सोमवार, 7 जून 2021

दिल्ली-नोएडा के बीच आज से चलनी शुरू होगीं मेट्रो

विजय भाटी                  
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो बुधवार से चलेगी। वहीं दूसरी ओर दिल्ली-नोएडा के बीच मेट्रो सोमवार से चलनी शुरू होगी।
दिल्ली-नोएडा के बीच चलने वाली मेट्रो का संचालन डीएमआरसी करता है। जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो चलाने का जिम्मा नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के पास है। 
डीएमआरसी सोमवार से मेट्रो चलानी शुरू कर देगी। ऐसे में दिल्ली के द्वारका से सेक्टर-62 इलेक्ट्रॉनिक सिटी और जनकपुरी से सेक्टर-38 बॉटनकिल गार्डन तक मेट्रो चल सकेगी। इससे दिल्ली-एनसीआर आने-जाने वाले नोएडा वासियों का सफर आसान हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर एनएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो सोमवार से नहीं बल्कि बुधवार से चलेगी। कोरोना से बचाव को देखते हुए सभी एतिहयात बरतते हुए मेट्रो चलाई जाएगी।

यूपी: 24 घंटे में संक्रमित संख्या 1 हजार से भी कम

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की रणनीति के चलते उत्तर प्रदेश को कोरोना से राहत मिलने लगी है। यहां किसी भी जिले में बीते 24 घंटे में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 100 से भी कम दर्ज हुई है। वहीं, पूरे प्रदेश में यह संख्या एक हजार से भी कम है। जबकि रिकवरी रेट 97.8 प्रतिशत दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यह जानकारी सोमवार  कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा बैठक में को टीम-09 ने दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 727 नए केस सामने आए हैं। इसके विपरीत, 02 हजार 860 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 15 हजार, 681 हैं। इस बीच रविवार को 3.88 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं, 3 लाख 09 हजार 674 टेस्ट किए गये। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में कुल 05 करोड़, 13 लाख, 42 ​हजार 537 टेस्ट किये जा चुके हैं। 
अधिकारियों ने बताया कि दो जनपदों में कोरोना का कोई भी केस नहीं है। प्रदेश के 47 जनपदों में इकाई में कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, 26 जनपद ऐसे हैं, जहां संक्रमित केस दहाई में हैं। उन्होंने कहा कि एक भी ऐसा जनपद नहीं है, जहां 100 से अधिक कोरोना मामले हैं।  
 प्रदेश के 02 करोड़, 02 लाख, 54 हजार नागरिकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब केवल तीन जनपद मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। यहां क्रमश: 898, 777 और 623 कोरोना के मामले हैं। इनके अलावा अन्य सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं। घरों में एकांतवास करने वाले मरीजों की संख्या 9 हजार, 286  है। अधिकारियों ने बताया कि कल प्रदेश में 324 मीट्रिक टन ऑक्सीजन वितरित की गई।

सीजी: ब्लैक फंगस का आंकड़ा बढ़कर 259 हुआ

दुष्यंत टीकम                  
रायपुर। प्रदेश में ब्लैक फंगस तेजी से पांव पसारता दिख रहा है। 5 मई को जो आंकड़ा 229 था वह 6 मई को बढ़कर 259 पहुंच गया है। बता दें कि एम्स में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या रविवार को 152 पहुंच गई। इनमें से 73 मरीजों का आपरेशन हुआ है। सेक्टर-9 भिलाई में 17 और मेकाहारा में अब तक 25 का आपरेशन हो चुका है। 
सर्वाधिक आंकड़े दुर्ग से  दुर्ग में अब तक 67 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं राजधानी रायपुर में 48, बिलासपुर में 33, रायगढ़ में 21, राजनांदगांव में 16 और जांजगीर-चांपा में 14 मरीजों की पुष्टि हुई है।

उत्तराखंड में कर्फ्यू की अवधि 15 जून तक बढ़ाईं

पंकज कपूर               
देहरादून। उत्तराखंड राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह यानि 15 जून तक के लिए बढ़ा दी है। राज्य में 9 जून से तीन दिन शराब की दुकानें और दो दिन परचून और किताबों की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने रविवार को बताया कि एक सप्ताह यानि 15 जून तक के लिए कोरोना कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। सप्ताह में दो दिन के लिए परचून और किताबों की दुकानें 9 जून और 14 को खोलने की छूट दी गई हैं। स्टेशनरी की दुकान खुलेंगी। बाकी व्यवस्था यथावत रहेगी। इससे पहले प्रदेश में 8 जून तक के लिए कोविड कर्फ्यू का आदेश जारी हुवा था। 
रविवार को शासन की और से जारी एसओपी में पिछली बार की तुलना में आंशिक संशोधन किया गया है। कोविड कर्फ्यू के दौरान इस सप्ताह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें रोजाना सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। वहीं, स्टेशनरी की दुकानें, जनरल स्टोर और किराने की दुकानें, 9 जून और 14 जून को सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी। वही 3 दिन शराब की दुकानें 9, 11 और 14 जून को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खोली जाएंगी।  वहीं कृषि कार्यों को पूरी तरह छूट में रखी गई है। 
इसके साथ ही ग्रमीण क्षेत्रों के लिए जिलाधिकारी को आदेश में छूट और पालन को लेकर अधिकार दिये गए हैं। इन सबके अतिरिक्त कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिन चीजों पर पहले से प्रतिबंध लगाए गए हैं उन सभी चीजों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। आवश्यक वस्तु की दुकानों का समय पूर्ववत सुबह आठ बजे से 12 बजे तक रहेगा। इन दुकानों में सब्जी, फल, अंड़ा, दूध, बेकरी और दवा की दुकानें शामिल हैं। इस दौरान जरूरी वस्तुओं की खरीद के लिए आवाजाही की छूट रहेगी। आम जनता सीधे मंडी नहीं जाने की छूट नहीं रहेगी। 

सीएम एके की लोगों से सावधानी बरतने की अपील

अकांशु उपाध्याय                  

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार से द्वितीय चरण के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेट्रो से लेकर ऑफिस और बाजार तक सभी जरूरी निर्देशों के साथ खुल रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से सन्देश जारी करते हुए लिखा, 'आज से दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं। पर कोरोना से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें - मास्क पहनें, सोशल डिस्टेन्सिंग रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी। कोरोना संक्रमण से बचकर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है।' 

दिल्ली सरकार ने आज से राष्ट्रीय राजधानी को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने की दिशा में दूसरा कदम बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि कम होते कोरोना संक्रमण के बीच ये जरूरी है कि अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए ये फैसला जरूरी है। जिसके तहत बाजार, मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खोले जाएंगे। वहीं निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी।  सरकारी कार्यालयों के ग्रुप ए कर्मचारियों को 100 प्रतिशत , ग्रुप बी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी।  उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घण्टे में 381 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि शनिवार को ये आंकड़ा 414 था। वहीं इस दौरान 30 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत की रही। दिल्ली में कोरोना की स्थिति धीरे धीरे नियंत्रण में आ रही है। इस बात की गवाही यहां के अस्पताल खुद दे रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर जब अपने शिखर पर थी तो दिल्ली के अस्पतालों में पैर रखने की जगह कम पड़ गई थी। लेकिन अब स्थिति बदल रही है दिल्ली के अस्पतालों में अभी 2936 कोरोना के मरीज एडमिट हैं जबकि 21367 बेड फिलहाल खाली बताए जा रहे हैं। वहीं 2327 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

  

9 जून को टिकैत से सीएम ममता करेंगी मुलाकात

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भारी जीत हासिल कर प्रदेश में तीसरी बार अपनी सरकार बनाने वाली सीएम ममता बनर्जी अब बंगाल के बाहर अपने पांव जमाने की कोशिशों में जुट गई है। भाजपा के खिलाफ पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करने वाले भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ आगामी 9 जून को सीएम ममता बनर्जी मुलाकात करने वाली हैं। जिसके चलते राजनीतिक क्षेत्रों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के नेता एवं संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की आगामी 9 जून को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात होने जा रही है। 

ममता बनर्जी से होने वाली मुलाकात के दौरान भाकियू प्रवक्ता केंद्र द्वारा लाए गए नये कृषि कानूनों के खिलाफ मौजूदा किसान आंदोलन को धार देते हुए आगे बढ़ाने पर उनके साथ चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि 9 जून को होने वाली इस मुलाकात के दौरान भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत सीएम ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत पर बधाई देंगे। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच नये कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी के गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बार्डर पर चलाये जा रहे किसान आंदोलन को लेकर भी चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बंगाल का दौरा किया था और तृणमूल कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करते हुए वोट मांगे थे।

दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब चौधरी राकेश टिकैत के जरिए बंगाल से बाहर अपना प्रभाव जमाने की तैयारी कर रही है। जिसके चलते चौधरी राकेश टिकैत उन्हें अपने मुफीद दिखाई दे रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी की कोशिश है कि वह पश्चिम बंगाल के बाहर भी भाजपा के खिलाफ एक अभियान चलाकर उसे अन्य राज्यों में भी सरकार बनाने से रोके। वैसे भी भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केंद्र द्वारा पिछले दिनों लाये गये नये कृषि कानूनों को लेकर भाजपा पर हमलावर रहे है। पिछले दिनों राजधानी के गाजीपुर बार्डर पर चल रहे धरनास्थल् पर भारी पुलिस बल के साथ किसान नेता की गिरफ्तारी के प्रयास किये जाने के बाद चौधरी राकेश टिकैत भाजपा के प्रति और भी ज्यादा मुखर हो गये है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि भाकियू प्रवक्ता के साथ होने वाली दीदी की मुलाकात के क्या परिणाम अगले दिनों में सामने आ पाते हैं।

शासन में लगातार आ रहीं टैक्स बढ़ोतरी की 'लहरें'

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि उनके शासन में टैक्स बढ़ोतरी की लहरें लगातार आ रही है। जिससे महंगाई आसमान छू रही है और आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया,"कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है। पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा। टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं।" 

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी टैक्स बढ़ोतरी को लेकर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए ट्वीट किया, "भयंकर जनलूट - पिछले 13 महीने में पेट्रोल 25.72 रुपए, डीज़ल 23.93 रुपए प्रति लीटर महँगा हुआ। कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर पार हुआ। पेट्रोल-डीज़ल में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के लिए कच्चे तेल की क़ीमतें नहीं, मोदी सरकार द्वारा बढ़ाए गए टैक्स ज़िम्मेदार हैं।"

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...