सोमवार, 7 जून 2021
उत्तराखंड में कर्फ्यू की अवधि 15 जून तक बढ़ाईं
सीएम एके की लोगों से सावधानी बरतने की अपील
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से द्वितीय चरण के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेट्रो से लेकर ऑफिस और बाजार तक सभी जरूरी निर्देशों के साथ खुल रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से सन्देश जारी करते हुए लिखा, 'आज से दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं। पर कोरोना से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें - मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिंग रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी। कोरोना संक्रमण से बचकर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है।'
दिल्ली सरकार ने आज से राष्ट्रीय राजधानी को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की दिशा में दूसरा कदम बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि कम होते कोरोना संक्रमण के बीच ये जरूरी है कि अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए ये फैसला जरूरी है। जिसके तहत बाजार, मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खोले जाएंगे। वहीं निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी। सरकारी कार्यालयों के ग्रुप ए कर्मचारियों को 100 प्रतिशत , ग्रुप बी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घण्टे में 381 नए मामले सामने आए हैं।
जबकि शनिवार को ये आंकड़ा 414 था। वहीं इस दौरान 30 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत की रही। दिल्ली में कोरोना की स्थिति धीरे धीरे नियंत्रण में आ रही है। इस बात की गवाही यहां के अस्पताल खुद दे रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर जब अपने शिखर पर थी तो दिल्ली के अस्पतालों में पैर रखने की जगह कम पड़ गई थी। लेकिन अब स्थिति बदल रही है दिल्ली के अस्पतालों में अभी 2936 कोरोना के मरीज एडमिट हैं जबकि 21367 बेड फिलहाल खाली बताए जा रहे हैं। वहीं 2327 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
9 जून को टिकैत से सीएम ममता करेंगी मुलाकात
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भारी जीत हासिल कर प्रदेश में तीसरी बार अपनी सरकार बनाने वाली सीएम ममता बनर्जी अब बंगाल के बाहर अपने पांव जमाने की कोशिशों में जुट गई है। भाजपा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने वाले भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ आगामी 9 जून को सीएम ममता बनर्जी मुलाकात करने वाली हैं। जिसके चलते राजनीतिक क्षेत्रों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की आगामी 9 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात होने जा रही है।
ममता बनर्जी से होने वाली मुलाकात के दौरान भाकियू प्रवक्ता केंद्र द्वारा लाए गए नये कृषि कानूनों के खिलाफ मौजूदा किसान आंदोलन को धार देते हुए आगे बढ़ाने पर उनके साथ चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि 9 जून को होने वाली इस मुलाकात के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सीएम ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत पर बधाई देंगे। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच नये कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी के गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बार्डर पर चलाये जा रहे किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बंगाल का दौरा किया था और तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगे थे।
दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब चौधरी राकेश टिकैत के जरिए बंगाल से बाहर अपना प्रभाव जमाने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते चौधरी राकेश टिकैत उन्हें अपने मुफीद दिखाई दे रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी की कोशिश है कि वह पश्चिम बंगाल के बाहर भी भाजपा के खिलाफ एक अभियान चलाकर उसे अन्य राज्यों में भी सरकार बनाने से रोके। वैसे भी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केंद्र द्वारा पिछले दिनों लाये गये नये कृषि कानूनों को लेकर भाजपा पर हमलावर रहे है। पिछले दिनों राजधानी के गाजीपुर बार्डर पर चल रहे धरनास्थल् पर भारी पुलिस बल के साथ किसान नेता की गिरफ्तारी के प्रयास किये जाने के बाद चौधरी राकेश टिकैत भाजपा के प्रति और भी ज्यादा मुखर हो गये है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि भाकियू प्रवक्ता के साथ होने वाली दीदी की मुलाकात के क्या परिणाम अगले दिनों में सामने आ पाते हैं।
शासन में लगातार आ रहीं टैक्स बढ़ोतरी की 'लहरें'
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि उनके शासन में टैक्स बढ़ोतरी की लहरें लगातार आ रही है। जिससे महंगाई आसमान छू रही है और आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया,"कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।"
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी टैक्स बढ़ोतरी को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए ट्वीट किया, "भयंकर जनलूट - पिछले 13 महीने में पेट्रोल 25.72 रुपए, डीज़ल 23.93 रुपए प्रति लीटर महँगा हुआ। कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर पार हुआ। पेट्रोल-डीज़ल में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के लिए कच्चे तेल की क़ीमतें नहीं, मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स ज़िम्मेदार हैं।"
भेदभावपूर्ण ट्वीट की जांच, क्रिकेट से निलंबित किया
पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर 28 पैसे तक बढ़ोतरी
रिकवरी दर बढ़कर 93.67 फीसदी हुई: भारत
इसी दौरान राज्य में 14433 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 55,43,267 हो गयी है जबकि 618 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार 1,00,130 हो गया है। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6984 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,61,065 रह गयी है तथा 21,429 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 24,62,071 हो गयी है
जबकि 227 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9946 हो गयी है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 13,770 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 2,54,526 रह गयी है। वहीं 320 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 31,580 हो गया है। राज्य में अब तक 24,09,417 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 842 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 5,889 रह गयी है। यहां 34 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,591 हो गयी है।
वहीं 13,98,764 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 2,192 घटकर 27,016 रह गये हैं, जबकि अब तक 3378 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5,60,776 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 4,682 घटकर 1,23,426 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 16,23,447 हो गयी है जबकि 11,466 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 13,174 घटकर 2,44,289 रह गयी है तथा 434 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 27,005 हो गयी है। वहीं 19,65,939 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,494 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 17,944 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से 85 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 21,236 हो गयी है तथा 16,59,209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 1,615 घटकर 23,280 रह गये हैं। वहीं 9,44,078 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,217 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 1,241 घटकर 10,103 रह गये हैं तथा अब तक 7,66,756 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8337 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। पंजाब में सक्रिय मामले 2,294 घटकर 22,160 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,42,324 हो गयी है जबकि 15,076 मरीजों की जान जा चुकी है।
गुजरात में सक्रिय मामले 2,079 घटकर 18,008 रह गये हैं तथा अब तक 9,933 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 7,88,293 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 877 घटकर 9,097 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8,712 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 7,44,482 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8,987 घटकर 35,454 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 16,259 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 13,74,419 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 920 कम होकर 8,708 रह गए है।
राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5381 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,99,028 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8656 , उत्तराखंड में 6699, झारखंड में 5054, जम्मू-कश्मीर में 4074, असम में 3658, हिमाचल प्रदेश में 3297, ओडिशा में 2994, गोवा में 2760, पुड्डुचेरी में 1628, मणिपुर में 881, चंडीगढ़ में 772, मेघालय में 664 , त्रिपुरा में 564, नागालैंड में 426, सिक्किम में 273, लद्दाख में 195, अरुणाचल प्रदेश में 125, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 122, मिजोरम में 55, लक्षद्वीप में 38 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...