ्त टीका मुहैया कराने की मांग सरकार ने आंशिक रूप से मान ली है। प्रधानमंत्री आज भी अपने मुंह मियां मिट्ठू बने। देर आए, लेकिन पूरी तरह दुरुस्त नहीं आए।” उन्होंने सवाल किया, ”छह महीने में टीकाकरण की तीन बार नीतियां बदलकर लाखों लोगों के जीवन को खतरे में डालने के लिए मोदी को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया जाए।
पहले के टीकाकरण कार्यक्रमों के संदर्भ में की गई प्रधानमंत्री की टिप्पणी का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा, ”आज आपने टीका बनाने वाले वैज्ञानिकों और अतीत की चुनी हुई सरकारों को अपमानित किया। देश 1970 में चेचक से मुक्त हो गया था। देश 2011 में पोलियो से मुक्त हो गया। हैजा और कई दूसरी बीमारियों से पहले ही मुक्ति पा ली गई थी। इस दौरान कांग्रेस की सरकारें थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि अब 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए राज्यों को 21 जून से मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में यह ऐलान भी किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने की सुविधा दीपावली तक बढ़ा दी गई है।

उछाल: नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

कविता गर्ग               
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और आईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़ते से सोमवार को सेंसेक्स 228 अंक के उछाल के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुस्त रुख के साथ खुलने के बाद अंत में 228.46 अंक या 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,328.51 अंक पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चस्तर है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 81.40 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,751.65 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक चार प्रतिशत चढ़ गया। 
एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और डॉ. रेड्डीज के शेयरों में गिरावट आई। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ”कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी के बाद राज्यों ने कारोबारी अंकुशों को हटाना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि निजी बैंकों, वाहन और आईटी कंपनियों के शेयरों में अच्छा लाभ देखने को मिला। अन्य एशियाई बाजारों चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 71.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

300 लड़कियों की खरीद-फरोख्त, बहू भी बेच दी

सुनील पुरी   
बाराबंकी। शादी के लिए 300 से अधिक लड़कियों की खरीद फरोख्त कर चुके एक शख्स ने बहू का सौदा 80,000 रुपये में कर दिया। गुजरात से आठ लोग आए और डील फाइनल कर दी। पैसों का भुगतान भी कर दिया। पुलिस ने युवती को खरीदने वाले गुजरात निवासी आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ मानव तस्करी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। युवती को उसके पति के सुपुर्द कर दिया गया है।
एएसपी नॉर्थ अवधेश सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 12बजे एक युवक ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी को उसके पिता ने गुजरात के लोगों के हाथ 80,000 में बेच दिया है।
रेलवे स्टेशन पर पकड़ा
पति की सूचना पर पुलिस बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची और युवती को बरामद कर उसे खरीद कर ले जा रहे आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अहमदाबाद के थाना उमेड़ा के आडेव आदिनाथ नगर के साहिल पंचा,पप्पू भाई शर्मा, अपूर्व पंचा, गीता बेन, नीता बेन, शिल्पा बेन, राकेश व अजय भाई पंचा को गिरफ्तार कर लिया।
बेटे ने भी ऐप से दोस्ती कर असम की युवती से किया था विवाह
पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर का है। यहां रहने वाले चन्द्रराम वर्मा का बेटा प्रिंस वर्मा (19) गाजियाबाद में टैक्सी चलाने का काम करता है। पांच वर्ष पूर्व 2016 में उसकी बातचीत एक ऐप के माध्यम से असम की एक लड़की से शुरू हुई। तीन साल बाद दोनों ने लखनऊ के एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसके बाद पत्नी को लेकर गाजियाबाद चला गया।
साजिश रचकर बहू को अकेले ससुराल बुलाया

पूछताछ में सामने आया कि इसी गांव में रहने वाला रामू गौतम लॉकडाउन में अहमदाबाद (गुजरात) से घर आया तो प्रिंस के पिता चन्द्र राम वर्मा से अहमदाबाद के साथी साहिल पंचा के बारे में बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही है अगर शादी हो जाए तो मोटी रकम मिल जाएगी। इस पर चन्द्र राम वर्मा ने अपनी बहू को बेच देने की बात कही। साजिश के तहत झूठ बोलकर तबीयत खराब होने के बहाने बहू को गाजियाबाद से बुला लिया।

गुजरात के लोगों के साथ भिजवाया
चार जून को बहू मल्लापुर आ गई। फिर पिता ने 60,000 खुद ले लिया और 20,000 बेटे के बैंक खाते में डलवा दिए। इस बीच युवती का पति पांच जून को आ गया। बेटे को झांसा देकर युवती के ससुर ने गुजरात से आए लोगों के हाथ यह कहकर भिजवा दिया कि यह तुमको गाजियाबाद के कमरे पर छोड़ देंगे।

पत्नी की कर दी थी हत्या

इधर, गुजरात से आए खरीददारों को कहा कि बेटी पहली बार जा रही है, कुछ कहे तो ध्यान न देना। पुलिस ने आठ खरीददारों के अलावा बेचने वाले युवती के ससुर व बिचौलिया रामू गौतम की तलाश कर रही है। युवती के पति ने बताया कि उसके पिता हत्या के एक मामले में आरोपी हैं, मुकदमा चल रहा है। मां को इसने पिटाई कर मार डाला था। बहन से भी बदनीयती की थी। उसके पिता अब तक 300 से अधिक बिहार और पूर्वांचल की युवतियों को खरीदकर बेचा है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...