रविवार, 6 जून 2021

हैरत: 23 साल की महिला 21 बच्चों की मां बनी

हरिओम उपाध्याय   

मास्को। रूस में एक महिला ने एक साल में 20 बच्चों को जन्म दिया है और अब वो 21 बच्चों की मां है। महिला ने इन बच्चों की देखभाल के लिए 16 नैनी रखीं हुई हैं। महिला का कहना है कि वो अपने परिवार को और भी बड़ा करना चाहती है। 

दंपती ने बड़े परिवार का सपना देखा था:- रूस के बेहद ही रईस परिवार से तालुक रहने वाली 23 साल की क्रिस्टीन ओजटर्क ने बताया कि वह अपने 57 वर्षीय पति गैलीप से जब मिलीं, तो उन्होंने एक बड़े परिवार का सपना देखा था। पहले साल दोनों का एक बच्चा हुआ। इसके बाद दंपती ने सरोगेसी का सहारा लिया। इसके बाद उनके 20 और बच्चे हुए। सरोगेट्स के लिए उन्होंने करीब 1 करोड़ 42 लाख रूपये खर्च किए।

अब इन बच्चों की देखभाल के लिए उनके पास 16 लिव-इन नैनियां हैं और वे हर साल उन पर करीब 70 लाख का खर्च करते हैं। क्रिस्टीना ने बताया कि वह हर समय अपने बच्चों के साथ रहती हैं और वह सब कुछ करती है जो एक मां आमतौर पर अपने बच्चों के लिए करती हैं। गैलीप और क्रिस्टीना के पास इस समय चार महीने से लेकर 14 महीने तक के बच्चे हैं। इन बच्चों पर प्रति सप्ताह लगभग तीन से चार लाख रूपया खर्च होता है। क्रिस्टीना का कहना है कि वह भविष्य में और बच्चे पैदा करना चाहती हैं। क्योंकि उन्होंने शुरूआत में ही एक बड़े परिवार का फैसला किया था। मालूम हो कि क्रिस्टीना के पति गैलीप पर्यटन, परिवहन क्षेत्र में काम करते हैं। वे मूल रूप से तुर्की के हैं, लेकिन साल 2013 से वो जॉर्जिया में रह रहे हैं। गैलीप तुर्की की कंपनी मेट्रो होल्डिंग के संस्थापक हैं और जॉर्जिया में उनका 500 मिलियन डॉलर का निवेश है।


नाबालिक को लेकर भागी, पोक्सो एक्ट में कार्रवाई

दुष्यंत सिंह टीकम   

कोरबा। मानिकपुर चैकी क्षेत्र में बलात्कार से जुड़ी एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। दो बच्चों की मां को नाबालिग से इस कदर मुहब्बत हुई कि वह उसे लेकर फरार हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को जांजगीर से बरामद कर लिया। इस मामले में पुलिस महिला के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

बलात्कार से जुड़े अधिकतर मामलों में आपने युवक या फिर किसी पुरुष के खिलाफ ही कार्रवाई की बात सुनी होगी लेकिन मानिकपुर चैकी में एक महिला के खिलाफ पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट का अपराध कायम किया है। शासकीय नौकरी में पदस्थ व्यक्ति की पत्नी और दो बच्चों की मां को एक 14 वर्षीय किषोर से इस कदर मुहब्बत हो जाती है,कि बिना कुछ सोचे समझे नाबालिग को लेकर घर से भाग जाती है। परिजनों के माध्यम से पुलिस को जब यह बात पता चली तब दोनों की खोजबीन शुरु की गई। इस दौरान दोनों की मौजूदगी जांजगीर जिला स्थित नवागढ़ में नाबालिग के मामा के घर में होने का पता चला पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और दोनों को बरामद कर लिया।

गाइडलाइन, जनपद में क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 1100 नए केस सामने आए हैं। राज्य में तेजी से सुधर रहे हालात को देखते हुए मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ और गोरखपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। इन चार जिलों में एक्टिव मामले 600 से अधिक हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को यह जानकारी दी है। 

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। जनपद में भी अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 600 से नीचे आने के बाद यहां पर भी कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। कर्फ्यू हटने के बाद सोमवार से यहां दुकानें और बाजार एक बार फिर खुल सकेंगे। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में यह नियम लागू नहीं होगा।
जिले में पांच दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक दुकानें खुलने लगेंगी। कंटेनमेंट जोन में यह नियम लागू नहीं होगा। शनिवार और रविवार को वीकली लॉकडाउन रहेगा। अनलॉक होने की स्थिति में सभी दुकानों पर दुकानदार और स्टाफ के साथ ग्राहकों को भी मास्क पहनना, सैनिटाइजर रखना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन होने पर आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीकली लॉकडाउन के दौरान शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा।

जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी अरेस्ट किया

सुनील श्रीवास्तव   

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ के शराब कांड का मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। पिछले कई दिनों से पुलिस ऋषि की तलाश कर रही थी। जब कई दिनों तक ऋषि का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस के मुताबिक, इस कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा को बुलंदशहर की बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि ऋषि शर्मा अलीगढ़ में अवैध शराब का सिंडिकेट चलाने वाले अनिल चौधरी के साथ काम करता था। इस मामले में अनिल चौधरी और उसके साले नीरज चौधरी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुकी है। 

अलीगढ़ में बीते दिनों जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया था। इस मामले में अब तक 103 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इनमें से 38 की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी की मौत का कारण जहरीली शराब ही है। बाकियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 17 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 62 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


10 जून को लगेगा सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं दिखेगा

सूर्य ग्रहण 10 जून गुरुवार को लग रहा है। यह साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण है। जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाए तो उसे सूर्य ग्रहण की संज्ञा दी जाती है। वैज्ञानिक और आध्यात्मिक दोनों ही दृष्टि से इसे महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। जिसका असर पृथ्वी पर मौजूद हर वस्तु पर पड़ता है, खासतौर से मनुष्यों पर इसका असर देखने को मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण वृष राशि और मृगशिरा नक्षत्र में लगेगा। सूर्य ग्रहण भारत में आंशिक रूप से ही देखा जा सकेगा। आंशिक सूर्य ग्रहण को खंडग्रास, कंकणाकृति भी कहा जाता है। 
इस स्थिति में सूर्य एक चांदी के चमकते कंकण या फिर वलय के आकर में दिखाई देता है। इसे ‘रिंग ऑफ फायर’ या वलयाकार ग्रहण भी कहते हैं। वहीं इस साल कुल 4 ग्रहण लगेंगेसूर्य ग्रहण 10 जून यानी कि गुरुवार को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट से ग्रहण लगना प्रारंभ होगा। और पूरे 5 घंटे बाद शाम 6 बजकर 41 मिनट पर पूरा होगा। सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक शुरू हो जाता है। लेकिन खास बात ये है कि ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए न तो यहां सूतक काल मान्य होगा और नहीं धार्मिक आयोजनों में किसी तरह की रुकावट आएगी। ये ग्रहण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अटलांटिक में नजर आएगा।

इन बातों का रखें ध्यान

भले ही ये सूर्य ग्रहण उपच्छाया ग्रहण होगा और भारत में नजर नहीं आएगा। बावजूद इसके ज्योतिष गर्भवती महिलाओं को कुछ खास बातों का ध्यान रखने और उन्हें नजरअंदाज न करने की सलाह देते हैं। ग्रहण शुरू हो उससे पहले ही स्नान कर लेना चाहिए। ग्रहण के दौरान जितना संभव हो उतना प्रभु को याद करें। ग्रहण काल के समय क्रोध, किसी की निंदा व बुरे कार्यों को करने से बचें। धारदार चीज़ें जैसे कैंची, चाकू इत्यादि का इस्तेमाल न करें। हाथ, पांव को सीधा रखें उन्हें मोड़े नहीं। सूर्य मंत्रों का जाप करें।

सिक्किमः 14 जून तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा

गंगटोक। सिक्किम में जारी संपूर्ण लॉकडाउन को 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की अध्यक्षता में आज राजधानी गंगटोक के सम्मान भवन में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में चौथी बार लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया। 
लॉकडाउन का तीसरा चरण एक से सात जून तक घोषित किया गया था। अब लॉकडाउन के चौथे चरण में राशन और सब्जियों के दुकानों को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इस बार हार्डवेयर की दुकानों को भी खोलने की अनुमति मिली है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में मदिरा की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी।
चौथे चरण के लॉकडाउन में विभागीय प्रमुखों को सभी सरकारी कार्यालयों को 30 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खोलने के लिए तंत्र तैयार करने को कहा गया है। बैठक में राज्य सरकार ने जून में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 65 हजार लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा है। राज्य में सभी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में जल्द ही टीकाकरण शुरू किया जाएगा। ब्लैक फंगस के उपचार के लिए एक कोर टीम गठित करने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्पा टी. भूटिया ने बताया कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है। इसी तरह रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। एजेंसी

दो दिन साप्ताहिक बंदी, आंशिक कर्फ्यू खत्म: यूपी

संदीप मिश्र   

लखनऊ। अब चार जिलों को छोड़कर पूरा प्रदेश कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में भी कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। नोएडा में 7 जून से सभी दुकानें, बाजार कोरोना नियमों का पालन करते हुए खुल सकेंगे। सरकारी कार्यालयों में भी 50 फीसदी स्टाफ उपस्थित रह सकेंगे। हर कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में जिला प्रशासन का कहना है कि वीकेंड कर्फ्यू की वजह से मरीजों की संख्या 600 से कम होने के बावजूद लॉकडाउन में ढील सोमवार यानी 7 जून से दी जाएगी। जिले में 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक जिला प्रशासन की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक छूट मिलेगी। हालांकि नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

इसके साथ ही प्रदेश के 71 जिले कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गए हैं। यह निर्णय शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ टीम-9 की बैठक में लिया गया। हालांकि, शनिवार व रविवार को सभी जिलों में पहले के आदेशों के अनुसार साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। वहीं, बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1100 नए मामले आए हैं जबकि 2446 मरीज डिस्चार्ज होकर घर वापस गए हैं। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 17944 है।बता दें कि यूपी सरकार कोरोना को नियंत्रित करने के 'ट्रिपल टी' अर्थात टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति पर काम कर रही है। प्रदेश में हर रोज तीन लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं।

फिलहाल कोचिंग सेंटर, जिम, स्पॉ सेंटर और मॉल्स को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से अगला आदेश जारी किए जाने तक हर हफ्ते शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा। जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक रेस्टोरेंट और होटल से खाना ले जाने की अनुमति होगी। धार्मिक स्थलों पर एक बार में केवल पांच लोगों को ही दर्शन की अनुमति होगी।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...