सोमवार, 7 जून 2021
अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायजा लिया
जनपद की पहली चौकी, हाईटेक कैमरों से लैस किया
सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएंगीं: पीएम
आंध्र प्रदेश: सरकार ने कर्फ्यू को 20 जून तक बढ़ाया
मुफ्त टीकाकरण की मांग को स्वीकार किया: कांग्रेस
उछाल: नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा सेंसेक्स
300 लड़कियों की खरीद-फरोख्त, बहू भी बेच दी
एएसपी नॉर्थ अवधेश सिंह ने बताया कि शनिवार रात करीब 12बजे एक युवक ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसकी पत्नी को उसके पिता ने गुजरात के लोगों के हाथ 80,000 में बेच दिया है।
रेलवे स्टेशन पर पकड़ा
पति की सूचना पर पुलिस बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची और युवती को बरामद कर उसे खरीद कर ले जा रहे आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अहमदाबाद के थाना उमेड़ा के आडेव आदिनाथ नगर के साहिल पंचा,पप्पू भाई शर्मा, अपूर्व पंचा, गीता बेन, नीता बेन, शिल्पा बेन, राकेश व अजय भाई पंचा को गिरफ्तार कर लिया।
पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर का है। यहां रहने वाले चन्द्रराम वर्मा का बेटा प्रिंस वर्मा (19) गाजियाबाद में टैक्सी चलाने का काम करता है। पांच वर्ष पूर्व 2016 में उसकी बातचीत एक ऐप के माध्यम से असम की एक लड़की से शुरू हुई। तीन साल बाद दोनों ने लखनऊ के एक मंदिर में जाकर शादी कर ली। इसके बाद पत्नी को लेकर गाजियाबाद चला गया।
पूछताछ में सामने आया कि इसी गांव में रहने वाला रामू गौतम लॉकडाउन में अहमदाबाद (गुजरात) से घर आया तो प्रिंस के पिता चन्द्र राम वर्मा से अहमदाबाद के साथी साहिल पंचा के बारे में बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही है अगर शादी हो जाए तो मोटी रकम मिल जाएगी। इस पर चन्द्र राम वर्मा ने अपनी बहू को बेच देने की बात कही। साजिश के तहत झूठ बोलकर तबीयत खराब होने के बहाने बहू को गाजियाबाद से बुला लिया।
गुजरात के लोगों के साथ भिजवाया
चार जून को बहू मल्लापुर आ गई। फिर पिता ने 60,000 खुद ले लिया और 20,000 बेटे के बैंक खाते में डलवा दिए। इस बीच युवती का पति पांच जून को आ गया। बेटे को झांसा देकर युवती के ससुर ने गुजरात से आए लोगों के हाथ यह कहकर भिजवा दिया कि यह तुमको गाजियाबाद के कमरे पर छोड़ देंगे।
पत्नी की कर दी थी हत्या
इधर, गुजरात से आए खरीददारों को कहा कि बेटी पहली बार जा रही है, कुछ कहे तो ध्यान न देना। पुलिस ने आठ खरीददारों के अलावा बेचने वाले युवती के ससुर व बिचौलिया रामू गौतम की तलाश कर रही है। युवती के पति ने बताया कि उसके पिता हत्या के एक मामले में आरोपी हैं, मुकदमा चल रहा है। मां को इसने पिटाई कर मार डाला था। बहन से भी बदनीयती की थी। उसके पिता अब तक 300 से अधिक बिहार और पूर्वांचल की युवतियों को खरीदकर बेचा है।यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...