रविवार, 6 जून 2021

बागपत: टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया

गोपीचंद               
बागपत। जिलाधिकारी राज कमल यादव के निर्देशन में जनपद ब्रहद स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है और को भी टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि जनपद के 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति के कोविड-19 जीत का टीका लग सके और जनपद का व्यक्ति स्वस्थ व सुरक्षित बन सके। आज जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में जनपद में 90 स्थलों पर 45 प्लस के लिये कोविड-19 टीकाकरण किया गया व 18 प्लस के लिए 10 स्थलों पर कोविड-19 टीका करण किया गया। जिसमें बड़ौत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मीडिया टीकाकरण कैंप लगाया गया। 
जिसमें 50 मीडिया बंधुओं का टीकाकरण किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दीपा ने बताया 7 जून से जनपद में 2 महिला स्पेशल कोविड-19 टीका करण बूथ लगाये जायेगे जिसमें एक जिला अस्पताल बागपत व जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में स्थापित किए जाएंगे जिसमें टीकाकरण से पूर्व महिलाओं को अपना क़बीन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। 
जनपद में सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत व जैन डिग्री कॉलेज बड़ौत में दो अभिभावक स्पेशल कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्र पर व अभिभावक टीका करा सकते हैं। जिनके बच्चों की उम्र 12 वर्ष से कम है, कॉविड टीकाकरण जीत का टीका है। इसलिए अपना समय आने पर कोविड टीका अवश्य कराये।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया जनपद में आज 4950 टीका लगाये गए। अब तक कुल जनपद में 1 लाख 92 हजार कोविड टीकाकरण लगाए जा चुके हैं।

कई दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले किए

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। गत दिवस हरियाणा सरकार ने कई दर्जन आईएएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं तबादले किए। यह सरकार का विशेष अधिकार है। किस-किस अधिकारी को कहाँ नियुक्त करना है। परंतु एक बात कहना अतिअवश्यक है कि जब किसी आईएएस या अन्य अधिकारी को जिले की कमान सौंपी जाती है।उसको डीसी जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया जाता है। उस समय शायद अधिकारी की कार्यप्रणाली, ईमानदारी व कर्तव्य परायणता के बारे जरूर जांच पड़ताल की जाती होगी। 
परन्तु ऐसा क्या होता है कि कुछ ही महीनों की बात आईएएस अधिकारी को बदल दिया जाता है? क्या नियुक्ति से पहले जो अधिकारी की रिपोर्ट ली जाती है वह सत्य नही होती? क्या डीसी जैसे अहम पद पर आईएएस अधिकारी कुछ ही समय मे भ्रष्ट हो जाता है, तो यह गलती उस रिपोर्ट बनाने वाले की है ? यदि अधिकारी कर्तव्यपरायणता, ईमानदारी व लग्न से काम नही करता तो उसे सिर्फ बदलना ही नही चाहिए बल्कि उसकी विभागीय जांच करवानी चाहिए। यदि सरकार रूटीन कार्य समझ कर तबादला करती है तो वह अशोभनीय है। 
क्योंकि जब तक अधिकारी को जिले की भगोलिक स्तिथि समझ आती है या वह जिले में विकास को बढ़ावा देने के लिए तैयार होता हैं तो उसको बदल दिया जाता है। इसके कारण जिले में विपरित असर पड़ता है विकास रुक जाता है। आने वाला नया अधिकारी क्या पहले वाले अधिकारी द्वारा तैयार स्कीमो को लागू करेगा। यदि नही करता तो यह जिले का हर तरह से नुकसान होगा। इसलिए हमारा मानना है की अधिकारी किसी भी स्तर का हो उसको कम से कम एक वर्ष तक एक ही पोस्ट पर लगाये रखना चाहिये। उसके बाद यदि अधिकारी में कोई कमी पाई जाती है तो सरकार को उस अधिकारी के खिलाफ कठोर निर्णय भी लेना चाहिए।

वैवाहिक कार्यक्रम की फोटो संकलन का उपहार भेंट

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। विधान परिषद सदस्य माननीय पूर्व एमएलसी सूर्यभान करवरिया की बेटी की शादी सकुशल संपन्न होने के उपरांत औचारिकता पूर्ण मुलाकात होटल वशिष्ठ में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ हुई। 
नगर महामंत्री अनूप वर्मा की ओर से वैवाहिक कार्यक्रम की फोटो संकलन का उपहार भेंट किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रांतीय संगठन मंत्री व्यापारी रमेश केसरवानी,संरक्षक "अध्यक्ष" अनुशासन समीति राजीव कृष्ण श्रीवास्तव,(बंटी भईया), निखिल पांडेय,धीरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ प्रमुख्य पदाधिकारी गण थे।

धरना-प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

कौशाम्बी। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता दानिश अली एडवोकेट की 5 जून को प्रयागराज के एक होटल से सादे ड्रेस के सिपाहियों ने गिरफ्तार कर लिया था। दानिश अली की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों में उबाल आ गया और उन्होंने दानिश अली की रिहाई को लेकर मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में धरना-प्रदर्शन कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है। 
धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र ने कहा कि दानिश अली की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पुलिस कहां ले गई है, किस हालत में रखी हुई है। इसकी कोई जानकारी न मिलने से प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में आक्रोश है। धरना-प्रदर्शन के दौरान श्रीपाल गौतम प्रदेश महासचिव भैयालाल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पासी मनका प्रसाद सहित तमाम पार्टी जन मौजूद रहे।
मंजीत सिंह 

शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया

अतुल त्यागी                  
हापुड़। शासन द्वारा अवैध शराब की बिक्री को लेकर दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिलाधिकारी अनुज सिंह, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के साथ जनपद में संचालित शराब एवं मॉडल शॉप का औचक निरीक्षण किया गया। जिला अधिकारी के द्वारा 5 शराब की दुकानों (अतरपुरा, तहसील चौराहा, मेरठ रोड, तिरुपति गार्डन के पास एवं बाबूगढ़) की मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने क्यूआर कोड के द्वारा मदिरा की जांच की। इसके साथ-साथ उन्होंने स्टॉक रजिस्टर से मिलान भी किया। 
शराब की दुकानों पर कैमरे संचालित नहीं हैं तथा अनियमितता मिलने पर जिला अधिकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए गए कि संबंधित अनुज्ञापी को कारण बताओ नोटिस जारी करें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि किसी भी दुकानदार द्वारा अगर ओवर रेटिंग की जाती हैं तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे।

बीजेपी पर निशाना साधने का काम कर रहें राहुल

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर निशाना साधने का काम कर रहे हैं। उन्होंने ब्लू टिक को लेकर चल रहे विवाद के बीच कहा कि सरकार ब्लू टिक के लिए लड़ लेगी, जिसे टीका चाहिए तो आत्मनिर्भर बनो। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग प्रायोरिटी का भी इस्तेमाल किया। देश में कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हों। लेकिन, अभी भी सरकार को इसके लिए लगातार काम करना होगा। 
ट्विटर ने हाल ही में अपनी ब्लू टिक वेरीफिकेशन प्रोसेस को दोबारा शुरू किया है और इसके साथ ही उसने पुराने हैंडल्स को क्रॉस-चेक करते हुए ब्लू टिक को हटाना शुरू किया है। इसे प्राप्त करने के लिए, आपका खाता ऑथेंटिक, नोटेबल और सक्रिय होना चाहिए। ब्लू टिक का उद्देश्य वेरीफाइड करने के लिए ट्विटर के साथ एक अकाउंट की पहचान की पुष्टि करके प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के बीच विश्वास को प्रोत्साहित करना और बनाए रखना है।

कुछ हिस्सों तक मानसून सक्रीय होने की संभावना

दुष्यंत टीकम             
रायपुर। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़कर मध्य अरब सागर, संपूर्ण तटीय कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के अधिक भागों पहुंच गया है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पूर्व के कुछ हिस्से, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्से तक मानसून सक्रीय होने की सम्भावना है। प्रदेश में मानसून की अनुकुल स्थिति रही तो एक दो दिनों में प्री मानसून बारिश होने की संभावना है। 
केरल में तीन दिन मानसून के विलंब से पहुंचने के कारण ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में उमस भरी गर्मी के साथ ही वातावरण में आ रही नमी जल्द अच्छी बारिश होने का शुभ संकेत है। प्रदेश में वातावरण के निम्न स्तर पर नमी आ रही है इसलिए प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...